केवल 50,000 रुपए के निवेश से ही LED बल्ब बनाने का बिज़नेस की शुरुआत करें, अच्छी इनकम की गारण्टी

LED Bulb Business Idea: अगर आप भी कुछ नया शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए कई मौके हैं। सरकार आजकल स्टार्ट-अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं चला रही है। अभी के समय में ऐसे कई बिजनेस हैं जिसे कम लागत में भी शुरू करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

हम आपके लिए एक बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड गांव से लेकर शहर तक है। आजकल हर जगह LED Bulb की डिमांड काफी बढ़ गई है। इन बल्बों के आने के बाद रोशनी काफी हद तक बढ़ी है और इसके साथ-साथ बिजली के बिलों पर भी लगाम लगी है। इस LED Bulb बिजनेस की वजह से कई लोगों को रोजगार भी मिला है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
LED Bulb Business Idea

LED बल्‍ब के बिज़नेस की शुरुआत

LED बल्‍ब बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 50,000 रुपये की जरूरत होगी। इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

ट्रेनिंग लेने की जानकारी लें

मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग देते हैं। इन ट्रेनिंग प्रोग्रामों में आपको LED बल्ब बनाने की पूरी प्रक्रिया सिखाई जाती है।

इसमें आपको LED बल्ब के विभिन्न घटकों के बारे में, LED बल्ब के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में, LED बल्ब के परीक्षण और गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में, LED बल्ब की मार्केटिंग के बारे में, और LED बल्ब के लिए सरकारी सब्सिडी योजनाओं के बारे में बताया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके व्यवसाय में होने वाली इनकम

LED बल्ब बनाने के बिजनेस में कमाई की संभावनाएं बहुत अच्छी हैं। एक बल्ब को बनाने में लगभग 50 रुपये तक की लागत आती है और बाजार में यह बड़ी आसानी से 100 रुपये में बिक जाता है। यानी आपको एक बल्ब पर सीधा दोगुना मुनाफा होगा।

मान लीजिए अगर आप एक दिन में 100 बल्ब भी बनाते हैं तो आपको 50 रुपया हर बल्ब के हिसाब से 5000 रुपये की सीधी कमाई होगी। यदि महीने के हिसाब से देखें तो 1.50 लाख रुपये तक आप आसानी से कमा लेंगे। यह एक अच्छा इनकम कहा जा सकता है।

LED बल्ब को जाने

LED बल्ब प्लास्टिक का होने की वजह से टिकाऊ होता है और लंबे समय तक चलता है। यह प्लास्टिक का होता है इसलिए इसके टूटने का भी ज़्यादा खतरा नहीं रहता है। LED का पूरा नाम लाइट एमिटिंग डायोड है। जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी मुहैया करता है, जिन्हें एलईडी (LED) कहा जाता है।

आपको बता दें कि एक LED बल्ब की लाइफ आमतौर पर 50,000 घंटे या उससे ज्यादा होती है जबकि CFL बल्ब की 8,000 घंटे तक ही होती है। इसकी खास बात यह है कि LED बल्ब को रिसाइकिल भी किया जा सकता है।

अन्य खबरें भी देखें:

Leave a Comment