गूगल मेरा नाम क्या है? – Google Mera Naam Kya Hai?

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की आज का युग इंटरनेट और मोबाइल टेक्नोलॉजी का है। आज के समय में हमें किसी भी सवाल का जवाब चाहिए तो हम सीधे गूगल पर सर्च करते हैं। अपने इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं गूगल के द्वारा विकसित “Google Assistant” सॉफ्टवेयर के बारे में। जैसा की आप जानते हैं गूगल असिस्टेंट एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट एप्प है जो हमारे द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देता है। यहां हम आपसे कहना चाहेंगे की क्या आपने कभी अपने बारे में जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से पूछा है जैसे की “Google Mera Naam Kya Hai, मेरे भाई का नाम क्या है” आदि। यदि नहीं तो हम आपको यहां इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

गूगल मेरा नाम क्या है? - Google Mera Naam Kya Hai?
गूगल मेरा नाम क्या है? – Google Mera Naam Kya Hai?

Google Mera Naam Kya Hai

यदि आप गूगल असिस्टेंट से अपने बारे में जानने के लिए यह पूछते हैं की Google Mera Naam Kya Hai तो गूगल अस्सिटेंट आपके नाम के बारे में बताकर उत्तर देता है ध्यान रहे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा। अकाउंट में वही नाम होना चाहिए जो आपके दस्तावेजों में दर्ज है। आप गूगल अस्सिटेंट से अपना नाम किसी भी भाषा में पूछकर उसका उत्तर किसी भी भाषा में प्राप्त कर सकते हैं। नाम पूछने के लिए आप निम्नलखित को फॉलो कर सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट एप्प को ओपन करें। .
  • अब एप्प को ओपन होने के बाद आपको इनपुट करने के दो विकल्प दिखाई देंगे एक तो आप टाइप करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं और दूसरा विकल्प की आप बोलकर अपना प्रश्न गूगल असिस्टेंट से पूछें।
  • यदि आप टाइप करके प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कीबोर्ड वाले सिंबल के ऊपर टैप करें। इसके बाद अपना प्रश्न मेरा नाम क्या है टाइप करें। इसी तरह से गूगल असिस्टेंट के वॉइस आइकॉन के ऊपर टैप करके आप बोलकर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
  • उदाहरण के लिए :- यदि यूजर का नाम “Yogendra” है तो इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए जब आप गूगल असिस्टेंट से यह पूछते हैं की Google Mera Naam Kya Hai या मेरा नाम बताओ तो इसके लिए पहले आपको अपना नाम गूगल असिस्टेंट को बताना होगा। आपके नाम बताने पर गूगल असिस्टेंट अपने सर्वर में आपका नाम सेव करता है और आपके प्रश्न पूछने पर आपका नाम बताता है। नीचे हमने चित्र में इस प्रक्रिया को बताया है। गूगल असिस्टेंट मेरा नाम क्या है
  • इसी तरह से आप यदि किसी दूसरी भाषा में प्रश्न पूछते हैं तो गूगल असिस्टेंट अपनी अल्गोरिथम इंटेलिजेंस का उपयोग करके उसी भाषा में जवाब देता है। नीचे आप चित्र में देख सकते हैं।गूगल मेरा नाम बताओ

इसपर भी गौर करें

मेरा गांव का नाम क्या है ?

मेरा घर कहां है – गूगल से पूछे

Google 75000 रुपये स्कालरशिप

Google Assistant से पूछें की “मेरा नाम बदल दीजिये”

गूगल असिस्टेंट की सहयता से आप अपना नाम भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट से “मेरा नाम बदल दीजिये ” का कमांड देनी होगी। इसकी निम्नलिखित प्रक्रिया हमने आपको नीचे बताई है –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल असिस्टेंट को ऑन करें।
  • असिस्टेंट ओपन करने के बाद आपको अस्सिटेंट को “मेरा नाम बदल दीजिये” की कमांड देनी होगी।
  • आपके कमांड देने पर गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा की “ओके , मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ”
  • इसके बाद आपको वह नाम बताना होगा जिस नाम को आप चाहते हैं गूगल असिस्टेंट आपको उस नाम से बुलाये उदाहरण के लिए हम यहां “अमित साह” का नाम देते हैं।
  • आपके नाम बताने के बाद गूगल असिस्टेंट की तरफ से “You’d like me to call you by the name Amit Shah. is that right ?” का रिप्लाई आएगा।
  • रिप्लाई आने के बाद आपको “yes” या “हां” कहकर अपनी अनुमति दर्ज करनी होगी।
  • आपके हाँ कहने पर गूगल असिस्टेंट के द्वारा आपका नाम बदल दिया जायेगा।
  • इस तरह से आप अपना नाम गूगल अस्सिटेंट से बदलवा सकते हैं। यहां चित्र में आप इस पूरी प्रक्रिया को देख सकते हैं। Google Assistant chane my name

आप गूगल से अपने बारे में इसी तरह के अन्य प्रश्न भी पूछ सकते हैं ?

प्रश्नों की लिस्ट हमने आपको नीचे दी रखी है –

  • गूगल मेरी डेट ऑफ़ बर्थ क्या है ?
  • गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे पिता/माता जी नाम क्या है ?
  • गूगल मेरा पता क्या है ?
  • गूगल मैं कौन हूँ मेरे बारे में बताओ ?
  • गूगल मेरे भाई/बहन का नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे पति/पत्नी का नाम क्या है ?
  • गूगल बताओं आज के मौसम का हाल ?
  • गूगल बताओ मेरा जन्म स्थान क्या है ?
  • राजस्थान के मौसम के बारे में बताओ ?

गूगल एप्प में अपनी वॉइस का मॉडल कैसे सेव करें ?

एंड्राइड स्मार्टफोन आपको यह सुविधा देता है की आप गूगल एप्प में आप अपनी आवाज के मॉडल को भी सेव कर सकते हैं। अपनी वॉइस को फ़ोन में सेव करने के बाद आप फोन को वॉइस कमांड मोड पर ऑपरेट कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अपनी वॉइस को गूगल एप्प में सेव करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल एप्प को ओपन करें।
  • एप्प ओपन होने के बाद अपनी प्रोफाइल के आइकॉन के ऊपर टैप करें।
  • आइकॉन के ऊपर टैप करने के बाद आपके सामने एप्प के बहुत से विकल्प ओपन हो जाएंगे। विकल्प ओपन होने के बाद आप setting पर टैप करें।
    Google voice model process
  • इसके बाद गूगल एप्प की सेटिंग में पहुँच जायेंगे। सेटिंग में आपको “Voice” का विकल्प दिखेगा। वॉइस के ऊपर टैप करें।
  • वॉइस के ऊपर टैप करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब इस पेज पर आपको “Voice Match “ का ऑप्शन दिखेगा। ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  • ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने Hey School and Voice Match का पेज ओपन हो जाएगा। पेज ओपन होने के बाद “Voice Model” के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।Google Mera naam kya hai
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी voice को Retrain करने को कहा जाएगा। Retrain voice model के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Ok Google” की कमांड देकर आप अपनी वॉइस को सेव कर सकते हैं। Google Mera Naam kya hai

गूगल के द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज और उत्पादों की लिस्ट

यहाँ हम आपको गूगल के द्वारा अपने यूजर को दी जाने वाली कुछ सर्विसेज की लिस्ट और लिंक दे रहे हैं। लिंक पर क्लिक कर आप सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं –

क्रम संख्या सर्विस के बारे में सर्विस का लिंक
1 यूट्यूब यहां क्लिक करें
2गूगल क्लासरूम यहां क्लिक करें
3गूगल क्रोम यहां क्लिक करें
4एंड्राइड OS यहां क्लिक करें
5गूगल ड्राइव यहां क्लिक करें
6गूगल अर्थ यहां क्लिक करें
7गूगल प्ले स्टोर यहां क्लिक करें
8गूगल मैप्स यहां क्लिक करें
9गूगल कीप (Keep)यहां क्लिक करें
10यूट्यूब म्यूजिक यहां क्लिक करें
11गूगल ट्रांसलेट यहां क्लिक करें
12गूगल स्लाइड्स यहां क्लिक करें
13गूगल शीट्स यहां क्लिक करें
14गूगल डॉक्स यहां क्लिक करें
15गूगल सर्च यहां क्लिक करें
16यूट्यूब किड्स यहां क्लिक करें
17वेज यहां क्लिक करें
18यूट्यूब टीवी यहां क्लिक करें
19गूगल फिट यहां क्लिक करें
20गूगल न्यूज़ यहां क्लिक करें
21गूगल पोडकाट्स यहां क्लिक करें
22गूगल फ्लाइट्स यहां क्लिक करें
23ट्रेवल यहां क्लिक करें
24फाइनेंस यहां क्लिक करें
25गूगल चैट्स यहां क्लिक करें
26गूगल असिस्टेंट यहां क्लिक करें
27गूगल मीट यहां क्लिक करें
28गूगल कैलेंडर यहां क्लिक करें
29गूगल जी-बोर्ड यहां क्लिक करें
30 गूगल क्लाउड प्रिंट यहां क्लिक करें

Google mera naam kya hai से जुड़े FAQs :-

गूगल की स्थापना कब हुई थी ?

गूगल की खोज अमेरिका के दो कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज और सर्जी ब्रिन के द्वारा 4 सितम्बर 1998 को की गई थी।

गूगल का मुख्यालय कहाँ है ?

गूगल के मुख्यालय का पता 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, California, U.S.

गूगल का ओरिजिनल नाम क्या है ?

गूगल का ओरिजिनल नाम “BackRub” है। जो गूगल के शुरूआती दिनों के समय रखा गया था। लेकिन बाद इसका नाम बदलकर गूगल रख दिया गया।

गूगल में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कितनी है ?

वर्तमान में गूगल में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 1,39,995 है।

एंडॉयड क्या है ?

एंडॉयड एक ओपन सोर्स और लाइनेक्स कर्नल बेस्ड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो टैब और स्मार्टफोन पर चलने के लिए एंड्राइड की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के द्वारा डेवेलप किया गया है।

एंड्राइड को कब लांच किया गया ?

एंड्राइड को आज के 14 साल पहले 23 सितंबर 2008 को लांच किया गया।

यूट्यूब को गूगल ने कब अधिग्रहित किया ?

9 अक्टूबर, 2006 को गूगल के द्वारा यूट्यूब को $ 1.65 बिलियन के स्टॉक शेयर खरीद कर अधिग्रहित कर लिया।

गूगल डुओ क्या है ?

गूगल डुओ वीडीओ कालिंग फीचर सहित उपयोग की जाने वाली एप्प है। एप्प के माध्यम से आप अपने अपने रिश्तेदारों , दोस्तों के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं।

Leave a Comment