Pan Card Status कैसे देखें ? Track Pan Application Online 2023

PAN CARD का पूरा नाम है PERMANENT ACCOUNT NUMBER, यह नंबर हर व्यक्ति का UNIQUE होता है। PAN CARD एक बहुत ही जरुरी फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट है, जो INCOME TAX DEPARTMENT CENTRAL BOARD FOR DIRECT TAXES द्वारा जारी किया गया है। बहुत तरह की आर्थिक गतिविधियों में PAN CARD बहुत जरुरी होता है। अगर आप TAX देते है तो आपके लिए PAN CARD बहुत आवश्यक डॉक्यूमेंट है। PAN CARD बनवाने के लिए कोई भी दो तरह से आवेदन कर सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की कैसे PAN CARD STATUS चेक किया जा सकता है।

Pan Card Status कैसे देखें ? Track Pan Application Online
Pan Card Status कैसे देखें ? Track Pan Application Online
आर्टिकलचेक PAN CARD स्टेटस ऑनलाइन
विभागभारत सरकार वित्त मंत्रालय
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यपैन कार्ड स्टेटस चेक करना
आधिकारिक वेबसाइटincometax.gov.in

PAN CARD STATUS ऑनलाइन चेक करने के तरीके

पैन कार्ड आवेदन की स्तिथि (स्टेटस ) चेक करने के सभी तरीके नीचे लेख में दिए गए है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1- NSDL पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ?

NSDL ( एनएसडीएल ) पोर्टल द्वारा पैन कार्ड आवेदन स्टेटस या संशोधन स्टेटस चेक करना बहुत आसान है। नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आपको बताया जाएगा की NSDL पोर्टल से कैसे स्टेटस चेक करे।

  • अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट tin.tin.nsdl.com पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको TRACK YOUR TAN / PAN CARD STATUS लिखा मिलेगा।
  • अब आपको आवेदन टाइप में पैन कार्ड के विकल्प को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER (12 अंको )का भरना होगा अपने पैन कार्ड के अपडेट का स्टेटस चेक करने के लिए या अपने न्यू पैन कार्ड के आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए।
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को वहा दर्ज करके SUBMIT करना होगा।
  • यह SUBMIT करने के बाद आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस खुल कर आ जाएगा।

2 – अपने मोबाइल नंबर से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ?

अगर आपको अपना पैन कार्ड स्टेटस अपने मोबाइल नंबर से जानना है तो आपको SMS द्वारा या कॉल करके अपना पैन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक करना होगा।

SMS द्वारा अपना पैन कार्ड आवेदन स्टेटस जाने।

  • आपको सबसे पहले टेक्स्ट बॉक्स में NSDLPAN लिखना होगा और ये लिखने के बाद आपको 15 अंको का ACKNOWLEDGEMENT NUMBER लिखना होगा।
  • अब इसके बाद आपको 57575 इस नंबर पर SMS भेजना होगा।
  • SMS करने के थोड़ी देर बाद ही आपके पास एक SMS आएगा जिसमे आपके पैन कार्ड का आवेदन स्टेटस होगा।

फ़ोन कॉल करके पैन कार्ड का आवेदन स्टेटस कैसे जाने ?

अगर आपको अपना पैन कार्ड आवेदन स्टेटस देखना है तो उसके लिए आपको TIN के कॉल सेंटर नंबर 020-27218080 पर कॉल करना होगा। इस कॉल के दौरान आपसे आपका 15 अंको का ACKNOWLEDGEMENT NUMBER पूछा जाएगा आपके ACKNOWLEDGEMENT NUMBER बताने के बाद आपको आपके पैन कार्ड की डिटेल्स दे दी जाएंगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

3 -UTI पोर्टल द्वारा पैन कार्ड आवेदन स्टेटस कैसे जाने ?

अगर आपने UTI पोर्टल द्वारा आवेदन किया है तो आप कूपन नंबर द्वारा  PAN Card Application Status को ऑनलाइन UTI पोर्टल पर चेक कर सकते है, नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को पढ़कर फॉलो करके।

  • सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड आवेदन स्टेटस को चेक करने के लिए UTI की आधिकारिक वेबसाइट www.trackpan.utiitsl.com पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
Pan Card Status
  • अब आपको इस नए पेज पर एप्लीकेशन कूपन नंबर ,और पैन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिए गए कॅप्टचा कोड को भरना होगा।
  • कॅप्टचा कोड को भरने के बाद अब SUBMIT पर क्लिक करे।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आपके पैन कार्ड का आवेदन स्टेटस खुल कर आ जाएगा।

पैन कार्ड के बारे में तो सभी जानते होंगे परन्तु क्या आप यह जानते है की TAN और TIN क्या होता है ? तो इनके बीच का अंतर जानिए

4 – अपने नाम और जन्म तिथि द्वारा पैन कार्ड स्टेटस जाने।

अगर आपको अपने पैन कार्ड स्टेटस को अपने नाम और जन्म तिथि द्वारा चेक करना है तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को पड़ना होगा।

  • अपने नाम और जन्म तिथि द्वारा पैन कार्ड स्तिथि जानने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको वेरीफाई योर पैन (VERIFY YOUR PAN) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको इसके बाद नए पेज पर अपना पैन नंबर ,मोबाइल नंबर ,जन्म तिथि , पूरा नाम आदि भरना होगा।
Pan Card Status
  • अब इसके बाद आपको आपके मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई करना होगा।
  • अब इसके बाद आप अपने नाम और जन्म तिथि द्वारा अपने पैन कार्ड का स्टेटस देख सकतें हैं।

5 -अपने आधार कार्ड नंबर से अपना पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें ?

अगर आपको अपने आधार कार्ड नंबर द्वारा अपने पैन कार्ड का स्टेटस देखना है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करो।

  • अगर आपको अपने आधार कार्ड नंबर से अपना पैन कार्ड स्टेटस देखना है तो सबसे पहले आपको  इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज आएगा उसमे आपको Instant e-pan  पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इस पेज पर CHECK STATUS / DOWNLOAD PAN के विकल्प पर जाना होगा और फिर CONTINUE के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको OTP VERIFY करना होगा।
  • अब बस इसी से आप अपना आधार कार्ड द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस देख सकतें हैं।

6 – बिना रसीद नंबर के पैन कार्ड स्टेटस कैसे जाने ?

PAN CARD STATUS ऑनलाइन चेक करने के लिए TIN-NSDL द्वारा बहुत सारे तरीके दिए गए है। आप बिना रसीद के भी अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को आप जान सकतें है। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप अपने नाम और जन्म तिथि द्वारा स्टेटस जान सकतें है।

  • सबसे पहले TIN-NSDL की आधिकारिक वेबसाइट tin.tin.nsdl.com पर जाएं।
  • अब नया पेज खुलने के बाद आपको “PAN – New/Change Request” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Pan Card Status
  • अब इस पेज पर आपको बिना रसीद के पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए NAME के सेक्शन को चुने।
  • अब अपना LAST NAME, FIRST NAME, MIDDLE NAME और DATE OF BIRTH दर्ज करे।
  • इसके बाद SUBMIT के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकतें है।

यह भी अवश्य पढ़िए

पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

Difference between PAN TAN and TIN in hindi

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ? यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया

पैन कार्ड को रीप्रिंट कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर QUICK LINKS के सेक्शन मे “PAN -NEW FACILITIES” मेनू के अंतर्गत आपको “REPRINT OF PANCARD” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
Pan Card Status
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • अब इस पेज में मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और फिर SUBMIT के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको दर्ज करे और सबमिट करे।
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड डाउनलोड का लिंक मिलेगा उसकी मदद से डाउनलोड करे और पैन कार्ड प्रिंट कर ले।

पैन कार्ड स्टेटस से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न / उत्तर

पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा करने के बाद कितने दिनों के अंदर हम पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकतें है ?

आप पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा करने के 7 – 15 दिनों के बाद पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकतें है।

अगर “Your application is under process at Income Tax Department” ये दिखा रहा है स्टेटस चेक में तो इसका क्या मतलब है ?

अगर आपको यह लिखा मिलता है तो इसका मतलब है की अभी आपकी एप्लीकेशन प्रक्रिया में है।

अगर पैन कार्ड स्टेटस में “Application is inwarded” लिखा आरा है तो इसका क्या मतलब है ?

अगर आपको स्टेटस चेक में ये लिखा मिलर है तो इसका मतलब है की आपकी एप्लीकेशन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आगे बढ़ा दी गई है।

अगर पैन कार्ड स्टेटस में “Your application is received and is under verification”, ये लिखा आरा तो इसका मतलब क्या है ?

अगर “Your application is received and is under verification”, लिखा आरा है तो इसका मतलब है की अपने जो एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दस्तावेज जमा किये है उन्हें वेरीफाई किया जा रहा है , और जैसे ही वेरीफाई हो जाएंगे एप्लीकेशन आगे बढ़ जाएगी।

अगर पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस मरीन लिखा आ रहा है की पैन कार्ड प्रिंट हो रहा है तो कितने दिनों में पैन कार्ड हमें प्राप्त होगा ?

इसका मतलब है की आपको अप्लाई करने के 15 दिन में पैन कार्ड मिल जाएगा। परन्तु कभी कभी कुछ देरी भी हो जाती है।

हेल्पलाइन नंबर

पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस से जुडी सभी जानकारी इस लेख में उपस्थित है परन्तु अगर आपको कोई भी और जानकारी प्राप्त करनी है तो प दिए गए नम्बरों पर बात कर सकतें है।

पैन: ऑल इंडिया कस्टमर केयर सेंटर
कॉन्टेक्ट: +91 33 40802999, 033 40802999
टाइमिंग: 9:00 AM से 8:00 PM (पूरे हफ्ते उपलब्ध है)
ईमेल: utiitsl.gsd@utiitsl.com

Leave a Comment