List of Competitive Exams and Entrance Exams after 12th | 12 वीं के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिस्ट

12वीं उत्तीर्ण करने के बाद अकसर छात्रों को अपने करियर का चुनाव करना पड़ता है ऐसे में बहुत सारे छात्रों के लिए यह चुनना मुश्किल हो जाता है की 12वी के बाद क्या करें। हालांकि उचित गाइडेंस और अपनी पसंद के हिसाब से छात्र बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकते है ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको 12 वीं के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिस्ट सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की गयी है। इस लेख के माध्यम से आपको 12वीं के बाद आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ की सूची और प्रवेश परीक्षाओं की पूरी लिस्ट (List of Competitive Exams and Entrance Exams after 12th) दी गयी है।

इसके माध्यम से छात्र अपने बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी रूचि के अनुसार प्रवेश परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओ को चयन कर सकेंगे जिससे की वे आसानी से अपना मार्ग निर्धारित कर सके। 10 सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरियों की सूची यहाँ देखे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
List of Competitive Exams and Entrance Exams after 12th | 12 वीं के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिस्ट
List of Competitive Exams and Entrance Exams after 12th

12वीं के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिस्ट

12वीं उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी छात्र के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर शुरू हो जाता है। 12वीं की परीक्षा के बाद ही छात्रों द्वारा चुना गया मार्ग उनका जीवन निर्धारित करता है ऐसे में छात्रों को अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए सही कोर्स चुनना आवश्यक रहता है। ऐसे में सही मार्गदर्शन के माध्यम से वे अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते है। यहाँ आपको 12वीं के बाद सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची (Competitive exams after 12th) दी गयी है जिसके माध्यम से आप तैयारी करके बेहतर पोस्ट प्राप्त कर सकते है।

साथ ही 12वीं के बाद देश के टॉप-कॉलेजो में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं (List of entrance exams after 12th) की भी जानकारी प्रदान की गयी है ताकि छात्र अपनी रूचि अनुसार तैयारी करके अपने मनपसन्द कोर्स में प्रवेश ले सके।इससे विभिन रूचि वाले छात्र अपनी पसंद के अनुसार इंजीनियरिंग, मेडिकल, मानविकी, कला, कानून, डिफेन्स और अकाउंट संबधित प्रवेश परीक्षाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ( Engineering Entrance Exams)

इंजीनियरिंग हमारे देश में सदैव से ही युवाओ के बीच लोकप्रिय रहा है। जो भी छात्र 12वीं के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद है। सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग से लेकर कंप्यूटर साइंस और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग जैसी स्ट्रीम में बीटेक, एमटेक और बीई कोर्स करने के बाद छात्रों के पास करियर के ढ़ेर सारे विकल्प मौजूद है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बात करे 12वीं के बाद इंजीनिरिंग एग्जाम की तो छात्रों के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी हमेशा से ही लोकप्रिय रहा है। इसके लिए वर्ष में जेईई एग्जाम का आयोजन किया जाता है जिसके आधार पर छात्र विभिन आईआईटी में दाखिला ले सकते है। साथ ही विभिन एनआईटी और लोकप्रिय संस्थानों में भी छात्रों के पास करियर के बेहतर विकल्प है।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (12 वीं के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिस्ट)

  • JEE Main
  • JEE Advanced
  • SAT
  • ACLAT
  • NCHMCT JEE
  • MRNAT(Manav Rachna)
  • CLAT
  • CUSAT
  • NIFT
  • BITSAT
  • VITEEE

इसके अतिरिक्त भी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली इंजीनिरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं और निजी संस्थाओ द्वारा आयोजित की जाने वाली इंजीनिरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से आप बेहतर संस्थानों में दाखिला पा सकते है। इन परीक्षाओ की सूची इस प्रकार है :-

  • एमिटी जेईई
  • केआईआईटीईई
  • एमएचटी सीईटी
  • एएमयूईईई
  • बीवीपी सीईटी इंजीनियरिंग
  • एलपीयू एनईएसटी
  • आईपीयू सीईटी
  • डब्लूआईटी दरभंगा एंट्रेंस एग्जाम

मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( Medical Entrance Exams)

देश में इंजीनियरिंग के बाद मेडिकल ही ऐसा क्षेत्र है जहाँ करियर बनाने में सबसे अधिक छात्र रूचि लेते है। हर साल हजारो छात्र मेडिकल संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा देते है।

विभिन मेडिकल कॉलेजो में MBBS की सीट पाने के लिए लाखो छात्र हर वर्ष नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा देते है। इसके अतिरिक्त विभिन निजी संस्थानों द्वारा भी छात्रो को निर्धारित कोटे पर एमबीबीएस की सीटों पर दाखिला दिया जाता है।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों की 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय होने आवश्यक है जिसके आधार पर छात्र प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर अपना डॉक्टर बनने के सपना को पूरा कर सकते है। इसके लिए आयोजित किया जाने वाली प्रवेश परीक्षाएँ निम्न है :-

  1. नीट (NEET)
  2. नीट पीजी (NEET PG)
  3. नीट एमडीएस (NEET MDS)
  4. एआईएपीजीईटी (AIAPGET)
  5. एम्स पीजी (AIIMS PG)
  6. नाईपर जेईई (NIPER JEE )
  7. एनईईटी एसएस (NEET SS)
  8. जिपमर बीएससी
  9. जिपमर एमबीबीएस (JIPMER MBBS )
  10. एम्स बीएससी (AIIMS B.Sc)
  11. एफएमजीई (FMGE)
  12. एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS )
  13. जिपमर पीजी
  14. कंबाइंड पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
  15. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (NIMHANS)

राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा (12 वीं के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिस्ट)

  • सीएमसी-वेल्लोर
  • सीओएमईडी-के
  • मणिपाल (एमबीबीएस)
  • एएमयू (एमबीबीएस)
  • सीएमसी-लुधियाना
  • जेआईपीएमईआर
  • एमजीआईएमएस-वर्धा
  • बीएचयू मेडिकल

राज्यस्तरीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ( State Medical Entrance Exams)

  1. ओडिसा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Odisha JEE)
  2. वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE)
  3. तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET)
  4. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (MHT CET)
  5. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Gujarat CET)
  6. इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET)
  7. उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी एग्जाम (UPSEE)
  8. बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान प्रवेश परीक्षा (BITSAT) संस्थान

मेडिकल लाइन में BHMS एक होम्योपैथिक कोर्स है जिसमे आप नीट का एग्जाम क्लियर करने के बाद एडमिशन ले सकते हो।

राज्यस्तरीय नर्सिंग मेडिकल प्रवेश परीक्षाओ की सूची निम्न प्रकार से है :-

  • राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट
  • एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा
  • छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग
  • यूपी सीपैट
  • एमपी जीएनटीएसटी पीएनएसटी
  • एचपीयू बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
  • बीएचयू बीएससी नर्सिंग / बी.फार्मा प्रवेश परीक्षा
  • एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट
  • झारखंड बीएससी नर्सिंग
  • छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग
  • उत्तराखंड नर्सिंग
  • एचपी एमबीबीएस/ बीडीएस
  • राजस्थान एमबीबीएस/ बीडीएस

पैरामेडिकल और फार्मेसी प्रवेश परीक्षा (Paramedical and Pharmacy Entrance Exam)

  1. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षण (NEET)
  2. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS)
  3. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER)
  4. क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर (CMC-Vellore)
  5. ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट / प्री-डेंटल एंट्रेंस टेस्ट (AIPMT)
  6. क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज लुधियाना (CMC-Ludhiana)

नौसेना अकादमी NA / NDA परीक्षा (Defence exam after 12th)

जो भी छात्र 12वीं के बाद देश की सेवा का सपना देखते है वे NDA परीक्षा के माध्यम से अपना सेना में भर्ती होने का सपना पूरा कर सकते है। NDA (National Defence Academy) यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए आयोजित की जाने वाली NDA परीक्षा को क्लियर करके आप भारत की थल, जल और नौसेना में अधिकारी बनकर देश सेवा के सपने को पूरा कर सकते है।

UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली NDA परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है जिसके माध्यम से छात्र डिफेन्स सर्विस में जा सकते है। 12वीं के बाद छात्रों को डिफेन्स सर्विस के अंतर्गत निम्न प्रवेश परीक्षाओ के माध्यम से भारतीय सेना में जाने का मौका मिलता है।

  • नेशनल डिफेन्स अकाडेमी (एनडीए)
  • नौसेना अकाडेमी परीक्षा
  • भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)
  • भारतीय नौसेना नाविकों की भर्ती
  • इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

कानून प्रवेश परीक्षा ( Law Entrance Exams after 12th)

12वीं के बाद निम्न कानून परीक्षाओ को पास करके छात्र लॉ में अपना बेहतर करियर बना सकते है। कानून प्रवेश परीक्षाओ की सूची इस प्रकार से है।

  • कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)
  • लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया ( LSAT India)
  • आंध्र प्रदेश लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP LAWCET)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET)
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस एग्जाम (CULEE)
  • आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंट्रेंस एग्जाम [AIL LET]
  • डीयू एलएलबी (DU LLB)
  • तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (ULSAT)

कॉमर्स एंट्रेंस एग्जाम (Commerce Entrance Exams after 12th)

वाणिज्य के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले छात्र निम्न प्रवेश परीक्षाओ के माध्यम से कॉमर्स क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकते है।

  • कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT)
  • सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (Symbiosis’s SET Exam)
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एडमिशन टेस्ट (DU JAT)
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा (BHU UET)
  • जिंदल स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (JSAT)
  • इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीटुड टेस्ट (IPMAT)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
  • नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS – NPAT)
  • जेवियर एंट्रेंस टेस्ट (Xavier’s Entrance Exam BMM/BMS Course)
  • इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस एग्जाम  (IPU CET)
  • राजशाही यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (RUET)
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एलिजिबिलिटी एंड स्कॉलरशिप टेस्ट (LPUNEST)
  • सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (SET)

कला और मानविकी प्रवेश परीक्षा (Arts and Humanities Entrance Exams)

कला और मानविकी विषयो में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) हमेशा से ही प्राथमिक संस्थान रहा है। इसके अतिरिक्त कला और मानविकी के क्षेत्र में प्रवेश परीक्षा हेतु निम्न संस्थान अग्रणी है :-

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा (BHU UET)
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE)
  • शारदा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (SUAT)
  • IIT मद्रास हुमानिटीज़ और सोशल साइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (HSEE)
  • इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद एंट्रेंस एग्जाम
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET)
  • इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (IPUCET)
  • TISS बैचलर्स एडमिशन टेस्ट (TISS-BAT)

उपर्युक्त आर्टिकल में हमने आपको 12th के पास की नौकरियों के बारे में बताया 10th के बाद भी सरकारी नौकरियों का काफी स्कोप रहता है।

12 वीं के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिस्ट सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

12वीं के बाद कानून हेतु मुख्य प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) है। इसके अतिरिक्त ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से आप कानून हेतु अन्य प्रवेश परीक्षाओं की सूची चेक कर सकते है।12 वीं के बाद कौन सी प्रवेश परिक्षाओ की तैयारी करें ?

12वीं के बाद विभिन प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाती है। ऐसे में छात्रों को अपनी रूचि और करियर को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षाओं का चयन करना चाहिए।

12 वी के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियों के एग्जाम दे सकते है ?

ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से आपको 12वीं के बाद आयोजित किये जाने वाले सरकारी नौकरियों के एग्जाम सम्बंधित जानकारी दी गयी है। लेख के माध्यम से आप सम्बंधित एग्जाम का चयन कर सकते है।

इंजीनिरिंग हेतु 12वीं के बाद कौन सी प्रवेश परीक्षा देनी सही है ?

इंजीनिरिंग हेतु 12वीं के पश्चात आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई है जिसके माध्यम से आप विभिन आईआईटी संस्थानों में दाखिला ले सकते है। इसके अतिरिक्त विभिन राज्यों और निजी संस्थाओ द्वारा भी विभिन इंजीनिरिंग प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाती है।

12 वीं के बाद मेडिकल हेतु मुख्य प्रवेश परीक्षाएँ कौन-कौन सी है ?

12वीं के बाद मेडिकल हेतु मुख्य प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) परीक्षा है। इसके अतिरिक्त छात्र ऊपर दिए लेख के माध्यम से अन्य प्रवेश परीक्षाओ की सूची प्राप्त कर सकते है।

12 वीं के बाद कानून हेतु मुख्य प्रवेश परीक्षाएँ कौन-कौन सी है ?

12वीं के बाद कानून हेतु मुख्य प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) है। इसके अतिरिक्त ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से आप कानून हेतु अन्य प्रवेश परीक्षाओं की सूची चेक कर सकते है।

12 वीं के बाद कला और मानविकी प्रवेश परीक्षाये कौन-कौन सी है ?

ऊपर दिये गए लेख के माध्यम से छात्रों को 12वीं के बाद कला और मानविकी प्रवेश परीक्षाओ की सूची दी गयी है। इसके माध्यम से छात्र सम्बंधित विषयो की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment