NDA 2023 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) क्या है पूरी जानकारी – NDA full form in Hindi

आप या हममें से किसी न किसी का सपना जरूर होता है भारतीय फ़ौज या एयरफोर्स या नेवी में जाकर देश की सेवा करने का पर भारतीय सेना में जाना इतना आसान नहीं है। अगर आप भी इसमें अपना करियर बनाने के इच्छुक है तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष दो बार इस परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। जिसे कहा जाता है “NDA Entrance Exam” और जिसे क्रैक करना हर किसी के बस की बात नहीं क्योंकि इस परीक्षा में अलग-अलग चरणों बहुत से टेस्ट लिए जाते हैं।

जिसमें सामान्य योग्यता से लेकर, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, साथ ही शारीरिक और सामाजिक कौशल परीक्षण जैसे टेस्ट शामिल हैं। इसके बाद अंतिम चरण होता है एसएसबी इंटरव्यू , जो भी उम्मीदवार परीक्षा के इन चरणों को पास कर लेता है उसे प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र, पुणे के पास खड़कवासला में स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कठिन प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। और जो युवा प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, उन्हें उनके संबंधित सेवा के क्षेत्र में अधिकारियों के रूप में सेना में ज्वाइन करवाया जाता है। जो युवा इस प्रशिक्षण को पूरा करते हैं उन्हें कहा जाता है “कैडेट” अगर आप 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है। तो उसके बाद आप भी competitive exams after 12th की तैयारी कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
NDA राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) क्या है
NDA full form in Hindi

NDA full form in Hindi ?

NDA की फुल फॉर्म है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी वर्षों से एक प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी के रूप में जानी जाती रही है, जो न केवल देश के सभी युवाओं बल्कि मित्र देशों के युवाओं को भी आकर्षित करती रही है।इस परीक्षा में देश भर के लाखों नौजवान हर साल इस परीक्षा में बैठते हैं परन्तु उनमे से कुछ हजारों का ही सिलेक्शन हो पाता है भारतीय सेना का हिस्सा होना किसी भी भारतीय नागरिक के लिए गौरव की बात है।

NDA National Defense Academy
स्थापना7 दिसम्बर 1954
कमांडेंटएयर मार्शल संजीव कपूर
मुख्यालय खड़कवासला, महाराष्ट्र, भारत
आदर्श वाक्य सेवा परमो धर्म:
आधिकारिक वेबसाइट click here
NDA full form in Hindi

यह भी पढ़िए

इंडियन आर्मी में पद और रैंक | Indian Army Rank List in Hindi

List of Competitive Exams and Entrance Exams after 12th

एनडीए (NDA) प्रवेश परीक्षा के लिए क्या मापदंड और योग्यता होनी चाहिए

भारतीय सेना विंग, नौसेना और वायु सेना के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता इस प्रकार हैं

  1. कैंडिडेट जो भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. वे भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बर्मा, श्रीलंका, पाकिस्तान और केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों तंजानिया संयुक्त गणराज्य, युगांडा, जाम्बिया, जायरे, मलावी और इथोपिया या वियतनाम से चले आये हैं वे भी NDA /NA परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. कैंडिडेट जो भारतीय सेना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। जो स्टूडेंट अभी 12 वीं कक्षा में हैं वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  4. वायु सेना और नौ सेना में जाने के लिए स्टूडेंट के पास 12वीं में (PCM) भौतिक विज्ञान, गणित तथा रसायन विज्ञान विषयों का होना जरुरी है।
  5. कैंडिडेट को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
  6. कैंडिडेट की हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए आयु सीमा, लिंग और वैवाहिक स्थिति

  • एनडीए / एनए परीक्षा (1) के लिए : जिन कैंडिडेट्स की जन्म तिथि 2 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2007 के बीच है, वे परीक्षा के लिए पात्र हैं। यदि कैंडिडेट 2 जुलाई 2004 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद पैदा हुए हैं तो एनडीए / एनए परीक्षा (1) 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं
  • एनडीए / एनए परीक्षा (2) के लिए : जिन कैंडिडेट्स की जन्म तिथि 2 जनवरी, 2005 से 1 जनवरी, 2008 के बीच है, वे सभी कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। यदि कैंडिडेट की आयु 2 जनवरी, 2005 से पहले और 1 जनवरी, 2008 के बाद की है, तो उन्हें एनडीए / एनए परीक्षा (2) में बैठने की अनुमति नहीं है।
  • कैंडिडेट की आयु 16.5 से 19 साल के बीच होनी चाहिए।
  • केवल अविवाहित पुरुष कैंडिडेट ही एनडीए I परीक्षा के लिए पात्र होंगे। महिला विवाहित कैंडिडेट केवल एनडीए II प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने के लिए पात्र होंगी।

एनडीए प्रवेश परीक्षा आवेदन फॉर्म

यूपीएससी के द्वारा पहले चरण की एनडीए परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया NDA I Dates 21 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक पूर्ण की जायेगी तथा यूपीएससी की ओर से उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण की एनडीए परीक्षा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मई 2023 से 6 जून 2023 तक पूर्ण होगी। कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। कैंडिडेट को आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ आवेदन की फीस जमा करना अनिवार्य है। बिना आवेदन फीस के आवेदन फॉर्म पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। कैंडिडेट्स आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स ऑफलाइन आवेदन शुल्क एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर जमा कर सकते हैं।  

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एनडीए प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

एनडीए प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो भागों में आयोजित होगी। इसमें पहला भाग गणित और दूसरा भाग सामान्य योग्यता है।

परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
परीक्षा भाग – 1गणित
परीक्षा भाग – 2सामान्य योग्यता
परीक्षा के प्रश्न पत्र का प्रकारवस्तुनिष्ठ (Multiple Choice)
परीक्षा के कुल अंक900 अंक

भाग 1 – गणित (300)
भाग 2 – सामान्य योग्यता (600)
कुल प्रश्नों की संख्या270 प्रश्न

भाग 1 – गणित (120)
भाग 2 – सामान्य योग्यता (150)
परीक्षा की अवधिप्रत्येक भाग के लिए समय 2:30 घंटे
भाग 1 – गणित (2:30 घंटे)
भाग 2 – सामान्य योग्यता (2:30 घंटे)
नकारात्मक अंकहर एक गलत उत्तर के लिए 1.33 अंक काटा जाएगा और
अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

एनडीए प्रवेश परीक्षा का सिलेबस

भाग 1 – गणित

  • बीजगणित
  • मैट्रिक्स एंड डिस्ट्रमेंट्स
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • अंतर कलन
  • समाकलन गणित
  • वेक्टर बीजगणित
  • सांख्यिकी और संभावना

भाग 2 – सामान्य योग्यता

  • अंग्रेज़ी
  • जीके
  • सामान्य विज्ञान
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • करेंट अफेयर्स

एनडीए एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया

एसएसबी का इंटरव्यू भी 900 अंक का होता हैं। एसएसबी का इंटरव्यू मुख्यतः दो चरणों में पूर्ण होता है जिसके बारे हमने आपको नीचे बताया है।

चरण – 1

स्क्रीनिंग परीक्षा
  • मौखिक और गैर-मौखिक परीक्षण।
  • पीपीडीटी
मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  • विषयगत धारणा परीक्षण (टीएटी)
  • वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (वाट)
  • सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (एसआरटी)
  • स्व विवरण परीक्षण (एसडी)

चरण – 2

समूह परीक्षण अधिकारी परीक्षण
  • ग्रुप डिस्कसन
  • ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज
  • प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क 
  • हाफ ग्रुप टास्क (एचजीटी)
  • इंडिविजुअल ऑब्स्टैकल्स टास्क(आईओटी)
  • कमांड टास्क
  • स्नेक रेस/ग्रुप ऑब्स्टैकल रेस
  • इंडिविजुअल लेक्चरेट
  • फ़ाइनल ग्रुप टास्क (एफ़जीटी)

और इसके बाद है व्यक्तिगत इंटरव्यू जिसको क़्वालीफाय करने के बाद आपका सिलेक्शन पक्का हो जाता है।

NDA राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) क्या है पूरी जानकारी - NDA full form in Hindi

NDA full form in Hindi से सम्बंधित प्रश्न

एनडीए (NDA) क्या है

NDA का अर्थ है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी वर्षों में एक प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी के रूप में जानी जाती रही है इस परीक्षा में देश भर के लाखों नौजवान हर साल इस परीक्षा में बैठते हैं परन्तु उनमे से कुछ हजारों का ही सिलेक्शन हो पाता है भारतीय सेना का हिस्सा होना किसी भी भारतीय नागरिक के लिए गौरव की बात है.

एनडीए एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया :

एसएसबी का इंटरव्यू भी 900 अंक का होता हैं। एसएसबी का इंटरव्यू मुख्यतः दो चरणों में पूर्ण होता है जिसके बारे आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

एनडीए प्रवेश परीक्षा का सिलेबस :

UPSC ने NDA 2023 का सिलेबस में दो विषय गणित और सामान्य ज्ञान को रखा है जिसकी लिखित परीक्षा कुल

एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए क्या मापदंड और योग्यता होनी चाहिए :

इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास और आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट हाइट 157 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।

NDA का एग्जाम क्लियर करने के बाद SSB के लिए बुलाया जाता है तो उसमे क्या होता है ?

NDA का एग्जाम क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को SSB के लिए बुलाया जाता है

Leave a Comment