नमस्कार दोस्तों आप सभी ने कभी न कभी CID के बारे में तो सुना ही होगा और यह भी पता होगा की CID का क्या काम होता है और कैसे काम करती है अगर आपको नहीं पता तो निश्चिंत हो जाइये क्योंकि आज हम इस लेख में CID के बारे में ही बात करने वाले है और आप सबको CID के बारे में कुछ जानकारी देंगे जैसे की – CID का फुल फॉर्म क्या है ? CID Full Form in Hindi
CID का क्या काम होता और वो कैसे काम करती है ?तो अगर आपको CID के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करनी है तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़िए
CID के अफसर बिना किसी वर्दी के जाँच पड़ताल करते है। क्या आप को पता है की इसी प्रकार से भारत की ऐसी बहुत सी एजेंसियां है जो की अपना कार्य ख़ुफ़िया तरीके से करती है। उनमे से एक है RAW तो क्या आप RAW की फुल फॉर्म जानते है ?
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Article Contents
CID का फुल फॉर्म क्या है ?
CID full form in English – Crime Investigation Department
CID फुल फॉर्म हिंदी में – अपराध जाँच विभाग
- C – Crime
- I – Investigation
- D – Department
CID क्या है और वो कैसे काम करती है ?
CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता है। यह पुलिस वालो का ही विभाग होता पर इस विभाग के लोग अपना काम ख़ुफ़िया तरीके से करते है। आम पुलिस वाले ड्यूटी के समय अपनी पुलिस की वर्दी पेहेन के रखते है।
लेकिन CID वाले अपना काम ख़ुफ़िया तरीके से करते है तो इसलिए वे लोग कोई भी वर्दी नहीं पहनते है ताकि उनको कोई भी पहचान न सके और वो अपना ख़ुफ़िया तरीके से कर सके और क्रिमिनल को आसानी से पकड़ सके।
क्या आपको यह भी पता है की हर राज्य की अलग अलग CID की ब्रांच होती है। और इन ब्रांच को केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती है और इनको नियंत्रित Additional Director General of Police द्वारा किया जाता है।
CID में कौन -कौन सी पोस्ट होती है ?
आपको CID में आपको आपकी पोस्ट आपकी रैंक /मेरिट द्वारा मिलेगी और इसमें भी बहुत सी पोस्टे होती है तो आइये जानते है की CID में कितनी पोस्ट होती है।
- Sub-Inspector
- Constable
- Inspector
- Supritendent of Police
- Inspector General of Police
- Deputy Supritendent of Police
- Additional Director General of Police
- Deputy Inspector General
CID के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
अगर आप CID में जाना चाहते है तो जरूरी है की आप पहले इसकी योग्यता के बारे में जांच ले की CID अफसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी अनिवार्य है।
- सबसे पहले अगर आप CID officer बनना चाहते है तो आपके लिए यह जरूरी है की आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
- अगर आप CID में किसी उच्च अधिकारी बनने की छह रखते है तो आपके पास आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री होंबा अनिवार्य है।
- CID में जाने के लिए सबसे जरूरी बात है आवेदक के पास कम से कम 10वी या 12वी पास की डिग्री होनी चाहिए।
- CID में जाने के लिए आयु 20-27 के बीच होनी चाहिए लेकिन पिछड़े वर्गों के लिए इसमें छूट प्रदान की गयी है।
CID Full Form in Hindi से जुड़े प्रश्न :-
CID को हिंदी में अपराध जांच विभाग कहते हैं।
CID की सैलरी करीब 32000 रूपए होती है।
CID बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा ,शारीरिक टेस्ट एवं इंटरव्यू को क्लियर करना पड़ेगा।
CID ज्वाइन करने के लिए आपको कम से कम 12 पास होना अनिवार्य है लेकिन अगर आप किसी बड़ी पोस्ट पर जाना चाहते हो तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री दिखानी अनिवार्य है।
CID में सबसे बड़ी पोस्ट Additional Director General of Police (ADGP) होती है।
CID की स्थापना वर्ष 1902 में हुई थी।