बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 2024 : एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व लाभ

बिहार सरकार द्वारा राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने, भ्रूण हत्या या बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को ख़त्म करने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिसमें बेटियों के जन्म को लेकर हो रहे भेद-भाव को ख़त्म करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, ऐसी ही एक योजना की शरूआत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लिंग अनुपात को बढ़ावा देने और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से सरकार बेटी के जन्म होने पर परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का कार्य करती है। Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक परिवार को अस्पताल द्वारा जारी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जमा करवाना आवश्यक होता है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना : एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व लाभ
बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना : एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व लाभ

राज्य के जो पात्र परिवार बेटी के जन्म पर अपनी बेटी को बिहार मुख्यमंत्री योजना का लाभ प्रदान करवाना चाहते हैं वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट wdc.bih.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना में आवेदन करने वाले पात्र नागरिकों को सरकार द्वारा क्या लाभ प्रदान किया जाएगा, आवेदन हेतु उन्हें योजना की किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और वह किस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

यह भी पढ़िए :- बिहार हर घर बिजली योजना

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 2024

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की शुरुआत बेटियों के उत्थान के लिए की गई है। जिसके माध्यम से बेटियों के लिंग अनुपात में सुधार करने और जन्म पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ऐसे बीपीएल श्रेणी के परिवार जहाँ बेटियों का जन्म हुआ है, उनका यूको और आईडीबीआई बैंक में खाता बनाकर 2000 रूपये का निवेश करती है। यह राशि कन्या के 18 वर्ष पूर्ण होने तक जमा रहती है, जिसके बाद परिपक्वता अवधि यानी बेटी के 18 वर्ष पूरे हो जाने पर कन्या को परिपक्वता मूल्य के बराबर राशि का भुगतान किया जाता है। इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को प्राप्त हो सकेगा, यह लाभ उन सभी बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा जिनका जन्म 22 नवंबर 2007 या इसके बाद हुआ है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana 2024 : Details

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
शुरू की गई बिहार सरकार द्वारा
साल 2024
आवेदन माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना के लाभार्थी राज्य के बीपीएल श्रेणी की बालिकाएँ
उद्देश्य बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहयोग देना
योजना की श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट wdc.bih.nic.in

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना कार्यन्वयन

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के माध्यम से बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने और राज्य में भ्रूण हत्या के मामलों को कम करने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसके माध्यम से योजना का लाभ सभी पात्र परिवार की बालिकाओं को प्राप्त हो सके, इसके लिए योजना का कार्यन्वयन महिला विकास निगम, बिहार द्वारा किया जाता है, जिसकी देख-रेख में ही लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक परिवार की बालिका के खाते में सरकार द्वारा यह सहायता राशि भेजी जाती है, जिसका लाभ उन्हें योजना की परिपक्वता अवधि पूरी होने बाद प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के माध्यम से अभी तक तीन वर्षों में राज्य की 15 लाख बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जा चुका है, जिसमे नए आवेदनों को योजना से जोड़ने का कार्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में किया जाएगा।

बिहार मुखयमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेटियों की स्थिति में सुधार लाकर लिंग अनुपात में समानता लाना है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की माध्यम से इस कल्याणकारी योजना को शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य में बच्ची के जन्म से पहले ही भ्रूणहत्या के मामलों में कमी लाई जा सकेगी। इस योजना के तहत आवेदक लाभार्थी परिवार की दो बालिकाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिसका लाभ आवेदक बालिका 18 वर्ष पूरे होने के बाद प्राप्त कर सकेंगी। योजना के माध्यम से बेटियों के जन्म पंजीकरण को बढ़ावा मिल सकेगा, जिससे बेटियों के अनुपात दरों में वृद्धि लाई जा सकेगी।

यह भी पढ़े :- बिहार आपदा राहत कोष योजना

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य की बेटियों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से बेटियों के जन्म को बढ़ावा देकर जन्म पंजीकरण को प्रोत्साहन देने का कार्य किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का संचालन महिला विकास निगम, बिहार द्वारा किया जाता है।
  • योजना के तहत राज्य के बीपीएल श्रेणी की बेटियों के जन्म पर सरकार द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
  • बेटियों के यूको और आईडीबीआई बैंक में खाता बनाकर सरकार द्वारा 2000 रूपये का निवेश किया जाएगा।
  • योजना के तहत बेटियों के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें परिपक्वता मूल्य के बराबर राशि दी जाएगी।
  • कन्या सुरक्षा योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियाँ योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
  • योजना के माध्यम से बेटियों के लिंग अनुपात में वृद्धि हो सकेगी और उनकी स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की पात्रता

कन्या सुरक्षा योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिन्हे पूरा करने वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन करने वाले नागरिक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राज्य की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बालिकाओं को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • कन्या सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका का जन्म पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
  • योजना में आवेदन के लिए एक परिवार की दो बालिकाएँ आवेदन के पात्र मानी जाएँगी।
  • आवेदन हेतु कन्या का जन्म 22 नवंबर 2007 या इसके बाद होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास योजना में आवेदन के लिए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
Bihar Mukhyamantri kanya Suraksha Yojana के आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके बिना योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकाएगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

यह भी जानिए :- बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया

राज्य के जो पात्र नागरिक बिहार कन्या सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले महिला विकास निगम, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। Bihar-mukhyamantri-kanya-suraksha-yojana
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको अप्लाई फॉर बिहार मुख्यमंत्री खन्या सुरक्षा योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा।
  • अब आखिर में फॉर्म की पूरी तरह जाँच करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले महिला विकास निगम, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन फॉर्म में अपना यूज़रनेम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Grievance (शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया)

योजना से संबंधित किसी तरह की आपत्ति या समस्या होने पर आवेदकी इसकी शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक महिला विकास निगम, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Greivance-redressal
  • इसके बाद नए पेज में आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जिला, पिनकोड, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, मैसेज आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे।

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया

जिन नागरिकों द्वारा पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज की गई है, वह शिकायत की स्थिति यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर देख सकेंगे।

  • आवेदक सबसे पहले महिला विकास निगम, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप ग्रीवेंस स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। Kanya-Suraksha-Yojana-Check-Grievance-status
  • अब अगले पेज में आपको अपनी ग्रीवेंस आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको शो के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर शिकायत दर्ज की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

बिहार मुखयमंत्री कन्या सुरक्षा योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Bihar Mukhyamantri kanya Suraksha Yojana क्या है ?

Bihar Mukhyamantri kanya Suraksha Yojana बिहार सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया है, जिसके माध्यम से भ्रूण हत्या को खत्म करने व बालिका के लिंग अनुपात को बढ़ाने के लिए सरकार बीपीएल श्रेणी की बालिकाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बिहार मुखयमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार मुखयमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट wdc.bih.nic.in है।

योजना में आवेदन के लिए आवेदक की क्या पात्रता निर्धारित की गई है ?

योजना का लाभ बीपीएल वर्ग की बेटी के जन्म पर प्रदान किया जाएगा, जिसमे एक परिवार की दो बालिकाएँ योजना में आवेदन की पात्र होंगी, जिनका जन्म 22 नवंबर 2007 या इसके बाद हुआ है उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में आवेदक लाभार्थियों को क्या लाभ दिया जाएगा ?

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में लाभार्थी बालिका के खाते में सरकार द्वारा 2000 रूपये की राशि निवेश की जाएगी, जिसकी परिपक्वता अवधि पूरी होने पर उन्हें परिपक्वता मूल्य के बराबर राशि दी जाएगी, जो बालिका को 18 वर्ष होने पर प्राप्त हो सकेगा।

बिहार मुखयमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

योजना से संबंधित जानकारी या समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर : 0612-2506068/2506078 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment