Unsubscribe Policy Calls: देश में कई बीमा और लोन देने वाली कंपनियां काम कर रही हैं। पहले ये कंपनियां अपने एजेंट आपके घर भेजकर पॉलिसी लेने के लिए तैयार करती थीं। लेकिन अब डिजिटल ज़माने में इन कंपनियों ने अपने मार्केटिंग फंडे को और बेहतर बना लिया है। आपको सुबह-शाम किसी भी समय पॉलिसी के लिए कॉल (Policy Calls) आता होगा।
अक्सर बीमा (Insurance) और लोन देने वाली कंपनियां आपको ईमेल, SMS या मैसेजेस भेजकर और कॉल करके अपने लेटेस्ट प्लान और ऑफर्स की जानकारी देती रहती हैं। इन कंपनियों के मार्केटिंग रणनीतियों का एक हिस्सा यह है कि वे अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करती हैं।
यदि आप PolicyBazaar से आने वाले अनचाहे ईमेल, SMS या कॉल से परेशान हैं, तो आप अपनी PolicyBazaar प्रोफ़ाइल में जाकर उन्हें अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
PolicyBazaar को जाने
PolicyBazaar की शुरुआत अलोक बंसल और सचिन बिंदल ने 2008 में की थी। अपनी शुरुआत एक छोटे से कार्यालय से की थी लेकिन जल्द ही यह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन बीमा तुलना साइट बन गई। आज PolicyBazaar के पास भारत भर में 1000 से अधिक कर्मचारी हैं और यह 20 से अधिक देशों में काम कर रही है।
PolicyBazaar के कॉल बंद करें
यदि आप PolicyBazaar के पहले से ही मेंबर हैं तो आप इन स्टेप की मदद से उसे आने वाले अनचाहे कॉल को बंद कर सकते हैं। आपको निम्न स्टेप्स करने होंगे-
- PolicyBazaar की वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- अपने प्रोफ़ाइल पर जाएं और “Communication Preferences” पर क्लिक करें।
- “Call” विकल्प पर क्लिक करके उस बॉक्स से टिक को हटा दें जिससे आप अनसब्सक्राइब होना चाहते हैं।
- “Save” बटन पर क्लिक करें।
एक बार जब आप इस विकल्प को अनचेक कर देते हैं, तो PolicyBazaar आपको कॉल नहीं करेगा। यदि आप चाहें तो आप “Unsubscribe From All” ऑप्शन पर क्लिक करके सभी कम्युनिकेशन प्रीफ़्रेन्सेस से एक साथ अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। इससे PolicyBazaar आपको किसी भी माध्यम से कोई भी संदेश भेजना बंद कर देगा।
ऑफलाइन तरीके से अनसब्सक्राइब हो
यदि आपके पास कंपनी की वेबसाइट तक पहुंच नहीं है तो आप उन्हें ईमेल या पत्र लिखकर भी अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। ईमेल या पत्र में आपको स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि आप उनके संदेशों से अनसब्सक्राइब होना चाहते हैं।
अन्य खबरें भी देखें:
- हाई क्वालिटी के लिए बहुत से भारतीय GM तेल को उपयोग में ला रहे है, इस बात की सच्चाई जाने
- केवल 50,000 रुपए के निवेश से ही LED बल्ब बनाने का बिज़नेस की शुरुआत करें, अच्छी इनकम की गारण्टी
- ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के बाद बहुत से फायदें मिलेंगे, इस बारे में सभी डिटेल्स जाने
- बच्चे के लिए बैंक में सेविंग खाता खोलने का विचार सही या नहीं, इस बारे में एक्सपर्ट कमेन्ट पढ़ें
- बीमा पॉलिसियों के कॉल से परेशान हो चुके है तो इस प्रकार से अपने को अनसब्सक्राइब करें