(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो को प्राकृतिक आपदाओं के चलते उनकी फसल ख़राब होने पर बीमा का लाभ प्रदान हेतु जारी की गई योजना है, योजना के माध्यम से किसानो को खेती में प्रोत्साहन देने और उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए PM Fasal Bima Yojana का आरम्भ किया गया है, इस योजना के अंतर्गत देश के सभी किसान अपनी बर्बाद फसलों के नुक्सान की भरपाई हेतु अपनी फसल का बीमा बुवाई के कुछ समय बाद ही करवा सकेंगे, देश के इच्छुक किसान जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं या योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे PMFBY योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया अदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए वह लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023

जैसा की आप सब जानते हैं, देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानो को लाभ पहुँचाने हेतु नई-नई योजनाओं की शुरुआत करती है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भी सरकार द्वारा देश के किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु वर्ष 2016 में आरम्भ किया गया था, जिसे आज पूरे पाँच वर्ष हो चुके हैं, PM फसल बीम योजना (मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर) विभाग के अंतर्गत आती है, जिसका सँचालन LIC (भारतीय कृषि बीमा कम्पनी) द्वारा किया जाता है, PMFBY के माध्यम से सरकार देश के किसानो को लाभ प्रदान करने और प्राकृतिक आपदाओं जैसे (फसलों में आग लग जाना, तूफ़ान आना, ओले गिरना, बाढ़ आना) आदि समस्याओं के चलते, फसल के बर्बाद होने पर आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए उन्हें फसलों का बीमा करवाने का लाभ देती है।

योजना के माध्यम से सरकार द्वारा इन पाँच वर्षों में किसानो को 90,000 करोड़ रूपयों का ब्याज भुगतान किया जा चुका है, जिसकी सूचना कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा जारी की गई है, PMFBY के अंतर्गत देश में अब तक 29 करोड़ किसान बीमित हो चुके हैं और प्रति वर्ष देश में 5.5 करोड़ नए किसान इस योजना से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश में 8800 करोड की योजना बनाई गयी है, जिसके अंतर्गत बिमा कंपनी द्वारा जारी किये गए निर्देशानुसार अब खरीफ फसल के नुक्सान पर किसानो को 2 प्रतिशत और रबी की फसल पर 1.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करेगी।

जिससे योजना का लाभ प्राप्त कर किसान अपनी फसल के नुक्सान की भरपाई कर सकेंगे, PMFBY केअंतर्गत देश के इच्छुक किसान जो अपने फसल के भुगतान हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े :- पीएम मित्र योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM Fasal Bima Yojana

योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विभाग मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों
योजना के लाभार्थी देश के किसान
योजना की बीमा राशि 2 लाख तक की बीमा राशि
उद्देश्य किसानो को बीमा का लाभ पहुँचना
आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in

PMFBY की भुगतान राशि का प्रीमियम दर

फसल योजना की भुगतान राशि का प्रीमियम दर
रबी फसल1.5 %
खरीफ फसल2 %
वाणिज्यिक फसल 5 %
बागवानी फसल 5 %

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नयी अपडेट

नॉमिनी को जोड़ना – अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले बीमा के अंतर्गत नॉमिनी को नहीं जोड़ा जाता था। लेकिन अब इस योजना से नॉमिनी को जोडने की सुविधा भी लागू की जाएगी जिससे किसानो की मृत्यु के बाद फसल का नुकसान होने पर बीमा कवर राशि नॉमिनी आसानी द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
कर्नाटक सरकार का फैसला – कृषि मंत्री बीसी पाटिल द्वारा फसल बीमा योजना ऑफर करते समय परिवार के लोगो के नाम शामिल करने का निर्देश दिया गया है।
कर्नाटक कृषि मंत्री ने दिया आदेश- साथ ही बीमा कंपनियों को डिस्ट्रिक्ट और तालुकों में विभाग परिसर के स्थान पर अपना ऑफिस एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ऑफिस के बहार स्थापित करने का आदेश जारी किया गया है।

पीएम फसल बीमा योजना का उद्देश्य क्या है ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र में किसानो को लाभ पहुँचाना है, जिससे प्रतिवर्ष खेती करने वाले किसान जिनकी खेती प्राकृतिक आपदाओं की वजह से बर्बाद हो जाती है और उन्हें इससे भारी नुक्सान उठाना पड़ता है, वह PMFB योजना के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करवाकर भुगतान प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक समस्याएँ भी कम हो सकेंगी और वह खेती में होनी वाली प्राकृतिक आपदाओं की चिंता किए बिना निश्चिन्त होकर अपनी खेती कर सकेंगे, इस योजना से सरकार द्वारा देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही किसानो की आर्थिक स्थिति में भी ज्यादा से ज्यादा सुधार आ सकेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मिलने वाले लाभ

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसानो को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, योजना के लाभ हेतु आवेदक नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देश के सभी किसान योजना के लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक किसानों को उनकी ख़राब फसलों के भुगतान का मुआवजा सरकार द्वारा बीमा के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  • ख़राब मौसम के कारण बुआई/रोपाई नहीं कर पाने पर भी किसान बीमा हेतु आवेदन कर सकेंगे।
  • यदि किसानो की फसल प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ आना, तूफ़ान आना, फसलों में आग लग जाने आदि के कारण ख़राब हो जाती है, तो उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक किसानो को योजना के माध्यम से 2 लाख तक की बीमा राशि मिल सकेगी।
  • आवेदक को मिलने वाली भुगतान राशि सीधा उनके बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • PMFB योजना के माध्यम से किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकेगा और वह वह फसलों के बर्बाद होने के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम नहीं उठाएँगे।
  • योजना के अंतर्गत सरकार खरीफ फसल के नुक्सान पर किसानो को 2 प्रतिशत और रबी की फसल पर 1.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान प्रदान करेगी।
PMFBY के लिए पात्रता
  • PMFBY के अंतर्गत देश के सभी किसान योजना के लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक किसान जिनकी फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण ख़राब हो गयी है, केवल वही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे, परन्तु यदि फसल व्यक्ति द्वारा नष्ट की गयी हो तो वह योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसान यदि पहले से ही किसी बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो वह PMFBY के लाभ हेतु आवेदन नहीं कर सकते।
  • योजना के माध्यम से जो किसान अपनी जमीन पर खेती कर रहे है वो भी अपनी फसलों का बीमा कर सकते है, और साथ ही जो किसान किराए पर कृषि भूमि लेकर खेती करते हैं, वे भी अपनी फसलों का बीमा करवाने हेतु पात्र होंगे।

फसल बीमा योजना आवेदन हेतु दस्तावेज

PM फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास योजना से जुड़े सभी जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसलिए आवेदक आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी पढ़कर ही आवेदन करें।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता नंबर
  • खेत का खसरा नंबर
  • फसल बुवाई शुरू किये गए दिन की तारीख
  • किराए पर लिए गए खेत के मालिक के साथ इकरार नामा की फोटोकॉपी
  • आवेदक किसान की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

PM फसल बीमा योजना 2023 नई तिथियाँ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा योजना के आवेदन हेतु नई तिथियाँ जारी किये गए है, जिसमे खरीफ फसलों की बीमा तिथि को बढ़कर 31 जुलाई 2020 और रबी फसल के लिए 31 दिसंबर कर दिया गया है, जिससे जो भी आवेदक किसान अपनी फसल के बीमा हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह समय रहते योजना में आवेदन कर सकते हैं साथ ही योजना के अंतर्गत किसानो को फसल बुवाई के 10 दिन बाद ही बीमा करवाने हेतु आवेदन करना होगा।

PM फसल बीमा योजना गतिविधि कैलेंडर/ पंचांग

गतिविधि कैलेंडर खरीफ रबी
अनिवार्य आधार पर श्रण लेने वाले किसानो के लिए स्वीकृत श्रण अप्रैल से जुलाई तक अक्टूबर से दिसंबर तक
किसानो के प्रस्ताव की प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई 31 दिसंबर
उपज डेटा प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि अंतिम फसल के एक महीने के भीतर अंतिम फसल के एक महीने के भीतर

पीएम फसल बीमा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

PMFBY 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदक नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
    PMFBY-ऑफिसियल
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको फार्मर कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। pmfby-फार्मर-कार्नर
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जिसमे यदि आपका पहले से पोर्टल पर अकाउंट है, तो आपको लॉगिन फॉर फार्मर वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • यदि आपका अकाउंट नहीं है तो आपको पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाने के लिए गेस्ट फार्मर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    प्रधानमंत्री-फसल-बीमा-योजना
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर फॉर न्यू फार्मर यूजर फॉर्म खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। प्रधानमंत्री-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका पूरा नाम, सम्बन्ध, पिता/पति का नाम, उम्र, लिंग, जाति श्रेणी आदि भरकर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PMFBY की आवेदन स्थिति कैसे देखें ?

जिन भी आवेदक किसानो ने PMFB योजना के अंतर्गत आवेदन किया है, वह इसकी आवेदन स्थिति को दी गई गयी प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।एप्लीकेशन-स्टेटस-चेक
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको रिसीप्ट नंबर और दिए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
    एप्लीकेशन-स्टेटस-फॉर्म
  • अब आपको चेक स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आपकी स्थिति खुलकर आ जाएगी।

बीमा प्रीमियम कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत इन्शयुरेन्स प्रीमियम कैलकुलेट करने हेतु आवेदक नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको इन्शयुरेन्स प्रीमियम कैलकुलेट का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है। इन्शुरन्स-प्रीमियम-कैलकुलेट
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे फसल का चयन,साल, जिला आदि जानकारी भरकर आपको कैलकुलेट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने इन्शयुरेन्स प्रीमियम कैलकुलेट होकर आ जाएगा।

PM फसल बीमा योजना मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

PM फसल बीमा योजना मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आवेदक अपने एंड्राइड मोबाइल पर दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर किसान कल्याण विभाग द्वारा बनाए गए मोबिल एप्प को डाउनलोड कर सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • अब आपको सर्च पर जाकर PM फसल बीमा योजना एप्प टाइप करके सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प आ जाएगा।
  • जिसे आपको इंसटाल करना होगा।
  • अब आप इसे ओपन करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, जिसके बाद योजना से जुडी सारी जानकारी आपको एप्प के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लिस्ट कैसे चेक करें ?

PMFBY के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी आवेदक योजना की लाभार्थी सूची को ऑनलाइन माध्यम से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक PM फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको बेनिफिसियरी लिस्ट का लिंक दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका राज्य, जिला और आपके ब्लॉक का चयन करने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद योजना की लाभार्थी सूची आपके सामने आ जाएगी, जिसमे आप अपना नाम देख सकेंगे।

PMFBY के अंतर्गत शिकायत दर्ज कैसे करें ?

आवेदक किसान यदि योजना से सम्बंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो वह ऑनलाइन माध्यम से ही पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करने हेतु आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए वह नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर शिकायत दर्ज करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके वेबसाइट का सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको टेक्निकल ग्रीवेंस का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर पूछी जानकारी को भरकर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।टेक्निकल-ग्रीवेंस-फॉर्म
  • जानकारी भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी।

PM फसल बीमा योजना 2023 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

PM फसल बीमा योजना के अंतर्गत जो आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहते वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आवेदक को बैंक, बीमा एजेंट या जन सेवा केंद्र में जाकर योजना के आवेदन फॉर्म को भरकर उसमे माँगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अटैच करके जमा करना होगा, इस तरह आपकी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़े :- पीएम किसान FPO योजना 2023

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

PM फसल बीमा योजना के अंतर्गत कहाँ आवेदन करना होगा ?

PM फसल बीमा योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन हेतु आप बैंक, बीमा एजेंट एवं जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु जारी की गयी योजना है, जिसके अंतर्गत देश के सभी किसानों को प्राकृतिक आपदा के चलते फसल नष्ट हो जाने पर सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।

योजना के अंतर्गत कौन-कौन से किसान इसमें आवेदन कर सकते हैं ?

देश के सभी किसान नागरिक PMFBY के लिए आवेदन कर सकते है।

PMFBY को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

PMFBY को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से देश के उन सभी किसानो को बीमा योजना का लाभ प्रदान करना है, जिनकी फसलें प्राकृतिक आपदाओं के चलते बर्बाद हो जाती है, जिससे उनकी आर्थिक समस्या का भुगतान किया जा सके और इनकी आर्थिक स्थित में भी सुधार लाया जा सकेगा।

योजना के आवेदन हेतु आवेदक को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

योजना के आवेदन हेतु आवेदक को उसके आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता नंबर, खेत का खसरा नंबर, फसल बुवाई शुरू किये गए दिन की तारीख
किराए पर लिए गए खेत के मालिक के साथ इकरार नामा की फोटोकॉपी, आवेदक किसान की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

PMFBY में आवेदक किसानों को क्या लाभ प्रदान किए जाऐंगे ?

PMFBY में आवेदक किसानों को योजना के माध्यम से 2 लाख तक की बीमा राशि मिल सकेगी साथ ही फसल के नुक्सान पर किसानो को खरीफ फसल पर 2 प्रतिशत और रबी की फसल पर 1.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुडी समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आपको PMFBY से सम्बंधित कोई समस्या है या अन्य जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर- 01123381092, 01123382012 पर संपर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment