मध्य प्रदेश पंचायत दर्पण पोर्टल : सैलरी, कार्य सूची व ई-भुगतान स्थिति देखें prd.mp.gov.in

दोस्तों नमस्कार , दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में जिस विषय के बारे में बात करने जा रहे हैं वह है मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा जारी पंचायत दर्पण पोर्टल। मध्य प्रदेश पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम से राज्य की सभी ग्राम पंचायतें ऑनलाइन माध्यम से आपस में जुड़कर एक नेटवर्क स्थापित करती हैं। जैसा की आप सब जानते हैं की भारत में डिजिटल इंडिया मिशन के तहत देश के गाँव में इंटरनेट सेवा की सुविधा को पहुंचाया जा रहा है जिससे देश के गाँव से जुड़े लोग और देश की ग्राम पंचायतें ऑनलाइन हो सकें। ग्राम पंचायतों के ऑनलाइन होने से गाँव से जुड़ी समस्याओं को अब बेहतर तरीके से सरकार तक पहुंचाया जा सकता है ओर सरकारें गाँव तक पहुंचने वाली सहायता को बिना किसी भ्रष्टाचार के गाँव के लोगों तक पहुंचा सकती है।

मध्य प्रदेश पंचायत दर्पण पोर्टल  MP panchayat darpan
मध्य प्रदेश पंचायत दर्पण पोर्टल MP panchayat darpan

यदि आप भी अपने ग्राम की ग्राम पंचायत को पंचायत दर्पण पोर्टल पर रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप मध्य प्रदेश की पंचायत दर्पण की आधिकारीक वेबसाईट पर prd.mp.gov.in जाकर ऑनलाइन माध्यम से रेजिस्ट्रैशन करवा सकते हैं। MP panchayat darpan पोर्टल पर आप सैलरी स्लिप, ई भुगतान, कार्य सूची आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।आगे आर्टिकल में आप पोर्टल से जुड़े लाभ, विशेषताएँ आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे। इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

क्या है मध्य प्रदेश का पंचायत दर्पण पोर्टल ?

मध्य प्रदेश का पंचायत दर्पण पोर्टल भारत की केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन के तहत किया गया एक साझा प्रयास है। मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी नागरिक पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम अपने गाँव की समस्याओं को ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं । पोर्टल पर नागरिक राज्य के ग्राम से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा पोर्टल के लॉन्च होने से गाँव के लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर मारने से छुटकारा मिलेगा। पंचायत पोर्टल को राज्य सरकार के आधीन मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है। अब तक मध्य प्रदेश राज्य सरकार की लगभग 22,813 पंचायतें पोर्टल पर रजिस्टर की जा चुकी हैं।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रमांक संख्या पंचायत दर्पण पोर्टल से संबंधित पोर्टल से जुड़ी जानकारियाँ
1पोर्टल का नाम पंचायत दर्पण पोर्टल
2पंचायत दर्पण पोर्टल की शुरुआत कब हुई फरवरी 2017
3पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया मध्य प्रदेश राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा
4पोर्टल के लाभार्थी राज्य की ग्राम पंचायतें और ग्रामों में रहने वाले लोग
5पोर्टल का उद्देश्य राज्य की सभी ग्राम पंचायतों का डिजिटलाइजेशन और गाँव के लोगों तक ऑनलाइन माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ
6पंचायत पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट prd.mp.gov.in
7पंचायत पोर्टल का हेल्पलाइन फोन नंबर :- 0755-2552582
8संपर्क हेतु पंचायत पोर्टल के कार्यालय का पता :- Panchayat & Rural Development Dept, Bhopal, M.P.
9 पंचायत पोर्टल की आधिकारीक ईमेल आईडी [email protected]

MP पंचायत दर्पण पोर्टल के लाभ :-

  • दर्पण पोर्टल पर आप मध्य प्रदेश की भवन अनुज्ञा और नल जल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पोर्टल पर गाँवों के लिए राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही अलग – अलग परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पंचायत दर्पण पोर्टल पर ई – भुगतान स्थिति को ऑनलाइन चेक और ट्रैक कर सकते हैं।
  • पंचायत दर्पण पोर्टल लॉन्च होने से गाँव के निवासियों को बार – बार सरकारी कार्यालयों में जाने से मुक्ति मिलेगी जिससे लोगों पैसे और समय की बचत होगी।
  • यह पंचायत पोर्टल राज्य के निवासियों और राज्य सरकार के बीच एक पारदर्शी प्रणाली को स्थापित करने में मदद करता है। जो की एक तरह का भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम है।
  • पोर्टल पर ग्राम रोजगार सहायक सेवा उपलब्ध होने से गाँव के युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी और रोजगार के लिए युवाओं के गाँव के पलायन प्रतिशत में कमीं।
  • पंचायत पोर्टल पर नागरिक अपने गाँव के सरपंच और सचिव से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

MP ग्राम पंचायत दर्पण पोर्टल पर कुछ महत्वपूर्ण वेबसाईटस के लिंक :-

क्रमांक संख्या वेबसाईट का नाम वेबसाईट से संबंधित लिंक
1जिला पंचायत की वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
2 जनपद पंचायत की वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
3ग्राम पंचायत की वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
4ई – भुगतान की स्थिति यहाँ क्लिक करें
5मेरा प्रदेश मध्य प्रदेश यहाँ क्लिक करें
6 भारत सरकार यहाँ क्लिक करें
7 डिजिटल इंडिया यहाँ क्लिक करें
8स्वच्छ भारत मिशन यहाँ क्लिक करें
9डायल Govयहाँ क्लिक करें
10 ई ग्राम स्वराज यहाँ क्लिक करें

केंद्र सरकार के ई ग्राम स्वराज पोर्टल से संबंधित आँकड़ें :-

क्रम संख्या ई ग्राम स्वराज पोर्टल से संबंधित आँकड़े एवं डाटा
1ग्राम पंचायत 2,62,776
2चयनित प्रतिनिधि 7,76,183
3जिला पंचायत 49
4जिओ टैगगिंग ग्राम पंचायतों की संख्या 2,24,413
5पंजीकृत ऑडिटर 7,929
6पंजीकृत ऑडिट 2,54,009
7वित्तीय प्रगति ग्राम पंचायत और समकक्ष 16,839

MP पंचायत दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध योजनाएँ :-

क्रम संख्या योजना का नाम
1 SGYLRDTI – संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान, पचमढ़ी
2MPJNM – मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित
3Panchayati Raj – पंचायतराज संचालनालय
4RRDA – म. प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण
5WALMI – जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान
6NREGS – म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद्
7DPIP – जिला गरीबी उन्मूलन परियोजना
8RGWM – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
9SBM – स्वच्छ भारत मिशन
10MDM – म.प्र. मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद्
11RES – ग्रामीण यांत्रिकी सेवा
12PMGAY – मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन
13 MGSIRD – महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (जबलपुर)
14 NRLM – मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

पंचायत राज के अंतर्गत अन्य योजनाएँ :-

  • 14 वॉ वित्‍त आयोग
  • बेकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (BRGF)
  • मुख्य मंत्री हाट बाजार योजना
  • ई-कक्ष निर्माण हेतु प्राप्त राशि
  • पंचायत भवन निर्माण हेतु प्राप्‍त राशि
  • गौण खनिज
  • पंच परमेश्वर योजना
  • पंचायत सशक्तिकरण एवं जबाबदेही प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना
  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  • ग्रामीण विकास विभाग – मनरेगा
  • आई ए पी योजना
  • इंद्रा आवास योजना
  • सामुदायिक शौचालय योजना
  • व्यतिगत शौचालय योजना
  • शाला शौचालय योजना
  • स्वकराधान प्रोत्साहन योजना

पंचायत दर्पण पोर्टल पर ग्राम गौरव से संबंधित आँकड़ें :-

क्रमांक संख्याएँ ग्राम गौरव से संबंधित आँकड़े एवं डाटा
1जिला पंचायत 51
2जनपद पंचायत 313
3ग्राम पंचायत 22,710
4ग्राम 51,455
5ग्राम गौरव दिवस के चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन 37,446
6ग्राम गौरव दिवस का चयन ग्राम पंचायत:- 17, 970
ग्राम :- 37,446
7ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजन ग्राम पंचायत:- 4,290
ग्राम :- 7,711

एमपी पंचायत पोर्टल पर ई-भुगतान स्थिति कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश पंचायत पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट prd.mp.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको पोर्टल पर ई-भुगतान आदेश की स्थिति देखें के सेक्शन के अंतर्गत स्थिति देखें संबंधित लिंक दिख जाएगा। स्थिति देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें। मध्य प्रदेश ई भुगतान स्थिति
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा।
  • ओपन हुए बॉक्स में आप दिए गए तीन विकल्पों ” ग्राम पंचायत ई – भूगतान, जिला / जनपद पंचायत ई – भुगतान (एकल खाता), जिला / जनपद पंचायत ई – भुगतान (राज्य स्तरीय एकल खाता)” में से अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक का चयन करें।
  • इसके बाद ई भुगतान आदेश क्रमांक संख्या को डालें तथा इसके बाद “ई-भुगतान आदेश की स्थिति देखें” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके ई – भुगतान से संबंधित सभी डीटेलस आ जाएगी। इस तरह से आप मध्य प्रदेश पंचायत पोर्टल पर ई भुगतान की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ई-भुगतान आदेश से संबंधित आँकड़ें एवं डाटा :-

नवीन टॉप 5 ई-भुगतान आदेश :-

क्रम संख्या जिला जनपद ग्राम पंचायत ई पी ओ नंबर बिल संख्या ई पी ओ की धनराशि
1गुना जनपद पंचायत, चांचौडाग्राम पंचायत, मदागनमाफी18,03,0191₹10000.00/-
2धार जनपद पंचायत, नालछाग्राम पंचायत, जीरापुरा 18,19,2401₹10000.00/-
3धार जनपद पंचायत, नालछाग्राम पंचायत, शिकारपूरा 18,28,9132₹2,28,000.00/-
4धार जनपद पंचायत, नालछाग्राम पंचायत, शिकारपूरा18,37,1343₹1,26,728.43/-
5धार जनपद पंचायत, नालछाग्राम पंचायत, जीरापुरा18,58,5931₹24,000.00/-

ई-भुगतान आदेश (TOP 5) ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान को प्रेषित :-

क्रम संख्या जिला जनपद ग्राम पंचायत कुल बिल ई.पीओ राशिई.पीओ भुगतान को प्रेषित करने का दिनांक
1सीहोर जनपद पंचायत, इछावरग्राम पंचायत, ब्रिजिशनगर4₹9,000.00/-09-Oct-2017 16:18
2दतिया जनपद पंचायत, दतियाग्राम पंचायत,
राधापुर
1₹73,000.00/-21-Oct-2017 11:03
3दतिया जनपद पंचायत, दतियाग्राम पंचायत,
राधापुर
1₹19,250.00/-21-Oct-2017 11:03
4होशंगाबाद जनपद पंचायत, बाबईग्राम पंचायत, महेन्द्रवाडी1₹2,50,000.00/-21-Oct-2017 11:03
5छिंदवाड़ा जनपद पंचायत, तामियाग्राम पंचायत, इटावा2₹4,08,000.00/-17-Oct-2017 12:54

ग्राम पंचायता (TOP 5) सर्वाधिक ई-भुगतान आदेश भुगतान को प्रेषित :-

क्रम संख्या ग्राम पंचायत कुल ई.पीओ राज्य को प्रेषित किए गएकुल ई.पीओ धनराशि
1ग्राम पंचायत, सुधारा1₹21,300.00/-
2ग्राम पंचायत, नदीगांव1₹3,64,248.66/-
3ग्राम पंचायत, धोरीवावडी2₹8,98,960.00/-
4ग्राम पंचायत, रीझेंटा2₹8,66,900.00/-
5ग्राम पंचायत, मोरेका1₹6,24,300.00/-

पंचायत दर्पण पोर्टल पर नल जल कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश पंचायत पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट prd.mp.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद ऑनलाइन सेवाएँ मीनू के तहत नल जल कनेक्शन के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • नए पेज पर आने के बाद नल जल कनेक्शन हेतु आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें। MP पंचायत पोर्टल  नल जल कनेक्शन
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रेजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें।
  • जानकारी भरने के बाद कैपचा कोड डालकर आवेदन दर्ज करें के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी नल जल कनेक्शन के रेजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। और आपको पोर्टल की तरफ से रेजिस्ट्रैशन नंबर प्रदान कर दिया जाएगा।
  • इन रेजिस्ट्रैशन नंबर की मदद से आप आपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं।

नल जल कनेक्शन के आवेदन की स्थिति को कैसे ट्रैक करें

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश पंचायत पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट prd.mp.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद ऑनलाइन सेवाएँ मीनू के तहत नल जल कनेक्शन के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • नए पेज पर आने के बाद नल जल पंजीयन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर अपना नल जल आवेदन क्रमांक और मोबाईल नंबर डालकर कैपचा कोड को डालें।
  • कैपचा कोड डालने के बाद “आवेदन की स्थिति देखें “ के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नल जल पंजीयन के आवेदन से संबंधित सभी डीटेल आ जाएगी। इस तरह से आप नल के कनेक्शन के लिए किए गए आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर पाएंगे।

ग्राम पंचायत की जिला वार रिपोर्ट कैसे देखें :-

  • सबसे पहले आप MP पंचायत पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद रिपोर्ट मीनू के तहत दिए गए लिंक “विभागीय रिपोर्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। ओपन हुए नए पेज “ग्राम पंचायत की प्रोफाइल “ के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक के बाद ओपन हुए नए पेज पर ग्राम पंचायत आय व्यय की स्थिति के सेक्शन के तहत “जिला वार रिपोर्ट “ के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पे क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा । अब इसके बाद अपना वित्तीय वर्ष को चुनें।
  • वित्तीय वर्ष चुनने के बाद “View” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके राज्य के ग्राम पंचायत के जिले से संबंधित सारी रिपोर्ट की जानकारी आ जाएगी । इस तरह से MP पंचायत पोर्टल पर जिले वार रिपोर्ट देख सकते हैं।

ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट कैसे देखें :-

  • सबसे पहले आप MP पंचायत पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद रिपोर्ट मीनू के तहत दिए गए लिंक “विभागीय रिपोर्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक के बाद ओपन हुए नए पेज पर कर प्रबंधन प्रणाली के सेक्शन के तहत “ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट “ के लिंक पर क्लिक करें।
    MP Panchaayt portal graam panchayt report
  • लिंक पे क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा। अब इसके बाद अपना जिला, जनपद और ग्राम पंचायत को चुनें।
  • इसके बाद “View” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके राज्य के ग्राम पंचायत की सारी रिपोर्ट की जानकारी आ जाएगी। इस तरह से MP पंचायत पोर्टल पर ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट देख सकते हैं।

ग्राम पंचायत विद्युत कनैक्शन की सूची कैसे देखें

  • सबसे पहले आप MP पंचायत पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद रिपोर्ट मीनू के तहत दिए गए लिंक “विभागीय रिपोर्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। ओपन हुए नए पेज “विद्युत कनैक्शन रिपोर्ट ” के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय कनेक्शन की सूची के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पे क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा। ओपन हुए इस नए पेज पर आपको ग्राम पंचायत कार्यालय कनेक्शन की सूची से संबंधित डीटेलस आ जाएगी।
  • इस तरह से आप पंचायत दर्पण पोर्टल पर ग्राम पंचायत कार्यालय कनेक्शन की सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

सड़क बत्ती कनेक्शन की सूची को कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आप MP पंचायत पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद रिपोर्ट मीनू के तहत दिए गए लिंक “विभागीय रिपोर्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। ओपन हुए नए पेज “विद्युत कनैक्शन रिपोर्ट “ के तहत सड़क बत्ती कनेक्शन की सूची के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पे क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा। ओपन हुए इस नए पेज पर आपके सामने सड़क बत्ती कनेक्शन की सूची से संबंधित डीटेलस आ जाएगी।
  • इस तरह से आप पंचायत दर्पण पोर्टल पर सड़क बत्ती कनेक्शन की सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

MP दर्पण पोर्टल धारा 40 एवं 92 में दर्ज प्रकरणों की जानकारी को कैसे देखें

  • सबसे पहले आप MP पंचायत पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद रिपोर्ट मीनू के तहत दिए गए लिंक “विभागीय रिपोर्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नए पेज ओपन हो जाएगा।
  • ओपन हुए नए पेज पर अब अन्य रिपोर्ट के सेक्शन के तहत “धारा 40 एवं 92 में दर्ज प्रकरणों की जानकारी” के लिंक पर क्लिक करें।
    मध्य प्रदेश पंचायत पोर्टल धारा 40/92 डीटेल
  • लिंक पे क्लिक के बाद आप एक नए पेज पर रीडारेक्ट हो जाएंगे। अब ओपन हुए नए पेज अपने जिले, दिनांक और किस की स्थति से संबंधी डीटेल की जानकारी को भरें।
  • जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड को डालें तथा इसके बाद “सूची देखें” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने धारा 40 एवं 92 से जुड़े सभी केशों की जानकारी आ जाएगी।

पंचायत दर्पण पोर्टल मोबाईल एप को कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आप MP पंचायत पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद रिपोर्ट मीनू के तहत दिए गए लिंक “पंचायत दर्पण मोबाईल App” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एप डाउनलोड पेज पर रीडारेक्ट हो जाएंगे।
  • इसके बाद आपको वेबसाईट के पेज पर “गूगल प्ले स्टोर” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पंचायत पोर्टल मोबाईल एप के गूगल प्ले स्टोर के डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • अब इंस्टाल के बटन पर क्लिक कर एप को डाउनलोड करें। इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन पर एप को डाउनलोड कर पाएंगे।
एमपी पंचायत दर्पण मोबाईल एप
एमपी पंचायत दर्पण मोबाईल एप

एमपी पंचायत दर्पण मोबाईल एप पर मिलने वाली सुविधाएँ :-

  • पंचायतों की प्रोफाइल
  • निर्माण कार्यों की प्रोफाइल
  • पंचायतों की एम – पासबुक
  • ई – भुगतान विवरण
  • ग्राम – पंचायत ई – कार्यालय
  • ग्राम सभा एवं अन्य बैठक
  • योजनाएँ एवं हितग्राही

एमपी पंचायत दर्पण मोबाईल एप का गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक :- यहाँ क्लिक करें

एमपी पंचायत पोर्टल से पे स्लिप कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आप MP पंचायत पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद डैशबोर्ड मीनू के तहत दिए गए लिंक वेतन भुगतान प्रबंधन प्रणाली के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पर रीडारेक्ट हो जाएंगे।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर “Track e-Payment” के सेक्शन के तहत अपने एम्प्लोयी आईडी और जन्मतिथि की तारीख की जानकारी को दर्ज करें। एमपी पंचायत पोर्टल डाउनलोड पे स्लिप
  • जानकारी दर्ज करने के बाद “सर्च” के बटन पर क्लिक करें
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए महीने और साल की जानकारी भरकर “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद पे स्लिप एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी। इस पीडीएफ़ फाइल को आप प्रिन्ट भी कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप एमपी पंचायत पोर्टल पे स्लिप को डाउनलोड कर पाएंगे।

MP दर्पण पोर्टल पर ई-पे रोल से संबंधित डाटा :-

क्रम संख्या ई पे रोल से संबंधित आँकड़े एवं डाटा
1पंजीकृत कार्यालय 23,979
2डीडीओ कार्यालय424
3पंजीकृत शासकीय सेवक 60,112
4 वेतन ई – भुगतान ₹18,26,50,48,450/-
5 कुल ई – भुगतान आदेश (प्रस्ताव )15,55,012
6ड्राफ्ट ई-भुगतान51,668
7डिजिटल हस्ताक्षरित ई-पीओ1,75,637
8डिजिटल हस्ताक्षरित हेतु लंबित ई-पीओ468

(रजिस्ट्रेशन) एमपी किसान अनुदान योजना 2022 : ऑनलाइन फॉर्म, कृषि उपकरण सब्सिडी

एमपी पंचायत दर्पण पोर्टल से जुड़े FAQs :-

एमपी पंचायत दर्पण पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट क्या है ?

एमपी पंचायत दर्पण पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट prd.mp.gov.in है ।

मध्य प्रदेश दर्पण पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

मध्य प्रदेश दर्पण पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 0755-2552582 है।

एमपी दर्पण पंचायत पोर्टल पर कितनी ग्राम पंचायते रजिस्टर हैं ?

एमपी दर्पण पंचायत पोर्टल पर लगभग 22,710 ग्राम पंचायते रजिस्टर हैं ओर ग्राम के लोगों को ऑनलाइन सेवाएँ दे रही हैं।

ग्राम पंचायत पासबुक कैसे देखें ?

आप एमपी पंचायत पोर्टल के अंतर्गत रिपोर्ट सेक्शन में विभागीय रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । अब ओपन हुए नए पेज पर फाइनेंस के सेक्शन के अंदर ग्राम पंचायत पासबुक के लिंक पर क्लिक करें ।
लिंक पर क्लिक के बाद ओपन हुए नए पेज पर अपने जिले , ग्राम पंचायत आदि से जुड़ी डीटेल को दर्ज करें । अब इसके बाद “देखें” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने बाद आपकी ग्राम पंचायत पासबुक से जुड़ी जानकारी आपके सामने आ जाएगी ।

पंचायत पोर्टल पर ऑफिस वार कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन की स्थिति को कैसे देखें ?

पंचायत पोर्टल पर दिए गए पंचायत पटल के पेज के अंतर्गत मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत कार्यालय वार कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें । लिंक पर क्लिक के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा । अब ओपन हुए नए पेज पर अपने जिला , विभाग और पद की जानकारी को दर्ज करें। इसके बाद कैपचा कोड डालकर “View” के बटन पर क्लिक करें । बटन पर क्लिक करने के बाद कर्मचारी के प्रोफाइल से संबंधित सभी जानकरी आपके सामने आ जाएगी।

Leave a Comment