एमपी किसान अनुदान योजना का आरम्भ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को कृषि में बढ़ावा देने और उन्हें खेती के लिए नए तकनीकी उपकरणों के खरीद के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु जारी की गयी योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा किसानो को कृषि यंत्रो को क्रय पर लेने पर 30% से 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे किसान नए उपकरणों का इस्तेमाल कर कम समय मे बेहतर फसलों का उत्पादन बिना किसी आर्थिक परेशानी के कर सकेंगे, एमपी किसान अनुदान योजना का संचालन किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जाता है।
एमपी समाधान पोर्टल : शिकायत पंजीकरण
राज्य के जो भी किसान इस पोर्टल पर आवेदन हेतु योजना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे योजना के अंतर्गत दिया जाने वा लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इसे हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
एमपी किसान अनुदान योजना 2023
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं, देश के किसानो को कृषि में लाभ प्रदान करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारें नई-नई योजनाओं का आरम्भ करती है। ऐसी ही एक योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को नई तकनीकी उपकरणों द्वारा खेती से सबंधित बहुत से कार्य जैसे बुआई या सिंचाई को करने में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों की खरीद के लिए अनुदान राशि प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा एमपी किसान अनुदान योजना का आरम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत आवेदक किसानो को सरकार खेती के उपकरणों की खरीद पर 30000 से 60000 रूपये तक की सब्सिडी प्रदान करेगी।
जिससे राज्य वह किसान जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह खेती में इस्तेमाल होने वाले नई तकनीकी उपकरणों को खरीदने में असमर्थ होते हैं, वह भी इन्हे खरीदकर बेहतर फसलों का उत्पादन कर सकेंगे।
MP Kisan Anudan Yojana 2023 : Details
योजना का नाम | एमपी किसान अनुदान योजना |
शुरुआत की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
सम्बंधित विभाग | किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना के लाभार्थी | रज्य के किसान |
उद्देश्य | कृषि उपकरणों की खरीद हेतु सब्सिडी प्रदान करना |
अनुदान राशि | 30000 से 60000 रूपये तक |
आधिकारिक वेबसाइट | dbt.mpdage.org |
एमपी किसान अनुदान योजना की विशेषताएँ
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजान से जुडी विशेषताओं की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी कृषि योजना का आरम्भ किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु किसान को योजना की सभी शर्तों और पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा।
- जो आवेदक योजना में ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनके दस्तावेज और आवेदन पत्र जाँच होने पर ऑनलाइन स्वीकृति आदेश जारी किया जाएगा।
- किसान अनुदान योजान के अंतर्गत आवेदक के आवेदन पत्र में किसी तरह की गलती निकलने के कारण यदि उनका आवेदन निरस्त हो जाता है, तो वह योजना में दुबारा 6 महीने से पहले आवेदन नही कर सकेंगे।
- आवेदक योजना में आवेदन के समय डीलर का एक बार चयन कर लेने पर दोबारा चयन नहीं कर सकते।
- डीलर द्वारा प्राप्त अभिलेख और दस्तावेजों के साथ-साथ आवेदक जिस भी उपकरण को खरीदना चाहते हैं, उन्हें उसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा, जिसके 7 दिन बाद विभागीय अधिकारीयों द्वारा आपके दस्तावेजों की जाँच हो जाने के बाद ही आपको उपकरण उपलब्ध करवाए जाएँगे।
- आवेदक अपने डीलर को पेमेंट नकद नहीं कर सकते इसके लिए वह या तो चेक, नेट बैंकिंग, ऑनलाइन ड्राफ्ट का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले केवल पात्र आवेदकों को ही उपकरण प्रदान किये जाएँगे।
एमपी किसान अनुदान योजना से जुड़े लाभ
एमपी किसान अनुदान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- किसान अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदक किसानो को सरकार द्वारा खेती के लिए नए तकनीकी उपकरणों को खरीदने के लिए 30 हजार से 60 हजार रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- राज्य के सभी किसानो को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- योजना के माध्यम से सरकार किसानो को 30% से 50% तक की सब्सिडी प्रदान करती है, जिसमे महिला किसानो को अधिक लाभ दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत आवेदक किसानों को खरीदे गए कृषि यंत्रो के आधार पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
- किसान अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर आवेदक किसान नए उपकरणों का इस्तेमाल कर सिंचाई, कटाई का कार्य आसानी से कर सकेंगे और इससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।
एमपी किसान अनुदान योजना नई अपडेट
एमपी किसान अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए राज्य के जो भी किसान (NFSM) योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के माध्यम से कृषि यंत्रों के क्रय पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी (अनुदान राशि) प्राप्त करना चाहते हैं। तो वह इसके लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिन आवेदकों का नाम लाभार्थी सूची में होगा केवल उन्हें ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना का उद्देश्य
किसान अनुदान योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर किसानो को खेती के लिए नए तकनीकी उपकरणों को खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान करवाना है, जिससे किसानों को खेती में इस्तेमाल होने वाले बहुत से उपकरण जैसे पाइपलाइन, पंप सेट, स्प्रिंकलर सेट आसानी से बिना किसी आर्थिक परेशानी के उपलब्ध हो सकें और वह किसान अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर, कम समय में उपकरणों के इस्तेमाल द्वारा बेहतर फसलों का उत्पादन कर सकेंगे। इससे किसानो की आय में बढ़ोतरी हो सकेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाया जा सकेगा।
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना की पात्रता
किसान अनुदान योजना में आवेदन हेतु आवेदक को इसकी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, तभी वह योजना में आवेदन कर सकेंगे, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- एमपी किसान अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में आवेदन करने वाले आवेदक केवल किसान होने चाहिए।
- आवेदनकर्ता योजना के अंतर्गत जिस भी उपकरण को खरीदना चाहते हैं, उन्हें उसके लिए कृषि यंत्रों की खरीद हेतु कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार हैं।
1. | ट्रेक्टर से चलने वाले सभी कृषि यंत्रों के लिए |
योजना के अंतर्गत वह किसान जिन्होंने पाँच वर्षों में विभाग द्वारा किसी भी योजना के तहत कृषि यंत्र को खरीदने के लिए कोई अनुदान राशि प्राप्त नहीं की होगी वह इस आवेदन हेतु पात्र होंगे। | |
राज्य के किसी भी वर्ग के किसान, जिनके पास अपने नाम पर खुद का ट्रेक्टर हो वह सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। | |
2. | स्वचलित कृषि उपकरणों के खरीद के लिए |
योजना के अंतर्गत स्वचलित कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए किसी भी वर्ग के कृषक सामग्री को खरीदने के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। | |
आवेदनकर्ता ने यदि आवेदन से पहले 5 वर्षों में किसी भी योजना के तहत कृषि यंत्र को खरीदने के लिए कोई अनुदान राशि प्राप्त यही की होगी, तो वह योजना में आवेदन कर सकेंगे। | |
3. | ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर, डीजल/विधुत पंप, रेनगन के लिए |
योजना के अंतर्गत इन कृषि यंत्रों का लाभ प्राप्त करने के लिए अवदक किसान के पास उनकी खुद की कृषि भूमि होनी चाहिए। | |
यदि आवेदक किसान के पास बिजली का कनेक्शन है, तभी वह विद्युत पंप का क्रय कर सकेंगे। | |
आवेदनकर्ता ने यदि विभाग द्वारा चलाई गई योजना के 7 वर्षों के अंतर्गत किसी भी कृषि यंत्र के क्रय हेतु सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त नहीं की होगी, तो वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। | |
4. | ट्रेक्टर खरीदने के लिए |
योजना के अंतर्गत किसी भी वर्ग के किसान ट्रेक्टर खरीदने के लिये आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें ट्रेक्टर या पावर्टिलिवर में से किसी एक उपकरण पर ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी। | |
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल वही किसान आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने गत 7 वर्षों में किसी भी योजना के तहत विभाग द्वारा कृषि यंत्र को खरीदने के लिए सब्सिडी राशि प्राप्त नहीं की होगी। |
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली संबंधित दस्तावेज
- जाति प्रमाण पत्र
- कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक की पासबुक
MP Anudaan yojanan 2023 : Statistics
1. | कुल पंजीकृत निर्माता/यंत्र तथा दरें | 462 |
2. | कुल पंजीकृत डीलर | 19598 |
3. | पंजीकृत आवेदन (कृषि यंत्र) | 17337 |
4. | कुल अनुदान जारी (कृषि यंत्र) | 6858 |
मध्य प्रदेश कृषि यंत्रों की सूची
योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ताओं को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों की सूची कुछ इस प्रकार है।
कृषि उपकरण यंत्र सूची :- | |
1. मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर | 10. पावर हैरो |
2. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल | 11. पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक) |
3. रेजड बेड प्लांटर | 12. मल्टीक्रॉप प्लांट्स |
4. रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर | 13. श्रेडर/मल्चर/हैप्पी सीडर |
5. ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर | 14. ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक) |
6. सीड ड्रिल (Seed Drill) | 15. जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल |
7. रोटावेटर, पावर टिलर | 16. ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर तक) या छोटे |
8. पैड़ी ट्रांसप्लांटर | 17. ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर |
9. ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर | 18. लेजर लैंड लेवलर |
कृषि सिंचाई यंत्रों की सूची
कृषि योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले सिंचाई यंत्र की सूची यहाँ नीचे प्रदान की गई है।
- स्प्रिंकलर सेट
- रेन गन सिस्टम
- ड्रिप सिस्टम
- विद्युत पंप सेट
- डीजल पंप सेट
- पाइपलाइन सेट
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
किसान अनुदान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी यंत्र संचालनालय में आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ फॉर्म में आपको बायोमेट्रिक या बिना बायोमेट्रिक के विकल्प में से किसी एक का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषि योजना, कृषक वर्ग, यंत्र, आधार मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके नीचे चेक बॉक्स में दिए गए टर्म्स को एक्सेप्ट करने के लिए बॉक्स पर टिक करना होगा।
- अब आपको Capture Finger पर अपना फिंगर प्रिंट दर्ज करना होगा।
- इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन नंबर आ जाएगा, जिसे आप आवेदन स्थिति की जाँच करने के लिए सेव कर सकते हैं।
एमपी किसान अनुदान योजना लॉगिन प्रक्रिया
एमपी किसान अनुदान योजना के अंतर्गत लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर लॉगिन कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- यहाँ आपके सामने होम खुल जाएगा, अब होम पेज पर आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको sign in के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह पोर्टल पर आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एमपी किसान अनुदान योजना आवेदन स्थिति जाँचने की प्रक्रिया
किसान अनुदान योजना के अंतर्गत जिन भी किसानो ने आवेदन किया है, वह अपनी आवेदन स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते है।
- आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको आवेदन करें का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अगला पेज आ जाएगा यहाँ आपको आवेदन की वर्तमान स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको आवेदन स्थिति देखने के लिए अपना आधार नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपकी आवेदन स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
पंजीकृत आवेदनों की सूची देखने की प्रक्रिया
योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले आवेदक योजना की लाभार्थी सूची में आपना नाम दी गई प्रक्रिया पो पढ़कर देख सकते हैं।
- आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको पंजीकृत आवेदनों की सूची का लिंक दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको दिए गए फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे वर्ग, विभाग, ब्लॉक, जिला आदि भरनी होगी।
- अब आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी रजिस्टर्ड आवेदकों की सूची खुलकर आ जायेगी।
पोर्टल पर विभाग लॉगिन करने की प्रक्रिया
पोर्टल पर विभाग लॉगिन करने के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर लॉगिन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको विभाग लॉगिन के बटन पर Click करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आपको फॉर्म में अपना यूजर नेम, पासवर्ड दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड भर देना होगा।
- जिसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी विभागीय लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सब्सिडी राशि देखने की प्रक्रिया
सब्सिडी राशि देखने की लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको सब्सिडी कैलकुलेटर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे लिंग, कृषक विभाग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र, राशि आदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- इसके बाद आपको शो के बटन क्लिक कर देना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सब्सिडी राशि खुलकर आ जाएगी।
यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने की प्रक्रिया
योजना के अंतर्गत यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे देख सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको यंत्र/सामग्री के लक्ष्य का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज आ जाएगा, जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष, योजना, जिला, यंत्र एवं विभाग को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर यंत्र/सामग्री के लक्ष्य की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
एमपी किसान अनुदान योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना एमपी सरकार द्वारा जारी की गई योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार किसानो को खेती के लिए नए तकनीकी उपकरणों को खरीदने के लिए 30 हजार से 60 हजार रूपये तक की अनुदान राशि आर्थिक सहयोग के तौर पर प्रदान करती है।
किसान अनुदान योजना का संचालन किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जाता है।
एमपी किसान अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org है।
योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास उनका आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली संबंधित दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
बैंक की पासबुक आदि दस्तावेज होने आवश्यक है।
योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ताओं को स्प्रिंकलर सेट, रेन गन सिस्टम, ड्रिप सिस्टम, विद्युत पंप सेट, डीजल पंप सेट, पाइपलाइन सेट आदि सिंचाई यंत्रों को क्रय पर प्रदान किया जाएगा।
MP किसान अनुदान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान कर दी गई है, आप ऊपर दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
एमपी किसान अनुदान योजना से सम्बंधित सभी जानकारी हुमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है, परन्तु यदि फिर भी आपको योजना से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी या समस्या हो तो, आप इसके हेल्पलाइन नंबर : 0755 4935001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।