ईमेल आईडी कैसे बनाते है :- आज की डिजिटल दुनिया में सब कुछ लगभग ऑनलाइन हो चुका है। आजकल लगभग सभी लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। इंटरनेट का हमारे जीवन में काफी उपयोग है। जहाँ पहले के समय में कागजों पर चिट्ठी लिखकर भेजी जाती थी वहीं आज के समय में ऑनलाइन मैसेज भेजे जाते हैं।
ऑनलाइन मैसेज हम कई माध्यमों से करते हैं, ईमेल इनमे मुख्य साधन है। आजकल के ज़माने में किसी को सन्देश भेजने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग ईमेल का ही होता है। ईमेल के द्वारा आप घर बैठे बैठे किसी को भी सन्देश भेज सकते हैं। इस समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर का उपयोग करते हैं दोनों में ही ईमेल की सुविधा उपलब्ध होती है।
आपको बतादे की कई लोग ऐसे भी है। जो की यह सोचते है की जीमेल और ईमेल आईडी एक ही होती है। परन्तु आपको बतादे की इन दोनों में अंतर होता है। तो क्या आप भी ईमेल और जीमेल में अंतर् जानते है ?
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
ईमेल क्या है | E-mail id in Hindi ?
ईमेल का अर्थ होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल। यह संचार का एक अच्छा माध्यम है। पहले के समय में एक व्यक्ति किसी दूसरे तक अपना सन्देश, पत्र के माध्यम से पहुंचाता था, जिससे काफी समय लग जाता था। परन्तु आजकल के डिजिटल समय में एक व्यक्ति अपना सन्देश दूसरे व्यक्ति तक ईमेल के माध्यम से भेजता है। यह काफी आसान तरीका है जो हमारी बातों को कम समय में दूसरों तक पहुंचाता है। आप अपनी ईमेल आईडी कई एप्प के माध्यम से बना सकते हो, परन्तु जीमेल सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला एप्प है। जिससे आप अपनी ईमेल आईडी बना सकते हो।
जीमेल गूगल का एक एप्प है। जो की सभी मोबाइल फोन और कंप्यूटर में होता है। इसका उपयोग हम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं, जिससे की हमारे समय की बचत होगी।
ईमेल आईडी (Email id)
ईमेल का उपयोग करने के लिए हमे इसमें एक आईडी बनानी होती है। इस आईडी को ईमेल आईडी कहते हैं। यदि आप किसी को ईमेल के द्वारा मैसेज भेज रहे हो तो आपको उसकी ईमेल आईडी का पता होना आवश्यक है। तभी आप उसको सन्देश अथवा कोई फोटो या डॉक्युमेंट भी भेज सकते हैं। ईमेल आईडी के साथ आपका एक पासवर्ड भी बनता है। ये पासवर्ड आपको हमेशा याद रखना होता है। ईमेल आईडी में सबसे पहले उपभोक्ता का नाम फिर एक चिह्न @ होना जरुरी है।
आपकी ईमेल आईडी कुछ [email protected] इस प्रकार होनी चाहिए। सबकी ईमेल आईडी अलग अलग ही होती है, तो आईडी बनाते समय जरूर ध्यान दें की आपकी आईडी के जैसी कोई और आईडी न हो।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
यह भी पढ़े
Email and Gmail difference in Hindi
साइबर क्राइम क्या है जाने इसके प्रकार | Cyber Crime in Hindi
ईमेल आईडी (Email id) कैसे बनाते है | email id kese banaye ?
वैसे तो आप अपनी ईमेल आईडी अन्य जगह भी बना सकते हो, परन्तु जीमेल पर काफी सुविधाएं उपलब्ध है। इसीलिए आपको यहीं अपनी ईमेल आईडी बनानी चाहिए। यदि आप अपनी ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं, और इसकी प्रक्रिया नहीं जानते हैं, तो आप नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करें और अपनी ईमेल आईडी बनाएं।
- अपनी ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपने फ़ोन या लैपटॉप जहाँ भी आप अपनी आईडी बना रहे हो अपना जीमेल ओपन कर लेना है।
- यदि आपके फ़ोन में जीमेल नहीं है तो आप अपने डिवाइस में ब्राउज़र ओपन करें और यहाँ जीमेल सर्च करें।
- सर्च करने पर प्राप्त हुए पहले रिजल्ट पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इस पेज में आपको Create Account के विकल्प पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Create Account के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो विकल्प आ जायेंगे, इसमें आपको For myself के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया होगा।
- इसमें आपको अपना First name और Last name डालना है।
- इसके बाद आपको एक Username बनाना है। ध्यान रखें की आपने जो Username बनाया है वो कोई और उपयोग न करता हो।
- अब आपको एक पासवर्ड बनाना है। इस पासवर्ड में कुछ अंग्रेजी अक्षर जैसे- abc, कुछ चिह्न जैसे-@%$#, कुछ नंबर जैसे 123 होने आवश्यक हैं।
- पासवर्ड बनाने के बाद आपको Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Verify करने के लिए एक मोबाइल नंबर डालना होगा। ध्यान रहे की आपके द्वारा डाला गया नंबर चालू होना चाहिए।
- इसके बाद आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- आपको ये OTP दिए गए विकल्प में दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और Recovery Email Address डालकर अपनी Date Of Birth और अपना Gender डालना है।
- अब आपको Next के विकल्प पर क्लिक करके Yes I’m in के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने प्राइवेसी के बारे में लिखा आएगा, यहाँ आपको I agree के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब जीमेल पर आपकी ईमेल आईडी बन चुकी है, अब आपको अपना नाम या फोटो बदलना है तो यहाँ पर आप आसानी से बदल सकते हो।
- अब आप अपनी ईमेल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं।
किसी को भी ईमेल (Email) कैसे भेजते है ?
अगर आपकी ईमेल आईडी बन चुकी है तो आप आसानी से किसी को भी मेल कर सकते हो। आईये जानते हैं की ईमेल कैसे भेजते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में जीमेल को ओपन कर लेना है।
- इसमें आपको एक Compose का विकल्प दिखेगा, आपको इसे क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा, आपको इस पेज में ‘TO’ विकल्प के सामने जिसको आपने मेल करना है उसका ईमेल एड्रेस टाइप कर देना है।
- ध्यान रहे आपके द्वारा लिखा हुआ एड्रेस सही होना चाहिए।
- अब आपको Subject के आगे, जो भी आपके मेल का विषय है, दर्ज कर देना है।
- नीचे आपको जो भी सन्देश भेजना है आप लिख सकते हैं।
- यदि आपको कोई फोटो या डॉक्युमेंट भेजना है तो आपको ऊपर बने चिह्न पर क्लिक करके Attach file पर क्लिक कर इसका चयन कर सकते हैं।
- सन्देश लिखने या फोटो का चयन करने के बाद आपको ऊपर बनाये गए Send के चिह्न पर क्लिक कर देना है।
- कुछ ही क्षण में आपके द्वारा भेजा गया यह सन्देश उस व्यक्ति तक पहुँच जायेगा।
ईमेल आईडी के उपयोग
ईमेल आईडी का आजकल के समय में काफी उपयोग है। आईये जानते हैं इसके कुछ खास उपयोगों को।
- अगर आपकी ईमेल आईडी है तो आप किसी को भी मेल कर सकते हैं।
- ईमेल आईडी का उपयोग आप अपने फोन या कंप्यूटर में उपयोग होने वाले कई एप्प में कर सकते हो।
- फ़ोन के एप्प में उपयोग जैसे- Play Store, YouTube, google meet आदि कई एप्प में ईमेल का उपयोग कर सकते हो।
- कोई आपसे आपकी ईमेल आईडी के द्वारा भी संपर्क कर सकता है।
- यदि आप कहीं किसी योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आपकी ईमेल आईडी की जरुरत पड़ती है।
- अगर आप कोई फॉर्म भर रहे हैं तो आपको यहाँ अपनी ईमेल आईडी भरनी पड़ती है।
- यदि आपको किसी को फोटो या डॉक्युमेंट भेजना है तो आप ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
ईमेल आईडी कैसे बनाते है से सम्बंधित कुछ प्रश्न-उत्तर
ईमेल क्या है ?
ईमेल अर्थात इलेक्ट्रॉनिक मेल, ऑनलाइन संचार का एक अच्छा माध्यम है। इसके द्वारा आप अपनी बात को बहुत कम समय में किसी दूसरे व्यक्ति तक मैसेज के माध्यम से पहुंचा सकते हो।
ईमेल आईडी क्या है ?
यदि आप किसी को मेल करण चाहते हैं तो इसके लिए आपकी ईमेल आईडी होना बहुत आवश्यक है। अगर आप किसको मेल भेज रहे है तो ये आप अपनी ईमेल आईडी के द्वारा ही भेज सकते हो।
ईमेल आईडी कहाँ उपयोग होती है ?
ईमेल आईडी का उपयोग आप किसी को मेल करने में कर सकते हैं, इसका प्रयोग आप अपने डिवाइस में उपयोग होने वाले एप्प में कर सकते हैं, ईमेल के द्वारा आपको कोई संपर्क भी कर सकता है। यह आपके किसी फॉर्म के आवेदन में उपयोग की जा सकती है।
ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है ?
Electronic Device से भेजे गए मेल को ईमेल कहते हैं और जीमेल गूगल की एक सर्विस है जो हमें मुफ्त में ईमेल आईडी बनाने और ईमेल भेजने की सुविधा देती है, इसलिए गूगल की मेल सर्विस से बनाई गयी मेल को जीमेल कहते हैं।