अर्जुन की छाल जिसका उपयोग लोग बहुत सी बिमारियों को ठीक करने के लिए एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में करते है। अर्जुन का वृक्ष जो की हिमालय या पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाने वाला वृक्ष है, जो पुराने समय से ही अपनी औषधिक गुणों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है, इसकी छाल को पीस कर इसके चूरन, काढ़ा और अरिष्ट के तौर पर सेवन करने से कई स्वस्थय बिमारियों जैसे हृदय रोग, टीबी, खांसी, डाइबिटीज़, रक्त संबंधी रोग व अलसर आदि का इलाज किया जा सकता है। इसके लिए अर्जुन छाल के पाउडर को पानी या दूध में मिलाकर एक या दो बार पीने या इसके कैप्सूल का सेवन करने से भी शरीर को काफी लाभ पहुँचता है। चलिए जानते हैं अर्जुन छाल के 5 फायदे के बारे में।
अलसी खाने का सही तरीका, समय और फायदे
जाने अर्जुन छाल के 5 फायदे
अर्जुन छाल जो शरीर में होने वाली बहुत सी बीमारियों को ठीक करने के लिए एक बहुत ही बेहतर व फायदेमंद औषधिक तत्त्व के रूप में उपयोग किया जाता है, इससे ठीक होने वाली स्वास्थ्य बीमारियों कुछ इस प्रकार है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
- डाइबिटीज़ रोगियों के लिए फायदेमंद – अर्जुन छाल डाइबिटीज़ रोगियों के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है, इसमें मौजूद हेक्सोकाइनेज, एल्डोलेस, ग्लुकोकाइनेस जैसे औषधिक तत्व मधुमेह के रोगियों के शुगर लेवल को नियंत्रित करने में अर्जुन छाल का सेवन काफी लाभकारी होता है।
- हृदय की बिमारियों को ठीक करने के लिए – ह्रदय रोगियों के लिए अनियमित धड़कन, हार्ट स्ट्रोक, सूजन आदि जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए लिए अर्जुन की छाल के चूरन का सेवन दूध के साथ करने से सभी दिल की बिमारियों को ठीक करने व धड़कनों को नियमित करने में काफी मददगार होता है।
- खांसी ठीक करने में फायदेमंद – सर्दी या जुखाम से होने वाली खांसी में अर्जुन छाल का सेवन शहद में मिलाकर खाने से खांसी से राहत मिल जाती है।
- हाई बीपी को कम करने में मददगार – आज बहुत से लोग टेंशन, स्ट्रेस के चलते हाई बीपी (उच्च रक्तचाप) की समस्या से जूँझ रहे हैं, ऐसे सभी लोग हाई बीपी की समस्या को कम करने के लिए यदि एक चम्मच अर्जुन चाल के पाउडर को दो गिलास पानी में तब तक उबले जब तक वह आधा नहीं हो जाता, अब इस पानी का सेवन एक दिन में दो बार करें इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल कम होता है और रक्त के प्रवाह में भी होने वाला अवरोध दूर होता है।
- चेहरे में झुर्रियों को कम करने के लिए – त्वचा में उम्र के साथ पड़ने वाली झुर्रियों को ठीक करने के लिए भी अर्जुन छाल बेहद ही फायदेमंद होता है, इसके पाउडर को चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाने के लिए इसमें एक चम्मच सेहद और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलकार लगाने से चेहरे की झुर्रियों को कम किया जा सकता है।
Arjun Chaal Ke 5 Fayde FAQ’s
अर्जुन की छाल की उपयोग आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है यह पेड़ हिमालय या पहाड़ी क्षेत्रों में होते हैं इसका उपयोग विभन्न रोगों में किया जाता है जैसे:- टीबी, खांसी, डाइबिटीज़, हृदय रोग, क्षय, पित्त, अलसर, रक्त संबंधी रोग आदि।
अर्जुन की छाल एक गुणकारी औषधि है जो शरीर के सभी रोगों को डूब करती है इसके कुछ फायदे यहाँ पर दिए गए हैं :- पेशाब की रुकावट दूर करने में, हाई बीपी को कम करने में, बालों के विकास के लिए, चेहरे में झुर्रियों को कम करने में, मोटापा दूर करने में, डाइबिटीज़ रोगियों के लिए, उच्च रक्तचाप को कम करने में, हृदय की बिमारियों को ठीक करने में आदि।
अगर आपको दिल की समस्या है तो आप अर्जुन की छाल और पानी को गैस में गर्म करें और इसमें अदरक, दालचीनी, तुलसी के पत्ते, काली मिर्च को डालकर एक काढ़ा तैयार कर लें। इसके बाद इस काढ़े का सेवन करें निश्चित रूप से आपकी बीमारी का अंत हो जाएगा।
बहुत कम मात्रा में इसके साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते हैं जैसे:- एलर्जी, दस्त लगना, सीने में जलन, पेट में दर्द या ऐंठन, जी मिचलाना या उल्टी आना।