LPG गैस सिलेण्डर की दुर्घटना का शिकार होने पर बीमे की राशि पाने में यह प्रोसेस अपनाना होगा

LPG Insurance Cover: जिन लोगो के घर पर रसोई गैस कनेक्शन (LPG Gas Connection) हो उनको यह खबर अवश्य ही ध्यानपूर्वक पढ़ने की जरुरत है। यदि आपके घर में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) प्रयोग हो रहा हैं। इसके इस्तेमाल में काफी सतर्कता रखने की जरूरत है। यदि किसी दिन गैस सिलेंडर को लेकर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उस अवसर पर क्या करना होगा?

किस प्रकार से दुर्घटना के शिकार लोगो को बीमे की राशि मिलेगी? तो क्या ऑयल कंपनी से मुआवजा राशि मिलेगी? ये वे प्रश्न है जोकि हर किसी के मन में उठते है। आपको जानकारी है कि रसोई गैस का कनेक्‍शन लेने के दौरान ही आपका बीमा होता है जिसको एलपीजी इंश्योरेंस कवर (LPG Insurance Cover) पॉलिसी कहते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
insurance-policy-for-gas-cylinder-blast-claim-it

40 लाख रुपये का दुर्घटना कवर

यह सच है कि रसोई गैस सिलेंडर हादसे में 40 लाख रुपये का दुर्घटना कवर मिलता है। यह कवर सरकार द्वारा नहीं बल्कि पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा दिया जाता है। जब आप एलपीजी कनेक्शन लेते हैं, तो आपको एक पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी दिया जाता है। यह कवर एलपीजी सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के हादसे होने की स्थिति में आर्थिक मदद प्रदान करता है।

50 लाख रुपये तक का बीमा

यह सच है कि LPG Insurance Cover में 50 लाख रुपये तक का बीमा कराया जाता है। यह बीमा एलपीजी सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं में जान-माल के नुकसान के लिए मुआवजा प्रदान करता है। गैस कनेक्शन के साथ आपको 40 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा मिलता है। यह बीमा एलपीजी सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं में मृत्यु या स्थायी विकलांगता के लिए मुआवजा प्रदान करता है।

  • 40 लाख रुपये तक का मृत्यु कवर
  • 25 लाख रुपये तक का स्थायी विकलांगता कवर
  • आंशिक विकलांगता के लिए भी मुआवजा
  • चिकित्सा खर्चों के लिए भी मुआवजा

ये बाते ध्यान में रखे

एक्सपायरी डेट

  • हमेशा गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करें।
  • एक्सपायर्ड सिलेंडर का उपयोग न करें।
  • बीमा कवर केवल उन्हीं सिलेंडरों पर लागू होता है जो वैध हैं।

आईएसआई मार्क

  • सुनिश्चित करें कि आपके गैस सिलेंडर का पाइप, गैस चूल्हा और रेगुलेटर आईएसआई (ISI) मार्क का हो।
  • आईएसआई मार्क वाले उपकरण सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं।
  • बीमा क्लेम का लाभ उठाने के लिए आईएसआई मार्क वाले उपकरणों का उपयोग करना आवश्यक है।

बीमा क्लेम करने के स्टेप्स

  1. अपनी पेट्रोलियम कंपनी का ग्राहक सेवा विभाग से संपर्क करें।
  2. उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
  3. बीमा क्लेम फॉर्म भरें।
  4. आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां जमा करें।
  5. फॉर्म और दस्तावेजों को ग्राहक सेवा विभाग में जमा करें।

एलपीजी सिलेंडर दुर्घटना बीमा क्लेम में ये महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान में रखे। यदि आपको एलपीजी सिलेंडर दुर्घटना में चोट या क्षति हुई है तो आप 40 लाख रुपये तक का बीमा क्लेम कर सकते हैं। आपको दुर्घटना होने के 30 दिनों के अंदर अपने डिस्ट्रीब्यूटर और नजदीकी पुलिस स्टेशन को हादसे की सूचना देनी होगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आवश्यक दस्तावेज

  • एफआईआर की कॉपी
  • मेडिकल रसीद
  • हॉस्पिटल का बिल
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (मृत्यु के मामले में)
  • डेथ सर्टिफिकेट (मृत्यु के मामले में)

अन्य खबरें भी देखें:

Leave a Comment