अगर भूल गए हो क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान तो इस नियम से जुर्माने से बचेंगे

Credit Card Rule: डिजिटल भुगतान ने बिल भुगतान को आसान बना दिया है लेकिन एक ही महीने में कई बिलों का भुगतान एक साथ करना मुश्किल हो सकता है। यदि आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं तो आप किसी भी कार्ड का बिल भूल सकते हैं। यदि आपके साथ ऐसा हुआ है तो घबराएं नहीं।

credit-card-rule-missed-credit-card-payment-avoid-late-payment

क्रेडिट लेट पेमेंट चार्ज नियम

21 अप्रैल 2022 को जारी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़े निर्देश के अनुसार, आरबीआई ने क्रेडिट लेट पेमेंट चार्ज (Credit Card Late Payment Charge) के नियमों में बदलाव किया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट लेट पेमेंट चार्ज तभी लगा सकते हैं जब क्रेडिट कार्ड खाता में बकाया का भुगतान तीन दिनों से अधिक समय तक नहीं किया है।
  • इसका मतलब है कि यदि आप अंतिम तिथि (due date) तक बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो भी आप तीन दिन बाद तक भुगतान कर सकते हैं और जुर्माने से बच सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्ज

यह सच है कि यदि आप क्रेडिट कार्ड भुगतान की तय तिथि से तीन दिन बाद भी बकाया राशि का भुगतान करने में विफल रहते हैं तो आपको देर से भुगतान शुल्क (लेट पेमेंट चार्ज) देना होगा। यह शुल्क आमतौर पर आपके अगले बिल में जोड़ा जाता है।

लेट पेमेंट चार्ज की मात्रा बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा तय की जाती है। यह आमतौर पर बकाया राशि का एक प्रतिशत या एक निश्चित राशि होती है। बिल की राशि जितनी अधिक होगी, विलंब शुल्क उतना ही अधिक होगा।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्ज

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्ज बकाया राशि के आधार पर भिन्न होते हैं। यहां एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्ज की संरचना दी गई है-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
₹500 से अधिक और ₹1,000 से कम₹400
₹1,000 से अधिक और ₹10,000 से कम₹750
₹10,000 से अधिक और ₹25,000 से कम₹950
₹25,000 से अधिक और ₹50,000 से कम₹1,100
₹50,000 से अधिक₹1,300

लेट पेमेंट से बचने के टिप्स

  • अपने बिलों की देय तिथियों को याद रखें।
  • अपने बिलों का भुगतान स्वचालित करें।
  • अपने क्रेडिट कार्ड खर्च पर नज़र रखें।
  • यदि आप जानते हैं कि आप समय पर भुगतान नहीं कर पाएंगे तो अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से संपर्क करें।

अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड वेबसाइट या एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं।

अन्य खबरें भी देखें:

Leave a Comment