Jharbhoomi Khatiyan: झारखंड जमीन का खतियान कैसे निकाले?

वर्तमान समय में हम सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। हमारे देश ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब हम घर बैठे जमीन का खतियान पता कर सकते है। जमीन सम्बन्धी कागज हम सभी के लिए महत्वपूर्ण होते है। यदि हमारे पास जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज है तो हम उस जमीन पर अपना दायित्व जमा सकते है और साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ भी प्राप्त कर सकते है।

जब भी किसी जमीन का रजिस्ट्रेशन होता है तो खसरा, मौजा, हल्का, अंचल, खतियान आदि की जानकारी जमीन के कागजों में दर्ज की जाती है। आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे तो इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Jharbhoomi Khatiyan

झारभूमि खतियान क्या है?

Bhulekh-Jharkhand5

किसी जमीन का खतियान वह कागज होता है जिस पर जमीन के मालिक का नाम, मालिक के पिताजी का नाम, अचल का नाम, जिले का नाम, मोजा का नाम, राज्य का नाम, प्लाट नंबर, जमाबंदी जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है।

खतौनी से मिलकर ही खतियान शब्द की उत्पत्ति हुई है। खतियान पर एक प्लाट का क्षेत्रफल, हेक्टेयर, डेसीमल की पूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है। आसान शब्दों में कहे तो जिस कागजात पर एक जमीन की सभी जानकारी उपलब्ध होती है वो कागजात उस जमीन का खतियान होता है।

झारखंड जमीन का खतियान निकालने की प्रक्रिया

यदि आप झारखण्ड जमीन की खतियान की समस्त जानकारी ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते है तो आपका यहाँ विस्तृत रूप से बताया जा रहा है कि झारखण्ड जमीन का खतियान कैसे निकाले। खतियान चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • खतियान चेक करने के लिए सबसे पहले आपको झारखण्ड राज्य की राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार की ऑफिसियल वेबसाइट1 पर जाना होगा।
  • होम पेज पर वहाँ “खाता एवं रजिस्टर-II देखे” पर क्लिक करना है। {Jharbhoomi} Jharkhand Jamin Ka Khatiyana Online Kasie Nikale
  • अब आपके सामने खाता एवं रजिस्टर-II से सम्बंधित पेज खुलकर आ जायेगा।
  • वहाँ आपको “खतियान” विकल्प का चुनाव करना है।
  • फिर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भर देनी है।
  • साथ ही “Security captcha code” भर दे।
  • सारी डिटेल्स भरने के बाद नीचे “खतियान” ऑप्शन पर क्लिक कर दे।  झारखंड जमीन का खतियान कैसे निकाले?
  • अब आपके सामने आपके जमीन से जुडी खतियान डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।
  • इस प्रकार झारखण्ड भूमि की खतियान निकालने की प्रक्रिया पूर्ण होती है।

ऑफलाइन तरीके से झारखंड जमीन का खतियान निकालना

  1. अपने जिले के अंचल कार्यालय में जाएं।
  2. खतियान प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र भरें।
  3. आवश्यक दस्तावेज जमा करें, जैसे कि जमीन का रजिस्टर II और खाता संख्या।
  4. शुल्क का भुगतान करें।
  5. आपको कुछ दिनों में अपना खतियान प्राप्त हो जाएगा।

झारभूमि झारखण्ड में अपना खाता देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झारभूमि झारखण्ड राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद वहा आपको अपना खाता देखे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको झारखण्ड राज्य का डिस्ट्रिक मैप दिखेगा, इसमें से आपको अपने जिले का चुनाव करना है।
  • जिले के नाम का चुनाव करने पर अगले पेज में आपके जिले के ब्लॉक का मैप खुल कर आ जायेगे।
  • अब आपको मैप में से अपने “ब्लॉक” का चुनाव करना होगा।
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी डिटेल्स भर कर खाता “खोजे” के विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको “अधिकार अभिलेख देखे” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार अपने अपने जमीन के खाते को आसानी से देख पाएंगे।

खतियान से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक

  • झारखण्ड के विभिन्न जिलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए2
  • अपना खाता देखने के लिए3
  • खसरा का सम्पूर्ण विवरण देखने के लिए4
  • e -mutation status जानने के लिए5
  • राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखण्ड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट6
  • आवेदन स्थिति जानने के लिए7
  • झारखण्ड भूमि खतियान ऑनलाइन निकालने के लिए8

झारखण्ड भूमि खतियान ऑनलाइन में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या झारखण्ड भूमि खतियान निःशुल्क है या भुगतान करना पड़ेगा ?

झारखण्ड भूमि की खतियान निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया बिलकुल निःशुल्क है आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं देना पड़ेगा।

क्या बिना खाता संख्या के झारखण्ड भूमि के खतियान को निकाल सकते है ?

जी नहीं, आप बिना खाता संख्या के झारखंड भूमि के खतियान की जानकारी नहीं निकाल सकते।

खतियान कितने प्रकार के होते है ?

खतियान छः प्रकार के होते है 1) रैयती खतियान 2) सिकमी खतियान 3) मुस्त्वाहा खतियान 4) बिहार सरकार का खतियान 5) भारत सरकार का खतियान 6) मुक्त तनाजा खतियान

इस लेख के संदर्भ:

  1. jharbhoomi.jharkhand.gov.in ↩︎
  2. https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/KnowYourDistrict ↩︎
  3. https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/MISROR/DistrictMap ↩︎
  4. https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/MISKhatianRegister2/DistrictMap ↩︎
  5. https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/Default ↩︎
  6. https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ ↩︎
  7. https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ApplicationStatus/DistrictMap ↩︎
  8. https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/MISROR_REG2/MISROR_REG2 ↩︎

Leave a Comment