हिमाचल प्रदेश शगुन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन (Shagun Yojana) पात्रता व लाभ

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के कमजोर आय वर्ग गरीब परिवार की बेटियों को विवाह के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु एक बेहद ही कल्याणकारी योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश शगुन योजना के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से सरकार उन सभी गरीब परिवार की बेटियों को शादी के लिए वित्तीय सहायता राशि प्रदान करेगी। जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती की वह अपनी बेटी के विवाह हेतु कोई बचत कर पाएँ जिसके कारण वह अपनी बालिका का विवाह करवाने में असमर्थ होते हैं।

ऐसे सभी परिवार सरकार द्वारा दी जा रही मदद के लिए हिमाचल प्रदेश शगुन योजना (Shagun Yojana) में हिमाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
हिमाचल प्रदेश शगुन योजना : ऑनलाइन आवेदन
हिमाचल प्रदेश शगुन योजना : ऑनलाइन आवेदन (Shagun Yojana) पात्रता व लाभ

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई हिमाचल प्रदेश शगुन योजना में राज्य के नागरिक आवेदन करना चाहते हैं यह योजना में किस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, आवेदक को योजना के तहत क्या लाभ प्राप्त होगा और आवेदन हेतु उन्हें योजना की किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी विस्तृत जानकारी वह हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे। राज्य सरकार के द्वारा इस प्रकर की अन्य योजनाएं भी बनायीं गयी है। जिनमे से एक हिमाचल प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना है। अगर आप भी इस योजना के बारे में जानना चाहते है। तो इसके बारे में जानिए

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना 2024

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकु द्वारा हिमाचल प्रदेश शादी शगुन योजना का संचालन 1 अप्रैल 2021 से पूरे राज्य में शुरू कर दिया गया है। जिसके माध्यम से सरकार राज्य के कमजोर आय वर्ग बालिकाओं को विवाह के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस योजना के माध्यम से आवेदक परिवार की बालिकाओं को सरकार की और से विवाह के लिए 31,000 रूपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

इसके लिए योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को इसमें पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा, योजना में आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे। जिसके बाद ही उन्हें योजना के तहत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता राशि जारी की जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Himachal Pradesh Shagun Yojana 2024: Details

योजना का नाम हिमाचल प्रदेश शादी शगुन योजना
शुरू की गई मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी द्वारा
साल 2024
आवेदन माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
योजना के लाभार्थी राज्य के गरीब परिवार की बेटियाँ
उद्देश्य कमजोर आय वर्ग परिवार की बेटियों को विवाह के लिए वित्तीय सहायता देना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
सहायता राशि 31 हजार रूपये
आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in

हिमाचल शादी शगुन योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा शादी शगुन योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को उनकी बालिकाओं की शादी के लिए आर्थिक सहयोग देना है, क्योंकि हमारे देश में बहुत सी कमजोर आय वर्ग परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी बेटियों का विवाह करवाने में असमर्थ होते हैं। जिसके चलते उन्हें बैंक या बाहर से ऋण लेकर विवाह के लिए पैसे एकत्रित करने पड़ते हैं, ऐसे सभी परिवारों को बेटी के विवाह में होने वाले खर्चे से राहत देने के लिए सरकार उन्हें 31,000 रूपये की राशि शादी के लिए प्रदान करवाती है। जिससे वह भी अपनी बालिका का विवाह बिना किसी समस्या के करवा सकें और परिवार को बाहर ऋण लेने व कर्जे में डूबने से बचाया जा सके।

शादी शगुन योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

योजना में आवेदक लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • हिमाचल प्रदेश शगुन योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को विवाह के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु की गई है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की बेटियों को विवाह के लिए 31,000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी।
  • योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक साहयता राशि आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के बेहतर संचालन के लिए इसमें 50 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • योजना का लाभ राज्य की बेसहारा व अनाथ बालिकाओं को प्राप्त भी प्राप्त हो सेकगा।
  • राज्य के गरीब परिवार को बेटियों को मिलने वाले लाभ से शादी में होने वाले खर्च से उन्हें राहत मिल सकेगी।

Himachal Pradesh शादी शगुन योजना की पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • शादी शगुन योजना में आवेदन करने वाले नागरिक हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार की बेटियों को ही विवाह के लिए प्राप्त हो सकेगा।
  • आवेदक बालिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले परिवार से आती हैं वह योजना में आवेदन की पात्र होंगी।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक कन्या की आयु 18 वर्ष और उसके वर की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • राज्य की वह कन्या को विधवा है और दोबारा शादी करना चाहती हैं या राज्य के बाहर शादी करना चाहती है, वह भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगी।
  • योजना में आवेदन करने वाली महिला का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।

शगुन योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसके माध्यम से वह योजना में आवेदन कर सकेंगे जैसे।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बालिका का आयु प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा। himachal-pradesh-shagun-yojana-registration
  • यहाँ होम पेज पर आपको Citizen Corner के सेक्शन में सिटीजन लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Shagun-yojana-new-registration
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज आ जाएगा यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका आधार नंबर, फॅमिली आईडी, नाम, लिंग, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, राज्य, जिला, तहसील,आदि जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म में माँगे गए दस्तावेज जैसे फोटो आईडी प्रूफ और इमेज अपलोड करनी होगी।
  • अब आखिर में सभी जानकारी को पढ़कर आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद योजना में आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • आवेदक को सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Citizen Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको यूज़र टाइप का चयन करना होगा।
  • अब आपको यूज़र आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

जिन भी नागरिकों द्वारा योजना में आवेदन किया गया है वह पोर्टल पर आवेदन की स्थिति की जानकारी यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Track Application का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। himachal-shagun-yojana-application-status-check
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको सर्विस का चयन करना होगा।
  • अब एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

आवेदक योजना में ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में अपने सभी दस्तावेजों को लेकर जाएँ।
  • यहाँ आपको कर्मचारी से शगुन योजना में आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • अब सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • आखिर में फॉर्म की पूरी जाँच करने के बाद आपको अपने फॉर्म को केंद्र में जमा करवा देना होगा।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

योजना से संबंधित किसी तरह की शिकायत या समस्या होने पर आवेदक इसकी शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Grievance का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। Shagun-yojana-grievance-form
  • इसके बड़ा आपकी स्क्रीन पर योजना का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

एसएससी एग्जाम (SSC Exam) की तैयारी कैसे करें

Himachal Pradesh Shagun Yojana हिमाचल सरकार द्वारा राज्य के कमजोर आय वर्ग परिवार की बेटियों को विवाह के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु शुरू की गई योजना है।

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना में आवेदन के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

Shagun Yojana में आवेदक लाभार्थियों को सरकार द्वारा क्या लाभ प्रदान किया जाएगा ?

योजना के अंतर्गत आवेदक लाभार्थियों को सरकार द्वारा विवाह के लिए 31,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

एचपी शगुन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी किन पात्रताओं को पूरा करना होगा ?

योजना में एससी, एसटी और ओबीसी परिवार की गरीब कन्या जिसकी आयु 18 वर्ष और उसके वर की आयु 21 वर्ष से अधिक है वह आवेदन के पात्र होंगी।

योजना में आवेदन के लिए आवेदन की किया प्रक्रिया है ?

शगुन योजना में आवेदन के लिए आवेदक ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जिसकी जानकारी लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है।

Leave a Comment