देश-विदेश के नामी हस्तियों के साथ राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा, हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा होगी

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में होगी। ये मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। सभी पूजा-विधि समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत संदेश देंगे।

इस आरती में 7,000 अतिथि हिस्सा लेंगे। इनमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए संत-महंत, राजनीतिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं। आरती सुबह 6 बजे शुरू होगी। इस दौरान अतिथि मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर घंटी बजाएंगे। आरती के बाद संत-महंत राम चरित्र का पाठ करेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
special-gifts-will-come-to-ayodhya-s-ram-temple-from-mithila-in-bihar

आरती में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

आरती के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन भी होगा। राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहली बार होगा जब गर्भगृह में आरती होगी। इस आरती को लेकर अयोध्या में उत्साह का माहौल है। आरती की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर परिसर को सजाया-संवारा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।

राम मंदिर का निर्माण कार्य पिछले कुछ सालों से चल रहा था। यह कार्य 5 अगस्त, 2023 को पूरा हुआ था। राम मंदिर का निर्माण कार्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास हैं।

राम मंदिर में नामी लोगो ने दान दिया

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए देश-विदेश से लोगों ने बड़ी संख्या में दान दिया है। इनमें से सबसे बड़ा दान गुजरात के सूरत के हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी परिवार ने दिया है। उन्होंने (Dilip Kumar Lakhi) 101 किलो सोना यानी करीब 68 करोड़ रुपये का दान दिया है। दूसरा सबसे बड़ा दान मोरारी बापू ने दिया है। उन्होंने 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में बैठे उनके रामभक्त अनुयायियों ने भी अलग से 8 करोड़ रुपये का दान दिया है। तीसरा सबसे बड़ा दान गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने दिया है। उन्होंने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोगों ने राम मंदिर के निर्माण के लिए छोटे-छोटे दान दिए हैं।

इन दानों से राम मंदिर के निर्माण के लिए 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुट चुकी है।

राम मंदिर के बधाई सन्देश

राम जिनका नाम है
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को
शीश नवा कर प्रणाम है

जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है।

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।

अन्य खबरें भी देखें:

Leave a Comment