भारत में कितने हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) हैं ? International Aur Domestic Airports in India

परिवहन के साधन किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। लोगो को एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक पहुँचाने, माल-ढुलाई, विभिन वस्तुओं के आयात-निर्यात एवं अन्य प्रकार के आवागमन के लिए भी परिवहन के साधन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वायु-परिवहन वर्तमान में आवागमन का महत्वपूर्ण साधन है। एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने में वायु-परिवहन की महत्वपूर्ण भूमिका है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय आयात-निर्यात के लिए भी वायु-परिवहन अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है।

किसी भी देश में वायु-परिवहन देश में उपलब्ध हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) एवं इनमे मौजदू सुविधाओं की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत में कितने हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) हैं ? (International Aur Domestic Airports in India) सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करने वाले है।

भारत में कितने हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) हैं ?
International Aur Domestic Airports in India

भारत में वर्ष 2022 में कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के अतिरिक्त इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भारत के एयरपोर्ट्स के सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

क्या आप यह जानते है की फ्लाइट में कही जाते हुए हम कितना सामान साथ ले जा सकते है। अगर आप भी यह जानना चाहते है। तो यहाँ क्लिक करें।

हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) के प्रकार

हवाई अड्डों से आप भली-भांति परिचित है। हवाई अड्डा वह स्थान होता है जहाँ से वायुयान (हवाई-जहाज) उड़ान भरते (टेकऑफ़) या उतरते (लैंडिंग करते) है। हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) वायु परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है चूँकि इनके माध्यम से हवाई-जहाजों का सञ्चालन एवं नियमन किया जाता है।

वायु परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हवाई अड्डे के माध्यम से ही वायु परिवहन के सञ्चालन एवं नियंत्रण का कार्य किया जाता है साथ ही यहाँ हवाई यात्रा हेतु अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं को भी प्रदान किया जाता है। संचालन क्षमता, विस्तार, नियमन एवं अन्य मानकों के आधार पर हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) को निम्न प्रकार से बाँटा गया है :-

  • अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा- अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अत्यधिक विस्तारित हवाई अड्डा होता है जिसके माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय आवागमन की सुविधा प्रदान की जाती है। एक देश से दूसरे देश या एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप की यात्रा के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने संचालित की जाती है।
  • सीमा शुल्क हवाई अड्डा- विभिन देशो के मध्य आयात एवं निर्यात हेतु वस्तुओ के सीमा शुल्क नियमो को लागू करने एवं इनके सञ्चालन, नियंत्रण एवं नियमन के लिए संचालित हवाई अड्डे को सीमा शुल्क हवाई अड्डा या कस्टम हवाई अड्डा कहा जाता है।
  • घरेलू सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डा- इस एयरपोर्ट के माध्यम से घरेलू परिवहन एवं माल की ढुलाई की जाती है।
  • घरेलू हवाई अड्डा- देश के आतंरिक सीमा में संचालित होने वाली परिवहन सुविधा के लिए उपयोग किए जाने वाले हवाई अड्डे को घरेलू हवाई अड्डा कहा जाता है। सामान्यत घरेलू हवाई अड्डा, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आकार, विस्तार, यात्री संचालन क्षमता एवं अन्य सुविधाओं के लिहाज से लघु आकार का होता है। इसके माध्यम से देश के विभिन राज्यों एवं शहरो के अतिरिक्त देश के सीमावर्ती एवं पड़ोसी देशो में भी वायु परिवहन संचालित किया जाता है।

भारत में कितने हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) हैं ?

भारत में अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन के अंतर्गत हवाई अड्डों (एयरपोर्ट) के सञ्चालन, नियंत्रण एवं नियमन के लिए जिम्मेदार संस्था भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (Airports Authority of India (AAI) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत में कुल हवाई अड्डों का विवरण इस प्रकार से है :-

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

  • अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे – 39 एयरपोर्ट (Updated) (AAI द्वारा संचालित कुल 24)
  • सीमा शुल्क हवाई अड्डे – 10 एयरपोर्ट
  • घरेलू सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डे – 23 एयरपोर्ट
  • घरेलू हवाई अड्डे – 91 एयरपोर्ट (AAI द्वारा संचालित 103 एयरपोर्ट)

भारतीय विमानपतन प्राधिकरण द्वारा जारी सूची के अनुसार देश में कुल 137 अड्डों का परिचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया जाता है जिनमे 24 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (3 सिविल एन्क्लेव), 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे (4 सिविल एन्क्लेव) एवं 103 घरेलू हवाई अड्डे (3 सिविल एन्क्लेव) शामिल है। अन्य स्रोतों के आधार पर भारत में कुल 486 एयरपोर्ट है जिनमे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, सीमा शुल्क हवाई अड्डे, घरेलू हवाई अड्डे एवं घरेलू सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डे को शामिल किया गया है।

भारत में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

यहाँ आपको भारत में स्थित सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची प्रदान की गयी है। नवीन आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल 39 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मौजूद है। यहाँ आपको सम्बंधित हवाई अड्डों की सूची प्रदान की गयी है :-

क्र. सं.एयरपोर्ट का नाम (Airport name)शहर (location)राज्य (State)
1.सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाअहमदाबादगुजरात
2.केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाबैंगलोर (बायल)कर्नाटक
3.श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाअमृतसरपंजाब
4.बीजू पटनायक हवाई अड्डाभुवनेश्वरउड़ीसा
5.चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाचेन्नईतमिलनाडु
6.कोझीकोड हवाई अड्डाकालीकटकेरल
7.कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोचीन (सियाल)केरल
8.इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डानई दिल्लीदिल्ली
9.कोयंबटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोयंबटूरतमिलनाडु
10.राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाहैदराबाद (घियाल)तेलंगाना
11.लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाबोरदोलोई, गुवाहाटीअसम
12.डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाडाबोलिमगोवा
13.इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाइंफालमणिपुर
14.कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकन्नूर (कियाल)केरल
15.जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाजयपुरराजस्थान
16.नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोलकातापश्चिम बंगाल
17.कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकुशीनगरउत्तर प्रदेश
18.चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डालखनऊउत्तर प्रदेश
19.मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डामंगलुरुकर्नाटक
20.छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डामुंबईमहाराष्ट्र
21.वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डापोर्ट ब्लेयरअंडमान व निकोबार द्वीप समूह
22.डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डानागपुरमहाराष्ट्र
23.तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुचिरापल्लीतमिलनाडु
24.शेख उल आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाश्रीनगरजम्मू और कश्मीर
25.शिरडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाशिरडीमहाराष्ट्र
26.लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डावाराणसीउत्तर प्रदेश
27.त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुवनंतपुरमकेरल
28.तिरुपति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुपतिआंध्र प्रदेश
29.विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाविजयवाड़ाआंध्र प्रदेश
30.मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डामैंगलोरकर्नाटक
31.चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाचंडीगढ़चंडीगढ़
32.बागडोगरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डासिलीगुड़ीपश्चिम बंगाल
33.नासिक हवाई अड्डानासिकमहाराष्ट्र
34. वडोदरा हवाई अड्डावडोदरागुजरात

भारत में सीमा शुल्क (Custom) हवाई अड्डे

यहाँ आपको भारत के सीमा शुल्क (Custom) हवाई अड्डों की सूची प्रदान की गयी है :-

क्र. सं.एयरपोर्ट का नाम (Custom Airport name)शहर (City)राज्य (State)
1.चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाचंडीगढ़पंजाब
2.देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्टइंदौरमध्य प्रदेश
3.औरंगाबाद हवाई अड्डाऔरंगाबादमहाराष्ट्र
4.बोधगया हवाई अड्डागयाबिहार
5.बागडोगरा हवाई अड्डाबागडोगरापश्चिम बंगाल
6.पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डापुणेमहाराष्ट्र
7.जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डापटनाबिहार
8.मदुरै हवाई अड्डामदुरैतमिलनाडु
9.सूरत हवाई अड्डासूरतगुजरात
10.विशाखापत्तनम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाविशाखापत्तनमआंध्र प्रदेश

भारत के घरेलू सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डे

यहाँ आपको भारत के घरेलू सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डे की पूरी लिस्ट दी गयी है :-

क्र. सं.एयरपोर्ट का नाम (Airport name)शहर (City)राज्य (State)
1.आगरा हवाई अड्डाआगराउत्तर प्रदेश
2.आदमपुर हवाई अड्डाआदमपुरपंजाब
3.बरेली हवाई अड्डाबरेलीउत्तर प्रदेश
4.बैंगलोर (सीई) हवाई अड्डाबैंगलोरकर्नाटक
5.बठिंडा हवाई अड्डाबठिंडापंजाब
6.सिविल एयरपोर्ट बीकानेरबीकानेरराजस्थान
7.भुज हवाई अड्डाभुजगुजरात
8.दरभंगा हवाई अड्डादरभंगाबिहार
9.हिण्डन हवाई अड्डागाजियाबादउत्तर प्रदेश
10.गोरखपुर हवाई अड्डागोरखपुरउत्तर प्रदेश
11.जैसलमेर हवाई अड्डाजैसलमेरराजस्थान
12.जामनगर हवाई अड्डाजामनगरगुजरात
13.जम्मू हवाई अड्डाजम्मूजम्मू कश्मीर
14.जोधपुर हवाई अड्डाजोधपुरराजस्थान
15.कानपुर (चकेरी) हवाई अड्डाकानपुरउत्तर प्रदेश
16.जोरहाट हवाई अड्डाजोरहाटअसम
17.लेह हवाई अड्डालेहलेह
18.प्रयागराज हवाई अड्डाप्रयागराजउत्तर प्रदेश
19.पठानकोट हवाई अड्डापठानकोटपंजाब
20.ग्वालियर हवाई अड्डाग्वालियरमध्य प्रदेश
21.तेजपुर हवाई अड्डातेजपुरअसम
22.तंजावुरी हवाई अड्डातंजावुरीतमिल नाडु
23.सिलचर हवाई अड्डासिलचरअसम

इसके अतिरिक्त भारत में कुल 135 से भी अधिक घरेलू हवाई अड्डे है। घरेलू हवाई अड्डे मुख्यत देश के आतंरिक भागो में वायु परिवहन के लिए उपयोग किए जाते है। इस प्रकार से इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भारत में कुल हवाई अड्डे है सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गयी है।

भारत में कुल हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)

हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) कितने प्रकार के होते है ?

हवाई अड्डों (एयरपोर्ट) को विभिन प्रकार्य के आधार पर निम्न भागो में बांटा गया है :-
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
सीमा शुल्क हवाई अड्डे
घरेलू सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डे
घरेलू हवाई अड्डे

भारत में कितने हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) हैं ?

भारतीय विमानपतन प्राधिकरण द्वारा जारी सूची के अनुसार देश में कुल 137 अड्डों का परिचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया जाता है जिनमे 24 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (3 सिविल एन्क्लेव), 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे (4 सिविल एन्क्लेव) एवं 103 घरेलू हवाई अड्डों (3 सिविल एन्क्लेव) शामिल है। अन्य स्रोतों के अनुसार भारत में कुल 486 एयरपोर्ट स्थित है।

भारत में कुल कितने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे है ?

भारतीय विमानपतन प्राधिकरण एवं अन्य संस्थानों द्वारा जारी नवीन सूची के अनुसार भारत में वर्तमान में कुल 39 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे है। ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से आप सम्बंधित सूची देख सकते है।

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं घरेलू हवाई अड्डे में क्या अंतर है ?

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने जैसे दो देशो एवं दो महाद्वीपों के मध्य का सञ्चालन किया जाता है जबकि घरेलू हवाई अड्डे के माध्यम से देश के आतंरिक सीमा के भीतर ही विभिन राज्यों एवं शहरो के मध्य उड़ानें संचालित की जाती है।घरेलू हवाई अड्डे के माध्यम से देश के सीमावर्ती देशों के मध्य भी वायु परिवहन का सञ्चालन किया जाता है।

भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) कौन सा है ?

देश की राजधानी नई-दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) है।

Leave a Comment

Join Telegram