दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे – How to Apply Domicile Certificate Online Delhi 2023

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र:- निवास प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में बनाया जाता है। यह व्यक्ति के उस राज्य के होने का प्रमाण देता है। पहले के समय में यह ग्रामीणों स्थानों जाकर या वकील, जिला मेजिस्ट्रेट द्वारा, कलेक्टर या अन्य अधिकारीयों द्वारा निवास प्रमाण बनाया जाता था पर अब घर बैठे हम ऑनलाइन भी बनवा सकतें हैं। Domicile Certificate को अधिवास प्रमाण पत्र व रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट Residential certificate, Bonafide certificate भी कहते हैं। domicile certificate की आवश्यकता आपको अपने जीवन के हर स्तर पर पड़ती है। हर एक राज्य में ऑनलाइन या ऑफलाइन निवास प्रमाण पत्र बनवाए जातें हैं।

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे - How to Apply Domicile Certificate Online Delhi 2022

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र दिल्ली के नागरिकों के लिए बनवाया जाता है। यह एक प्रमाण है की व्यक्ति दिल्ली का निवासी है। अगर आप जानना चाहते है की दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे, इसके क्या फायदे है, ये कहाँ काम आता है तो सब जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख के द्वारा आपको सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

घर बैठे बनेगा जीवन प्रमाण पत्र 70 रुपये में देगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र क्या है ?

यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हर एक व्यक्ति के स्थाई निवासी होने का प्रमाण देता है। इसके द्वारा उस व्यक्ति के बताए गए पते द्वारा दस्तावेजों को प्रमाणित किया जाता है की वह व्यक्ति उस जगह पर रह रहा है, मतलब उस स्थान का निवासी है। पिछले 15 सालों से एक ही जगह पे रहने का प्रमाण देता है ये डॉक्यूमेंट। इसमें आपका जन्म स्थान, आपका नाम ,जन्म तिथि और पता और राज्य के किस स्थान में रह रहे ये प्रमाणित करता है। इस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हर दस्तावेज को बनाने के लिए पड़ती है।

आर्टिकल दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र
माध्यम ऑनलाइन
वर्ष 2023
आवेदन शुल्क 10-50 तक
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in

निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहां होती है ?

  • निवास प्रमाण पत्र की आवश्यक स्कूल, कॉलेजों, विश्विद्यालयों में एडमिशन के समय निवास स्थान प्रमाणित करने के लिए पड़ती हैं।
  • उस राज्य सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है Domicile Certificate की मदद से।
  • रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के समय इसकी आवश्यकता आपको निवास स्थान को प्रमाणित करने के लिए आवश्यक रूप से पड़ती है |
  • प्रधानमंत्री उज्वला योजनासुकन्या समृद्धि योजना जैसी भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं आदि में मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
  • सरकारी नौकरी, स्कूल, कॉलेज में मिलने वाली छात्रवृति, आधार कार्ड, गाड़ी लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आदि स्थानों पर इसकी आवश्यकता पड़ती हैं।
  • थल सेना, वायु सेना तथा जल सेना आदि में आवेदन करने के लिए भी निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं।

Domicile Certificate के लिये कौन -कौन नागरिक आवेदन कर सकतें हैं ?

  • आवेदनकर्ता का उस राज्य का होना अनिवार्य है।
  • अगर किसी महिला की शादी किसी स्थाई निवासी से हो जाती है तो वो महिला भी आवेदन कर सकती है।
  • वह व्यक्ति Domicile Certificate के लिए आवेदन कर सकता है जो अस्थाई निवास पर 15 वर्ष से अधिक समय से रह रहा हो।
  • आवेदनकर्ता जिसके पास राज्य में स्थाई निवास हो लेकिन वह कमाई या अन्य वजह से बाहर रहता हो वह भी आवेदन कर सकता हैं।

Domicile Certificate बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Domicile Certificate बनवाने के लिए इन निम्नलिखित दस्तावजों की आवश्यकता पड़ती है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. सत्यापित फॉर्म फॉर लीविंग

आप दिए गए एड्रेस पर तिन साल से अधिक दिन से रह रहे है उसके लिए आपको प्रूफ देना होता है इसके लिए आपको ये डॉक्यूमेंट दे सकते है.

  • वाटर बिल
  • बिजली बिल
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • टेलीफोन बिल
  • बैंक पासबुक स्टेटमेंट आदि।

2 . एड्रेस प्रूफ और पहचान प्रूफ के लिए दस्तावेज

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • फोटो के साथ राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट

ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स में से आप कोई भी एक लगा सकते हो।

दिल्ली निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई – Domicile Certificate

अगर आप दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पड़ना होगा।

  • सबसे पहले आपको edistrict delhi की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • अगर आप नए यूजर है तो आपको new user पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और अगर अपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा है तो आपको वेबसाइट में registered users login के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा।
  • अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालकर दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • अब लॉगिन के बाद आप डैशबोर्ड पे आ जाएंगे अब आपको apply online के ऑप्शन के अंदर apply for certificates के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नए पेज में department of revenue मिलेगा उसके अंदर कई सारे ऑप्शन होंगे आपको उसमे issuance of domicile certificate के ऑप्शन पर जाकर apply के ऑप्शन पर क्लिक करें। apply for domicile
  • अब आपके सामने आपका basic personal detail का पेज खुलेगा उसमे अपनी डिटेल्स चेक कर ले की सब सही है या नहीं और इसके बाद continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी सभी डिटेल्स होंगी और नीचे आपको एंट्री फॉर्म की डिटेल्स भरनी होगी जैसे की आप दिल्ली में कितने टाइम से रह रहे हैं, आपके पास किसी और स्टेट का domicile तो नहीं है ,फिर आप दिल्ली रह रहे है इसका कोई प्रूफ है या नहीं वो बताना होगा।
  • अब आपको continue to next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • डॉक्यूमेंट को फाइनल सबमिट करने के बाद आपके सामने नए पेज पे फॉर्म खुलेगा फाइनल सबमिट के लिए उसमे आपको otp भरना है जो की आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।domicile delhi
  • अब otp दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपकी acknowledgement reciept खुल कर आएगी, इसको आप सेव कर सकतें है या प्रिंट भी कर सकतें हैं। acknowledgement slip
  • अब आपको इसका प्रिंट और जो डॉक्यूमेंट अपने अपलोड किये उनकी कॉपी दिए गए अड्रेस पे ले जाना है और वेरीफाई कराने हैं।
  • इसके बाद 14 दिन के अंदर आप इसी वेबसाइट से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकतें हैं।

दिल्ली निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रमाण पत्र की स्थिति

अगर आपको अपने प्रमाण पत्र की स्थिति ऑनलाइन चेक करनी है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पड़ना होगा –

  • आवेदन स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले edistrict delhi की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको track your application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया हैं। dilli niwas praman patra application track
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इसमें आपको डिपार्टमेंट में department of revenue और applied for में issuance of domicile certificate के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी आवेदक संख्या और आवेदक का नाम दर्ज करें।
  • अब security code दर्ज करके search के बटन पर क्लिक करें।
  • अब इसी प्रकार आप अपने प्रमाण पत्र की स्थिति देख सकतें हैं।

प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ?

  • प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको edistrict की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको print/ download certificate का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब डिपार्टमेंट के ऑप्शन में department of revenue चुने।
  • अब जारी किये गए प्रमाण पत्र का चयन करें।
  • आवेदक का नाम दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदन संख्या को दर्ज करें।
  • अब आपको security code डालना होगा।
  • अब security code डालने के बाद continue के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना domicile certificate डाउनलोड करें।
  • बस इसी प्रकार आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकतें हैं।

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न / उत्तर

Domicile Certificate क्या होता है ?

Domicile Certificate किसी भी व्यक्ति के स्थानीय निवासी होने की सरकार द्वारा होने वाली पुष्टि होती है। इसे सरकार द्वारा दस्तावेज यानि लिखित रूप से उपलब्ध कराया जाता है कि वह उस स्थान का निवासी है।

निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितना शुल्क लगता है ?

निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगभग 10 – 50 रुपए तक का शुल्क लगता है, हर राज्य का शुल्क अलग होता है।

दिल्ली प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर लेख में बताई गई है , आपको वहां से सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

edistrict delhi की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

edistrict delhi की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in हैं।

यह भी देखें :-

Leave a Comment