Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पासपोर्ट हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप भी विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पासपोर्ट की ज़रूरत पड़ेगी। पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत सरकार ने प्रकिया को अब आसान कर दिया है। पहले की तरह अब पासपोर्ट (Passport) ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। अब कोई भी घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। जिससे आप एजेंटों को देने वाले पैंसों को बचा सकते हो। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया क्या है? पासपोर्ट के लिए कौन से दस्तावेज व कागज ज़रूरी हैं (Passport Documents Required in India) ये सभी आपको सरल शब्दों में बताया जाएगा। जिससे आपका समय और एजेंट का खर्चा दोनों बचेगा। जानिए ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं (How to Apply for Passport in Hindi) और पासपोर्ट के लिए कौन से दस्तावेज व कागज ज़रूरी हैं।

ECR Or Non ECNR पासपोर्ट क्या है और इनमें क्या अंतर होता है।

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Passport online apply process

भारत में बढ़ रही इंटरनेट क्रांति से सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट सेक्टर अपने ऑफिस के कामकाजी मॉडल को ऑनलाइन कर रहे हैं। जिस से भारत सरकार भी अपने सभी कार्यालयी कामों को ऑनलाइन माध्यम से कर रही है। जैसे- पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना, आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करना। डिजिटल गवर्नेंस के कारण बहुत सी चीज़ों के लिए अप्लाई करना पहले की तुलना में अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। यही सुविधा Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी हो गयी है।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की प्रोसेस को बेहद ही आसान रखा गया है। जिससे हर कोई आसानी से अप्लाई कर सकता है। सही जानकारी न होने के कारण लोग एजेंट की मदद ले लेते हैं जिसके लिए उन्हें एक अच्छी रकम चुकानी पड़ती है और ये लोग मानते हैं की सरकारी दफ्तरों में काम पूरा करने में हमारे ज्यादा समय की बर्बादी होगी हो सकता है, हो सकता है कि दफ्तरों के चक्कर काटने में ही उनका ज्यादातर समय निकल जाए इसीलिए वे एजेंटों का सहारा लेते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है बिना एजेंट की मदद से आप इस काम को कर सकते हैं। वैसे पासपोर्ट बनाने की प्रकिया अभी भी लम्बी है ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद भी आपको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाना पड़ता है लेकिन अब आप खुद ही अपने पैसे बचाने के लिए और अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह भी देखें:- आधार, PAN, पासपोर्ट और वोटर आईडी का मौत के बाद क्या होता है?

Article Contents

Passport क्या है और यह क्यों ज़रूरी है ?

Passport सरकार द्वारा जारी किया जाना वाला एक पहचान पत्र डॉक्यूमेंट है जो विदेश यात्रा करने के लिए एक वैलिड डॉक्यूमेंट है। जिसके बिना कोई भी विदेश से आना-जाना नहीं कर सकता है। साथ-साथ इसका उपयोग देश में पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है। इसमें हमारी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोटो और सिगनेचर होते हैं। यहाँ हमने Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया, पासपोर्ट के लिए कौन से दस्तावेज व कागज ज़रूरी हैं, आवेदन फीस, पासपोर्ट के प्रकार आदि के बारे में बताया है। आवेदन करने से पहले आप पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और दिये गये स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई करें।

पासपोर्ट (Passport) के प्रकार

भारत में मुख्यतः तीन प्रकार के पासपोर्ट (Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया) बनाए जाते हैं, जो निम्न प्रकार से है-

Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
Passport Apply process online
  1. Ordianary Passport – यह पासपोर्ट साधारण पासपोर्ट की केटेगरी में आता है। Ordianary Passport में 36 या 60 पेज होते हैं। पासपोर्ट के बाहरी कवर का रंग नीला होता है। एक भारतीय नागरिक इस पासपोर्ट का प्रयोग किसी बिजनेस ट्रिप या सामान्य छुट्टी के लिए कर सकता है। यह पासपोर्ट जारी होने की दिनांक से लेकर 10 साल तक के लिए वैध होता है उसके बाद इसे फिर से 10 साल के लिए नवीनीकृत(update) किया जाता है।
  2. Diplomatic Passport – इस पासपोर्ट का प्रयोग मुख्यतः राजनेता लोग करते हैं और इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहा जाता है। यह मैरून रंग का होता है, यह पासपोर्ट मुख्यतः उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जो राष्ट्रीय सरकार, राजनयिकों, वैधानिक अधिकारियों, आधिकारिक न्यायपालिका और विशेष रूप से स्वीकृत किसी अन्य नामित सदस्य है।
  3. Government Passport – इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है, सरकारी कामकाज से विदेश जाने वाले ऑफिसर्स को यह रिप्रेसेंट करता है। इसके कवर का रंग ग्रे/वाइट होता है।

Passport बनाने के लिए दस्तावेज व ज़रूरी कागज़

(Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया) नवीन पासपोर्ट बनाने के लिए मुख्यतः तीन ही डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं। लेकिन इनके साथ-साथ आपको और भी डाक्यूमेंट्स देने होते हैं, जिसके बारे में नीचे बताया गया है-

  • प्रेजेंट एड्रेस डॉक्यूमेंट
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • नॉन-ईसीआर कैटेगरी डॉक्यूमेंट
  1. प्रेजेंट एड्रेस डॉक्यूमेंट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पानी का बिल/बिजली का बिल
  • गैस कनेक्शन प्रूफ
  • रेंट एग्रीमेंट
  • टेलीफोन का बिल
  • इनकम टैक्स असेस्मेंट आर्डर
  • परिवार के सदस्य की पासपोर्ट कॉपी
  • नाबालिक होने की स्थिति में माता-पिता के पासपोर्ट की कॉपी

2. जन्मप्रमाण पत्र

  • 10th मार्कशीट
  • पैन कार्ड
  • पॉलिसी बॉन्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र

3. नॉन-ईसीआर कैटेगरी डॉक्यूमेंट

  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • 10th मार्कशीट
  • सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार की एनओसी

यह भी पढ़े :- तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं 2023- ऑनलाइन आवेदन

Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा-

  • Passport बनाने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पासपोर्ट सेवा का होमपेज खुलेगा, जिसमे आपको New User Registration पर क्लिक करना है।
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिय
Passport apply process online
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने User Registration का फॉर्म खुलेगा जिसमें अपने अपनी बेसिक डिटेल्स डालनी है और Register कर देना है।
पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Passport apply process online
  • Register करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा जिसपर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करना है, जिसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा, अब आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर लॉगिन करना है।
  • अब आपको फिर से ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और Existing User Login पर क्लिक करना है।
Passport online registration process
  • अब आपके सामने Login Id का पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी आईडी डालनी है और उसके बाद पासवर्ड भी एंटर करना है। इसके बाद लॉगिन कर दे।
how to apply online for new passport
Passport registration process, login
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसपर आपको Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक करना है।
New passport online registration process
  • अगले पेज पर आपको click here to fill the application form online पर क्लिक करना है।
पासपोर्ट अप्लाई हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Passport registration online process
  • अब आपके सामने Passport Type का पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से ऑप्शन सलेक्ट करने है। जैसे- आप फ्रेश पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो फ्रेश पर क्लिक करें, अगर आपके पासपोर्ट की वैधता खत्म हो गई है तो आप Re-issue पासपोर्ट भी कर सकते हैं और अगर आपको तत्काल चाहिए तो आप तत्काल वाला ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं पर इसके लिए आपको ज्यादा फीस देनी होगी। पेज आप अपने हिसाब से चूज कर सकते हैं। नार्मल पेज अक्सर बुकलेट टाइप 36 ही लेते हैं अगर आप विदेश यात्रा कम करते हो। ये सब करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करें।
indian passport apply online
New passport registration process
  • अब आपके सामने एप्लिकेंट डिटेल्स का पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी बेसिक डिटेल्स डालनी है और फिर I Agree पर Yes करके Next के बटन पर क्लिक करना है।
Online apply for passport
Passport online avedan prakriya
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Family Details का पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने पेरेंट्स के नाम लिखकर Next पर क्लिक करना है।
online registration for passport
Online passport apply process
  • Next करने के बाद आपके सामने Present Residential Address का पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना एड्रेस भरना है और Next के बटन पर क्लिक करना है।
How to apply online for passport
Passport banane ke online process
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Emergency Contact का पेज जिसमे आपने किसी दूसरे जैसे की अपने भाई या किसी परिवार के सदस्य नाम नंबर और ईमेल आईडी भरके Next पर क्लिक करना है।
Passport Ke liye online avedan process
Passport Ke liye online avedan process
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Identity Certificate/Passport Details पेज खुलेगा जिसमे आपने अपने हिसाब से ऑप्शन चूज करने Next कर टैप कर देना है।
passport kaise banaye, online process
passport kaise banaye, online process
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Other Details का पेज खुलेगा जिसमे आपको ऑप्शन चूज करना है और फिर Next के बटन पर क्लिक करना है।
Know the process for applying passport
Know the process for applying passport
  • Next पेज आपके सामने Passport Details Verification का पेज खुलेगा, इसमें आपको अपनी डिटेल्स को वेरीफाई करना है और Next पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Self Declaration पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ डिटेल्स भरनी है और सबसे नीचे आने के बाद अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हो या प्रीव्यू एप्लीकेशन फॉर्म चेक कर सकते हैं, ये सब चेक करने के बाद Submit कर दें।
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन
Indian passport online apply process
  • सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर मिलेगा और सबसे फर्स्ट में Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें।
नये पासपोर्ट के लिए ऐसे करें आवेदन
Passport avedan process
  • अब आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा जिसे आप ऑनलाइन या चालान के माध्यम से भर सकते हैं, अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन
Registration fees for Passport
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Schedule Appointment का पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी लोकेशन चूज करनी है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है, इसके बाद जो पेज खुलेगा Pay and Book Appointment उसमें आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि सलेक्ट करनी है और नेक्स्ट करके आपको पेमेंट का खुलेगा जिसमे आपको पेमेंट करनी है। पेमेंट होने के बाद आपकी अपॉइंटमेंट तिथि बुक हो गई है। अब आपको चुनी हुए डेट को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ पासपोर्ट केंद्र में जाना होगा फिर आगे की प्रोसेस होगी।
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन
passport ke Liye online aawedan aise karein
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन
passport appointment process online
  • अब आपका ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई प्रोसेस (Passport Apply online process) पूरा हो चुका है।

Passport एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक (Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया)

  • अब आपको अगर अपना स्टेटस ट्रैक करना है तो आपको फिर से पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और Track Application Status पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको फाइल नंबर डालकर सबमिट करना है स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन
passport application status check
passport track online
Online passport status check process

Passport बनाने के लिए फीस

पासपोर्टआवेदन शुल्क तत्काल शुल्क
10 वर्ष के वैधता वाला पासपोर्ट पेज 36 1500 2000
10 वर्ष के वैधता वाला पासपोर्ट पेज 60 2000 2000
18 से कम उम्र के बच्चों के लिए 5 साल की वैधता
वाला पासपोर्ट पेज 36
1000 2000
फटे हुये या चोरी हुए पासपोर्ट को बदलने में (पेज 36) 3000 2000
फटे हुये या चोरी हुए पासपोर्ट को बदलने में (पेज 60)3500 2000
PCC(पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट)500

Passport बनाने से सम्बंधित प्रश्न

पासपोर्ट बनाने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए?

* आधार कार्ड
* पेन कार्ड
* वोटर आईडी कार्ड
* 10th मार्कशीट
* जन्मप्रमाण पत्र
* बिजली का बिल
* पानी का बिल

घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं ?

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी जानकारी आपको हमारे इस पोस्ट में सरल तरीके से बताई गई है। आप उसे पढ़कर आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

पासपोर्ट की फीस कितनी है ?

पासपोर्ट बनाने के लिए सरकार 1500 से 2000 रुपए लेती है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये आर्टिकल की मदद से पासपोर्ट फ़ीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है ?

सामान्य प्रक्रिया से पासपोर्ट बनने 15 से 20 दिन का समय लगता है। लेकिन नये चिप वाले पासपोर्ट सिर्फ 7 दिन में बनकर तैयार हो जाते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram