यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें – YouTube Video Download Kaise Kare

आप सभी यूट्यूब (Youtube) के बारे में तो जानते ही होंगे बल्कि लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल भी करते ही होंगे। आज के समय में Youtube सबसे अधिक चलाये जाने वाले App में से एक है। इसका उपयोग केवल भारत में ही नहीं बल्कि बहुत से देशों में बहुत अधिक किया जाता है Youtube में केवल आप मनोरंजन ही नहीं बल्कि आप इसके द्वारा पैसे भी कमा सकते हो, जी हाँ दुनिया में बहुत से लोग हैं जो की यूट्यूब पर वीडियो डालकर उसके द्वारा पैसे कमाते है। दुनिया में बहुत से Youtuber जो की बहुत ही अमीर है।

आप भी Youtube पर वीडियो तो देखते ही होंगे आपको कोई वीडियो पसंद आती है तो आप उसको डाउनलोड करने की सोचते होंगे अगर आपको भी नहीं पता की यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें (YouTube Video Download Kaise Kare) तो आप बिलकुल निश्चित हो जाइये। इस पोस्ट के जरिएआपको यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर की मदद से यूट्यूब की वीडियो को आसानी से डाउनलोड करना सिखाया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें - YouTube Video Download Kaise Kare
यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें – YouTube Video Download Kaise Kare

यूट्यूब में लोग कई तरग के वीडियोस को शेयर करते हैं जैसे:- Entertainment, Education, Health Tips, Technology, Music. आपने भी यूट्यूब पर वीडियो देखे होंगे और कोई वीडियो इतना इम्पोर्टेन्ट होता है कि हमे उसे देखने की ज़रूरत दुबारा से पड़ी है। तो इसके लिए आपको उसे डाउनलोड करना पड़ेगा। इस पोस्ट में हमने YouTube Video Download Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी दी है। तो अगर आप भी यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना सीखना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए।

यूट्यूब (YouTube Video Download) से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

अगर आप भी यूट्यूब (Youtube) से वीडियो डाउनलोड करना चाहतें हैं तो हम आपको इसके बारे में बताने वाले तो इस लेख को अंत तक पढ़िए

वैसे तो यूट्यूब (Download YouTube video) से दो प्रकार से की जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. App के द्वारा – आजकल यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के बहुत से app आगये है जैसे की – Snap tube, Vidmate, Tubemate Video hunter आदि जैसे एप्प परन्तु आज हम आपको इस लेख में केवल snaptube से यूट्यूब (YouTube) वीडियो डाउनलोड करना सिखाएंगे।
  2. URL Change करके – यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप उसके URL को बदल उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Youtube Video Downloader – Snaptube

  • जैसा की हमने आपको बताया की यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के बहुत से app आ चुके परन्तु हम आपको Snaptube से वीडियो डाउनलोड करना सिखाएंगे। तो वीडियो को डाउनलोड करने के लिए निर्देश दिए हुए हैं तो कृपया करके निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए।
snaptube Youtube Video Downloader
  1. सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल Snaptube नाम का app डाउनलोड करलेना होगा।
  2. यहाँ पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. उसके बाद आपको Snaptube app पर रजिस्ट्रेशन करलेना होगा।
  4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप उसके app के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  5. Snaptube app के होमपेज पर आपको Youtube, Facebook, और Instagram app के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  6. जिसमे से आपको Youtube के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  7. उसके बाद उस app यानि के Snaptube में आपका youtube खुल जाएगा।
  8. फिर उसके बाद आपको उस वीडियो को ढूंढ लेना होगा जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहतें हैं।
  9. उसके बाद आपके सामने वो वीडियो खुल जायेगी फिर आपको वहां पर डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करदेना होगा।
  10. उसपर क्लिक करने के बाद आपकी वीडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जायेगी। वीडियो डाउनलोड होने के बाद वह सीधा आपके मोबाइल की Gallery में पहुंच जायेगी।

2. Vidmate Youtube Video Downloader

Vidmate Youtube Video Downloader
  • Google करने पर आपको बहुत सारे Third-party Apps मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप Youtube की Video को आसानी से Download कर सकते हैं। इनमें से एक पॉपुलर नाम आता है Vidmate App (Video Downloader) का जिसकी मदद से आप आसानी से Youtube Video Download, Facebook Video Download, Instagram Video Downlaod कर सकते हैं।
  • यहाँ पर हमने कुछ स्टेप्स बताए हैं जिनकी मदद से आप Vidmate App Downlaod कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके vidmateapp.com एप को डाउनलोड करके install कर लेना है।
  • उसके बाद एप को ओपन करना है और सर्च बार में जो भी वीडियो आपको डाउनलोड करनी उसे सर्च कर लेना है।
  • अब आपके सामने वीडियो की लिस्ट आ जाएगी और साइड में डाउनलोड का बटन भी दिखाई देगा। उसके क्लिक करके आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

3. URL Change करके video डाउनलोड कैसे करें

यहाँ पर हम जानने वाले हैं की यूट्यूब URL बदल कर कैसे डाउनलोड करें तो उसके लिए हमने निर्देश दिए हुए हैं तो कृपा करके दिए गए निर्देशों का पालन करें

  1. सबसे पहले तो आपको यूट्यूब app खोल लेना होगा।
  2. फिर उसके बाद जब आपका Youtube खुल जाए तब आपको उसमे search का विकल्प दिखाई देगा।
  3. जिसमे आपको उस वीडियो को search करना होगा जिसको आप डाउनलोड करना चाहतें हैं।
  4. जब आपकी वीडियो खुल जाए तो फिर आपको URL के विकल्प पर जाना होगा।
  5. वहाँ पर आपको उस वीडियो का URL दिखाई देगा जिसमे आपको उसके URL में www. के ठीक बाद ही आपको वहां पर ss लिखना होगा। यूट्यूब (Youtube) से वीडियो डाउनलोड करना है कैसे करें - Youtube Video Download Kaise Kare
  6. ss लिखने के बाद आपको enter करदेना होगा।
  7. फिर वो ही पेज दोबारा खुलकर आएगा जिसको reload भी कहते है।
  8. फिर आपको वहां पर वीडियो के डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा।
  9. उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपसे उस video को डाउनलोड करने के लिए उस वीडियो का Size , Video का format पुछा जाएगा जिसको अपने मुताबिक चयन करलेना होगा।
  10. चयन करने के बाद आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।

यह भी अवश्य जनिए

गाना डाउनलोड कैसे करे – Latest MP3 Song Download!

Instagram Reels Video Download Kaise Kare [5 आसान तरीके]

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें से सम्बंधित प्रश्न

यूट्यूब (Youtube) वीडियो डाउनलोड करने के लिए कौन से app का इस्तेमाल किया जाता है ?

1.Snaptube
2.Vidmate
3.Tubemate
4.Videohunter

Snaptube app हम कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं

Snaptube app हम Google Chrome से डाउनलोड कर सकते हैं।

Youtube का अविष्कार किसके द्वारा और कब हुआ ?

Youtube का अविष्कार चाड हर्ले ,स्टीव चैन और जावेद करीम के द्वारा फरवरी 2005 में हुआ था।

Youtube कौनसे देश का app है ?

Youtube अमेरिका की एक वीडियो देखने वाला app है।

Leave a Comment