प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: योजना जिसके तहत मिल रहा मुफ्त राशन! जानें योजना से जुड़ी जरूरी बातें।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को घर के प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो गेहूं या चावल मिलता है।

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि सितंबर तक बढ़ा दी है।

यह योजना 31 मार्च 2022 को खत्म होने वाली थी जिसे सरकार ने अलगे 6 महीने के लिए बढ़ दिया है. अब इस योजना के लाभार्थियों को 30 सितंबर 2022 तक यह सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा मिलती है। इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए।

इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को घर के प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो गेहूं या चावल मिलता है। इसके बाद लोगों को और 5 किलो ज्यादा राशन मिलने की भी सुविधा दी जाती है।

आप नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) जो हर राज्य में मौजूद है उसके टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट  https://nfsa.gov.in  पर क्लिक करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।