अगर दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेल की बात की जाए तो फुटबॉल पूरी दुनिया में खेला जाने वाला गेम है। यूरोप से लेकर अमेरिका और एशिया से लेकर अफ्रीका तक आपको फुटबॉल के करोड़ो दीवाने मिल जायेंगे।

फुटबॉल के दीवानों में इस खेल को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है यही कारण है फीफा द्वारा भी इस खेल को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए नियमो को जोड़ा जाता है।

 फुटबॉल के खेल में भी क्रिकेट की ही तरह 11-11 खिलाड़ी होते है। इस खेल की कुल अवधि 90 मिनट की होती है जिसमे की 45-45 मिनट के 2 सेशन होते है।

फुटबॉल के खेल में खिलाड़ियों को विरोधी टीम के गोल-पोस्ट में फुटबॉल की गेंद को पहुँचाना होता है जिसके लिए दोनों ही ओर से खिलाड़ी कड़ी प्रतिस्पर्धा करते है।

गोल-लाइन या गोल-रेखा गोल-पोस्ट के पास खींची गयी वह लाइन होती है जिसे पार करने के पश्चात गोल को पूर्ण मान लिया जाता है।

फुटबॉल गोल लाइन तकनीक दरअसल विभिन तकनीकों का सम्मिश्रण है जिसके माध्यम से आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके रेफरी द्वारा यह पता लगाया जाता है की फुटबॉल ने गोल-लाइन को पार किया है या नहीं।

फुटबॉल के खेल में गोल के आधार पर ही विजेता टीम का निर्धारण किया जाता है। फुटबॉल में रेफरी द्वारा ही यह निर्णय किया जाता है की गोल ने गोल-लाइन को पार कर लिया है