वायु प्रदुषण विश्व के लिए एक बहुत ही बड़ा खतरा है। आज के समय में वायु इतनी अधिक प्रदूषित हो चुकी है की आज के समय में हर किसी को इसी प्रदूषित वायु में ही सांस लेनी पढ़ती है।

Air Quality Index एक प्रकार का इंडेक्स होता है जिसको शार्ट फॉर्म में AQI के नाम से भी जाना जाता है। Air Quality Index का उपयोग वायु में हुए प्रदुषण को जांचने के लिए किया जाता है।

यह हवा के प्रदुषण को पीएम में बताता है की हवा में इतना पीएम प्रदुषण है। आप सभी जो यह भी बता दे की की इस इंडेक्स को 6 अलग अलग केटेगरी में विभाजित किया गया है। 

एयर क्वालिटी इंडेक्स  केटेगरी :-  1. अच्छी 2. संतोषजनक 3. थोड़ा प्रदूषित 4. खराब 5. बहुत खराब 6. गंभीर

एयर क्वालिटी इंडेक्स को 8 प्रदूशकों को मिलाकर बनाया जाता है जो कुछ इस प्रकार है – PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, और Pb आदि।

यह इंडेक्स यह भी बताता है की हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) जैसे तत्वों की मात्रा कितनी है।

>0-50 के बीच AQI वायु ‘शुद्ध है’ >51-100 के बीच ‘संतोषजनक’ >101-200 के बीच ‘मध्यम’ >201-300 के बीच ‘खराब’ >301-400 के बीच ‘बेहद खराब’ >401 से 500 के बीच ‘गंभीर श्रेणी’

इससे सम्बंधित जानकारी के बारे में यहाँ बताया हुआ है जिसको पढ़ने से ही आप इसके बारे में जान सकोगे। तो दोस्तों इसलिए कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े।