तो दोस्तों आप सब को यह तो पता ही है की हर बार की तरह गर्मी कितनी बढ़ चुकी है। तो इस चिलचिलाती गर्मी में आप भी कही घूमने की सोच रहे होंगे और इस गर्मी में लोग ज्यादातर वाटर पार्क (Water Parks In Delhi NCR) जाने की सोचते है क्योंकि ऐसी गर्मी को शांत करने का एक ही तरीका है वो है वाटर पार्क जाकर नहाना और अपनी टेंशन और गर्मी को दूर भगा देना और अगर आप दिल्ली के रहने वाले है और आप भी Water Parks जाने की सोच रहे है तो आपको इसके बारे जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है जैसे की कौनसा Water Park अच्छा है और किस वाटर पार्क की क्या खासियत है और उनका प्राइस कितने है और कोनसे दिन जाना सही है। तो आइये जानते है 10 Water Parks In Delhi NCR
List of 10 Water Parks In Delhi NCR
1. Worlds of Wonders
यह एक बेहतरीन घूमने और नहाने की जगहों में एक है इसमें आप फॅमिली और दोस्तों के साथ भी जा सकते हो। इस वाटर पार्क को entertainment city ltd. द्वारा चलाया जाता है। यह वाटर पार्क छुट्टी मानाने के लिए सबसे बेहतर जगहों में से एक है। इस वाटर पार्क में कई प्रकार के झूले एवं राइड्स उपस्थित है। जिसके आप मजे उठा सकते हो। यह वाटर पार्क सबसे बेहतर वाटर पार्क में से एक है। जो लोग बड़ी राइड्स और झूले का शोक रखते है यह वाटर पार्क उन लोगो को बहुत पसंद आता है। इस वाटर में international amusement और Unitech holdings limited का जॉइंट वेंचर भी है।
- Worlds of Wonder का समय – यह सुबह 10 बजे से श्याम 6 बजे तक खुला रहता है।
- कहा स्थित है – Sector-38 A ,Gate No.11 ,The Great Place Mall ,Noida ,Uttarpradesh
- Entry Fees – 999/- for Senior Citizen ,1450/- for Adults ,999/- for Children
2. Adventure Island –
यह भी घूमने की एक बहुत अच्छी जगहों में एक है। इसमें भी आप अपने फॅमिली और दोस्तों के जा सकते है। इस वाटर पार्क में आप अपने छुट्टी वाले दिन आकर आप अपनी छुट्टी का मजा ले सकते हो। इसमें भी बहुत राइड्स एवं झूले है जिसमे आप घूम सकते हो। इस वाटर पार्क में घूमने लायक बहुत सी चीजे हैं। जैसे की – Cyclone , Sky Riders , Jolter ,Wave Roker etc .
- Adventure Island के कहने का समय – सुबह 11 बजे से श्याम 7 बजे तक
- कहाँ स्थित है – Sector 10 ,Rohini ,Swarn Jayanti Park ,Delhi
- Entry Fees – 399/- हर मंगलवार , 550/- व्यक्ति ,600 /- वीकेंड पर
3. Just Chill water Park
जस्ट चिल वाटर पार्क एक बहुत ही बेहतरीन जगह है जहाँ पर अपने फॅमिली व दोस्तों के साथ घूमने जा सकते है इसमें कई दिलचस्प वाटर राइड्स है और कई प्रकार की एक्टिविटीज है जो की आप पानी में कर सकते हो अगर आप यहाँ आने की सोच रहे हैं तो बता दू की ये बहुत अच्छी जगह हैं।
- Just Chill Water Park का समय – सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
- Address – GT Karnal Road , सिंघु , Delhi
- Entry Fees – 600/- व्यक्ति , 400/- बच्चा , 700 /- वीकेंड पर
4.Splash – The Fun World
स्प्लैश वाटर पार्क में आप अगर आने की सोच रहे हैं तो आप बहुत सही सोच रहे है क्योकि यह जगह वाटर पार्क के मुताबिक़ बहुत बढ़िया है इसमें बहुत सी राइड है और कई उलटी सीधी राइड्स है जिसमे बैठकर आपको मजा आने वाला है। जैसे की – Body Slides , Raft Slides ,Twister Slides यहाँ पर आप अपनी सारी गर्मी भूलकर यहाँ के मजे उठाओगे और बच्चों के साथ बच्चे बनकर खेलोगे यहाँ पर एक झरना भी है जो की इंसानो द्वारा बनाया गया है। यह जगह कई बच्चो का आकर्षण अपने ऊपर खींचती है।
- Splash – The Fun World का समय – यह सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।
- Address – पल्ला मोड़ के पास ,मेन जीटी Karnal रोड , Alipur New Delhi ,Delhi
- Entry Fees – 500/- प्रति व्यक्ति , 600/- वीकेंड पर
5. Fun n Food Village
Fun n Food Village एक बहुत ही अनोखी जगहों में से एक है। यहाँ पर बहुत सी अनोखी और सुन्दर राइड्स देखने को मिलेगी जिसके आप मजे उठा सकते हो इस जगह पर बहुत से लोग बहुत दूर से आते हैं। यहां पर लोग बहुत मजे करते है। यहाँ पर भी बहुत सी स्लाइड्स है जैसे की – Giant Fun Water Slides , Fun Tube Water slide
- Fun N Food Village का समय – यह सुबह 10 बजे खुलता है और शाम 7 बजे बंद होता है।
- Address – पुरानी दिल्ली गुडगाँव रोड, कपशेरा, नई दिल्ली, दिल्ली
- Entry Fees – 550/- व्यक्ति , 600/- वीकेंड के दिन
6. Appu Ghar
यह वाटर पार्क करीब 3 दशक पहले दिल्ली में खोला गया था यह वहां का पहला वाटर पार्क है। यह वाटर पार्क हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास है और ये करीब 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ वाटर पार्क है इसमें भी बहुत सी राइड्स है जिसमे आप बैठकर मजे ले सकते है।
- Appu Ghar का समय – यह वाटर पार्क सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुला रहता है।
- Address – Sector 29 , Huda City के पीछे ,Gurugram ,Haryana ,Delhi
- Entry Fees – 1399/- व्यक्ति , 799/- बच्चा , 1399/-,899/- वीकेंड के दिन
7. Drizzling Land
इस तरह की जगहे लगभग सभी उम्र के लोगों को पसंद होते है। इसमें आप अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ भी जा सकते हो। इस वाटर पार्क में बहुत सी रोमांचक और थ्रिलर राइड्स जो की आपके होश उडा देगी मेरा मन्ना तो यह है की इसमें आप लोगो को जरूर जाना चाहिए। इसमें अब मॉल खोलने की तैयारी भी जारी है।
- Drizzling land का समय – सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक
- Address – दिल्ली मेरठ राजमार्ग , दुहाई ,ग़ाज़ियाबाद ,उत्तरप्रदेश
- Entry Fees – 800/- व्यक्ति , 550/- बच्चे
8.Ffunmax
यह वाटर एम्यूजमेंट पार्क सबसे ज्यादा चाहने वाला वाटर पार्क में से एक है। इस वाटर पार्क में Wave Pool ,Twister Slides ,Cyclone Slide जैसी बहुत सी राइड्स है जिसमे आपको बहुत मजा आने वाला है। इस वाटर पार्क में बच्चो के लिए अलग से स्विमिंग पूल भी है।
- Ffunmax का समय – सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक
- Address – फरीदाबाद , हरयाणा ,दिल्ली
- Entry fees – 500/- व्यक्ति , 550/- वीकेंड के दिन
9.Jurassic Park Inn
यह वाटर एम्यूजमेंट पार्क भी अपनी 21 राइड्स और 6 स्लाइड्स के लिए मशहूर और हर किसी का आकर्षण का क्षेत्र बन चूका है। इसमें बहुत सी राइड्स है जैसे की – Wave Pool , Giant Wheel ,Kids Pool , 70 फ़ीट लम्बा झरना भी है।
- Jurasik Park Inn का समय – सुबह 10 :30 बजे से शाम 6:30 तक
- Address – GT Karnal Road ,NH 44 Murthal
- Entry fees – 800/- व्यक्ति 600/- बच्चा
10.Aapno Ghar Water And Amusement Park
यह पार्क सबसे पुराने पर में से ही एक है। यह अपने रिसोर्ट की वजह से मशहूर है ,इसमें 21 प्रकार की राइड्स एवं स्लाइड्स जिसमे बैठकर आपको बहुत मजा आने वाला है।
- Aapno Ghar Water And Amusement Park का समय – सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक
- Address – NH 8 , Gurugram ,Sector 77 ,
- Entry fees – 750 /- व्यक्ति
सुबह 10 बजे से श्याम 6 बजे तक खुला रहता है।
Appu Ghar Sector 29 , Huda City के पीछे ,Gurugram ,Haryana ,Delhi में स्थित है।
Delhi का सबसे पुराना वाटर पार्क Fun n Food Village है।
दिल्ली का सबसे बड़ा वाटर पार्क लेजी रिवर नाम का वाटर पार्क है।