VPN full form in hindi | वीपीएन का फुल फॉर्म हिंदी में

इस युग में सभी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। इंटरनेट का इस्तेमाल आज कल बड़ी कंपनियों से लेकर आम लोग तक करते है। इंटरनेट पर आप जिस भी चीज के बारे में जानना चाहते हो आसानी से जानकाररी हासिल कर सकते हो। बहुत सी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए हमे अपनी पर्सनल इनफार्मेशन शेयर करनी पड़ती है और आज के समय में अपनी पर्सनल इनफार्मेशन शेयर करना नुकसानदेह हो सकता है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग है जो आपकी पर्सनल इनफार्मेशन चुरा कर आपको कोई नुक्सान पंहुचा सकते है। इसलिए आये दिन इंटरनेट पर लोगो की सिक्योरिटी के लिए कोई न कोई फीचर्स आते ही रहते है आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक फीचर VPN के बारे में और जानेगे VPN full form in hindi | वीपीएन का फुल फॉर्म हिंदी में .VPN एक इंटरनेट सिक्योरिटी फीचर है।

VPN full form in hindi | वीपीएन का फुल फॉर्म हिंदी में
VPN full form in hindi | वीपीएन का फुल फॉर्म हिंदी में

यह भी देखे :- MAC address kya hota hai | MAC full form

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

VPN full form in hindi

VPN full form in hindi :- VPN की फुल फॉर्म Virtual Private Network है। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एक यह ऐसी इंटरनेट सेवा है जो आपके प्राइवेट डाटा को लीक होने से बचाता है और आपको गोपनीयता प्रदान करता है। VPN आपके आईपी (IP) एड्रेस को छुपता है जिससे आपकी गोपनीयता बनी रहती है। VPN ऑनलाइन गोपनीयता को सुरक्षित बनाये रखने तथा व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षित रखने के बेहतरीन तरीको में से एक है। यह एक ऐसी सर्विस है जिसकी मदद से हम किसी भी illegal वेबसाइट पर विजिट कर सकते है और ऐसा करने पर हमारी पर्सनल इनफार्मेशन भी सुरक्षित रहेगी।

VPN क्या है ?

जब हम अपने किसी डिवाइस में एक्सेस करते हो तो वीपीएन हमारे लिए एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क बना देता है, जिसकी मदद से हम इंटरनेट पर कई बाधाओं को आसानी से पार के सकते है। VPN एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो इंटरनेट कनेक्ट करते वक़्त दो समुदायों के बीच कनेक्शन स्थापित करती है। यह एक ऐसी नेटवर्क तकनीक है जो एक सार्वजनिक नेटवर्क का उपयोग करती है जैसे कि इंटरनेट में दूरस्थ कंप्यूटर या उपभोगकर्ताओं को एक सुरक्षित कनेक्शन बनाने के लिए। इसका इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन काम करने वाले लोग जैसे गवर्नमेंट एजेंसी, शैक्षिक इंस्टिट्यूट, बैंक आदि करते है। VPN की एक सर्विस भी है जिसकी मदद से आप गवर्नमेंट द्वारा ब्लॉक की गयी वेबसाइट में से कुछ भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो, इसमें आपकी पर्सनल इनफार्मेशन भी सुरक्षित रहती है।

VPN कैसे काम करता है ?

जब आप VPN एक्टिवेट करके इंटरनेट का उपयोग करते हो तो आपके द्वारा भेजा गया या प्राप्त किया गया डाटा इंटरनेट सेवा प्रदाता(ISP) की बजाय चुने गए वीपीएन के सर्वर के सुरक्षित माध्यम से होकर गुजरता है। इससे आपका इंटरनेट कनेक्शन सुरक्षित हो जाता है जब आप इंटरनेट से जुड़ते है तो VPN की मदद से आपका आईपी एड्रेस छिप जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

VPN के फायदे

  • यह एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने के लिए सक्षम है।
  • यूजर की वास्तविक आई डी और लोकेशन को छुपाने में मदद करती है।
  • वीपीएन आपकी पहचानी को सम्पूर्ण तरीके से गोपनीय रखती है।
  • आपके डाटा को हैक होने से बचाता है।
  • VPN के इस्तेमाल से डाटा एक दम सुरक्षित रहता है।
  • VPN हमे उस वेबसाइट पर भी विजिट करने की परमिशन देता है जिसे हमारे देश की गवर्नमेंट ने बैन कर दी हो क्योंकि VPN से आप किसी भी देश का नेटवर्क यूज़ कर सकते हो और वो वेबसाइट दूसरे देश में ब्लॉक नहीं होगी इसलिए आप उस वेबसाइट पर भी आसानी से विजिट कर सकते हो।
  • VPN टेक्नोलॉजी आपके नेटवर्क को उन्नत सुरक्षा प्रदान करती है।
  • एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस को जोड़ने के लिए इंटरनेट कनेक्शन ले और VPN कनेक्शन स्थापित करे।

यह भी पढ़े :- आईक्यू (IQ) फुल फॉर्म

फ़ोन में VPN कैसे चलाये

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये
  • सेटिंग में Network & Internet के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • या VPN को सर्च कर ले क्यूंकि हर मोबाइल की सेटिंग में वीपीएन अलग अलग जगह पर हो सकता है।
  • अब VPN खोले और + के चिन्ह पर क्लिक करके नया VPN जोड़े
  • यहा अब जानकारी भरनी होगी जिसके लिए आपको VPN सर्वर की आवश्यकता है।
  • Click here यहा क्लिक करके आप किसी भी देश का सर्वर कॉपी कर सकते हो।
  • कॉपी करने के बाद अब अपनी वीपीएन सेटिंग में वापस जाये
  • Name में आप कुछ भी लिख सकते हो
  • VPN Type में L2TP/IPsec का चुनाव करे
  • Server Address में कॉपी किया गया सर्वर एड्रेस पेस्ट कर दे
  • IPsec Pre-Shared Key में vpn लिखे
  • अब उसको सेव कर दे
  • सेव करने के बाद अपने VPN पर जाये और क्लिक करे
  • अब यूजरनाम और पासवर्ड डाले
  • अब आप अपना वीपीएन यूज़ कर सकते हो

VPN का उपयोग

  • बहुत सारे ऐसे देश है जहा किसी न किसी साइट को बैन किया होता है लेकिन VPN की मदद से आप कुछ बैन की गयी साइट को भी चला सकते हो
  • सार्वजनिक जगाहों पर बहुत से wifi कनेक्शन लगे होते है यह फ्री wifi असुरक्षित होते है शायद आप ऐसे नेटवर्क से कनेक्ट करके कोई ट्रांसक्शन करते हो तो कोई हैकर ये सब हैक भी कर सकता है लेकिन VPN का उपयोग करने से नेटवर्क सुरक्षा बढ़ जाती है।
  • अगर आप चाहते हो कि जो भी आप सर्च करते हो वो इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा भी ना देखा जाए तो ऐसे में आप VPN का उपयोग कर सकते हो जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी।
  • वीपीएन उपयोग करते समय ये आपका आईपी एड्रेस बदल देता है। vpn के द्वारा आप किसी भी जगह का आईपी एड्रेस सेट कर सकते हो और अपनी लोकेशन बदल सकते हो।

यह भी जाने :- Artificial Intelligence, Definition, benefits, risk in Hindi

VPN full form in hindi से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

VPN full form in hindi क्या है ?

VPN की फुल फॉर्म Virtual Private Network है।

VPN क्या है ?

VPN आपकी प्राइवेट जानकारियों को इंटरनेट यूज़ करते समय सुरक्षित रखने का एक तरीका है।

VPN लगाने से क्या होता है ?

VPN लगाने से हमारा पर्सनल डाटा लीक होने से बचता है और हमारी जानकारी को गोपनीयता बनाये रखता है।

क्या हम VPN की सहायता से ब्लॉक साइट भी यूज़ कर सकते है ?

जी हाँ, VPN की सहायता से आप ब्लॉक साइट का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Comment