Viram Chinh in Hindi – विराम चिन्ह के उदाहरण, परिभाषा, प्रकार और उनका प्रयोग

हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाले विराम चिन्ह का बहुत ज्यादा महत्त्व है। किसी भी भाषा में विराम चिन्ह के गलत स्थान पर लगने से पूरे ही वाक्य का कुछ और ही अर्थ निकल कर आ जाता है। इसलिए भाषा में चिन्हों के सही स्थान में प्रयोग होना आवश्यक हो जाता है। विराम का अर्थ है “रुकना या ठहरना” किसी भी वाक्य को लिखते या बोलते समय बीच में कुछ पल का ठहराव आता है यही ठहराव या रुकना उस वाक्य को स्पष्ट, अर्थवान, भावपूर्ण बनाती है। लिखित भाषा में वाक्य प्रयोग के समय कुछ चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। वाक्य में कुछ पल के ठहराव के लिए प्रयुक्त होने वाले चिन्ह को विराम चिन्ह कहा जाता है।

Viram Chinh (विराम चिन्ह) in Hindi
Viram Chinh (विराम चिन्ह) in Hindi

हिंदी भाषा में चिन्हों का काफी महत्व होता है। क्यूंकि चिन्हों के गलत प्रयोग से अर्थ का निरर्थ हो जाता है। आज के इस लेख के माध्यम से आप विराम चिन्ह क्या होते हैं? विराम चिन्ह कितने प्रकार के होते हैं? विराम चिन्हों का प्रयोग कहाँ -कहाँ किया जाता है? विराम चिन्ह को कैसे प्रदर्शित किया जाता है आदि के बारे में विस्तार से जान सकेंगे। विराम चिन्ह से सम्बन्धित जानकारी पाने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

विराम चिन्ह की परिभाषा/अर्थ

विराम चिन्ह को सरल भाषा में “रुकना या ठहरना” कहते हैं ,जो चिन्ह लिखते, बोलते या पढ़ते समय रुकने का संकेत देते हैं या ठहराव के लिए प्रयोग किये जाते हैं उन्हें “विराम चिन्ह” कहा जाता है। विराम चिन्ह को अंग्रेजी में punctuation marks कहा जाता है। कामता प्रसाद के अनुसार “वाक्यों में शब्दों का परस्पर सम्बन्ध बताने तथा किसी विषय को भिन्न-2 भागों में पढ़ने या बाँटने में ठहराव के लिए ,लेखों में जिन चिन्हों का उपयोग होता है उन्हें विराम चिन्ह कहा जाता है।” यदि विराम चिन्ह का प्रयोग न किया जाये तो वाक्य का अर्थ का निरर्थ हो जाता है। उदहारण के रूप में नीचे दिए गए वाक्य के विराम चिन्ह के स्थान से अलग लगाने पर वाक्य का अर्थ अलग निकल कर आता है।

जैसे –
1. रोको मत जाने दो। (इस वाक्य में अर्थ स्पष्ट नहीं है )
2. रोको, मत जाने दो। (इस वाक्य में अर्थ स्पष्ट है इसमें “रोको” के बाद अल्पविराम का प्रयोग किया गया है जिसमे रोकने के लिए कहा गया है।)
3. रोको मत ,जाने दो। (इस “रोको मत” के बाद अल्पविराम लगाने से किसी को न रोक कर जाने के लिए कहा गया है। )
इस प्रकार से विराम चिन्ह के प्रयोग से दूसरे तथा तीसरे वाक्य का अर्थ अच्छे से स्पष्ट होता है किन्तु पहले वाक्य का अर्थ स्पष्ट उतने अच्छे से नहीं हो पाता है।

इनके बारे में भी अवश्य जानिए

[संधि विच्छेद] Sandhi Viched in Hindi

वाक्य किसे कहते हैं – परिभाषा, भेद एवं उदहारण

Vilom Shabd in Hindi (विपरीतार्थक शब्द) महत्वपूर्ण विलोम शब्द

उपसर्ग, प्रत्यय एवं समास किसे कहते हैं परिभाषा, भेद व उदाहरण

हिंदी में प्रमुख विराम चिन्ह

हिंदी में विराम चिन्ह प्रमुख हैं जिनका उपयोग वाक्य प्रयोग के समय किया जाता है ताकि वाक्यों का सही अर्थ और भाव निकल सके। वाक्य के भाव अभिव्यक्ति के लिए विराम चिन्हों का काफी महत्त्व है। लिखते समय या बोलते समय ठहराव या विराम के लिए कुछ चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। हिंदी में प्रचलित कुछ महत्वपूर्ण विराम चिन्ह इस प्रकार से हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रम0 संख्या नाम चिन्ह
1 पूर्ण विराम या विराम (full stop)( )
2 अर्द्धविराम (semicolon)( ; )
3 अल्पविराम (comma)( , )
4 प्रश्नवाचक चिन्ह (mark of interrogation )( ? )
5 विस्मयादिबोधक चिन्ह (mark of exclamation)( ! )
6 उद्धरण चिन्ह (inverted commas )(” “) ( ‘ ‘ )
7 योजक (hyphen)( )
8 निर्देशक (dash) ( — )
9 कोष्ठक (brackets)[ ] ( ) { }
10 हंसपद (त्रुटिबोधक) (caret)( ^ )
11 रेखांकन (underline)( _ )
12 लाघव चिन्ह (sign of abbreviation)( 0 )
13 लोप-चिन्ह (mark of omission)(.…. )
14 दीर्घ उच्चारण चिन्ह ( s )

1. पूर्ण विराम या विराम [ I ]

हिंदी भाषा में पूर्ण विराम ऐसा चिन्ह है जिसका प्रयोग अधिकतर किया जाता है पूर्ण विराम चिन्ह हिंदी का सबसे प्राचीन चिन्ह है।पूर्ण विराम को अंग्रेजी में full stop कहा जाता है। इसे ( I ) चिन्ह से दर्शाया जाता है। पूर्ण विराम वाक्य के पूर्ण रूप से आशय प्रकट हो जाने के बाद लगता है।


(a ) इस चिन्ह का प्रयोग प्रश्नवाचक तथा विस्मयादिबोधक वाक्यों को छोड़कर अन्य सभी सरल ,संयुक्त ,मिश्र वाक्यों के अंत में होता है ;जैसे
1. वह घर जा रहा है।
2. वह स्कूल जाने वाला है।
3. लड़का चाट से नीचे गिर गया।
4. मेने पढ़ा लिया है


( b ) दोहा, श्लोक, चौपाई आदि की पहली पंक्ति के अंत में इसका प्रयोग होता है और दूसरी पंक्ति में दो पूर्ण विराम लगाए जाते हैं; जैसे
रहिमन पानी रखिए बिन पानी सब सून।
पानी गए न उबरे मोती,मानुस,चून।।

(c ) किसी व्यक्ति ,वस्तु का सजीव वर्णन करते समय वाक्य के अंत में; जैसे
1. हट्टा कट्टा शरीर।
2. सुन्दर काया।

2. अर्द्धविराम [ ; ]

अर्द्धविराम को अंग्रेजी में semicolon कहा जाता है। अर्द्धविराम का अर्थ है आधा विराम यानि पूर्ण विराम से थोड़ा कम विराम का समय जिस वाक्यों में लगता है वहां इस चिन्ह का प्रयोग होता है। अर्द्धविराम से कम देर तक जिन वाक्यों में ठहराव होता है या जिनमे अर्द्धविराम की अपेक्षा थोड़ी देर ही रुकना पड़ता है उन वाक्यों में इस चिन्ह का प्रयोग होता है। इस चिन्ह को अंग्रेजी में comma कहा जाता है और इसे ( , ) चिन्ह के रूप में दर्शाया जाता है।

जैसे
1. फलों में आम को सर्वश्रेष्ठ फल मन गया है ;किन्तु श्रीनगर में और ही किस्म के फल विशेष रूप से पैदा होते हैं।
2. उसने अपने बालक को बचाने के कई प्रयास किये; किन्तु सफल न हो सका।


अर्द्धविराम का प्रयोग समानाधिकरण और विरोधपूर्ण वाक्यों में होता है। समानाधिकरण वाक्य; जैसे –
1. मुझे यहाँ से जाना है ;फिर घर जाना है ;फिर घूमने जाना है।


विरोधपूर्ण वाकया में प्रयोग ;जैसे –
1. जो मेहनती होता है ;उसके रास्ते में उतनी ज्यादा कठिनाईयां आती हैं।

3. अल्पविराम [ , ]

अल्पविराम से अधिक रुकने और पूर्ण विराम से थोड़ा कम रुकने वाले वाक्य में इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। आम तौर पर अर्ध विराम दो उपवाक्यों को जोड़ने का काम करता है ऐसे वाक्य जिन्हे “और” से नहीं जोड़ा जा सकता वहां अर्द्धविराम का प्रयोग किया जाता है।

  • एक ही प्रकार के कई शब्दों का प्रयोग होने पर प्रत्येक शब्द के बाद में इस चिन्ह का प्रयोग होता है किन्तु अंतिम शब्द से पहले “और” का प्रयोग किया जाता है।
    उदहारण -1. सीमा अपने घर ,परिवार और बच्चों को खो चुकी है।
  • ‘हाँ’ ,’नहीं’, अतः, ‘वस्तुतः’ ,अच्छा ,जैसे शब्दों से शुरू होने वाले वाक्यों में इन शब्दों के उपरांत ;जैसे –
    उदहारण -1. नहीं ,मैं नहीं आ सकता।
    2. हाँ , तुम जाना चाहते हो तो जाओ।
  • उपाधियों के अलगाव के लिए ;जैसे :
    बी.ए , एम.ए., पी.एच. डी. ,बी.एस.सी।
  • वाक्यांश या उपवाक्य को अलग करने के लिए ;जैसे –
    उदाहरण -1. गणित का सेलेबस बदल जाने से ,मुझे लगता है ,परिणाम प्रभावित होगा।
  • सम्बोधन सूचक शब्दों में भी कभी कभी अल्पविराम चिन्ह का प्रयोग होता है ;जैसे –
    उदाहरण -1. आशा ,तुम वहां जाओ।
  • युग्म शब्दों में अलगाव दर्शाने के लिए ;जैसे –
    उदाहरण -1. सच और झूठ , कल और आज ,पाप और पुण्य।
  • पत्र सम्बोधन के उपरान्त ;जैसे
    उदहारण -1. मान्यवर ,महोदय ,पूज्य पिताजी ,आदरणीय माताजी
    [(नोट -कभी भी पत्र के अंत में भवदीय,आज्ञाकारी आदि के बाद अल्पविराम नहीं लगाया जाता है)
  • किन्तु ,परन्तु ,क्यूंकि ,इसलिए आदि समुच्यबोधक शब्दों से पूर्व अल्पविराम लगाया जाता है ;जैसे –
    उदाहरण – मैं आज खाना नहीं खाऊंगा ,क्यूंकि मेरा मन नहीं है।
    मैंने बहुत परिश्रम किया ,किन्तु सफल न हो पाया।
  • तारीख के साथ महीने का नाम लिखने के बाद तथा सन्न ,सम्वंत के पहले अल्पविराम का प्रयोग होता है ;जैसे –
    उदाहरण – 15 अगस्त ,सन्न 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ।
  • उद्धरण से पूर्व ‘कि ‘ के बदले में अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है ;जैसे-
    उदाहरण -उसने कहा ,”सबको जीने का अधिकार है।”
  • अंकों को लिखते समय अल्पविराम का प्रयोग होता है;जैसे -1 ,2 ,3 ,4 ,5 आदि।

4. प्रश्नवाचक चिन्ह [ ? ]

प्रश्नवाचक चिन्ह को अंग्रेजी में MARK OF INTERROGATION कहा जाता है तथा इसे (?) चिन्ह से दर्शाया जाता है; वे सभी वाक्य जिनमे सवाल किये जा रहे हों या कुछ पूछा जा रहा हो प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।


(a) ऐसे वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग होता है; जैसे –
उदहारण -1. तुम कौन हो ?
2. तुम कहाँ जा रहे हो ?
3. तुम कल क्यों नहीं आये ?

(b ) इस चिन्ह का प्रयोग संदेह प्रकट करने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है ;जैसे-
क्या कहा वह ईमानदार (?) है।

5. विस्मयादिबोधक चिन्ह [ ! ]

विस्मयादिबोधक चिन्ह को अंग्रेजी में mark of exclamation कहा जाता है और इसे (!) चिन्ह से दर्शाया जाता है।


(a ) वाक्य में हर्ष, विवाद, विस्मय, घृणा, आश्रर्य, करुणा, भय आदि भावनाओं का बोध करने के लिए इस चिह्न का प्रयोग किया जाता है, जैसे
उदाहरण– 1. हे भगवान ! ऐसा कैसे हो गया।
2. छी:छी ! कितनी बदबू है।
3 .आह ! कितना अच्छा मौसम है।
4 . वाह! आप कैसे पधारे।


(b ) संबोधनसूचक शब्दों के बाद इसका प्रयोग किया जाता है ;जैसे –
उदाहरण -1. मित्रों !आज की सभा में आप सभी स्वागत है।
2. मेरे भाइयों बहनो ! आज में यहाँ आप सभी के सामने उपस्थित हूँ।

6. उद्धरण चिन्ह [ ” ” ] [ ‘ ‘ ]

उद्धरण चिन्ह जिसे अंग्रेजी में inverted commas कहा जाता है इसे (” “) चिन्ह से दर्शाया जाता है। किसी महान व्यक्ति की उक्ति या किसी और के वाक्य या शब्दों को ज्यूँ का त्यूं रखने में तथा खास शब्द पर जोर डालने के लिए अवतरण चिह्न ,उद्धरण चिन्ह (” ”) का प्रयोग किया जाता है।

जैसे :
तुलसीदास जी ने कहा –
“रघुकुल रीत सदा चली आई। प्राण जाए पर वचन न जाई।।”
प्रेमचंद्र जी ने कहा –
“साहित्य राजनीती से आगे चलने वाली मशाल है। “

7. योजक [ – ]

योजक चिन्ह जिसे अंग्रेजी में hyphen कहा जाता है इसका प्रयोग दो शब्दों को जोड़ने के लिए किया जाता है जिन दो शब्दों को जोड़ने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
(a) इसका प्रयोग सामासिक पदों या पुनरुक्ति ,युग्म शब्दों के मध्य में किया जाता है; जैसे
1. माता -पिता
2. जय-पराजय
3. लाभ -हानि
4. राष्ट्र-भक्ति।
(b ) तुलनवाचक ‘सा’, ‘सी ‘, ‘से’ के पहले इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है; जैसे
1. चाँद -सा मुखड़ा ,
2. फूल-सी मुस्कान
3. मोरनी-सी चाल
(c ) एक अर्थ वाले सहचर शब्दों के बीच में इस चिन्ह का प्रयोग होता है ;जैसे –
1. मान- मर्यादा
2. कपडा-लत्ता
(d ) सार्थक-निरर्थक शब्द युग्मो के बीच ;जैसे
1. काम -वाम
2. खाना-वाना

8. निर्देशक [ — ]

यह निर्देशक जिसे अंग्रेजी में dash कहा जाता है इसको (—) चिन्ह से दर्शाया जाता है। यह योजक चिन्ह से थोड़ा बड़ा होता है। इस चिन्ह का प्रयोग संवादों को लिखने के लिए ,कहना ,लिखना बोलना बताना शब्दों के बाद इसका प्रयोग होता है और किसी भी प्रकार की सूचि से पहले इसका प्रयोग होता है।


(a ) संवादों को लिखने के लिए ;जैसे –
महेश — तुम यहाँ कब आये ?
सीमा — मैं कल सुबह यहाँ आ गयी थी।


(b) कहना ,बोलना ,लिखना बताना इन शब्दों के बाद ;जैसे –
सुभाष चंद्र बॉस ने कहा —”तुम मुझे खून दो में तुम्हें आज़ादी दूंगा।”
गाँधी जी ने कहा— हिंसा मत करो।


(c ) किसी भी प्रकार की सूचि से पहले इस चिन्ह का प्रयोग होता है ;जैसे –
आज की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के नाम निम्नलिखित है —प्रतिभा ,अर्चना ,स्वाति ,महिमा।

9. कोष्ठक [ ( ) ]

कोष्ठक को अंग्रेजी में brackets कहा जाता है और इसे [( )] से दर्शाया जाता है। कोष्ठक के भीतर उस सामग्री को रखा जाता है जो मुख्या वाक्य का अंग होते हुए भी पृथक की जा सके।


(a ) किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ;जैसे
आपकी सामर्थ्य (शक्ति) हर कोई जानता है।


(b ) नाटक में अभिनय करने वालों के निर्देशों को कोष्ठक में रखा जाता है ;जैसे –
सीता —(आगे बढ़ते हुए ) हे धरती माँ मुझे अपनी गोद में समा ले।

10. हंसपद (त्रुटिबोधक) [ ^ ]

हंसपद (त्रुटिबोधक) को अंग्रेजी में caret कहा जाता है और इसे (^ )चिन्ह से है ,इसका नाम हंसपद इसलिए है क्यूंकि इस चिन्ह की आकृति हंस पे पैर के सामान दिखाई देती है।जब किस वाक्यॉंश या वाक्य में कोई शब्द या अक्षर लिखते समय छूट जाता है तो उस शब्द या अक्षर को लिखने के लिए वाक्य के जिस स्थान में वह शब्द छूटा था वहां से इस लगाकर वह शब्द या अक्षर लिखा जाता है छूटे हुए वाक्य के नीचे हंसपद चिन्ह का प्रयोग करके छूटे शब्द या अक्षर को ऊपर लिख दिया जाता है.


उदहारण – तुम मुझे ^ दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा। यहाँ पर तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा होना था। आप जिस स्थान पर छूटे हुए शब्द को डालना चाहते हैं वहां पर हंसपद का प्रयोग करके उस शब्द को चिन्ह के ऊपर लिख देंगे ।

11. रेखांकन [ ____ ]

रेखांकन को अंग्रेजी में underline कहा जा जाता है इसको ( ___) चिन्ह से दर्शाया जाता है। वाक्य में महत्वपूर्ण शब्द या पद ,वाक्य को रेखांकित कर दिया जाता है ; जैसे

  1. हम सभी दिवाली पर माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं।
  2. प्रेमचंद्र द्वारा लिखा गया उपन्यास गोदान सर्वश्रेष्ठ कृति है।

12. लाघव चिन्ह [ ० ]

लाघव चिन्ह को अंग्रेजी में sign of abbreviation कहा जाता है इसको (०) चिन्ह से दर्शाया जाता है। किसी भी शब्द या वाक्य को छोटे रूप में लिखने के लिए इस चिन्ह को प्रयोग में लाया जाता है।
1. कृ० प० उ० जो की कृपया पृष्ठ उलटिये का संक्षिप्त रूप है।
2. उ० न० नि० = उत्तराखंड नगर निगम
3. उ० पा० का० लि० =उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड

13. लोप चिन्ह [ ….. ]

जब वाकया में कुछ अंश को छोड़ना हो या उस अंश को छोड़कर वाक्य को लिखना हो तो लोप चिन्ह का किया जाता है। इसको डॉट-डॉट से दर्शाया जाता है। जैसे -महात्मा गाँधी ने कहा ,”परीक्षा की घडी आए चुकी है ……..हम करेंगे या मरेंगे”।

हिंदी में अन्य विराम चिन्ह | Viram Chinh in Hindi

नाम चिन्ह
अपूर्ण विराम /उपविराम ( colon ):
पुनरुक्तिसूचक (marks of repetition )” “
विवरण चिन्ह (colon -dash ):-
तारक चिन्ह (star asterisk mark )*
योग चिन्ह (plus mark)+
तुल्यतासूचक चिन्ह (equivalent mark )=
तिर्यक रेखा (oblique /slash )/
गोली (bullet ).
समाप्तिसूचक चिन्ह (finish mark )-० –

विराम चिन्ह से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

विराम चिन्ह को परिभाषित कीजिए ?

भाषा के लिखित रूप में ठहरने की स्थिति में जो संकेत चिन्ह लगाए जाते है उन्हें विराम चिन्ह कहते है।

पूर्ण विराम के को इंग्लिश में क्या कहते है ?

पूर्ण विराम को इंग्लिश में Full Stop कहते है।

पूर्ण विराम को किस चिन्ह से दर्शाया जाता है ?

पूर्ण विराम को ( I ) चिन्ह से दर्शाया जाता है।

विस्मयादिबोधक को इंग्लिश में क्या कहते है ?

विस्मयादिबोधक चिन्ह को इंग्लिश में mark of exclamation कहा जाता है।

Leave a Comment