उत्तराखंड पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पेंशन स्टेटस – ssp.uk.gov.in

उत्तराखंड पेंशन योजना का आरम्भ उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को पेंशन के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु किया गया है, उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के उन सभी कमजोर, असहाय नागरिकों को पेंशन का लाभ पहुँचाती है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही ख़राब होती है, जिससे पेंशन का लाभ प्राप्त कर इनकी स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा।

राज्य के वह इच्छुक नागरिक जो उत्तराखंड पेंशन योजना 2023 का लाभ प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा जारी पेंशन योजना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे उत्तराखंड पेंशन योजना के प्रकार, योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, वह इसे इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, अतः इस लेख को अंत तक आवश्यक पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
उत्तराखंड पेंशन योजना आवेदन - Pension Yojana ssp.uk.gov.in
उत्तराखंड पेंशन योजना आवेदन

उत्तराखंड पेंशन योजना फॉर्म 2023

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को जीवन यापन हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए राज्य सरकारें, केंद्र सरकार के साथ मिलकर अपने-अपने राज्यों में जरुरत मंद नागरिकों की स्थिति में सुधार लाने हेतु पेंशन योजनाएँ चलाती है, जिसका संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है, उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब असहाय बुजुर्गों, विधवा महिलाओं एवं विकलांग लोगों को सरकार पेंशन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिससे यह नागरिक अपने जीवन यापन हेतु अपना भरण-पोषण बिना किसी सहायता के कर सकेंगे।

उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत जिन भी आवेदकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह अब समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड के आधिकारिक पोर्टल ssp.uk.gov.in पर जाकर आसानी से पेंशन योजना के अंतर्गत अपने या अपने परिवार के किसी भी पात्र नागरिक को लाभ पहुँचने हेतु आवेदन कर सकेंगे।

योजना का नाम उत्तराखंड पेंशन योजना
राज्य का नाम Uttarakhand
साल 2023
शुरू की गई उत्तराखंड सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना के लाभार्थी राज्य के सभी जरूरतमंद नागरिक
उद्देश्य पेंशन योजना द्वारा राज्य के लोगों को लाभ पहुँचाना
योजना श्रेणी राज्य सरकारी योजना
पेंशन राशि 1200 रुपए राशि
आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in

उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत जारी पेंशन योजनाएँ

उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा नागरिकों को चार प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है जैसे :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • विधवा पेंशन योजना
  • विक्लांग/ दिव्यांग पेंशन योजना
  • किसान पेंशन योजना

वृद्धावस्था पेंशन योजना

वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ सरकार द्वारा राज्य के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्ध नागरिकों को प्रदान किया जाता है, वर्तमान में योजना के अंतर्गत 498.07 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हैं, राज्य के सभी कमजोर वर्ग के वृद्ध नागरिकों के साथ-साथ गरीबी से ऊपर आने वाले उन सभी वृद्ध नागरिकों को, जिनके परिवार की वार्षिक आय 48000 या इससे कम होगी, उन्हें भी योजना के माध्यम से प्रति महीने 1200 रुपए की धनराशि पेंशन द्वारा आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाती है।

विधवा पेंशन योजना

राज्य की निराश्रित विधवा महिलाओं को जीवन यापन हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए सरकार विधवा पेंशन योजना के माध्यम से राज्य की उन सभी विध्वा महिलाओं को योजना का लाभ प्रदान करती है, जिनके पति की मृत्यु के पश्चात उन्हें अपने और अपने बच्चों के भरण-पोषण हेतु सदैव दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है, उनकी इसी समस्या को कम करने हेतु सरकार विधवा पेंशन योजना द्वारा इन महिलाओं को 1200 रुपए धनराशि प्रति महीने प्रदान करती हैं, सरकार द्वारा वर्तमान में विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 183.86 करोड़ रुपए खर्च किये जा चुके हैं।

विकलांग पेंशन योजना

विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के सभी दिव्यांग नागरिकों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु 1200 रुपए की धनराशि प्रति महीने प्रदान करवाती है, योजना के अंतर्गत वर्तमान में 79.16 करोड़ रुपए सभी दिव्यांग आवेदकों को लाभ पहुँचाने हेतु खर्च किये जा चुके हैं, जिससे पेंशन का लाभ प्राप्त कर यह लोग आत्मनिर्भर हो सकेंगे और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु इन्हे दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पडेगा।

किसान पेंशन योजना

किसान पेंशन योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानों को लाभ पहुँचाने हेतु वर्तमान में 23.13 करोड़ रूपए योजना के अंतर्गत खर्च किये जा चुकें हैं, योजना के अंतर्गत राज्य के 60 वर्ष या उसे ऊपर की आयु के किसान जिनके पास अपनी 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि भूमि है, उन सभी पात्र किसानो को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रूपये धनराशि प्रति महीने प्रदान किये जाते है।

उत्तराखंड पेंशन योजना का उद्देश्य

उत्तराखंड पेंशन योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में रह रहे, आर्थिक रूप से कमजोर असहाय नागरिकों को उनकी स्थिति अनुसार पेंशन योजना के माध्यम से सहयोग प्रदान कर आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है, जिससे राज्य के वह सभी नागरिक जिन्हे अपने जीवन यापन हेतु सदैव ही दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता हैं क्योंकि उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं होता, या वह शारीरिक तौर पर इतने स्वस्थ नहीं होते की वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें, ऐसे सभी नागरिकों आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार इन्हे पेंशन योजना द्वारा लाभ प्रदान कर इनके परेशानी को कम करने में सहयोग प्रदान करती है।

उत्तराखंड पेंशन योजना 2023 से मिलने वाले लाभ

उत्तराखंड पेंशन योजना 2023 के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ, आवेदक दी गयी जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के सभी कमजोर पिछड़े वर्ग के नागरिकों को पेंशन योजना द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।
  • उत्तराखंड पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • पेंशन योजना हर श्रेणी के लिए अलग जारी की गई है, जिसमे दिव्यांग, विधवा, वृद्धावस्था व किसान पेंशन योजना को शामिल किया गया है।
  • उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों की स्थिति में सुधार लाने हेतु सभी जरुरतमंद नागरिकों को पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा और कोई भी पात्र नागरिक इसके लाभ से वंचित नहीं रहेगा।
  • सरकार द्वारा जारी पेंशन योजना में सभी पात्र आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • योजना के माध्यम से राज्य के वृद्ध, असहाय नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विक्लांग/ दिव्यांग पेंशन योजना, किसान पेंशन योजना जैसी योजनाओं द्वारा आर्थिक लाभ पहुँचाया जाता है।
  • Uttarakhand Pension Yojana के अंतर्गत आर्थिक सहायता के तौर पर 1200 रुपए धनराशि प्रति माह प्रदान की जाती है।
  • पेंशन योजना में मिलने वाले लाभ प्राप्त कर आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा और जीवन यापन हेतु वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे।
  • आवेदकों को दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
  • योजना के माध्यम से आवेदक नागरिकों की आर्थिक समस्याओं को कम किया जा सकेगा।
  • पेंशन योजना के अंतर्गत वर्तमान में अभी तक 784.22 रुपए धनराशि लाभार्थियों को जारी की जा चुकी है।
  • पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के असहाय नागरिक शसक्त होकर आत्मनिर्भर हो सकेंगे, जिससे उन्हें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

उत्तराखंड पेंशन योजना से जुडी पात्रता

पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसकी पात्रता को पूरा करने वाले नागरिक ही योजना में आवेदन कर सकेंगे, जिससे जुडी सभी जानकारी आवेदक नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • Uttarakhand Pension Yojana में आवेदन करने वाले नागरिक उत्तराखंड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक यदि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं और यदि उनके परिवार की वार्षिक आय 48000 रुपए से कम है तो वह योजना के आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति यदि पहले से ही सरकारी पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहें हैं, तो वह इस पेंशन योजन के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
  • अन्य राज्य के नागरिक उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
Uttarakhand Pension Yojana आवेदन हेतु दस्तावेज

पेंशन योजना के आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है, जिसकी जानकरी वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • पति की मृत्यु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

उत्तराखंड पेंशन योजना 2023 चार्ट

पेंशन योजना के प्रकार पात्र पेंशनर (वर्तमान में)कुल प्रोसेस्ड पेंशनर पेंशन राशि (करोड़)
वृद्धावस्था पेंशन योजना 455031466549498.07
दिव्यांग पेंशन योजना73185 74543 79.16
किसान पेंशन योजना26121 2640223.13
विधवा पेंशन योजना 172325174339 183.86
कुल राशि (Total)726662 741833784.22

उत्तराखंड पेंशन योजना 2023 आवेदन कैसे करें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो Uttarakhand Pension Yojana का आवेदन करना चाहते है वे हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपना सकते है। उत्तराखंड पेंशन योजना आवेदन कैसे करें ? जानिये नीचे दिए स्टेप्स के माध्यम से –

  • सबसे पहले आवेदक को समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको नागरिक सेवायें वाला लिंक दिखाई देगा। पेंशन-योजना-पोर्टल
  • जिसमे आपको आवेदन करें, स्थिति जाने वाले विकल्प पर नया ऑफलाइन आवेदन करें के विकल्प का चयन करना होगा। जैसा कि नीकजए दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
    यूके-पेंशन-योजना
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, आपको बहुत सी पेंशन योजनाओं के विकल्प दिखाई देंगे। उत्तराखंड-पेंशन-योजना-ऑफिसियल
  • आप जिस भी पेंशन योजना के लाभ हेतु आवेदन करना चाहते हैं, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा, जिस पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  • इसके बाद इसका प्रिंट निकलवाकर, आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पिता/पति का नाम, पता, जाति आदि ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करके इसे उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा।
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नए आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया

जिन भी आवेदकों ने योजना के अंतर्गत नए आवेदन किये हैं, वह अपने आवेदन की स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको नागरिक सेवायें वाला लिंक दिखाई देगा।
  • जिसमे आपको स्थिति जाने वाले विकल्प पर नए आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा। एप्लीकेशन-स्टेटस-चेक
  • यहाँ आवेदन संख्या और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके शो स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसपर आपको प्रयोक्ता आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।uttarakhand-pension-login
  • इसके बाद आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पेंशन का पूरा विवरण जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको नागरिक सेवायें के लिंक पर पेंशन/ अनुदान स्थिति वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको पेंशन का पूरा विवरण जाने वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नए पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे पेंशन योजना, क्षेत्र का प्रकार, पेंशनर का नाम, तहसील, जिला अदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी। पेंशन-योजना-पूर्ण-विवरण
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने पेंशन का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा।

पेंशन की वर्तमान स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको नागरिक सेवायें के लिंक पर पेंशन/ अनुदान स्थिति वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको पेंशन की वर्तमान स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको पेंशन योजान का चयन कर अपने बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर भरना होगा। वर्तमान-आवेदन-स्थिति
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको क्लिक करें वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पेंशन की वर्तमान स्थिति खुलकर जाएगी।

अनुदान की वर्तमान स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको नागरिक सेवायें के लिंक पर पेंशन/ अनुदान स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको अनुदान की वर्तमान स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको योजना का चयन करके, आवेदन संख्या/नंबर दर्ज करना होगा।
    पेंशन-अनुदान-स्थिति
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करक आपको क्लिक करें वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अनुदान की वर्तमान स्थिति खुलकर आ जाएगी।

मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने हेतु प्रक्रिया बताने जा रहें है। उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। यहाँ हमने आपको Mobile App Download करने की प्रोसेस बहुत ही आसान से स्टेप्स के माध्यम से बतायी है –

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको नागरिक सेवायें के लिंक पर मोबाइल एप्लिकेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको एंड्राइड एप्लीकेशन पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। एंड्राइड-एप्लिकेशन
  • जिसमे आप जिस भी पेंशन योजना के एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, आपके उस विकल्प का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद एंड्राइड एप्लीकेशन आपके फ़ोन पर डाउनलोड हो जाएगी।

पेंशन राशि जानने की प्रक्रिया

योजना की पेंशन राशि को जानने हेतु आवेदक नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको नागरिक सेवायें के लिंक पर पेंशन राशि जाने वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप जिस भी पेंशन योजना की पेंशन राशि या आयु सीमा जानना चाहते हैं, आपको उस विकल्प का चयन करना होगा।
    पेंशन-योजना-राशि
  • इसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

आवेदक यदि योजना से सम्बंधित कोई भी अन्य जानकारी या समस्या का हल प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको नागरिक सेवायें के लिंक पर पेंशन राशि जाने वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।पेंशन-योजना-उत्तराखंड-कांटेक्ट
  • जिसके बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।
  • जिनमे संपर्क करके आप योजना से संबंधित अपनी समस्या या जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Uttarakhand पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक को कहाँ जाना होगा ?

Uttarakhand पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक को समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा।

उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत कितने प्रकार की पेंशन योजनाएँ जारी की जाती है ?

उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार द्वार नागरिकों को चार प्रकार की पेंशन योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विक्लांग/ दिव्यांग पेंशन योजना, किसान पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदकों को पेंशन के रूप में कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी ?

पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदकों को पेंशन के रूप में 1200 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी

उत्तराखंड पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तराखंड पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में दी गयी जानकारी में उपलब्ध करा दिया है।

पेंशन योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

पेंशन योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर, असहाय, निराश्रित नागरिकों को पेंशन द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, जिससे योजना का लाभ प्राप्त कर इन लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा और यह आत्मनिर्भर होकर अपने जीवन यापन हेतु अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे।

उत्तराखंड पेंशन योजना के आवेदन हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

उत्तराखंड पेंशन योजना के आवेदन हेतु आवेदक के पास उनका आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र
राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक, विकलांगता प्रमाण पत्र, पति की मृत्यु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की आवश्यता पड़ेगी।

पेंशन योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं व विकलांग नागरिकों को कितनी सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी ?

पेंशन योजना में विधवा व विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं व नागरिकों को 800 रूपये प्रतिमाह पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।

इस लेख में हमने आपको उत्तराखंड पेंशन योजना से जुडी समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आपको कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे और हम आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment