UPBOCW 2023: श्रमिक पंजीयन कार्ड, उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण bocw up

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के कमजोर वर्ग के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बहुत सी नई योजनाओं व पोर्टल की शुरुआत कर उन्हें लाभ पहुँचाती है, ऐसे ही एक पोर्टल का आरम्भ यूपी श्रम विभाग द्वारा राज्य के श्रमिकों को सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए UPBOCW यानि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नाम से किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य के श्रमिक आसानी से खुद को इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट uplabour.gov.in पर पंजीकृत कर इसके अंतर्गत उपलब्ध सभी श्रम से जुडी केंद्र व राज्य सरकारी योजनाओं में घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे और इससे उन्हें बार-बार श्रमिक कार्ड पंजीकरण हेतु कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन UPBOCW Shramik
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण

इस पोर्टल पर पंजीकृत नागरिक ही सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं में रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें श्रमिक पंजीयन कार्ड भी प्रदान किए जाएँगे, जो देश के सभी राज्यों में मान्य होगा और नागरिक इसके इस्तेमाल किसी भी श्रम कार्य से जुडी सरकारी योजना का लाभ ले सकेंगे। UPBOCW पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के लिए कौन-कौन से योजनाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं, ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उन्हें किन दस्तावेजों व पात्रता की आवश्यकता होगी यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक हमारे लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण UPBOCW 202

श्रमिक पंजीकरण UPBOCW पोर्टल पर राज्य के 18 से 60 वर्ष की आयु के श्रमिक ही अपना पंजीकरण कर सकेंगे, ऑनलाइन पंजीकृत श्रमिक बहुत सी सरकारी योजना जैसे पीएम गरीब कल्याण योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, बीमा कवर एवं आकस्मिक मृत्यु, मुख्यमंत्री अभुदय योजना आदि का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने श्रमिक कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। इससे असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और वह अपनी पात्रता अनुसार पोर्टल पर दर्ज किसी भी योजना में रोजगार प्राप्त करने के लिए UPBOCW पर आवेदन कर सकेंगे।

UPBOCW Shramik Panjiyan 2023 Overview

आर्टिकल श्रमिक कार्ड पंजीकरण
पोर्टल का नाम UPBOCW
सम्बंधित विभाग श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश
राज्य उत्तर प्रदेश
साल 2023
श्रेणी राज्य सरकारी
पंजीकरण ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के सभी असंगठित श्रमिक
उद्देश्य श्रमिकों को श्रमिक कार्ड प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट uplabour.gov.in

श्रमिक पंजीयन पोर्टल पर उपलब्ध योजनाएँ

श्रमिक नागरिक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए सभी योजनाओं की लिस्ट की जानकारी आवेदक यहाँ से देख सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
1. निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना 10. आवास सहायता योजना
2. चिकित्सा सुविधा योजना 11. शिशु हितलाभ योजना
3. मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 12. कौशल विकास तकनीकी योजना
4. सौर ऊर्जा सहायता योजना 13. निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
5. निर्माण कामगार बालिका मदद योजना 14. आवासीय विद्यालय योजना
6. मातृत्व हितलाभ योजना 15. गंभीर बीमारी सहायता योजना
7. कन्या विवाह योजना 16. अक्षमता पेंशन योजना
8. निर्माण कामगार अन्ते योष्टि योजना 17. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
9. पेंशन सहायता योजना

यूपी श्रम पंजीयन पोर्टल पर उपलब्ध अन्य योजनाओं के लाभ

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड UPCOW पोर्टल पर राज्य के श्रमिकों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएँ जारी की गई हैं, जिनमे से कुछ महत्त्वपूर्ण योजनाओं व उनके लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

योजना लाभ
1. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अभ्युदय योजना के अंतर्गत श्रमिक नागरिकों के बच्चो को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहायता प्रदान की जाएगी, इसके लिए ऐसे छात्र जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने से वह सिविल सर्विसेज या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग की फीस नहीं भर पाते उन्हें, निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
2. पीएम गरीब कल्याण योजना इस योजना के माध्यम से राज्य के बहुत से प्रवासी श्रमिक जो कोरोना के समय रोजगार ना होने के कारण खाने की समस्या से जूँझ रहे थे, उन सभी को कोरोना के समय मुफ्त राशन के साथ-साथ भत्ता सहायता का लाभ प्रदान किया गया।
3. बीमा कवर एवं आकस्मिक मृत्यु बीमा कवर एवं आकस्मिक मृत्यु योजना के अंतर्गत किसानों को दुर्घटना के कारण विकलांगता होने पर 50000 रूपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
4. उत्तर प्रदेश श्रम आयोग इस योजना के माध्यम से श्रम आयोग द्वारा राज्य के श्रमिक नागरिकों को कोरोना काल में वापस घर लौटने के कारण बेरोजार होने पर आर्थिक सहयोग देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई, इसके साथ ही उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी सहयोग दिया गया।
5. कन्या विवाह सहायता योजना कन्या विवाह सहायता योजना के माध्यम से श्रमिकों को बेटियों के विवाह के लिए 55,000 रूपये अनुदान राशि प्रदान की जाती है, जिससे कमजोर परिवार की बेटियों के परिवारों को उनके विवाह के समय किसी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना होगा।

श्रमिक पंजीकरण का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश के श्रमिक नागरिकों को रोजगार के बहुत से अवसर प्रदान करने व सभी सरकारी योजनओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से एक ही जगह उपलब्ध करवाने के लक्ष्य से सरकार द्वारा श्रमिक पंजीकरण UPBOCW पोर्टल का आरम्भ किया गया है, क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है की बहुत से श्रमिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी ना होने के कारण वह इसका लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं जिसके कारण रोजगार ना मिलने से उन्हें इधर-उधर रोजगार की तलाश में भटकना पड़ता है, इनकी इसी समस्या को दूर करने और श्रम से जुड़ी केंद्र सरकारी व राज्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करने व लेबर कार्ड जारी करने की सुविधा देती है, जिसका इस्तेमाल कर श्रमिक असानी से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण के लाभ एवं विशेषताएँ

राज्य के जिन भी श्रमिकों द्वारा पंजीकरण किया गया गई है, उन्हें प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • पंजीकृत श्रमिक राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
  • UPCOW पोर्टल पर राज्य के सभी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक आवेदन कर सकेंगे।
  • पंजीकृत श्रमिकों अपने ही राज्य में रहकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें श्रम पंजीयन कार्ड भी प्रदान किये जाएँगे।
  • श्रमिक नागरिक अब ऑनलाइन पंजीकरण कर अपने श्रम कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से श्रमिकों को कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह अपने समय व पैसे दोनों की बचत कर सकेंगे।
  • राज्य के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को रोजगार की तलाश में पलायन जैसे समस्या का सामना नहीं करना होगा।

पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थियों की सूची

UPCOW पोर्टल पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिक आवेदन कर सकेंगे जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

  1. बिल्डिंग/भवन निर्माण का कार्य करने वाले श्रमिक
  2. राज मिस्त्री
  3. लेखाकार का काम करने वाले पत्थर तोड़ने वाले
  4. प्लम्बर
  5. बाँध प्रबंधक का कार्य करने वाले
  6. चट्टान तोड़ने वाले श्रमिक
  7. चूना बनाने वाले श्रमिक
  8. कारपेंटर का
  9. मोची
  10. खिड़की, ग्रिल एवं दरवाजे की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
  11. निर्माण स्थपल पर चौकीदारी करने वाले
  12. पुताई का कार्य करने
  13. कुँवा खोदने वाले
  14. मार्ग निर्माण का कार्य करने वाले
  15. इलेक्ट्रॉनिकस का कार्य करने वाले
  16. सीमेंट पत्थर ढोने वाले
उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण की पात्रता

श्रमिक पंजीकरण करने वाले नागरिकों को इसकी कुछ निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसकी पात्रता की जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

  • UPBOCW पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी श्रमिक ही आवेदन के पात्र होंगे।
  • आवेदक श्रमिक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • पोर्टल पर आवेदन करने वाले श्रमिकों को ही लेबर कार्ड जारी किए जाएँगे।
  • श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कर सकेंगे।
  • श्रम कार्ड केवल परिवार के मुखिया के नाम से ही बनाया जाएगा।
  • राज्य के जिन भी श्रमिकों द्वारा वर्ष के 90 दिन श्रम कार्य किया गया होगा, वह पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक श्रमिक का बैंक में खाता होना आवश्यक है।

यूपी श्रमिक पंजीकरण के दस्तावेज

श्रमिक पंजीकरण के लिए आवेदकों के सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए, बिना पूरे दस्तावेजों के पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से जान सकेंगे।

  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कैसे करें – UPBOCW Shramik Panjiyan

श्रमिक कार्ड पंजीकरण करने के लिए जो आवेदक श्रमिक अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं वह आवेदन की प्रक्रिया दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  1. सबसे पहले आवेदक श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  2. यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको श्रमिक पंजीयन का आवेदन में अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद नए पेज पर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा। श्रमिक-पंजीयन-आवेदन-फॉर्म
  4. यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी में पहले अपना आधार कार्ड संख्या या आवेदन/पंजीयन संख्या में से किसी एक का चयन करना होगा।
  5. अब आपको मंडल और जनपद का चयन करके अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
  6. इसके बाद सारी जानकारी भरकर आपको आवेदन करें के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  7. अब आपको आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  8. जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  9. यहाँ फॉर्म गई जानकारी को भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर देनी होगी।
  10. अंत में अपने फॉर्म की पूरी तरह से जाँच कर लेने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  11. इस तरह पोर्टल पर आपकी श्रमिक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UPBOCW श्रमिक पंजीकरण रिन्यू करने की प्रक्रिया

आवेदक अपने पंजीकरण को रिन्यू करने के लिए दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे रिन्यू कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज में आपको Labour Renewal Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा, जिसमे आपको अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पंजीकरण रिन्यूअल फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर उसमे माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा।
  • जिसके बाद आखिर में फॉर्म की पूरी तरह जाँच हो जाने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी श्रमिक पंजीकरण रिन्यू करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रक्रिया

जो भी श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, वह बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे देख व डाउनलोड कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको श्रमिक के लिंक में श्रमिक सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपनी आधार कार्ड संख्या और पंजीकरण संख्या भरनी होगी।
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर श्रमिक सर्टिफिकेट खुलकर आ जाएगा।
  • जिसके बाद आप इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकलवा सकेंगे।

यूपी श्रमिक पंजीकरण आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने वाले श्रमिक अपने आवेदन स्थिति की जाँच भी पोर्टल पर कर सकेंगे, इसके लिए आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • जिसमे आपको श्रमिक के लिंक में पंजीयन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।आवेदन-स्थिति-जाने
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा, जिसमे आपको आवेदन संख्या या पंजीयन संख्या में से किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भरना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • सर्च पर क्लिक करने बाद आपको आपके आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

आवेदन/पंजीयन संख्या जानने की प्रक्रिया

आवेदक अपनी आवेदन/पंजीयन संख्या की जानकारी यहाँ दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • जिसमे आपको श्रमिक के लिंक में आवेदन/पंजीयन संख्या के विकल्प पर क्लिक करना होगा।आवेदन/पंजीयन-संख्या-जाने
  • अब अगले पेज पर आपको अपनी आधार कार्ड संख्या और मोबाइल नंबर भरकर खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपकी आवेदन संख्या प्राप्त हो जाएगी।

यूपी श्रमिक जनपदवार/ ब्लॉकवार सूची देखें

  • आवेदक को सबसे पहले श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • जिसमे आपको श्रमिक के लिंक में श्रमिक की सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको अपने जनपद, नगर निकाय या विकासखंड में से किसी एक का चयन करके, कार्य की प्रगति का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद अगले पेज पर स्क्रीन में श्रमिक जनपदवार/ ब्लॉकवार सूची खुलकर आ जाएगी।

यूपी श्रमिक पंजीयन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

UPBOCW पोर्टल से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर आवेदक इसकी शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे, जिसकी प्रक्रिया वह यहाँ दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • आवेदक को सबसे पहले श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको होम पेज पर Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको Add New Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको शिकायत, शिकायत का प्रकार, नाम, लिंग, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना, इस तरह शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UPBOCW श्रमिक पंजीयन मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

राज्य के श्रमिक अब पोर्टल के अलावा भी अपने फ़ोन में मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
  • प्ले स्टोर में आपको सर्च बॉक्स में श्रमिक पंजीयन मोबाइल एप्प टाइप करके सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मोबाइल एप्प खुलकर आ जाएगा।
  • मोबाइल एप्प में आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इनस्टॉल पूरा हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर आपके एप्प डाउनलोड हो जाएगा।
  • जिसके बाद आप इसमें अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण UPCOW से जुड़े प्रश्न/उत्तर

यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड UPCOW 2023 में पंजीकरण हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

यूपी श्रमिक पंजीकरण UPCOW 2023 में पंजीकरण हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.uplabour.gov.in है।

UPCOW क्या है ?

UPCOW उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ किया गया पोर्टल है, इसका पूरा नाम उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड है। जिसके माध्यम से श्रमिक खुद को पोर्टल पर पंजीकृत कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

पोर्टल पर आवेदन के लिए आवेदकों की क्या पात्रता निर्धारित की गई हैं ?

राज्य के सभी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक पंजीयन पोर्टल पर लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 से 40 वर्ष होनी आवश्यक है।

श्रमिक पंजीयन पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?

पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए श्रमिक पंजीकरण कार्ड जारी किए जाएँगे, जिसका इस्तेमाल से वह अपने राज्य में ही श्रम से जुडी सभी सरकारी योजनाओं में रोजगार प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे ।

पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है ?

इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment