यूपी निवेश मित्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के व्यापारिक कार्यों को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया सिंगल विंडो पोर्टल है, जिसके माध्यम से राज्य में जारी सभी सेवाओं का लाभ उद्योग व व्यवसाय स्थापित करने वाले नागरिकों तक ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदान किया जाएगा। इस पोर्टल द्वारा नागरिकों ऑनलाइन शुल्क भुगतान, गैर आपत्ति प्रमाण पत्र, व्यवसाय के लिए अनुमोदन और लाइसेंस आदि के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए नागरिकों को यूपी निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल यूपीपीसीएल लॉगिन ऐसे करें
यह पोर्टल ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक आधारित पारदर्शी प्रणाली द्वारा आवेदनों को जमा करने के साथ बेहद की आसान तरीकों से नागरिकों को उनके व्यवसाय को शुरू करने की सुविधा भी प्रदान करता है। यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर नागरिकों को और क्या-क्या सुविधाएँ दी जाएगी इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
यूपी निवेश मित्र ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन)
आर्टिकल | यूपी निवेश मित्र क्या है |
शुरुआत की गई | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | औधोगिक विकास मंत्रालय |
लॉन्च करने की तिथि | 4 जून 2009 |
योजना श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना के लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को व्यवसाय व उद्योग में बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान |
आधिकारिक वेबसाइट | niveshmitra.up.nic.in |
यूपी निवेश मित्र पोर्टल क्या है
यूपी निवेश मित्र पोर्टल राज्य के उद्यमी और कारोबारी लोगों के लिए एक सिंगल विंडो पोर्टल है, जिसे यूपी औधोगिक विभाग व उद्योग बंदू द्वारा लॉंच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा देने के लिए राज्य की 20 से अधिक सरकारी विभागों की 70 सेवाओं को उपलब्ध करवाया गया है, इस पोर्टल द्वारा राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लक्ष्य नागरिकों के लिए NOC, आवश्यक प्रमाण पत्रों की सूची, लाइसेंस व उद्योग स्थापित के लिए अनुमोदन प्राप्त करने आदि की सुविधा प्रदान की गई है साथ ही यूपी निवेश मित्र यूपीपीसीएल के तहत निवेशकों के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन ऑनबोअर्डिंग, स्वच्छ, इंटीग्रेटेड, सेवाओं की समय पर डिलीवरी भी की जाएगी।
निवेश मित्र पोर्टल यूपी के लाभ
राज्य सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते है।
- राज्य के उद्योग क्षेत्र के उद्यमी व कारोबारियों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निवेश मित्र पोर्टल का आरम्भ किया गया है।
- यह पोर्टल पर आवेदक नागरिकों को निवेश व उधोग स्थापित करने के लिए सभी तरह की सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान करवाता है।
- इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में उद्योगों तथा व्यापारियों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
- पोर्टल पर प्रमाण पत्रों को मंजूरी मिलने पर आवेदक डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
- यह पोर्टल कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रावधान प्री इंस्टालेशन और प्री ऑपरेशन क्लीयरेन्स के आवेदन के लिए करता है।
- पोर्टल के जरिये ऑनलाइन माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ नागरिकों तक उपलब्ध करवाना है।
- राज्य के नागरिकों को निवेश पोर्टल द्वारा बहुत सी सेवाएँ जैसे आवश्यक प्रमाण पत्रों, NOC व आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जा सकेगा।
- यह पोर्टल राज्य के उद्यमियों के लिए बहुत ही लाभकारी पोर्टल है, जो आवेदक को उनकी आवेदन स्थिति को ट्रैक करने में सहयोग प्रदान करता है।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल में उपलब्ध नीति
- उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति- 2017
- यूपी निजी औद्योगिक पार्क योजना- 2017
- यूपी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और MSME पॉलिसी- 2017
- हैंडलूम पावर-लूम सिल्क टेक्सटाइल और परिधान नीति- 2017
- नागरिक उड्डयन प्रचार नीति और सूचना प्रौघोगिकी नीति- 2017
- उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति- 2017
- उत्तर प्रदेश पर्यटन और फार्मा उद्योग- 2018
- फिल्म नीति और मिल्क निति -2018
- यूपी डिफेन्स एयरोस्पेस यूनिट्स एम्प्लॉयमेंट प्रमोशन नीति- 2018
- उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिकल वाहन Mftg मोबिलिटी नीति- 2019
- उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग नीति और स्टार्टअप नीति- 2019
- पोस्ट COVID- 19 त्वरित निवेश प्रोत्साहन नीति- 2020
- उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति- 2021
उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा निवेश मित्र पोर्टल को आरम्भ करने के मुख्य उद्देश्य व्यापारियों और उद्यमियों के लिए व्यवसाय को आसान बनाना है, जिससे राज्य में उद्योगों का बढ़ावा दिया जा सकेगा इसके लिए सरकार नागरिकों को सभी सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं का लाभ पोर्टल के माध्यम से प्रदान करवाती है, जैसे ऑनलाइन शुल्क भुगतान, NOC, आवश्यक प्रमाण पत्रों आदि के कार्यों को करने सुविधा आदि देती है, इसके लिए नागरिक निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपना पंजीकरण कर जारी गुणवत्तापूर्वक सेवाओं को लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इससे उन्हें अब कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
UP निवेश मित्र पोर्टल डैशबोर्ड
1. पंजीकृत उपयोगकर्ता (Registered Users) | 30629 |
2. पंजीकृत उद्यम (Registered enterprises) | 52544 |
3. प्राप्त आवेदन (Applications Received) | 34493 |
4. आवेदनों का निपटारा (Applications Disposed) | 29825 |
यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर राज्य के जो नागरिक ऑनलाइन पंजीकरण कर जारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन सकेंगे।
- आवेदक को सबसे पहले यूपी निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको Entrepreneur Login के विकल्प में Register Here के बटन पर Click करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपनी कंपनी का नाम, इंटरप्रेन्योर नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Register के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, जिसके बाद आप होम पेज पर लॉगिन कर सकेंगे।
उत्तरप्रदेश निवेश मित्र पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश निवेश मित्र लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले यूपी निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Entrepreneur Login में अपना लॉगिन/ईमेल आईडी को भरकर, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरा आपका इंटरप्रेन्योर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
UP Niveshmitra Portal अप्रूवल जानने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल पर अप्रूवल जानने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले यूपी निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Know Your Approvals के विकल्प में क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अगले पेज पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, टाइप ऑफ़ ऑपरेशन, लाइन ऑफ़ एक्टिविटी, डिस्ट्रिक्ट, अथॉरिटी आदि सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने अप्रूवल स्टेटस संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
Investor’s Login करने की प्रक्रिया
- आवेदक को सबसे पहले यूपी निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको फीडबैक के सेक्शन में Investor’s Login के विकल्प में क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
- अब अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- फिर आपको Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त हो जाएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना होगा।
- ओटीपी दर्ज करके आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आपकी इन्वेस्टर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
शिकायत निवारण (Grievance Redressal)/ फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
- आवेदक को सबसे पहले यूपी निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको फीडबैक के सेक्शन में Grievance Redressal के विकल्प में क्लिक करना होगा।
- अब आगे पेज पर आपके सामने शिकायत निवारण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको Grievance Redressal/Feedback, Company/Association, Name, Mobile Number, Email ID आदि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा, इस तरह आपकी शिकायत निवारण/फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यूपी निवेश मित्र से जुड़े प्रश्न/उत्तर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निवेश मित्र पोर्टल का आरम्भ राज्य में व्यापारिक कार्यों को आसान बनाकर उद्यमियों को कारोबार में बढ़ावा देना, इसके लिए इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को लाइसेंस, ऑनलाइन शुल्क भुगतान, गैर आपत्ति प्रमाण पत्र, व्यवसाय के लिए अनुमोदन आदि सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। .
सरकार द्वारा निवेश मित्र पोर्टल को 4 जून 2009 में लॉन्च किया गया था।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
पोर्टल पर नागरिकों को आवश्यक प्रमाण पत्रों, NOC व आवेदन शुल्क का भुगतान, निवेशकों के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन ऑनबोअर्डिंग, स्वच्छ, इंटीग्रेटेड, सेवाओं की समय पर डिलीवरी, रेजिस्ट्रार फार्म, औधोगिक विकास आदि बहुत सी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान कर दी गई है, जिसे पढ़कर आप अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
यूपी निवेश मित्र पोर्टल में आवेदन या इसे संबंधित कोई भी शिकायत से जुडी समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर : 0522 -2238902,2237582,2237583 पर संपर्क करके या इसके ईमेल आईडी nivesh.mitra-up[at]gov[dot]in पर मेल करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी निवेश मित्र से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।