(Caneup.in) यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024: Ganna Parchi Online Calender

यूपी सरकार द्वारा राज्य में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को खेती से सम्बंधित लाभ प्रदान करने हेतु यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान की गई है। राज्य के सभी किसानों को गन्ने की खेती से सम्बंधित सभी जानकारी अब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी, जिससे पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को गन्ने के उत्पादन एवं बिक्री से जुडी सारी ख़बरें आसानी से प्राप्त हो सकेगी, राज्य के वह सभी गन्ना किसान जो उत्तरप्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे गन्ना पर्ची कैलेंडर के लाभ, उद्देश्य, गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने की प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

(Caneup.in) यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर: Ganna Parchi Online Calender
(Caneup.in) यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर: Ganna Parchi Online Calender

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024

दोस्तों जैसा की आप सब जानते है, उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को लाभ पहुँचाने हेतु नई-नई योजनाओ का आरम्भ करती है, जिससे राज्य में कृषि क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके, इसके लिए सरकार द्वारा गन्ना किसानों को गन्ने की खेती व सप्लाई से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत आवेदक बड़ी आसनी से घर बैठे ही गन्ने बेचने से सम्बंधित, अपने नजदीकी चीनी मिलों की जानकारी, गन्ना पर्ची कैलेंडर, सर्वेक्षण डाटा, टोल भुगतान जैसे सभी जानकारी अब ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे, यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 को आवेदक किसान चीनी उद्योग एवं गन्ना किसान विभाग द्वारा जारी आधिकारिक पोर्टल caneup.in/ पर ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं, जिससे आवेदकों के समय की भी बचत हो सकेगी और उन्हें गन्ने के उत्पादन व बिक्री मे लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूपी गन्ना पर्ची मोबाइल एप्प

सरकार द्वारा गन्ना किसानों को गन्ने की फसल के विक्रय भुगतान एवं गन्ना पर्ची कैलेंडर आदि सभी जानकारी देखने हेतु E-Ganna मोबाइल एप्प जारी किया गया है, इसके लिए आवेदक एप्प को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर खुद को एप्प पर पंजीकृत कर सकेंगे और यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से सम्बंधित और फसल को बेचने व उससे जुड़े सभी कार्यों की जानकारी मोबाइल एप्प पर एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे, जिससे बिचौलियों का कार्य खत्म हो जाएगा और एप्प पर प्राप्त जानकारी के माध्यम से आवेदक किसानों की भुगतान सम्बंधित समस्याएँ भी कम हो सकेंगी।

UP Ganna Parchi Calender 2024: Details

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Ganna Parchi Online Calender 2024 से संबंधित कुछ विशेष तथ्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है। देखिये नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से –

आर्टिकल यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर
किसके द्वारा जारी किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
विभाग का नाम चीनी उद्योग एवं गन्ना किसान विभाग
पर्ची कैलेंडर देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
साल 2024
लाभार्थी राज्य के सभी गन्ना किसान
उद्देश्य किसानो को गन्ना भुगतान व चिन्नी मिल सम्बंधित जानकारी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट caneup.in

यह भी देखें :- उत्तरप्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर का मुख्य उद्देश्य

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर को ऑनलाइन जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में गन्ना किसानों को गन्ने की खेती से सम्बंधित सभी जानकारी एक ही जगह पोर्टल पर प्रदान करना है, जिससे राज्य के वह सभी किसान जिन्हे गन्ने के विक्रय व भुगतान में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उनके पास गन्ने की फसल बेचने हेतु चीनी मीलों की जानकारी नहीं होती, उन सभी पंजीकृत किसानों को फसल बेचने से सम्बंधित सभी जानकारी पोर्टल द्वारा प्रदान हो जाएगी, जिससे अब किसानों को अपनी खेती के भुगतान से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने हेतु सरकारी कार्यालयों में जाकर अपने समय को बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर को आसानी से पोर्टल पर भी देख सकेंगे।

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से मिलने वाले लाभ

यहाँ हम आपको यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से जुड़े लाभ नीचे दी गयी जानकारी के माध्यम से बताने जा रहें है। यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से मिलने वाले लाभ निम्न प्रकार है –

  • उत्तरप्रदेश के सभी गन्ना किसान सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 को ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे।
  • पोर्टल पर आवेदक किसानो को गन्ने की फसल बेचने, चीनी मिलों की जानकारी, गन्ना पर्ची कैलेंडर, सर्वेक्षण डाटा, टोल भुगतान आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
  • गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने हेतु अब आवेदक को कार्यालयों में जाकर घंटो इंतज़ार करने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
  • आवेदक किसान अपने मोबाइल पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिससे भुगतान के समय काला बजारी का कार्य करने वाले बिचौलियों के कार्यों को खत्म किया जा सकेगा।
  • यूपी गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर के माध्यम से आवेदकों को भुगतान पर होने वाले नुक्सान को रोका जा सकेगा, जिससे पोर्टल द्वारा विक्रय या भुगतान के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहेगी।
  • आवेदक किसान भुगतान से सम्बंधित कार्यों की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
  • गन्ना पर्ची कैलेंडर को देखने हेतु सरकार द्वारा E-Ganna मोबाइल एप्प भी जारी किया गया है।
  • पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदकों के कार्य आसानी से पूरे हो सकेंगे, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।

UP Ganna Parchi मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करें ?

आवेदक गन्ना पर्ची मोबाइल एप्प डोएनलोड करने हेतु दी गयी जानकारी को पढ़कर मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आवेदक को गन्ना विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट caneup.in पर जाना होगा। जैसगन्ना-केलिन्डर-ऑफिसियल
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  3. यहाँ होम पेज पर आपको नीचे अपने एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन पर नीचे बटन से डाउनलोड करें वाला विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा। नीचे दिए गए चित्र में देखें। मोबाइल-अप्प-डाउनलोड
  4. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नए पेज पर E-Ganna मोबाइल एप्प खुलकर आ जाएगा जिसे आप इंसटाल कर सकेंगे। मोबाइल-एप्प-डाउनलोड
  5. जिसके बाद खुद को पंजीकृत कर आप यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे चेक करें ?

UP Ganna Parchi Calender 2024 देखने हेतु आवेदक नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहना होम पेज पर आपको नीचे की और किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे के विकल्प पर आकड़े देखें पर क्लिक करना होगा। kisaan-ganna-calender-parchi
  • अब आपके सामने नए पेज पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके व्यू के बटन पर क्लिक करना होगा। कैलेंडर-पर्ची-डाउनलोड
  • इसके बाद आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे UGC कोड या डिस्ट्रिक्ट, फैक्ट्री, विलेज, ग्रोवर आदि सेलेक्ट करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। यूपी-गन्ना-पर्ची-लिस्ट
  • जिसके बाद आपके सामने प्लाटवार गन्ना सर्वेक्षण का सारा विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इस तरह आप गन्ना पर्ची कैलेंडर को देख सकेंगे।

उत्तर प्रदेश जिला अनुसार चीनी मिल सूची

गन्ने की खेती करने वाले किसानो को उनके राज्य की चीनी मिल की जानकारी प्राप्त हो सके इसके लिए सरकार द्वारा प्रतियेक राज्य में 113 चीनी मिलों की सूची को जारी कर दिया गया है, जिससे आवेदक इन चीनी मिलों की वेबसाइट पर जाकर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, आवेदक यहाँ से ग्राम चिन्नी मीलों के नाम एवं उनकी वेबसाइट के लिंक को यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

क्रसं०नामजनपदचीनी मिलों के नाम वेबसाईट
1सहारनपुरसरसावा (सहकारी)www.upsugarfed.org
ननौता (सहकारी)www.upsugarfed.org
गागनौलीwww.bhlcane.com
शेरमऊwww.kisaan.net
देवबन्दwww.kisaan.net/
2 मुजफ्फरनगरखतौलीwww.kisaan.net/
टिकौलाwww.kisaan.net
रोहानाwww.kisaan.net
मन्सूरपुरwww.krishakmitra.com
मोरना (सहकारी)www.upsugarfed.org
तितावीwww.kisaan.net
बुढानाwww.bhlcane.com
खाईखेडीwww.kisaan.net
3शामलीऊनwww.kisaan.net
थानाभवनwww.bhlcane.com
शामलीwww.kisaan.net
4मेरठसकौतीwww.kisaan.net
दौरालाwww.kisaan.net
मवानाwww.kisaan.net
किनौनीwww.bhlcane.com
नगलामलwww.kisaan.net
5बागपतरमाला (सहकारी)www.upsugarfed.org
मलकपुरwww.kisaan.net
6गाज़ियाबादमोदीनगरwww.kisaan.net
7हापुड़सिम्भावलीwww.kisaan.net
ब्रजनाथपुरwww.kisaan.net
8बुलन्दशहरअनूपशहर (सहकारी)www.upsugarfed.org
अगौताwww.kisaan.net
साबितगढwww.kisaan.net
9बिजनौरधामपुरwww.krishakmitra.com
स्योहाराwww.kisaan.net
बिजनौरwww.wavesuger.com
चान्दपुरwww.pbsfoods.in
स्नेहरोड (सहकारी)www.upsugarfed.org
बहादुरपुरwww.kisaansoochna.dwarikesh.com
बरकतपुरwww.kisaan.net
बुन्दकीwww.kisaansoochna.dwarikesh.com
बिलाईwww.bhlcane.com
10अमरोहाचंदनपुरwww.kisaan.net
धनुराwww.wavecane.in
गजरौला (सहकारी)www.upsugarfed.org
11मुरादाबादरानीनागलwww.kisaan.net
बिलारीwww.shreeajudhiasugar.com/
अगवानपुरwww.dewansugarsindia.com
बेलवाडाwww.kisaan.net
12संभलअसमौलीwww.krishakmitra.com
रजपुराwww.krishakmitra.com
13रामपुरबिलासपुरwww.upsugarfed.org
मि.नरायनपुरwww.kisaan.net
करीमगंजwww.kisaan.net
14पीलीभीतपीलीभीतwww.lhsugar.in
बीसलपुर (सहकारी)www.upsugarfed.org
पूरनपुर (सहकारी)www.upsugarfed.org
बरखेडाwww.bhlcane.com
15बरेलीबहेडीwww.kisaan.net
सेमिखेरा (सहकारी)www.upsugarfed.org
मीरगंजwww.krishakmitra.com
नवाबगंजwww.oswalsugar.com
फ़रीदपुरwww.kisaansoochna.dwarikesh.com
16बदायूँबिसौलीwww.kisaan.org
बदायूँ (सहकारी)www.upsugarfed.org
17कासगंजन्योलीwww.kisaan.org
18शाहजहाँपुररोज़ाwww.kisaan.net
तिहार (सहकारी)www.upsugarfed.org
निगोहीwww.kisaan.net
मकसूदापुरwww.bhlcane.com
पुवायां (सहकारी)www.upsugarfed.org
19हरदोईरूपापुरwww.dsclsugar.com
हरियावाwww.dsclsugar.com
लोनीwww.dsclsugar.com
20लखीमपुरगोलाwww.bhlcane.com
ऐराwww.kisaan.net
पलियाwww.bhlcane.com
बेलराया (सहकारी)www.upsugarfed.org
सम्पूर्नानगर (सहकारी)www.upsugarfed.org
अजबापुरwww.dsclsugar.com
खम्भारखेडाwww.bhlcane.com
कुम्भीwww.bcmlcane.com
गुलरियाwww.bcmlcane.com
21सीतापुरहरगाँवwww.kisaan.net
बिसवाँwww.gannakrishak.in
महमूदाबाद (सहकारी)www.upsugarfed.org
रामगढwww.kisaan.net
जवाहरपुरwww.kisaan.net
22फर्रुखाबादकरीमगंजwww.upsugarfed.org
23बाराबंकीहैदरगढwww.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
24फैज़ाबादरोजागांवwww.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
मोतीनगरwww.kisaan.net
25अम्बेडकरनगरमिझोडाwww.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
26सुल्तानपुर (सहकारी)सुल्तानपुरwww.upsugarfed.org
27गोण्डादतौलीwww.bcmlcane.in
कुन्दरखीwww.bhlcane.in
मैजापुरwww.bcmlcane.in
28बहराइचजरवलरोडwww.kisaan.net
नानपारा (सहकारी)www.upsugarfed.org
चिलवरियाwww.kisaan.net
परसेंडीwww.parlesugar.com
29बलरामपुरबलरामपुर______
तुलसीपुरwww.bcml.in
इटईमैदाwww.bhlcane.in
30बस्तीबभनानwww.bcmlcane.in
वाल्टरगंजwww.bhlcane.com
रुधौलीwww.bhlcane.com
31महाराजगंजसिसवाबाज़ारwww.kisaan.net
गडोराwww.jhvsugar.in
32देवरियाप्रतापपुरwww.bhlcane.com
33कुशीनगरहाटाwww.kisaan.net
कप्तानगंजwww.kisaan.net
खड्डाwww.kisaan.net
रामकोला (पी.)www.kisaan.net
सेवरहीwww.kisaan.net
34मऊघोसीwww.upsugarfed.org
35आजमगढ़सठिओं (सहकारी)www.upsugarfed.org

UP Ganna Parchi Calender से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 को कहाँ देखा जा सकता है ?

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 को देखने हेतु आवेदक चीनी उद्योग एवं गन्ना किसान विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://caneup.in/ पर इसे देख सकते हैं।

पोर्टल को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

पोर्टल को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के गन्ना किसानो को पोर्टल के माध्यम से एक ही जगह पर फसल बेचने, चीनी मिलों की जानकारी, गन्ना पर्ची कैलेंडर, सर्वेक्षण डाटा, टोल भुगतान आदि की जानकारी प्रदान करना है, साथ ही किसानों को फसल विक्रय में हुए भुगतान से सम्बंधित सभी समस्या को दूर करना है, जिससे आवेदकों को फसल से जुडी जानकारी के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता ना पड़े।

उत्तर प्रदेश गन्ना पोर्टल के अंतर्गत किस-किसको पोर्टल का लाभ हो सकेगा ?

उत्तर प्रदेश गन्ना पोर्टल के अंतर्गत राज्य में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को ही पोर्टल का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

पोर्टल पर आवेदन करने वाले किसानो को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?

पोर्टल पर आवेदन करने वाले किसानो उनकी फसल विक्रय व उनके नजदीकी चिन्नी मिलों की जानकरी आसानी से प्राप्त हो सकेगी, साथ ही पोर्टल के माध्यम से राज्य के पाँच लाख किसानों को लाभ प्राप्त हो सकेगा, साथ ही पोर्टल पर ई-गन्ना मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर आवेदक आसानी से गन्ना पर्ची कैलेंडर को देख सकेंगे और इससे सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन पर ही प्राप्त सकेंगे।

UP गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 को देखने हेतु आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

UP गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी ऊपर लेख में प्रदान की गयी है, जिसे पढ़कर आप गन्ना पर्ची कैलेंडर को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

क्या यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर में अन्य राज्यों के चीनी मिलों जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी ?

नहीं, यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर में अन्य राज्यों के चीनी मिलों जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

वैसे तो हमने यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से सम्बंधित सभी जानकरी लेख के माध्यम से उपलब्ध करवा दी है परन्तु फिर भी यदि आवेदक को पोर्टल से सम्बंधित कोई भी अन्य समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो इसके लिए वह इसके टोल फ्री नंबर : 1800-121-3203, 1800-103-5823 पर संपर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment