कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा यूएएन (UAN) या Universal Account Number ग्राहकों को प्रदान किया जाता है। यूएएन (UAN) एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम आराम से घर बैठे अपने प्रोविडेंट फण्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं, जैसे PF खाते से जुड़ी लोन सुविधा, EPF बैलेंस, PF (पीएफ) फण्ड की निकासी आदि। यूएएन (UAN) या Universal Account Number ने हमारी प्रोविडेंट फण्ड सेवाओं को काफी आसान बना दिया हैं। यूएएन (UAN) मूल रूप से 12 अंकों की एक संख्या है , जो हर एक संगठित और असंगठित श्रमिक वे व्यक्ति को दी जाती है। इसका उद्देश्य यह भी है की काम करने वाले व्यक्ति का एक ही पीएफ अकाउंट हो और इससे जुड़ी बाकी गड़बड़ियाँ दूर की जा सकें।
मोबाइल फोन पर जन आधार कार्ड डाउनलोड करें
एक व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पीएफ अकाउंट नंबर एक ही रहेगा रिटायरमेंट तक अब चाहे वो कितनी भी नौकरियां बदल ले। अगर आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से जुड़ी अन्य जानकारी लेना चाहते है की यूएएन कार्ड कैसे डाउनलोड करें और कैसे प्रिंट करे तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख के द्वारा आपको सभी जानकारी प्राप्त कराई जाएगी।
यूएएन (UAN) कार्ड की विशेषताएं
- यह कार्ड सुविधाजनक है, और आप इस कार्ड को कही भी कभी भी ले जा सकतें हैं।
- UAN Card- यूएएन कार्ड में यूएएन से सम्बंधित सभी जानकारी दर्शाई रहती हैं।
- इस कार्ड में जानकारी जैसे नाम, UAN नंबर, KYC, PF नंबर तथा पिता का नाम शामिल होतीं हैं।
- यूएएन कार्ड रहने पर आपको यूएएन से सम्बंधित कोई जानकारी याद रखने की जरुरत नहीं पड़ती।
- UAN में क्यूआर कोड QR CODE भी होता है जिसकी सहायता से आप कही भी स्कैन करके इसे अपने UAN सम्बंधित डिटेल्स देख सकतें हैं।
यूएएन (UAN) कार्ड में क्या जानकारी शामिल होती है?
UAN (यूएएन ) कार्ड में कई प्रकार की जानकारी शामिल होती है, जैसे की –
- कर्मचारी का नाम
- कर्मचारी का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)
- कर्मचारी के पिता या पति का नाम
- क्यूआर (QR) कोड, जिसे स्कैन करके आप अपने यूएएन कार्ड की जानकारी कभी भी देख सकते हैंI
- तारीख
- KYC की जानकारी पूरी है या नहीं
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड रखना काफी सुविधाजनक है और साथ ही इसका प्रिंट आउट निकालने से पहले इसमें दी गई जानकारी को पहले अच्छे से देख ले, और अगर कोई भी गलती हो, तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लेना चाहिए और ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर लेनी चाहिए। इसके बाद ही इससे जुड़े फायदों का लाभ हम या हमारे बाद हमारे नॉमिनी ले सकतें हैं।
UAN CARD कैसे डाउनलोड करें ?
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड को डाउनलोड करना बहुत आसान है-
- इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO PORTAL unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पे जाना होगा।
- अब इसके बाद अपनी UAN आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- अब लॉगिन करने के बाद होम पेज पर जाए वहां view सेक्शन में जाए और यूएएन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- पीएफ पासबुक भी अपनी यहां से आप डाउनलोड कर सकतें हैं।
- अब इसके बाद वाले सेक्शन पर आपको अपना UAN CARD दिखाई देगा।
- अब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब DOWNLOAD पर क्लिक करने के बाद ही आपका UAN CARD PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
- ये फाइल WPS OFFICE या PDF READER में खोली जा सकती है।
- इसके बाद आप Print Command देकर आराम से अपने uan card का प्रिंट आउट निकलवा सकतें हैं।
यूएएन कार्ड UMANG APP से कैसे डाउनलोड करें ?
अगर आप Umang App से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड डाउनलोड करना है तो आपको सबसे पहले umang app अपने फ़ोन में install करनी होगी उसके बाद ही आप उमंग एप्प से अपना यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ई-श्रमिक कार्ड: रोज हो रहे लाखों रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे 1000 रुपयें
यूएएन (UAN) कार्ड से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न / उत्तर
Universal Account Number
यूएएन कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स ऊपर लेख में बताएं गए है आप उसको पढ़कर जानकारी ले सकतें हैं।
uan कार्ड आपके प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने के काम आता है।
यूएएन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको EPFO PORTAL ( unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) पर जाना होगा।
यह भी पढ़े :-