Top 10 Schools in India | भारत के टॉप 10 स्कूल 2023

शिक्षा मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम होता है जिसके माध्यम से ही मानव का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है। प्राचीन काल से ही भारत में शिक्षा के महत्व को विभिन श्लोकों के माध्यम से उद्धृत किया गया है। शिक्षा के माध्यम से ही मनुष्य अपने जीवन में बेहतर संभावनाओं के द्वार खोल पाता है एवं जीवन में आने वाले सभी अवसरों का बेहतर तरीके से उपयोग कर पाता है। शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए ही माता-पिता अपने बच्चो के लिए अच्छे से अच्छा स्कूल चुनकर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करना चाहते है। हालाँकि प्रायः विभिन्न विकल्पों में माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेहतर स्कूल का चुनाव नहीं कर पाते एवं व्यर्थ में ही इधर-उधर भटकते रहते है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत के टॉप 10 स्कूलों (Top 10 Schools in India) के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है जो अपनी शिक्षा, गुणवत्ता, अनुशासन एवं अतिरिक्त विकासशील गतिविधियों के लिए भारत ही नहीं अपितु विदेशो में भी प्रसिद्ध है।

Top 10 Schools in India
Top 10 Schools in India

यहाँ दर्शाये गए टॉप 10 स्कूल स्कूल भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलो (Best Schools in India) में शामिल किए जाते है जहाँ विभिन छात्रों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत के Top 10 Best Schools

यहाँ आपको भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूलो (Top 10 Best Schools in India) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है जिसके माध्यम से आप आसानी से तुलनात्मक अध्ययन कर सकते है।

1. द. दून स्कूल (The Doon School)

  • स्कूल का नाम- द.दून स्कूल (The Doon School)
  • स्कूल की लोकेशन- देहरादून, उत्तराखंड
  • स्कूल का प्रकार- बॉयज स्कूल
  • स्कूल बोर्ड– आईसीएसई और आईएससी, आईबी डीपी एवं आईजीसीएसई
  • ग्रेड- कक्षा 7 से 12
Top 10 Schools in India |
द. दून स्कूल

स्कूल का विवरण (School Details)- देवभूमि उत्तराखंड में दून घाटी की हरी-भरी वादियों में बसा The Doon School भारत के शिक्षा प्रेमियों का सबसे पसंदीदा शिक्षण संस्थान रहा है। द. दून स्कूल की स्थापना वर्ष 1935 में सतीश रंजन दास द्वारा भारतीय समाज में उदारवादी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गयी थी। इस स्कूल से पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, इतिहासकार रामचंद्र गुहा एवं अभिनव बिंद्रा जैसी राष्ट्रीय हस्तियाँ शिक्षा ग्रहण कर चुकी है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- द.दून स्कूल में प्रवेश के लिए छात्र का रजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है जिसके पश्चात छात्र को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होता है। हालांकि यह याद रखना आवश्यक है की दून स्कूल में प्रवेश सिर्फ कक्षा 7वीं एवं 8वीं कक्षा के लिए लिया जाता है। द.दून स्कूल की वार्षिक फ़ीस (The Doon School Annual fees), 11,20,000 रुपए है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

2. ऋषि वैली स्कूल (Rishi Valley School)

  • स्कूल का नाम- ऋषि वैली स्कूल (Rishi Valley School)
  • स्कूल की लोकेशन-चित्तूर, आंध्र प्रदेश
  • स्कूल का प्रकार- कोएड विद्यालय
  • स्कूल बोर्ड– ICSE
  • ग्रेड-  कक्षा 4 से 12
Rishi Valley School
Rishi Valley School

स्कूल का विवरण (School Details)- नवीन ऋषि कहे जाने वाले जिड्डू कृष्णमूर्ती द्वारा स्थापित ऋषि वैली स्कूल पाश्चात्य एवं पूर्वी संस्कृति का अनोखा मिलन स्थल है। ऋषि वैली स्कूल में छात्रों के बाह्य विकास के साथ आंतरिक विकास को भी समान महत्व दिया जाता है जो भारत की प्राचीन गुरुकुल शिक्षा परम्परा को नवीन आयाम प्रदान करता है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- ऋषि वैली स्कूल में कक्षा चार से बच्चो को प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए सभी आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करके साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है एवं इसके पश्चात एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट को स्कूल में एडमिशन प्रदान किया जाता है। यहाँ अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग फ़ीस है ऐसे में आधिकारिक ब्रॉउचर के माध्यम से इसे चेक किया जा सकता है।

3. द सिंधिया स्कूल (The Scindia School)

  • स्कूल का नाम- द सिंधिया स्कूल (The Scindia School)
  • स्कूल की लोकेशन- ग्वालियर, मध्य प्रदेश
  • स्कूल का प्रकार- बॉयज स्कूल
  • स्कूल बोर्ड– सीबीएसई (CBSE)
  • ग्रेड- कक्षा 6 से 12
Top 10 Schools in India |
द सिंधिया स्कूल

स्कूल का विवरण (School Details)- महाराजा माधवराज सिंधिया प्रथम द्वारा वर्ष 1897 में सिंधिया स्कूल को सरदार स्कूल के रूप में स्थापित किया गया था जिसका नाम बाद में बदलकर द सिंधिया स्कूल कर दिया गया। सिंधिया स्कूल छठी शताब्दी की में स्थापित किले में बना है जहाँ बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु सभी प्रकार की शिक्षण एवं अतिरिक्त गतिविधियों हेतु सभी सुविधाएँ मौजूद है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- द सिंधिया स्कूल में प्रवेश के लिए छात्रों को Common Aptitude Analysis (CAA) या Scindia School Aptitude Analysis (SAA) की प्रक्रिया से गुजरना होता है जिसके पश्चात सफल छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जाता है। द सिंधिया स्कूल की वार्षिक फ़ीस 8,25,000 रुपए है।

4. वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी (Woodstock School)

  • स्कूल का नाम- वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी (Woodstock School)
  • स्कूल की लोकेशन- मसूरी ,उत्तराखंड 
  • स्कूल का प्रकार- कोएड स्कूल (Co-Ed School)
  • स्कूल बोर्ड– आईबी ,एमवाईपी ,डीपी, आईजीसीएसई बोर्ड
  • ग्रेड- KG से 12th
Woodstock School
Top 10 Schools in India |

स्कूल का विवरण (School Details)- पहाड़ो की रानी मसूरी में वर्ष 1854 में स्थापित वुडस्टॉक स्कूल एशिया का प्रथम आवासीय विद्यालय है जिसे प्रारम्भ में अमेरिकी मिशनरीज द्वारा संचालित किया गया था। वर्तमान में यह संस्थान भारत में शिक्षा का एक प्रीमियर इंस्टिट्यूट है जहाँ छात्रों को अकादमिक शिक्षा के साथ विभिन क्षेत्रों में विस्तार के भी भरपूर मौके मिलते है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- वुडस्टॉक स्कूल में प्रवेश के लिए सभी अभिभावकों को वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी की आधिकारिक वेबसाइट woodstockschool.in को विजिट करने की सलाह दी जाती है। यहाँ आपको एडमिशन सबंधित सभी औपचारिकताओं से परिचित किया जायेगा जिससे आप अपने बच्चे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। वुडस्टॉक स्कूल की वार्षिक फ़ीस 10,00,000 रुपए है।

5. सेंट जॉर्ज स्कूल (St. George School)

  • स्कूल का नाम- सेंट जॉर्ज स्कूल (St. George School)
  • स्कूल की लोकेशन- मसूरी, उत्तराखंड
  • स्कूल का प्रकार- बॉयज स्कूल
  • स्कूल बोर्ड– ICSE
  • ग्रेड- कक्षा 4 से 12
Top 10 Schools in India |
St George School

स्कूल का विवरण (School Details)- सेंट जॉर्ज स्कूल स्कूल भारत ही नहीं अपितु एशिया के सबसे पुराने स्कूल में से एक है। वर्ष 1853 में फादर कापुचिन द्वारा सेंट जॉर्ज स्कूल की स्थापना मसूरी में की गयी थी जो की प्रारम्भ में मिशनरीज के द्वारा संचालित होता था। वर्तमान में यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नवीन सोच को बढ़ावा देने वाले स्कूलो में शामिल है जहाँ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने वाले छात्र तैयार किए जाते है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- सेंट जॉर्ज स्कूल में प्रवेश के लिए सर्वप्रथम पंजीकरण करवाना आवश्यक है जिसके पश्चात लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के पश्चात प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है। सेंट जॉर्ज स्कूल की वार्षिक फ़ीस 4,55,849 रुपए है।

यह भी पढ़िए :-

दुनिया के Top 10 Super Computers

MP Drone School

UGC-NET(JRF) क्या होता है ? UGC-NET(JRF) की चयन प्रक्रिया

भारत में कितने आईआईटी (IIT) व आईआईएम (IIM) कॉलेज है ?

6. द लॉरेंस स्कूल (The Lawrence School)

  • स्कूल का नाम- द लॉरेंस स्कूल (The Lawrence School)
  • स्कूल की लोकेशन- सनावर, हिमाचल प्रदेश
  • स्कूल का प्रकार- कोएड स्कूल (Co-Ed School)
  • स्कूल बोर्ड– सीबीएसई (CBSE)
  • ग्रेड- कक्षा 5 से 12
The Lawrence School
द लॉरेंस स्कूल

स्कूल का विवरण (School Details)- हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में स्थित द लॉरेंस स्कूल को ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हेनरी लॉरेन्स द्वारा वर्ष 1847 में स्थापित किया गया था। इस स्कूल को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य यूरोपीय सैनिको के अनाथ बच्चो को शिक्षा प्रदान करना था। हिमाचल में 1,750 मीटर की ऊँचाई पर स्थित सनावर में लोकेटेड यह स्कूल 139 एकड़ में फैला है जो छात्रों को शिक्षा हेतु प्राकृतिक वातावरण प्रदान करता है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- द लॉरेंस स्कूल में प्रवेश हेतु छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से गुजरना आवश्यक होता है जिसके पश्चात विभिन मानकों एवं व्यक्तित्व के आधार पर छात्र का साक्षात्कार लिया जाता है। सभी छात्रों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 40 फीसदी नंबर प्राप्त करने आवश्यक होते है। इसके पश्चात छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। द लॉरेंस स्कूल की एनुअल फ़ीस 7,09,400 है।

7. मेयो कॉलेज (Mayo College)

  • स्कूल का नाम- मेयो कॉलेज (Mayo College)
  • स्कूल की लोकेशन- अजमेर, राजस्थान
  • स्कूल का प्रकार- बॉयज स्कूल
  • स्कूल बोर्ड– सीबीएसई (CBSE), CISCE
  • ग्रेड- कक्षा 4 से 12
Top 10 Schools in India |
Top 10 Schools in India

स्कूल का विवरण (School Details)- मेयो कॉलेज आधुनिक भारत के सन्दर्भ में भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलो में शामिल किया जाता है। इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1875 में राजस्थान के अजमेर में रिचर्ड बौर्के द्वारा की गयी थी जो वर्ष 1869 से वर्ष 1872 तभारत के वाइसराय भी रहे थे। अकादमिक शिक्षा के साथ मेयो कॉलेज छात्रों को कला, पेंटिंग, संगीत, नृत्य एवं अन्य विधाओं में भी भरपूर अवसर प्रदान करता है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- मेयो कॉलेज में प्रवेश के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमे भाग लेने के लिए सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होता है। एप्टीट्यूड टेस्ट में सफल छात्रों को मेयो कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। मेयो कॉलेज की वार्षिक फ़ीस 7,66,500 रुपए है।

यह भी पढ़िए :- Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi

8. शेरवुड कॉलेज (Sherwood College)

  • स्कूल का नाम- शेरवुड कॉलेज (Sherwood College)
  • स्कूल की लोकेशन-  नैनीताल , उत्तराखंड
  • स्कूल का प्रकार- कोएड स्कूल (Co-Ed School)
  • स्कूल बोर्ड– ICSE एवं ISC
  • ग्रेड- कक्षा 3 से 12

Sherwood College

स्कूल का विवरण (School Details)- झीलों की नगरी नैनीताल में स्थित शेरवुड कॉलेज की स्थापना वर्ष 1869 में आर. रोबर्ट मिलमैन के द्वारा की गयी थी जो देश का लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना स्कूल है। 45 एकड़ क्षेत्र में फैला शेरवुड कॉलेज भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल किया जाता है जो की छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- शेरवुड कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक कैंडिडेट को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा जिसके पश्चात उन्हें लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के प्रोसेस से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल कैंडिडेट को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। शेरवुड कॉलेज की वार्षिक फ़ीस 6,20,000 है।

9. धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल (DHIRUBHAI AMBANI INTERNATIONAL SCHOOL)

  • स्कूल का नाम- धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल (DHIRUBHAI AMBANI INTERNATIONAL SCHOOL)
  • स्कूल की लोकेशन- बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स, मुंबई
  • स्कूल का प्रकार- कोएड स्कूल (Co-Ed School)
  • स्कूल बोर्ड– CISCE
  • ग्रेड- KG से12

DHIRUBHAI AMBANI INTERNATIONAL SCHOOL

स्कूल का विवरण (School Details)- भारत के महान उद्योगपति धीरूभाई अम्बानी के नाम से संचालित धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई में स्थित है जिसकी स्थापना रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा की गयी है। इस स्कूल को वर्ष 2003 में स्थापित किया गया है जो की अपने वर्ल्ड क्लास इंफ्रस्टरक्चर एवं अकादमिक प्रदर्शन हेतु जाना जाता है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो के प्रवेश के लिए सभी अभिभावकों को DHIRUBHAI AMBANI INTERNATIONAL SCHOOL की आधिकारिक वेबसाइट dais.edu.in को विजिट करने की सलाह दी जाती है। धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल की वार्षिक फ़ीस 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक है।

10. जेवियर कॉलेजिएट स्कूल (XAVIER’S COLLEGIATE SCHOOL)

  • स्कूल का नाम- जेवियर कॉलेजिएट स्कूल (XAVIER’S COLLEGIATE SCHOOL)
  • स्कूल की लोकेशन- कोलकाता
  • स्कूल का प्रकार- बॉयज स्कूल
  • स्कूल बोर्ड– Indian School Certificate Examinations, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
  • ग्रेड- KG से 12 तक

XAVIER’S COLLEGIATE SCHOOL

स्कूल का विवरण (School Details)- आधुनिक भारत के सबसे पुराने स्कूलो में शामिल जेवियर कॉलेजिएट स्कूल को वर्ष 1860 में जेसुएट द्वारा स्थापित किया गया था जो की देश में शिक्षण हेतु टॉप स्कूल्स में शामिल किया जाता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु इस स्कूल में आधुनिक शिक्षा के साथ -साथ अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती है जिससे की छात्र के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास हो सके। छात्रों में नेतृत्व गुण विकसित करने हेतु यहाँ विभिन प्रोग्राम आयोजित किए जाते है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission-Process)- जेवियर कॉलेजिएट स्कूल में प्रवेश हेतु छात्रों को प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होता है जिसमे सफल होने वाले कैंडिडेट को स्कूल में प्रवेश प्रदान किया जाता है। जेवियर कॉलेजिएट स्कूल की वार्षिक फ़ीस लगभग 99,400 रुपए है।

यह भी पढ़े :-Top 10 Largest Cities In The World

महत्वपूर्ण बिंदु (Important Note)

भारत के टॉप 10 स्कूल (Top 10 Schools in India) में अपने बच्चों के प्रवेश के इच्छुक अभिभावकों को प्रवेश प्रक्रिया से पूर्ण निम्न बिन्दुओ को जानना आवश्यक है:-

  • आर्टिकल में दर्शायी गयी विभिन स्कूलों की वार्षिक फ़ीस (Annual Fees) में मुख्यत बोर्डिंग फ़ीस (Boarding Fees) ही शामिल की गयी है। हालाँकि स्कूलो द्वारा वार्षिक स्तर पर एडमिशन-फ़ीस, सुरक्षा-फ़ीस (Security fees), परीक्षा फ़ीस (Examination Fees), sports फ़ीस एवं अतिरिक्त गतिविधियाँ शुल्क (Extra-Curricular Activities) जैसे शुल्क वसूले जाते है। साथ ही विभिन कक्षाओं के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया जाता है। ऐसे में स्कूल में वार्षिक शुल्क में अंतर देखने को मिलता है। सभी अभिभावकों को सलाह दी जाती है की किसी भी स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करवाने से पूर्व सम्बंधित स्कूल के शुल्क ढाँचे (Fees Structure) के बारे में पूर्ण जानकारी अवश्य पता करें।
  • कोएड स्कूल (Co-Ed School) का अर्थ “Co-Education” होता है जिसे हिंदी में “सहशिक्षा” कहा जाता है। कोएड स्कूल (Co-Ed School) या सहशिक्षा संस्थान ऐसे संस्थान होते है जहाँ मेल (Male) एवं फीमेल (Female) दोनों को ही शिक्षण का अवसर प्रदान किया जाता है। वही बॉयज स्कूल में सिर्फ मेल (Male) को ही शिक्षा का अवसर प्रदान किया जाता है।
  • सभी अभिभावकों को अपने बच्चे का किसी भी स्कूल में एडमिशन करवाने से पूर्व सम्बंधित स्कूल के सभी एडमिशन प्रक्रिया, फ़ीस ढाँचा, नियम एवं शर्ते एवं अन्य बिन्दुओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

Top 10 Schools in India से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

द. दून स्कूल कहाँ स्थित है ?

द. दून स्कूल उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित है।

सिंधिया स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

सिंधिया स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट scindia.edu है।

भारत के टॉप 10 स्कूल सम्बंधित जानकारी प्रदान करें ?

भारत के टॉप 10 स्कूल सम्बंधित जानकारी के लिए ऊपर दिया गया आर्टिकल चेक करें। यहाँ आपको Top 10 Schools in India सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है।

कोएड स्कूल (Co-Ed School) क्या होता है ?

कोएड स्कूल (Co-Ed School) का अर्थ है की जहाँ मेल (Male) एवं फीमेल (Female) दोनों ही साथ-साथ शिक्षा ग्रहण करते है। बॉयज स्कूल का अर्थ होता है की जहाँ सिर्फ लड़के ही शिक्षा ग्रहण करते है।

मेयो कॉलेज (Mayo College) की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?

मेयो कॉलेज (Mayo College) की स्थापना वर्ष 1975 में लार्ड मेयो द्वारा की गयी थी जो भारत के गवर्नर जनरल भी थे।

Leave a Comment