Tense Chart in Hindi | टेन्स के प्रकार (TYPE OF TENSE)

तो दोस्तों Tense Chart के बारे में तो सभी व्यक्ति जानते होंगे क्योंकि विद्यार्थियों को स्कूल के समय में Tense के बारे में तो जरूर पढ़ाया जाता हैं। क्योंकि Tense हमारे जीवन में बहुत से काम आते हैं। चाहे आप कोई सी भी भाषा बोलते हो उस भाषा में Tense का उपयोग तो होता ही है, तो आपको इसके बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

अगर आपको इसके बारे ज्यादा कुछ नहीं जानते तो आपको इस बारे में परेशान होने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं क्योंकि आज इस लेख में हम सभी आप लोगो को Tense (काल) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Tense Chart in Hindi | टेन्स के प्रकार (TYPE OF TENSE)
Tense Chart in Hindi | टेन्स के प्रकार (TYPE OF TENSE)

जैसे की – Tense क्या होता है? Tense के कितने प्रकार होते हैं? Tense का क्या उपयोग होता हैं? Tense Chart आदि अगर आप भी Tense के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहतें हैं तो कृपया करके इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए और Tense के बारे में जानकारी प्राप्त कीजिये :-

यह सभी चीजे हमको English Grammar में सिखाई जाती है। इसी प्रकार से इसमें कई अन्य चीजें भी पढाई जाती है। जिनमे से एक letters भी होते है। तो क्या आप जानते है की letters कितने प्रकार के होते है

Tense (काल) क्या होते हैं ?

काल की परिभाषा :- क्रिया के जिस रूप से किसी भी कार्य के करने या होने का पता चलें उसी को काल कहा जाता है। जैसे की – वह कल स्कूल नहीं आया था। कल स्कूल में जादूगर अपना जादूगर दिखायेगा। आदि

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Tense के प्रकार :-

Tense के तीन प्रकार होते हैं।

  1. वर्तमान काल (Present Tense)
  2. भूत काल (Past Tense)
  3. भविष्य काल (Future Tense)
  • वर्तमान काल (Present Tense) – वर्तमान काल ला मतलब यह होता है की इस काल में उस कार्य का पता चलता है जो की वर्तमान यानि present के समय में चल रहा हो। जैसे की – खेलना, खाना, नहाना, सोना आदि। इस कल पता तब चलता है जब किसी वाक्य के अंत (last) में यह कुछ शब्द हो जैसे की – ता है, ती है, रहा है, रही है और सोना, खेलना, पढ़ना, आदि।

इस काल के भी प्रकार होते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं

  1. Present Indefinite Tense
  2. Present Continuous Tense
  3. Present Perfect Tense
  4. Present Perfect Continuous Tense
  • भूत काल (Past Tense) इस काल द्वारा उस कार्य का पता चलता है जो की पहले हो चूका या फिर वह कार्य पूर्व ही हो चूका हो जैसे की – अनामिका नाच रही थी, सुशांत कल खेक रहा था, आदि। इन वाक्यों के अंत में यह शब्द पाए जाता हैं – ता, था, थे, थी, ते। आदि

इस काल के भी 4 प्रकार होते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :-

  1. Past Indefinite Tense
  2. Past Continuous Tense
  3. Past Perfect Tense
  4. Past Perfect Continuous Tense
  • भविष्य काल (Future Tense) – इस काल यानि के भविष्य काल के द्वारा उस कार्य का पता चलता है जो की आने वाले समय में होने वाला है। इस प्रकार के वाक्य के अंत में आपको इस प्रकार के शब्द दिखाई पड़ेंगे – गा, गी, आदि जैसे शब्द उदाहरण – शायद कल बारिश होगी, कल में खिलोने लेने बाजार जाऊँगा। आदि

इस काल यानि के भविष्य काल के भी प्रकार होते हैं जो की कुछ इस प्रकार हैं :-

  1. Future Indefinite Tense
  2. Future Continuous Tense
  3. Future Perfect Tense
  4. Future Perfect Continuous Tense

वर्तमान काल के प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी :-

TenseRule
Present Indefinite Tensesubject + verb 1st form + s/es + object
Present Continuous Tensesub + is /are /am + verb 4th form + object
Present Perfect Tensesub+ has /have + verb 3rd form of verb + object
Present Perfect Continuous Tensesub+has/have + been + verb 4th form + since+for + time
Tense Chart
  • Present Indefinite Tense – इस वर्तमान काल के प्रकार को Simple tense के नाम से भी जाना जाता है। इससे यह पता चलता है की अगर कोई भी कार्य अभी हो रहा है तो यह उसी को दर्शाता है इसको अनिश्चित काल भी कहा जाता है।

इसका एक रूल भी होता है जो की कुछ इस प्रकार हैं – subject + verb 1st form + s/es + object

उदाहरण / Examples-अर्थ
Sumit goes to market.सुमित बाजार जाता है।
2Ramesh plucks the apple.रमेश सेब तोड़ता है।
3Chinki sings the songचिंकी गाना गाती है।
4Raja comes from Kanpurराजा कानपूर से आता है।
5Sudhir goes for a walk in the morningसुधीर सुबह टहलने जाता है।
  • Present Continuous Tense – इस प्रकार के वाक्य से हमें किसी भी कार्य के जारी रहने का पता चलता ही परन्तु उस कार्य का निश्चित समय का नहीं पता चलता। इस वाक्य के अंत में कुछ इस प्रकार के अक्षर देखने को मिलते हैं – रहा है, रहें हो, रही है आदि।

इसका भी एक रूल है जो कुछ इस प्रकार हैं – sub + is /are /am + verb 4th form + object

example –

1.Sita is writing a letter .

अर्थ – सीता एक पत्र लिख रही है।

2.The carpenter is making a chair .

अर्थ – बढ़ई एक कुर्सी बना रहा है।

3. Keerthy is not going to Bangalore .

अर्थ – कीर्ति बैंगलोर नहीं जा रही हैं।

4.They are not going to market .

वे बाजार नहीं जा रहे है।

5. She is not playing with her toys .

अर्थ – वह अपने खिलौनों के साथ नहीं खेल रही है।

  • Present Perfect Tense – इस प्रकार के वाक्य से हमें किसी भी कार्य या काम के पूर्ण होने चलता है। मतलब यह है की यह वाक्य हमें यह बताता है की कोई कार्य पूर्ण हो चूका है। इस प्रकार के वाक्य के अंत में आपको कुछ इस प्रकार के शब्द दिखाई देंगे – चूका है, आ है, ये है, चुकी हैं।

इसका भी एक रूल है – sub+ has /have + verb 3rd form of verb + object

examples –

1. Milan has gone to his village

अर्थ – मिलन अपने गाँव जा चूका है।

2. Vijay has written the letter .

अर्थ – विजय पत्र लिख चूका है।

3. Sagar has eaten the mango .

अर्थ – सागर आम खा चूका है।

4. Sita has learned English 1.

अर्थ – सीता अंग्रेजी सीख चुकी हैं।

5. Raman has bought toys .

अर्थ – रमन खिलौने खरीद चूका है।

  • Present Perfect Continuous Tense – इस वाक्य में किसी भी कार्य के समय का पता चलता है यानि के यह वाक्य किसी भी कार्य सम्पूर्ण होने का समय बताता है। इन वाक्यों के अंत में आपको कुछ इस प्रकार के शब्द दिखाई पढ़ेंगे जैसे की – रहा है, रही है और इनमे समय भी बताया जाता है।

इसका वाक्य का रूल इस प्रकार है – sub+has/have + been + verb 4th form + since+for + time

examples –

1.Sohan has been playing cricket since 3:00 .

अर्थ – सोहन 3 बजे इ क्रिकेट खेल रहा है।

2. Suman has been suffering from fever since last night

अर्थ – सुमन कल रात से बुखार से पीड़ित है।

3. Karan has been walking in the ground for 2 hours .

अर्थ – करन 2 घंटे से मैदान में टहल रहा हैं।

4. It has been raining since last night .

अर्थ – कल रात से बारिश हो रही है।

5. Suresh has been washing dishes for half an hour

अर्थ – सुरेश आधे घंटे से बर्तन धो रहा है।

भूतकाल के सभी प्रकार के बारे में पूर्ण जानकारी :-

TenseRule
Past Indefinite Tensesub+was/were + verb 2nd form + object
Past Continuous Tensesub + was / were + verb 4th form + ing + object
Past Perfect Tensesub + had + 3rd form of verb + object
Past Perfect Continuous Tensesub + had +been + 4th form of verb +object +since/for + Time .
Tense Chart
  • Past Indefinite Tense – इस काल के वाक्य में भूतकाल में होने वाले किसी भी कार्य के होने या करने का पता चलता है। इस प्रकार के वाक्य के अंत में आपको कुछ इस प्रकार के शब्द दिखाई देंगे जैसे की – आ, या, था, ता, थे, ते,आदि।

Past Indefinite Tense वाक्य का रूल – sub+was/were + verb 2nd form + object

examples –

1.We learnt our lesson .

अर्थ – हमने अपना पाठ याद किया।

2. Sumit gave me a pen yesterday .

अर्थ – सुमित ने मझे कल एक पेन दिया।

3. Amrita wrote a letter to her mother .

अर्थ – अमृता ने अपनी माँ को एक पत्र लिखा।

4. Aman did not sing a sweet song .

अर्थ – अमन ने मधुर गाना नहीं गाया।

5. Ruchi did not play hockey yesterday .

अर्थ – रूचि ने कल हॉकी नहीं खेला।

  • Past Continuous Tense – इस वाक्य में भूतकाल में होने वाले कोई कार्य या काम के जारी होने है बोध होता है उसी को पास्ट कंटीन्यूअस टेंस कहता है। इस प्रकार के वाक्य के अंत में कुछ शब्द दिखाई देते जो की इस प्रकार हैं – था, थी, थे।

Past Continuous Tense वाक्य का rule – sub + was / were + verb 4th form + ing + object

examples –

1.Rohit was eating food .

अर्थ – रोहित खाना खा रहा था।

2. Sunita was going to school .

अर्थ – सुनीता विद्यालय जा रही थी।

3. Suman was laughing .

अर्थ – सुमन हंस रही थी।

4. When I reached home ,mother was cooking food .

अर्थ – जब में घर पहुँच तब माँ खाना पका रही थी।

5. Anuj and Vijay were fighting among themselves .

अर्थ – अनुज और विजय आपस में लड़ाई कर रहे थे।

  • Past Perfect Tense – इस प्रकार के वाक्य में भूतकाल में होने वाले किसी भी कार्य के समय से पहले पूर्ण हो जाने का पता चलता है। इस वाक्य के अंत कुछ इस प्रकार के शब्द दिखाई देंगे जैसे की – चूका था, हुई थी, चुके थे, हुआ था।

Past Perfect Tense प्रकार के वाक्य बनाने के लिए rule – sub + had + 3rd form of verb + object

example –

1.Father had come before i read the letter

अर्थ – मेरे पत्र पढ़ने से पहली ही पिताजी आ चुके थे।

2. The patient had died before the doctor came .

अर्थ – डॉक्टर के आने से पहली ही पेशेंट ( मरीज ) मर चूका था।

3. We went from here after your brother had heard the news .

अर्थ – तुम्हारे भाई के समाचार सुनने के बाद हम यहाँ से गए।

4. He cleaned this room before you had gone .

अर्थ – तुम्हारे जाने के बाद उसने यह कमरा साफ़ किया।

5. All children had reached the field before ten o clock .

अर्थ – दस बजे तक सभी बच्चे मैदान में पहुंच चुके थे।

  • Past Perfect Continuous Tense – इस प्रकार के वाक्य में भूतकाल में किसी भी कार्य के जारी रहने का पता चलता है और इस वाक्य में निश्चित समय भी बताया जाता है। इस वाक्य के अंत में आपको कुछ इस प्रकार के शब्द दिखाई देंगे जैसे की – रहा था, रहे थे, रही थी।

Past Perfect Continuous Tense वाक्य बनाने के rules – sub + had +been + 4th form of verb +object +since/for + Time .

examples –

1.She had been singing a song on the stage for 2 hours .

अर्थ – वह 2 घंटे से स्टेज पर गाना गए रही थी।

2. They had been waiting for you on the station for one hour .

अर्थ – वे एक घंटे से स्टेशन पर पर आपका इंतजार कर रहा था।

3. Rohan had been working hard since Wednesday .

अर्थ – रोहन बुधवार से कड़ी म्हणत कर रहा था।

4. Your brother had not been sleeping in this room for two hours .

अर्थ – तुम्हारा भाई 2 घंटे से इस कमरे में नहीं सो रहा था।

5. He had not been studying in that school since 2017 .

अर्थ – वह उस विद्यालय में 2017 से नहीं पढ़ रहा था।

भविष्य काल के सभी प्रकार के बारे में पूर्ण जानकारी :-

TenseRule
Future Indefinite Tensesub + will/shall + verb 1st form + object
Future Continuous Tensesub + will/shall + be + verb 4 form + object
Future Perfect Tensesub + will/shall + have + 3rd form verb + obj
Future Perfect Continuous Tensesub + will/shall +have been + 4th form verb +since/for + time
Tense Chart
  • Future Indefinite Tense – इस प्रकार के वाक्य में भविष्य में होने वाले किसी भी कार्य होने का पता चलता है ,जैसे की कोई भी कार्य होने वाला हो और हमें उसके बारे में पहले से ही पता हो। इस वाक्य के अंत में आपको कुछ ऐसे शब्द मिलेंगे – गा ,गे ,गी आदि।

इस वाक्य का रूल – sub + will/shall + verb 1st form + object

examples

1.I shall write a letter

अर्थ – में एक पत्र लिखूंगा।

2. Varun will go to Delhi tomorrow .

अर्थ – वरुण कल दिल्ली जाइएगा।

3. Simran will sing a song

अर्थ – सिमरन गाना जाएगी।

4. He will help the poor .

अर्थ – वह गरीबों की मदद करेगा।

5.This boy will give us money tomorrow .

यह लड़का हमें कल पैसे देगा।

  • Future Continuous Tense – इस वाक्य में हमें भविष्य में किसी कार्य के होने का पता चलता है। इस वाक्य के अंत में आपको कुछ इस प्रकार के शब्द देखने को मिलेंगे – गे, गा, आदि।

Rule – sub + will/shall + be + verb 4 form + object

example –

1.They will be playing football

अर्थ – वे फुटबॉल खेल रहे होंगे।

2. We shall be coming to your house .

अर्थ – हम तुम्हारे घर आ रहे होंगे

3. We shall not be throwing a ball .

अर्थ – हम बॉल नहीं फेक रहे होंगे।

4. The cow will not be grazing grass .

अर्थ – गाय घास नहीं चर रही होगी।

  • Future Perfect Tense – इस वाक्य में भविष्य के किसी भी कार्य के पूरा होने का पता चलेगा। इस वाक्य के अंत में आपको ये शब्द देखने को मिलेंगे – चुकेगा, चूकेंगे आदि।

Rule – sub + will/shall + have + 3rd form verb + obj

example –

1.Sandeep will have learned his lesson .

अर्थ – सनदीप अपना पाठ याद करेगा।

2. Ramesh will have finished his work by evening .

अर्थ – रमेश कल श्याम तक अपना काम पूरा चुकेगा।

3. You will have cooked the food by 9 o clock

अर्थ – तुम 9 बजे तक खाना पका चूकेंगे।

  1. Future Perfect Continuous Tense – इस वाक्य से हमें यह पता चलता है की भविष्य में कोई कार्य रहेगा।

Rules – sub + will/shall +have been + 4th form verb +since/for + time

example –

1.I shall have been singing a song for 10 minutes .

अर्थ – में 10 मिनट से गाना गा रहा हूँगा।

2.Narendra will have been reading for 2 hours .

अर्थ – नरेंद्र 2 घंटे से पढ़ रहा होगा।

3. The mother will have been cooking the food for half an hour

अर्थ – माता जी आधे घंटे से खाना बना रही होंगी।

4. He will have been listening a song for 4 hours

अर्थ – वह 4 घंटे से गाना सुन रहा होगा।

5. They will have beeen writing essay for 2 hours

अर्थ – वे 2 घंटे से निबंध लिख रहे होंगे।

Tense Chart से पूछे जाने वाले प्रश्न :-

Tense Chart के अनुसार Past Indefinite Tense का क्या रूल है ?

Tense Chart के अनुसार Past Indefinite Tense का रूल यह है subject + verb 1st form + s/es + object

I shall have been singing a song for 10 minutes यह किस प्रकार का वाक्य है ?

Tense Chart के रूल्स के अनुसार यह Future Perfect Continuous Tense का वाक्य है।

में एक पत्र लिखूंगा। इस वाक्य को translate कीजिये

I shall write a letter

Past Perfect Tense का रूल बताइये

sub + had + 3rd form of verb + object

Leave a Comment