बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें: Switch off Phone ki Location kaise pata kare 2023

आप सभी यह तो जानते होंगे की कई बार किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो जाता है। ऐसा होने पर जिस व्यक्ति का मोबाइल खोता है उसी को इस बात की काफी चिंता होती है की आखिर उसका मोबाइल कहाँ पर चोरी हुआ है या फिर कही पर गिर गया। इस प्रकार की घटना किसी के साथ भी घट सकती है। ऐसे में सभी के मन में एक ही चीज आती है वो है अपने मोबाइल की लोकेशन पता करना की जिससे पता चले की आपका मोबाइल कहाँ पर है। दोस्तों आप सभी को यह बतादे की अगर कोई व्यक्ति आपका मोबाइल चोरी करता है। तो सबसे पहली चीज वह चोर जो करेगा वो है आपका मोबाइल स्विच ऑफ। तो अब आप सोच रहे होंगे की जब मोबाइल स्विच ऑफ हो जाएगा यानि के आपका मोबाइल बन हो जाएगा और जब बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें ?

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें: Switch off Phone ki Location kaise pata kare 2023
Switch off Phone ki Location kaise pata kare

तो दोस्तों इसके लिए आपको परेशान होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि बिना मोबाइल खोले यानि के हम बंद मोबाइल की लोकेशन भी पता कर सकते है। जिसके बारे में हम आप सभी को इस लेख में बताने वाले है। तो दोस्तों क्या आप भी अपने यह जानना चाहते है की आखिर बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें ? तो इसके लिए करने की कोई भी जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख में इसी के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिसकी मदद से आप भी अपने बंद मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है। लेकिन दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल की लोकेशन पता करना चाहते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में ही हमने इस बारे में जानकारी प्रदान की हुई है कि अपने मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें। तो दोस्तों इसलिए यह जानकारी को पढ़ने से ही आप इसके बारे में जान सकोगे। इसलिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। तब ही आप जान सकेंगे की बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें। इसलिए दोस्तों कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े।

यह भी अवश्य पढ़े

[Track] CEIR Portal चोरी हुए फोन खोजें Find Lost Mobile Phone 2023

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें

MPIN क्या है ? इसे कैसे प्राप्त करें

Email Id और Password से किसी फ़ोन को ट्रैक कैसे करे 

तो दोस्तों अगर आपका मोबाइल गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब हम आप सभी को यहाँ पर यह बताने वाले है की Email Id और Password के जरिये मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें। तो दोस्तों अगर आप भी इस तरीके को जानना चाहते है तो कृपया दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़िए।

सबसे पहले तो आप सभी को अपने मोबाइल में Google Find My Device नामक एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना होगा। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जायेगी। अगर आप चाहे तो आप यहाँ से भी इसको डाउनलोड कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Download Find My Device App

  • सबसे पहले तो आप सभी को मोबाइल में Find My Device को ओपन कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन में जाकर Location Access को Allow पर क्लिक कर देना होगा।
  • यह करने के बाद आप को एप्लीकेशन में जाकर चोरी या गुम हुए मोबाइल में चल रही Gmail ID और उसका पासवर्ड डालना होगा।
  • उसके बाद आपको उस मोबाइल की लोकेशन पता चल जायेगी जो मोबाइल चोरी हुआ है।
  • लेकिन आप सभी इस प्रकार की जानकारी तब ही पता कर सकेंगे जब आपके चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ऑन होगी और उसके साथ साथ वह मोबाइल इंटरनेट से कनेक्टेड होगा।

Find My device app से प्राप्त होने वाली कुछ अन्य सुविधाएं।

दोस्तों आप सभी को यह बतादे की इस एप्लीकेशन के जरिये हमें कुछ अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती है जिसके बारे में हम आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है। इसलिए दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़िए।

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें:
Switch off Phone ki Location kaise pata kare
  1. Play Sound – दोस्तों इस फीचर पर क्लिक करने से आपका मोबाइल जहाँ पर भी होगा। वह अपने आप आवाज करने लगेगा। केवल यह नहीं आपको बतादे की अगर आपका मोबाइल साइलेंट मोड पर भी है तब भी आपके मोबाइल की आवाज आती रहेगी।
  2. Secure Device – दोस्तों इस फीचर पर क्लिक करने से आपका मोबाइल आपका मोबाइल लॉक हो जायेगा। उसके साथ साथ इसपर क्लिक करने से आपके मोबाइल का गूगल अकाउंट भी लॉगआउट हो जायेगा। उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज पहुंचेगा। उसके बाद भी आप उस मोबाइल की लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हो चाहे वो मोबाइल लॉक ही क्यों न हो जाए।
  3. Erase Device – आप सभी को यह बतादे की इस फीचर पर क्लिक करने से आप के चोरी हुए मोबाइल का सभी डाटा डिलीट हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे की अगर अपने इस पर क्लिक किया तो उसके बाद आप अपने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने में असमर्थ होंगे

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें | How to know the location of locked mobile

तो दोस्तों अगर आप चाहते है की आप बंद यानि के Switched off मोबाइल की लोकेशन पता करना चाहते है तो उसके लिए आप सभी को यह बतादे की ऐसा केवल तब ही हो सकता है जब कोई हैकर आपका मोबाइल ढूंढे या फिर पुलिस इस कार्य को कर सकती है। यानि के हमें स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए पुलिस की मदद लेनी होगी। पुलिस या फिर हैकर भी ऐसा तब ही कर सकते है जब आपके पास उस मोबाइल का IMEI नंबर मौजूद हो। तो दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते है की अपने बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें। तो उसके लिए हमने आप सभी के लिए यहाँ पर जानकारी प्रदान की हुई है। जिसको पढ़ने से आप भी इसके बारे में जान सकोगे। इसलिए कृपया करके दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़िए।

IMEI नंबर से बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें ?

आप सभी को यह बतादे की हर एक मोबाइल का अपना एक IMEI नंबर होता है। अगर आपका मोबाइल चोरी हो चूका है तो आपको पुलिस स्टेशन में जाकर उसकी रिपोर्ट लिखवानी चाहिए उसके बाद पुलिस आपसे आपके मोबाइल का IMEI नंबर पूछती है। क्योंकि जब भी कोई भी व्यक्ति आपके चोरी हुए या फिर गुम हुए मोबाइल में कोई नया सिम डालेगा है तब ही IMEI नंबर काम आता है। पुलिस उस IMEI नंबर को कंपनी को दे देती है जब भी कोई उसमे नया सिम डालेगा तो उसके बाद उस कंपनी को उस नए सिम की जानकारी पता चल जाती है। उसके बाद पुलिस उसकी लोकेशन को ट्रेस करके उस मोबाइल को आसानी से ढून्ढ सकती है।

लेकिन आप सभी को यह भी बतादे की आपके मोबाइल को ढूंढ़ने में कुछ समय की देरी भी लग सकती है क्योंकि पुलिस को इस प्रकार की कंप्लेंट के साथ साथ कई अन्य कंप्लेंट भी होती है इसलिए इसको ढूंढ़ने में कुछ समय की देरी भी हो सकती है।

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले ऐप | Mobile number location tracking app

तो दोस्तों अब हम आप सभी को यहाँ पर कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे मे बताने वाले है। जिनकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन का पता लगा सकते है। तो दोस्तों अगर भी किसी मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन पता करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में दी गयी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा। तब ही आप उसकी लोकेशन जान सकोगे। इसलिए कृपया करके दिए गए एप्लीकेशन के नाम को ध्यान से पढ़े और उनको इनस्टॉल करें।

  1. Number Locator & Caller Locator
  2. Find My Friends
  3. Family Locator & GPS Tracker
  4. India Trackers
  5. Find My Device
  6. GPS Phone Tracker
  7. Caller ID & Location Tracker
  8. Truecaller
  9. Glympse – Share GPS location

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले वेबसाइट | Mobile Number Se Location pata karne Wala Website

तो दोस्तों अब हम को कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले है। जिनकी मदद से हम कीड़ी भी मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन का पता लगा सकते है। तो दोस्तों अगर आप भी किसी मोबाइल नंबर की मदद से उस नंबर की लोकेशन पता करना चाहते है। तो उसके लिए आप को अपने मोबाइल में इन वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिनकी मदद से ही आप उन मोबाइल नंबर की लोकेशन जान सकोगे। इसलिए दोस्तों हमने यहाँ पर उन सभी वेबसाइट के नाम बताएं है। इसलिए कृपया करके दी गयी वेबसाइट पर अवश्य जाएँ और जाकर उसको चेक करें।

  1. Bhartiya Mobile 
  2. Find and Trace
  3. Bmobile
  4. Mobile Number Tracker
  5. GadgetCouncil
  6. Best Caller
  7. India Trace
  8. Trace Phone Number

इससे सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर

मोबाइल खो जाने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए ?

मोबाइल खो जाने पर सभी को सबसे पहले पुलिस को कम्प्लेन लिखवानी चाहिए।

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले ऐप कौनसे है ?

Number Locator & Caller Locator
Find My Friends
Family Locator & GPS Tracker
India Trackers
Find My Device

क्या कोई स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढ सकते है ?

जी नहीं आप सभी को यह बतादे की स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढ़ना मुश्किल है ऐसा देश की पुलिस करने में भी असमर्थ है। चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ़ने के लिए उसका स्विच ऑन होना बहुत ही आवश्यक है।

find my device एप्लीकेशन की मदद से हम क्या क्या कर सकते है ?

find my device एप्लीकेशन की मदद से हम अपने मोबाइल की लोकेशन ढूंढ सकते है। उसके साथ साथ हम इस एप्लीकेशन की मदद से हम चोरी हुए फ़ोन का सभी डाटा डिलीट कर सकते है। उसके साथ साथ अगर आप चाहे तो उस फ़ोन में एक रिंगटोन चला सकते है जो की लगातार 5 मिनट तक चलती रहती है।

Leave a Comment