वृद्धा पेंशन योजना बिहार (login) – SSPMIS Bihar

SSPMIS Bihar (Social Security Pension Management information System) पोर्टल पर SSPMIS Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार वृद्धजन पेंशन स्कीम योजना की शुरुवात की गई है। राज्य के वृद्ध पुरुष और महिला को यह योजना के तहत लाभ प्राप्त कराया जाएगा। Mukhyamantri Vridh Pension Yojana के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा राज्य के वृद्ध पुरुष और महिलाओं को पेंशन प्रदान की जाएगी।

सेवानिवृत लोगों के आलावा राज्य के सब वृद्धजन लोग इस योजना का लाभ उठा सकतें हैं। SSPMIS पेमेंट स्टेटस को बिहार सरकार के (डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार) Samaj Kalyan Vibhag के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
SSPMIS : mvpy, SSPMIS Bihar, sspms.in, वृद्धा पेंशन योजना बिहार (login)

मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना के तहत राज्य के जिन वृद्ध लोगों ने आवेदन करवाया है, वो सभी नागरिक SSPMIS पेमेंट स्टेटस योजना पोर्टल की सहायता से वृद्ध पेंशन की स्थिति चेक कर सकतें हैं। राज्य के वृद्ध लोगों को  बिहार वृद्ध पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन इस योजना का लाभ उठाने के लिए करना होगा। अधिक जानकारी जैसे इस योजना में आवेदन कैसे करें, इसके क्या लाभ है, इसकी क्या पात्रता है, आवेदन स्थिति कैसे चेक करें, लॉगिन कैसे करें, SSPMIS की फुल फॉर्म क्या है, आदि के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख द्वारा आपको सभी जानकारी प्रदान की जाएगी।

SSPMIS बिहार क्या है ?

बिहार सरकार द्वारा SSPMIS Bihar पोर्टल का आरम्भ किया गया है। Mukhyamantri vridha Pension yojana का आरम्भ राज्य के वृद्ध लोगों के लिए किया गया है। इस योजना के माध्यम से लोगों को 60 साल की उम्र के पश्चात् बिहार सरकार द्वारा आर्थिक मदद के रूप में पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत महिलाऐं तथा पुरुष लाभ ले सकतें है।

(MVPY) बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 60 से 79 की उम्र के वृद्धजन महिला और पुरुष को 400 रूपए की धनराशि हर महीने सरकार द्वारा दी जाएगी। 80 की उम्र से अधिक वृद्धजन लोगों को 500 रूपए की धनराशि हर महीने प्रदान की जाएगीं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

SSPMIS पोर्टल पर योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के जो लोग आवेदन करना चाहते है कर सकतें हैं, और आवेदन के बाद SSPMIS बेनेफिशरी पेंशन स्टेटस भी इस पोर्टल की मदद से देख सकतें हैं। इच्छुक लाभार्थी MVPY रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ उठा सकते है।

SSPMIS और MVPY की फुल फॉर्म क्या है ?

SSPMIS की फुलफॉर्म है – “Social Security Pension Management Information System”. और MVPY की फुलफॉर्म है – “Mukhyamantri Vridha Pension Yojana”

Social Security Pension Management Information System

योजनामुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना
पोर्टलSocial Security Pension Management Information System
राज्य बिहार
डिपार्टमेंट समाज कल्याण विभाग
लाभार्थी राज्य के वृद्ध पुरुष और महिलाये
उद्देश्य राज्य के वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

sspms का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

बिहार सरकार द्वारा SSPMIS ऑनलाइन पोर्टल MVPY योजना की शुरुवात वृद्धा नागरिकों के लिए की गई है, बिहार के वृद्धजन इस योजना के अंतर्गत pension प्राप्त कर सकते है। सरकार का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना का आरम्भ करने के पीछे उद्देश्य यह है की राज्य के सभी वृद्ध नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बने और MVPY िहार के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि से वो अपना जीवन अच्छे तरीके से जी सके। बिहार सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए अलग अलग सेवाएं प्रदान की जाती है। जैसे EPDS बिहार, DBT एग्रीकल्चर, RTPS बिहार, भूलेख बिहार।

mukhyamantri vridha pension yojana के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana के आवश्यक डाक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • पहचान का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

MVPY बिहार के लिए क्या पात्रता है ?

Bihar Mukhyamantri Pension Yojana के लिए आप अगर आप आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई पात्रता को अवश्य पढ़ ले –

  • आवेदन करने के लिए आपका बिहार का नागरिक होना जरुरी है।
  • SSPMIS बिहार वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • MVPY का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना जरुरी है।
  • Retired Government Workers इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • आवेदनकर्ता किसी दूसरी पेंशन योजना का हिस्सा नहीं होना चाहिए।

SSPMIS बिहार के क्या लाभ हैं ?

SSPMIS बिहार के लाभ के बारे में आपको नीचे लेख में जानकारी प्रदान की जाएगी।

  • Vridha Pension Yojana के अंतर्गत राज्य के वृद्ध नागरिकों को Pension प्रदान कराई जाएगी।
  • बिहार सरकार द्वारा पेंशन में प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थीयो का जीवन अच्छे से गुजरे इसी लिए दी जाती है।
  • बिहार पेंशन स्कीम 2023 के तहत आवेदनकर्ता के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कराए जाएंगे।
  • 60 से 79 वर्ष के वृद्धजन लोगों के लिए 400 रूपए हर महीने और 80 से ज्यादा उम्र के वृद्धजन के लिए 500 रूपए धनराशि हर महीने प्रदान की जाएगी।
  • सेवानिवृत नागरिकों के आलावा सभी वृद्धवस्था लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त कराया जाएगा।
  • इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है जिससे सभी के समय की बचत भी होगी।

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के क्या लाभ हैं ?

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

  • बिहार के वृद्ध नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना आत्मनिर्भर बनाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार का प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा।
  • सभी प्रकार के शुल्क बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत लिए जाएंगे।
  • इस योजना में सरकार द्वारा आर्थिक मदद उन नागरिकों को मिलेगी जो नागरिक वृद्धावस्था से कम आयु के हैं।

बिहार वृद्धा पेंशन योजना Registration कैसे करे?

मुख्यमंत्री बिहार वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है, इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना पड़ेगा :

  • बिहार वृद्ध पंशन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को SSPMS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आप “Register for MVPY” के विकल्प पर क्लिक करें ।SSPMIS : mvpy, SSPMIS Bihar, sspms.in, वृद्धा पेंशन योजना बिहार (login)
  • अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे मांगी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब जानकारी दर्ज करने के पश्चात् आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा। SSPMIS : mvpy, SSPMIS Bihar, sspms.in, वृद्धा पेंशन योजना बिहार (login)
  • अब आपके सामने Bihar vridha pension yojana form खुलेगा इसमें आपसे पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब सब जानकारी दर्ज करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • बस इसी प्रकार आप Mukhyamantri Vridha Pension Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

SSPMIS Application Status कैसे देखे?

यदि आपने बिहार वृद्धा पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकतें हैं। एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े :-

  • मुख्यमंत्री पेंशन योजना (MVPY) में आवेदनकर्ता को एप्लीकेशन स्टेटस खोजने के लिए सबसे पहले (MVPY) की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब होम पेज में आपको  “Register for MVPY” के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • अब जो आपके सामने नया पेज आएगा उसमे आपको Search Application Status का ऊपर विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने फिरसे एक नया पेज आएगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी। SSPMIS : mvpy, SSPMIS Bihar, sspms.in, वृद्धा पेंशन योजना बिहार (login)
  • सबसे पहले आपको खोज विकल्प चुनना है, आप जिस भी नंबर से स्थिति देखना चाहते है, उसी के विकल्प को चुन ले।
  • अब नीचे बॉक्स में जो ऑप्शन चुना है उसका नंबर दर्ज करें और फिर कॅप्टचा कोड भी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको Application Status / आवेदन स्थिति खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • बस इसी प्रकार से आप इस योजना में आवेदन स्थिति को चेक कर सकतें हैं।

SSPMIS (Social Security Pension Management Information System) Login कैसे करे?

बिहार SSMIS पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा : –

  • SSPMIS लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको LOGIN का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पूछी गई लॉगिन डिटेल्स को भरना होगा। mvpy login
  • अब यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड भर कर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।

इसी प्रकार से आप sspmis बिहार पोर्टल लॉगिन कर सकते है।

Aadhar Consent Form Download कैसे करे?

  • आधार कंसेंट फॉर्म पीडीएफ ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको “Register for MVPY” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • अब नए पेज में आपको  “Download Aadhar Consent Form” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसको आप डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकतें हैं।

इस प्रकार आप Online Aadhar Consent Form Download कर सकतें हैं।

SSPMIS Forgot Password कैसे करे ?

Social Security Pension Management Information System में अगर आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आप बस कुछ ही स्टेप्स में अपना पासवर्ड रिकवर कर सकतें हैं, बस आपको अपना यूजर नेम याद रखने की आवश्यकता है तभी आप अपना पासवर्ड दुबारा बना पाएंगे।

  • सबसे पहले SSPMIS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आपके सामने अब होम पेज खुलेगा।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब इस पेज पर आपको लॉगिन डिटेल्स के नीचे आपको forget password का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको  SSPMIS यूजर आईडी दर्ज करनी होगी और दिया कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके पश्चात्आ आपको आपका पासवर्ड चुनने का ऑप्शन मिलेगा , जिसको अब आपको सेव करना होगा।
  • इसी प्रकार आप अपनी SSPMIS Forgot Password की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

Bihar vridha pension yojana beneficiary status कैसे चेक करें ?

बिहार वृद्ध पेंशन योजना बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े :

  • बिहार वृद्ध पेंशन योजना बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले sspmis स्टेटस के पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको होम पेज पर “Beneficiary status” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको “Know Your Application Status” का विकल्प मिलेगा।
  • अब इस पेज पर आपसे मांगी गई जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, सर्च ऑप्शन, बेनेफिशरी आईडी आदि आपको यहाँ दर्ज करनी होगी।
    know your application status
  • अब आपको नीचे कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आप ऑनलाइन बिहार पेंशन योजना बेनेफिशरी स्टेटस देख सकते है।

Progress Report देखने की प्रक्रिया

Progress Report देखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा :

  • Progress Report चेक करने के लिए सबसे पहले आपको SSPMIS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब होम पेज में आपको Reports के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसी के अंदर आपको Scheme Wise Reports के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब उसमे आपको Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Progress Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है। mvpy progress report
  • अब आपके समक्ष सभी जिलों की लिस्ट खुल कर आ जाएगी।
    SSPMIS : mvpy, SSPMIS Bihar, sspms.in, वृद्धा पेंशन योजना बिहार (login)
  • अब इसमें आपको अपना जिला ढूंढ़कर अपने जिले को चुनना होगा।
  • जैसे ही आप अपने जिले को चुनेगे वैसे ही आपके सामने ब्लॉक वाइज progress report खुलकर आ जाएगी।
  • अब इस पेज पर आपको वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई सभी contact details मिल जाएंगी।

SSPMIS (Social Security Pension Management Information System), mvpy से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न / उत्तर (FAQs)

SSPMIS की फुल फॉर्म क्या हैं ?

इसकी फुल फॉर्म हैं – Social Security Pension Management Information System

MVPY की फुलफॉर्म क्या है ?

MVPY की फुलफॉर्म है – “Mukhyamantri Vridha Pension Yojana”

इस पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

इस पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.sspmis.bihar.gov.in पर contact details के विकल्प में मिल जाएंगे।

मुख्यमंत्री Bihar Vridha Pension Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Bihar Vridha Pension Yojana की आधिकारिक वेबसाइट www.sspmis.bihar.gov.in है।

जिलों की progress report देखने की प्रक्रिया क्या है ?

जिलों की Progress Report देखने की प्रक्रिया आपको ऊपर लेख में प्रदान की गई है, आपको जानकारी लेने के लिए ऊपर लेख को ध्यान से पढ़ना होगा।

Bihar Vridha Pension Yojana Beneficiary Status कैसे चेक करें ?

Bihar Vridha Pension Yojana Beneficiary Status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद की प्रक्रिया आपको ऊपर लेख में प्रदान की गई है।

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के क्या लाभ हैं ?

1- योजना के तहत आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार का प्रीमियम नहीं लेना पड़ेगा।
2- वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है।
इसके साथ अन्य भी कई लाभ है जो आपको ऊपर लेख में प्रदान किये गए हैं।

अगर हम अपना लॉगिन पासवर्ड भूल जाए तो क्या दुबारा सेट कर सकतें हैं ?

जी हाँ, अगर आप अपना पासवर्ड भूल जातें है तो लॉगिन पेज में फॉरगेट पासवर्ड के विकल्प पर जाकर दुबारा पासवर्ड सेट कर सकतें है। बाकी प्रक्रिया आपको ऊपर लेख में प्रदान की गई हैं।

हेल्पलाइन नंबर

  • सबसे पहले आपको mvpy पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पे जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको contact details का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

contact details

अगर आपको कोई भी परेशानी होती है तो आप इस लेख को पढ़कर अपनी सभी समस्या दूर कर सकतें हैं, उसके बाद भी कोई दिक्कत होती है तो वेबसाइट द्वारा कई कांटेक्ट नंबर प्रदान किये गए है जिसको देखने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर लेख में Contact Details के टॉपिक में प्रदान कर दी है। आप वेबसाइट पर Contact Detail के विकल्प को चुनकर सहायता ले सकतें हैं।

या Bihar Vridha Pension Yojana Toll Free Number पर संपर्क कर सकतें हैं या [email protected] ईमेल एड्रेस पर ईमेल कर सकतें हैं।

Leave a Comment