SSC क्या है? पोस्ट, योग्यता, भर्ती, सैलरी की पूरी जानकारी

हमारे देश में छात्रों की संख्या ज्यादा होने पर परीक्षाएं काफी बड़े स्तर पर कराई जाती है, यदि बात केवल कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स देने वाले छात्रों की संख्या की करें तो यह संख्या भी कई देशों की जनसंख्या से ज्यादा है। जो भी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उन्होंने SSC के बारे में ज़रूर सुना होगा। यदि आप 10th या 12th पास किया है या आप ग्रेजुएट हैं या आपने कोई 3 वर्षीय कोई ग्रेजुएशन कोर्स किसी भी विषय से किया है।

तो आप भी SSC के एग्जाम्स देकर बड़े ऑफिसर, अधिकारी के पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको एसएससी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करें? एसएससी पोस्ट, योग्यता, भर्ती, सैलरी की पूरी जानकारी आदि ने बारे में आपको बताया जाएगा। SSC भारत की कठिन परीक्षाओ में से एक है। तो क्या आप भी इसकी तैयारी कर रहे है। तो आप भी यह सोच रहे होंगे की आखिर एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
SSC क्या है? SSC पंजीकरण - पोस्ट, योग्यता, भर्ती, सैलरी
SSC क्या है | SSC Full Form in Hindi

SSC क्या है? एसएससी क्या है?

SSC की फुल फॉर्म Staff Selection Commission होती है, जिसको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। SSC की स्थापना 1977 में हुई थी। यह सरकार द्वारा बनाई गई भर्ती एजेंसी है। जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B और ग्रुप C के लिए कर्मचारियों की भर्ती करवाता है। हर साल यह भारत सरकार के तहत कई पदों पर नियुक्ति के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार की भर्ती करता है।

एसएससी के अंतर्गत कौन-कौन सी भर्ती होती है?

  • SSC CHSL (एसएससी सीएचएसएल)
  • SSC MTS (एसएससी एमटीएस)
  • SSC STENO (एसएससी स्टेनो)
  • SSC GD CONSTABLE (एसएससी कांस्टेबल)
  • SSC CGL (एसएससी सीजीएल)
  • SSC CPO (एसएससी सीपीओ)
  • SSC JE (एसएससी जेई)
  • SSC JHT (एसएससी जेएचटी)

यह भी जानिए

UPSC का मतलब क्या होता है?

डीएम का फुल फॉर्म क्या होता है

SSC User Registration Process पंजीकरण

  • SSC द्वारा निकली गई विभिन्न पदों के लिए अगर आप भी ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने SSC का होम पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है अगर आपका पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ है तो सीधे लॉगिन कर सकते हैं लेकिन हम आपको यहाँ रजिस्ट्रेशन से अप्लाई करने तक का प्रोसेस बताएँगे।
  • होमपेज पर आपको New User? Register Now पर क्लिक करना है।
SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करें? एसएससी पोस्ट, योग्यता, भर्ती, सैलरी की पूरी जानकारी: Staff Selection Commission
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी है और लास्ट में Save के बटन पर क्लिक करना है।
ssc registration process
  • Save करने के बाद रजिस्ट्रेशन का पहला प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रशन नंबर मिल जायेगा और एक otp आपके ईमेल आईडी पर आएगी जिसे आपको बाद में वेरीफाई करना है।
  • Save करने के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और आपकी मेल आईडी पर पासवर्ड मिला होगा उसे डालना है और अपना नया पासवर्ड सेट कर लेना है। फिर सबमिट करना है।
एसएससी एग्जाम (SSC Exam)
  • इसके बाद आपका पासवर्ड सक्सेस्स्फुली चेंज हो जायेगा, अब इस पेज को क्लोज करके आपको SSC के होमपेज पर लॉगिन करना है, जिसमें आपको रजिस्ट्रशन नंबर और नया पासवर्ड जो अपने सेट किये है उसे डालना है।
एसएससी एग्जाम (SSC Exam)
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी एडिशनल डिटेल्स डालनी है जिसे आप ध्यानपूर्वक डालना और Save कर देना है।
एसएससी एग्जाम (SSC Exam)
एसएससी एग्जाम (SSC Exam)
  • Save कर देने के बाद आपके सामने फाइनल स्टेप Declaration खुलेगा जिसमें आपको I Agree करके Final Submit कर देना है। अब आपका रजिस्ट्रशन प्रोसेस कम्पलीट हो गया है
एसएससी एग्जाम (SSC Exam)
  • अब आपका SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रशन हो चुका है और अब जब भी कोई भी नई भर्ती आती है तो आपको अब सिर्फ लॉगिन करके अप्लाई करना है। नई भर्ती आपको लॉगिन करने के बाद आपके होमपेज पर Latest Notification वाले टैब पर क्लिक करने के बाद दिख जाएगी।

SSC Various Post Recruitment 2023 Online Apply Process

SSC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको सिर्फ लॉगिन करना होता है, जब भी कोई नई पोस्ट आई हो। जैसे अभी SSC द्वारा 2000+ पदों पर भर्ती निकली गई है इसके लिए आवेदन कैसे करना है वो हम आपको पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बॉय स्टेप बताएँगे।

  • सबसे पहले आपको SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपका होमपेज खुलेगा जिसे आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन टैब में नई भर्ती Phase-x/2023 दिखेगी जिसमे आपको नीचे Apply के बटन पर क्लिक करना है।
SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करें? एसएससी पोस्ट, योग्यता, भर्ती, सैलरी की पूरी जानकारी: Staff Selection Commission
SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करे, Staff Selection Commission
  • अब आपके सामने आपके द्वारा भरे गए डाटा का पेज खुलेगा जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय भरा होगा, अब इस फॉर्म में आपको डिटेल्स भरनी है जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं,
  • इसके लिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखना होगा जिसका हमने इस आर्टिकल में पीडीऍफ़ दिया है, आप वहां से देखकर पोस्ट कोड, एग्जाम सेंटर, स्किल टेस्ट, उम्र तिथि छूट, फोटो सिगनेचर अपलोड ये सभी चीज़ें देखकर ध्यानपूर्वक भर सकते हैं
SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करें? एसएससी पोस्ट, योग्यता, भर्ती, सैलरी की पूरी जानकारी: Staff Selection Commission
SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करें?
  • सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको पेमेंट करनी है। जिसके बाद आपका अप्लाई प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा, अब आप इसका स्टेटस या फॉर्म प्रीव्यू ये सभी देख सकते हैं।
SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करें? एसएससी पोस्ट, योग्यता, भर्ती, सैलरी की पूरी जानकारी: Staff Selection Commission
Staff Selection Commission

SSC द्वारा कराई जाने वाली भर्तियां कौन-कौन सी है? व एग्जाम पैटर्न

SSC CHSL क्या है?

  • SSC CHSL(Combined Higher Secondary Level) जिसे हिंदी में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहते हैं। यह परीक्षा 12th पास स्टूडेंट दे सकते हैं और सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में जैसे- डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीज़न क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, छटनी सहायक, न्यायलय लिपिक जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं।

SSC CHSL एग्जाम पैटर्न

SSC CHSL टियर-1

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
विषय प्रश्न की संख्या कुल अंक
गणित 25 50
अंग्रेजी 25 50
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 25 50
सामान्य जागरूकता 25 50
कुल 100 200

SSC CHSL टियर-2

विषय अंक समय अवधी
निबंध लेखन 100
पत्र लेखन 100
कुल अंक 200 1 घंटा

SSC CHSL टियर-3

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी टाइपिंग करनी होती है। यह सिर्फ क्वालीफाई करने के लिए होता है इसके अंक नहीं जुड़ते।
  • पिए/एसए और एलसी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अंग्रेजी या हिंदी में कंप्यूटर पर टाइपिंग करना होता है। अंग्रेजी में कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग करनी होती है।

SSC MTS क्या है?

  • SSC MTS (Multi Tasking Staff) इस एग्जाम को 10th पास स्टूडेंट दे सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप सरकार के विभिन्न विभागों में जैसे- चपरासी, दफ्तरी, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, जमादार, चौकीदार, माली, सफाईवाला आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं।

SSC MTS एग्जाम पैटर्न

SSC MTS टियर-1

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंकसमय
रीजनिंग 25 25
गणित 25 25
जनरल इंग्लिश 25 25
जनरल अवेयरनेस25 25
कुल 100 10090 मिनट

SSC MTS टियर-2

विषय अंक समय
अंग्रेजी मे लघु निम्बन्ध / पत्र या संविधान की अनुसूचि 8 मे से किसी एक भाषा में100 60 मिनट

SSC STENO क्या है? (आशुलिपिक)

  • SSC STENO एग्जाम सरकारी विभागों में ग्रुप C और ग्रुप D के पदों की लिए क्या जाता है। स्टेनोग्राफर का एग्जाम पास करके सरकार के विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर का कार्य कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी विषय में 12th पास होना ज़रूरी है।

SSC STENO एग्जाम पैटर्न

SSC STENO टियर-1

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 50 50
सामान्य जागरूकता 50 50
अंग्रेजी भाषा और समझ 100 100
कुल 200 200 2 घण्टे

SSC STENO टियर-2 (स्किल टेस्ट)

पोस्ट स्किल टेस्ट लैंग्वेज समय
Steno Grade D अंग्रेजी 70 मिनट
Steno Grade D हिंदी 90 मिनट
Steno Grade C अंग्रेजी 55 मिनट
Steno Grade C हिंदी 75 मिनट

SSC GD CONSTABLE क्या है?

  • SSC GD(General Duty) परीक्षा के तहत हर वर्ष भारत सरकार के (CAPF’s) Central Armed Police Forces, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles आदि विभागों में कांस्टेबल के खली पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
  • इस परीक्षा के लिए शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक तौर पर अलग-अलग मापदंडों को पूरा करना होता है। काम से काम 10th पास होना ज़रूरी है इसका एग्जाम देने के लिए।

SSC GD CONSTABLE एग्जाम पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय अवधि
सामान्य ज्ञान और जागरूकता 25 25
सामान्य बुद्धिमता (रीजनिंग एबिलिटी)25 25
प्रारंभिक गणित 25 25
हिंदी/अंग्रेजी 25 25
कुल 100 100 90 मिनट

SSC CGL क्या है?

  • SSC CGL यानि Combined Graduate Level हिंदी में संयुक्त स्नातक स्तर कहते हैं। यह परीक्षा स्नातक(Graduation) पास करने के बाद दी जाती है।
  • यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप सीबीआई, आयकर, उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स, एनआईए, डाक इत्यादि विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर, परीक्षक अथवा सहायक आदि बन सकते हैं।

SSC CGL एग्जाम पैटर्न

SSC CGL टियर-1

विषय प्रश्नो की संख्या कुल अंक समय अवधि
जनरल अवेयरनेस 25 50
रीजनिंग 25 50
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड 25 50
अंग्रेजी 25 50
कुल 100 200 1 घंटे

SSC CGL टियर-2

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड100 200 2 घंटे
अंग्रेजी भाषा और समझ 200 200 2 घंटे
सांख्यिकी 100 200 2 घंटे
सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)100 200 2 घंटे
कुल 800

SSC CGL टियर-3

विषय अंक समय परीक्षा का प्रकार
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट(हिंदी/अंग्रेजी)100 1 घण्टा पेन/पेपर आधारित

SSC CGL टियर-4

टेस्ट अंक समय
डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट क्वालीफाइंग इन नेचर 15 मिनट
कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट क्वालीफाइंग इन नेचर 45 मिनट

SSC CPO kya hai ?

  • SSC CPO (Central Police Organization) या इसे आप केंद्रीय पुलिस संगठन कह सकते हैं। यह परीक्षा पास करके आप दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आदि बन सकते हैं। इस परीक्षा देने के लिए आपको स्नातक पास होना ज़रूरी है। कुछ पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस होना भी ज़रूरी है।

SSC CPO एग्जाम पैटर्न

SSC CPO टियर-1

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
जनरल इंटेलिजेंस एन्ड रीजनिंग 50 50
सामान्य जागरूकता और ज्ञान 50 50
मात्रात्मक रुझान 50 50
अंग्रेजी भाषा 50 50
कुल 200 200

SSC CPO टियर-2

विषय कुल प्रश्न कुल अंक
अंग्रेजी भाषा और समझ 200 200

SSC JE क्या है?

  • SSC JE (Junior Engineer) भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों एवं संगठनों में तकनीकी खाली पदों (Group B Non-Gazette Post) को भरने के लिए SSC JE एग्जाम का आयोजित किया जाता है।
  • इस एग्जाम को पास करने के बाद केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय जल विद्युत अनुसन्धान केंद्र, डाक विभाग, महानिदेशालय सीमा सड़क संगठन, सैन्य अभियंता सेवाएं, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, महानिदेशालय गुणवत्ता आश्वासन, गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय, राष्ट्रीय तकनिकी अनुसंधान संगठन आदि विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपके पास कोई इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा होना ज़रूरी है।

SSC JE एग्जाम पैटर्न

SSC JE टियर-1

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय अवधि
जनरल इंटेलिजेंस एन्ड रीजनिंग 50 50
जनरल अवेयरनेस 50 50
जनरल इंजीनियरिंग(सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)100 100
कुल अंक 200 200 2 घण्टे

SSC JE टियर-2

विषय अधिकतम अंक समय अवधि
जनरल इंजीनियरिंग (सिविल & स्ट्रक्चरल)300 अंक 2 घण्टे
जनरल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल)300 अंक 2 घण्टे
जनरल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)300 अंक 2 घण्टे

SSC JHT kya hai ?

  • SSC JHT(Junior Hindi Translator) या जूनियर हिंदी अनुवादक का एग्जाम पास करने के बाद केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों/मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक आदि पदों पर नौकरी करके कार्य कर सकते है। SSC JHT परीक्षा देने के लिए आपको हिंदी माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन का होना ज़रूरी है।

SSC JHT एग्जाम पैटर्न

SSC JHT टियर-1

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य हिंदी 100 100
सामान्य अंग्रेजी 100 100
कुल 200 200

SSC JHT टियर-2

विषय कुल अंक समय अवधि
ट्रांसलेशन & निबंध 200 2 घण्टे

SSC Exam Age Limit, एसएससी एग्जाम आयु सीमा

  • एसएससी एग्जाम के लिए उम्र सीमा अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग मांगी जाती है। इसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होती है।
  • आयु के निर्धारण के अतिरिक्त आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आयु में छूट दी जाती है। जो क्रमशः इस तरह है- SC/ST, OBC एवं PWD में 5 वर्ष, 3 वर्ष एवं 10 वर्ष तक की छूट दी जाती है।

Staff Selection Commission highlights

आयोजन कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षाएं SSC CHSL, SSC MTS, SSC STENO,
SSC GD CONSTABLE, SSC CGL
SSC CPO, SSC JE , SSC JHT
परीक्षा का प्रकार केंद्रीय स्तर की परीक्षा
पात्रता 10th उत्तीर्ण, 12th उत्तीर्ण, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट
और पदों के अनुसार।
भर्ती प्रत्येक वर्ष
आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष (अतिरिक्त छूट केटेगरी के अनुसार)
आवेदम माध्यम ऑनलाइन
वेतनमान पदों के अनुसार अलग-अलग
आधिकारिक वेबसाइट click here

आयु सीमा के लिए छूट

कैटेगरी आयु सीमा छूट
ओबीसी 3 वर्ष
एससी/एसटी 5 वर्ष
विकलांग (सामान्य वर्ग )10 वर्ष
विकलांग (ओबीसी)13 वर्ष
विकलांग (एससी/एसटी)15 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (सामान्य)3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (ओबीसी )6 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (एससी/एसटी)8 वर्ष

डाउनलोड Syllabus Pdf लिंक

SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)click here
SSC MTS (Multi Tasking Staff)click here
SSC STENO (Stenographer)click here
SSC GD CONSTABLE (General Duty)click here
SSC CGL (Combined Graduate Level)click here
SSC CPO (Central Police Organization)click here
SSC JE (Junior Engineer)click here
SSC JHT (Junior Hindi Translator)click here

भारत में एसएससी की ही तरह बहुत सी कठिन परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है। उन्ही में से एक है UPSC तो क्या आप इसकी फुल फॉर्म जानते है ?

SSC kya hai से सम्बंधित प्रश्न

SSC का पूरा नाम क्या है ?

Staff Selection Commission हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग है।

SSC के अंतर्गत कौन-कौन सी परीक्षाएं आती है ?

SSC के अंतर्गत बहुत सी परीक्षाएं जैसे- SSC MTS, SSC CHSL, SSCN CGL, SSC JE, SSC STENO, SSC GD, SSC JHT ये सभी परीक्षाएं आती है।

वर्तमान में SSC के अध्यक्ष कौन हैं ?

एस. किशोर जी हैं।

कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना कब हुई ?

कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना 1977 में हुई थी पहले इसे अधीनस्थ सेवा चयन के नाम से जाना जाता था।

SSC की क्या नौकरी होती है ?

SSC को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं जो भारत सरकार द्वारा बनाई गई भर्ती एजेंसी है और यह केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B और C के लिए कर्मचारियों की भर्ती करवाता है।

12th और ग्रेजुएशन के बाद SSC का कौन सा एग्जाम दे सकते हैं?

12th के बाद SSC का CHSL एग्जाम दिया जाता है और ग्रेजुएशन के बाद SSC का CGL एग्जाम दिया जाता है।

SSC के एग्जाम में उम्र सीमा कितनी होती है ?

इसमें न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होती है, अतिरिक्त छूट जाती के आधार पर मिलती है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी ऊपर के आर्टिकल में है।

Leave a Comment