(पंजीकरण) स्माम किसान योजना 2024: SMAM Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देश के समस्त किसानो को खेती करते समय बहुत प्रकार की कठिनायों का सामना करना पड़ता है जिसको कम करने के लिए सरकार कुछ न कुछ करती रहती है उसी में से स्माम किसान योजना एक है। स्माम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी किसानों को सुविधा देने के लिए शुरू की गयी है जिसे ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है अतः सभी किसान इसकी ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। स्माम किसान योजना 2024 में सभी किसानों को पुनः आवेदन करना आवश्यक है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा 2022 के लिए प्रतिक्षा सूचीबद्ध एप्लीकेशन का 2024 में विचार नहीं किया जायेगा इसके लिए 2024 में किसानों को पुनः आवेदन करना होगा।

खुशखबरी! इस साल सरकार किसानों की आय करेगी दोगुनी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
(पंजीकरण) स्माम किसान योजना: SMAM Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
(पंजीकरण) स्माम किसान योजना: SMAM Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको स्माम किसान योजना के बारे में जानकारी, पात्रता, लाभ और इसे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें बतायेगे यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और रजिस्ट्रेशन स्टेप को फॉलो करे।

स्माम किसान योजना क्या है ?

स्माम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना है जिसे सरकार द्वारा सभी राज्यों के किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है यानि उन्हें उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है जिससे उन्हें खेती करने में सुविधा हो और फसल की पैदावार अधिक रूप से हो।

योजना स्माम किसान योजना
सरकार केंद्र सरकार
वर्ष 2024
उद्देश्य किसानों को सब्सिडी देना
माध्यम ऑनलाइन
ऑफिसियल वेब साइट agrimachinery.nic.in

योजना का मुख्य उद्देश्य

सभी किसानों को खेत में काम करने के लिए औजारों की आवश्यकता होती है और आज के समय में बहुत से आधुनिक उपकरणों का आविष्कार हो गया है जिससे खेती करने में आसानी होती है लेकिन सभी किसानो की आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है और वह इन उपकरणों को खरीद नहीं पाते हैं इसलिए सरकार द्वारा इन सभी उपकरणों को खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में आर्थिक मदद की जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

स्माम किसान योजना का मुख्य उद्देश्य ही किसान नागरिकों को खेत से सम्बंधित सभी प्रकार के उपकरणों को खरीदने के 50 से 80 % तक की सब्सिडी देना है जिससे किसान अपनी जरुरत के हिसाब से उपकरण को आसानी से खरीद सकते है।

पात्रता/शर्तें

स्माम किसान योजना में आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड दिए गए है जो भी इन पात्रता मानदंड के अनुरूप हो वह इस योजना में पंजीकरण कर सकता है। जो निम्न प्रकार से है –

  • इस योजना के लिए केवल किसान ही पात्र होंगे।
  • यदि कोई किसान SC, ST और OBC है तो उसके पास जाती श्रेणी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • सभी लाभार्थी किसान के पास भूमि का अधिकार ROR दस्तावेज होना आवश्यक है।
SMAM Kisan Yojana के लाभ
  • इस योजना का लाभ सभी राज्यों के किसानो को मिलेगा।
  • इस योजना के तहत किसानों को 50 से 80% तक की सब्सिडी मिलेगी।
  • इस सब्सिडी से किसान किसी भी उपकरण को आसानी से खरीद सकते है।
  • किसानो के पास सभी प्रकार के उपकरण होने से उन्हें खेती करने में आसानी होगी।
  • इस योजना का लाभ मिलने से किसान और अधिक मात्रा में खेती करेंगे।
  • खेती अधिक मात्रा में होने से फसल की पैदावार में वृद्धि होगी।
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाती और पिछड़े वर्ग के किसानों को अधिक रूप से होगा।
  • इस योजना का लाभ किसान की आर्थिक स्थिति पर निर्भर होगी।

यह भी जाने :- PM Kisan eKYC: किसानों के लिए खुशखबरी!

पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  1. आधार कार्ड – लाभार्थी की पहचान करने के लिए
  2. किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
  3. जमीन के कागजात -भूमि का अधिकार (ROR) की कॉपी
  4. बैंक पासबुक – बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ जिसमे किसान का विवरण हो
  5. पहचान पत्र – वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में कोई एक की फोटो कॉपी
  6. SC, ST OBC प्रमाण पत्र – SC, ST और OBC होने पर जाती श्रेणी प्रमाणित की कॉपी
  7. पंजीकृत मोबाइल नंबर

स्माम किसान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप स्माम किसान योजना का लाभ लेना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

  1. ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं
    • सर्वप्रथम स्माम किसान योजना कि ऑफिसियल वेब साइट agrimachinery.nic.in पर जाये।
  2. Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization को खोले
    • इसके बाद होम पेज के Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization पर क्लिक करें। SMAM Yojana
  3. रजिस्ट्रेशन ऑप्सन को खोलें
    • क्लिक करने के बाद DBT पेज खुल जाता है इस पेज के रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
    • इसके बाद फार्मर FARMER पर क्लिक करे। स्माम-किसान-योजना-पंजीकरण
  4. फार्मर रजिस्ट्रेशन को भरें
    • इसके बाद आपके सामने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाता है इसमें आपको कुछ विकल्प दिए गए है इन में से किसी एक पर क्लिक कर मांगी गयी जानकारी को भरें।
    • आधार नंबर द्वारा – आधार नंबर पर क्लिक करने पर मांगी गयी जानकारी राज्य का नाम और आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर सबमिट कर दें।
    • मोबाइल नंबर द्वारा – इसमें राज्य और जनपद को चुन कर तथा मोबाइल नंबर को दर्ज कर सबमिट कर दें।
    • किसान के नाम द्वारा – इसमें लाभार्थी अपने राज्य, जनपद, ब्लॉक, और गांव के नामो को चुन ले और लाभार्थी किसान का नाम को दर्ज कर सबमिट कर ले। स्माम-किसान-योजना
  5. आवेदन पत्र को भरें
    • इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाता है जिसमे मांगी गयी जानकारी जैसे जेंडर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पति/पिता का नाम, जन्म तिथि, जाती, किसान का प्रकार, मोबाइल नंबर, ईमेल नंबर, पता और पैन नंबर आदि को भरें।
    • सारी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट करे।
    • इसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड उपलब्ध करवा दिया जाता है। स्माम-किसान-योजना
  6. साइन इन Sign In पर जाये
    • इसके बाद आप DBT पेज पर दिए गए साइन इन पर क्लिक दें।
    • क्लिक करने के बाद लॉगिन का टाइप खुल जाता है इसमें आप फार्मर पर क्लिक कर दे। स्माम-किसान-योजना-ऑनलाइन-पंजीकरण
  7. लॉगिन करें
    • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाता है जिसमे आप दिए हुआ यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर कर Sign In पर क्लिक कर दे।
  8. Farmer Basic Details को भरें
    • इसके बाद फार्मर बेसिक डिटेल्स पर क्लिक कर अपने बैंक से सम्बंधित जानकारी और जमीन से सम्बंधित जानकारी और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर तथा अन्य मांगी गयी जानकारी को भर कर सबमिट कर दे। इसके बाद आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाता है और आपको पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जाता है।

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना

स्माम किसान योजना आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखे ?

स्माम किसान योजना आवेदन की स्थिति आप तभी देख सकते है जब आपका पंजीकरण पूर्ण हो गया होगा यदि आपको पंजीकरण नंबर प्राप्त हो गया है तो आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

  • सर्वप्रथम स्माम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज के Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद direct benefit transfer पेज खुल जाता है इसमें आपको tracking पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ट्रैकिंग एप्लीकेशन Tracking Application पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाता है जिसमे आपको अपना पंजीकरण नंबर भरना होगा।
  • पंजीकरण नम्बर को भरने के बाद आपकी आवेदन की स्थिति दिख जायेगी।

SMAM Kisan Yojana से मिलने वाली सब्सिडी को कैलकुलेट कैसे करें ?

स्माम किसान योजना से मिलने वाली सब्सिडी किसान के आर्थिक स्थिति और उसके जाती पर निर्भर करती है। इस योजना से मिलने वाली सब्सिडी को आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है यदि आप किसी उपकरण को खरीदना चाहते है तो इस पर मिलने वाली सब्सिडी को आप ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से चेक कर सकते है। यदि आप लाभार्थी है और सब्सिडी को calculate करना चाहते है तो नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये तथा इसके बाद DBT पेज को खोले।
    1. DBT पेज पर सब्सिडी कैलकुलेट Subsidy calculator के ऑप्सन पर क्लिक करें। स्माम-किसान-योजना-सब्सिडी-कैलकुलेटर
  2. Subsidy calculator पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाती है।
    1. इस पेज पर पूछी गयी जानकरी जैसे स्टेट, जेंडर, फार्मर टाइप, स्कीम नाम, फार्मर कैटेगरी, विक्रेता द्वारा बेची राशि और कार्यान्वयन Implement को भर कर show पर क्लिक करें। SMAM Yojana
  3. इसके बाद आपको कितनी सब्सिडी मिल रही है बता दिया जाता है।

स्माम किसान योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर :

क्या स्माम योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है ?

हाँ, स्माम योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते हैं।

स्माम किसान योजना में किसानो को कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

स्माम किसान योजना में किसान की आर्थिक स्थिति और जाति वर्ग के अनुसार सब्सिडी मिलेगी।

SMAM Kisan Yojana से मिलने वाली सब्सिडी को कैलकुलेट कैसे करें ?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DBT पेज खोलें और सब्सिडी कैलकुलेट Subsidy calculator पर क्लिक करें। अगले पेज पर पूछी गयी सभी जानकारी भरें और show के विकल्प पर क्लिक कर दें। विस्तार से जानने के लिए आप हमारे लेख को पढ़ सकते हैं।

स्माम किसान योजना आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखे ?

स्माम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप को Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization पर क्लिक करना होगा। इसके बाद direct benefit transfer के पेज पर ट्रैकिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद tracking application पर क्लिक करने के बाद अपनी पंजीकरण संख्या डालें। और अपनी applictaion की स्थिति देखें।

SMAM Kisan Yojana में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

कृपया इसके लिए आप हमारे लेख को पढ़ सकते हैं। हमने विस्तार से इस बारे में बताया है।

स्माम किसान योजना में आवेदन हेतु कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता होंगे ?

आधार कार्ड – लाभार्थी की पहचान करने के लिए, किसान की पासपोर्ट साइज फोटो ,जमीन के कागजात -भूमि का अधिकार (ROR) की कॉपी,बैंक पासबुक – बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ जिसमे किसान का विवरण हो,पहचान पत्र – वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में कोई एक की फोटो कॉपी
SC, ST OBC प्रमाण पत्र – SC, ST और OBC होने पर जाती श्रेणी प्रमाणित की कॉपी
पंजीकृत मोबाइल नंबर

हेल्पलाइन नंबर :

  • केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी चुनें हुए हैं जिनसे आप संपर्क कर योजना से सम्बंधित जानकारी तथा पंजीकरण करते समय होने वाली समस्या को पूछ सकते है।
उत्तर प्रदेश 8840707606, 0522-2204223
उत्तराखंड 9412058641, 0135-2771881
राजस्थान 9694000786
मध्य प्रदेश 8719962442, 0755-2583313
बिहार 9431818911
हरियाणा 9416135999
छत्तीसगढ़ 98271517776, 0771-2512348
हिमांचल प्रदेश 9418345026

Leave a Comment