स्फूर्ति योजना 2024 रजिस्ट्रेशन: SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन, लाभ व उद्देश्य

स्फूर्ति योजना 2024 रजिस्ट्रेशन: केंद्र सरकार द्वारा देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों का विकास करने के कई प्रयास किए जाते हैं, ऐसी ही एक योजना की शुरुआत भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा पारंपरिक ढंग से काम कर रहे उद्योगों का विकास करने के लिए स्फूर्ति (स्कीम ऑफ़ फण्ड फॉर अपग्रेडेशन एंड रिजनेरशन ऑफ़ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज) योजना के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देकर पारंपरिक उद्योगों में लगे कारीगरों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण के साथ फंडिंग भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए जो नागरिक स्फूर्ति योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट sfurti.msme.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

स्फूर्ति योजना रजिस्ट्रेशन: SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन, लाभ व उद्देश्य
स्फूर्ति योजना रजिस्ट्रेशन: SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन, लाभ व उद्देश्य

SFURTI Yojana में आवेदन के इच्छुक नागरिक जो योजना में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें योजना के अंतर्गत क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसमें आवेदन की किन पात्रता व दस्तावेजों की उन्हें आवश्यकता होगी, इसकी पूरी जानकारी वह इस लेख के माध्यम से जान सकेंगे जान सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जाने क्या है स्फूर्ति योजना

स्फूर्ति योजना वर्ष 2005 में लागू की गई थी, जिसका संचालन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा किया जाता है, इस योजना के माध्यम से सरकार पारंपरिक उद्योगों व कारीगरों को समूह में संगठित करने व उनका कौशल विकास कर उद्योगों को अपग्रेड करके उनकी आय में वृद्धि करने का कार्य कर रही है। इससे देश का विकास होगा, समूह बनने से मजबूती बढ़ेगी और व्यापार लंबे समय तक चल सकेगा, इसके साथ ही कारीगरों को अधिक से अधिक फण्ड उपलब्ध करवाया जा सकेगा। स्फूर्ति योजना के बेहतर संचालन हेतु सरकार द्वारा योजना में 2.3 करोड़ रूपये की राशि को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 का बजट पेश करते हुए वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा बांस, खादी आदि के उद्योग के लिए 100 नए समूह बनाए जाने की बात कही गई, जिसके माध्यम से 50 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जा सकेगा।

SFURTI Yojana 2024: Details

आर्टिकल स्फूर्ति योजना ऑनलाइन आवेदन
लांच की गई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा (MSME)
साल 2024
योजना शुरू की गई वर्ष 2005
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
योजना के लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्यपारंपरिक उद्योग को विकास कर रोजगार
के अवसरों को बढ़ावा देना
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट sfurti.msme.gov.in

स्फूर्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

इस योजना में आवेदन करने वाले नार्गिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • स्फूर्ति योजना के माध्यम से देश में ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक उद्योगों व कारीगरों का विकास किया जाएगा।
  • योजना के तहत स्थिर उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
  • इस योजना के माध्यम से कारीगरों के कौशल विकास के लिए उन्हें ट्रेनिंग के साथ साथ फाइंडिंग भी प्रदान की जाएगी।
  • SFURTI Yojana के माध्यम से ग्रामीण उद्योगों के लिए समूहों का निर्माण किया जाएगा, जिससे उद्योग में मजबूती बढ़ेगी और व्यापार लंबे समय तक चल सकेगा।
  • सरकार द्वारा योजना में उद्योग के पुनः विकास के लिए 1 करोड़ से 8 करोड़ का फण्ड दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत बांस, खादी शहद और गोंद जैसे ग्रामीण एमएसएमई उद्योगों से जुड़े कारीगरों का विकास किया जा सकेगा।
  • इस योजना के माध्यम से देश के 50 हजार कारीगरों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • देश में उद्योगों के रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे, जिससे बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकेगा।

SFURTI Yojana में आवेदन की पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • स्फूर्ति योजना में आवेदन करने वाले नागरिक भारतीय निवासी होने आवश्यक है।
  • आवेदक नागरिक की आयु यदि 18 वर्ष या इससे अधिक है तो ही वह योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
  • योजना में आवेदन करने वाले नागरिक पारंपारिक उद्योग में कार्य करने वाले होने चाहिए।

स्फूर्ति योजना के आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक की पासबुक

SFURTI योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

स्फूर्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह रजिस्ट्रेशन की प्रकरिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • आवेदक को सबसे पहले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। SFURTI-Yojan-registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको मेन्यू में Sign up का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।SFURTI-Yojana-registration-form
  • अब अगले पेज में आपक एजेंसी टाइप का चयन करके ऑर्गनाइज़ेशन कैटेगरी का चयन करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर दें।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • अब आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment