SBI New Interest Rate: SBI ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, देखें क्या है नया इंट्रेस्ट रेट

SBI Fixed Deposit New Interest Rate: आज के समय में आय की बचत का सबसे बेहतर उपाय एफडी खुलवाकर किया जा सकता हैं, यह एक बहुत ही बेहतर विकल्प है जो बैंकों द्वारा नागरिकों को खोली गई एफडी पर तय किए गए समय तक बेहतर ब्याज दरें प्रदान करवाता है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भी अपने ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी की है। एसबीआई द्वारा शुरू की गई नई ब्याज दरों को वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) के लिए पाँच वर्ष या इससे अधिक अवधि के रिटेल टर्म डिपोजिट पर लगने वाले ब्याज के अलावा 0.30% फीसदी अतिरिक्त ब्याज 7 दिनों से 10 वर्षों के लिए एफडी जमा करने पर प्राप्त हो सकेगा, यानी आम ग्राहकों को मिलने वाले ब्याज के मुकाबले 0.80 फीसदी अधिक ब्याज इन्हे प्रदान किया जाएगा।

SBI Fixed Deposit New Interest Rate: एसबीआई ने बढ़ाई FD की ब्याज़ दरें, देखें क्या है नया इंट्रेस्ट रेट
SBI Fixed Deposit New Interest Rate: एसबीआई ने बढ़ाई FD की ब्याज़ दरें, देखें क्या है नया इंट्रेस्ट रेट

एसबीआई की बल्क टर्म डेपोजिट स्कीम

एसबीआई ने ग्राहकों के लिए जारी की गई एफडी स्कीम के तहत बल्क टर्म डिपोसिट यानी 2 करोड़ या इससे अधिक डिपोसिट के मामले में ग्राहकों को 6 महीने (180 दिन) या दो साल से कम अवधि की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरों को सामान्य नागरिकों को मिलने वाले ब्याज दर के अतिरिक्त 0.50 फीसदी यानी सालाना 3.50 फीसदी किया गया है वही सामान्य नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 0.10 फीसदी बढ़ाकर सालाना 3 फीसदी किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जानिए SBI के नए एफडी इंटरेस्ट रेट

अवधि (Tenors)ब्याज दरें रेगुलर कस्टमर के लिए ब्याज दरें सीनियर सिटीजन्स के लिए
7 दिन से 45 दिन 3.40%
46 दिन से 179 दिन 3.90%4.40%
180 दिन से 210 दिन 4.40% 4.90%
211 दिन से 1 वर्ष से कम 4.40% 4.90%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 5.00% 5.50%
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 5.10% 5.60%
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 5.30% 5.80%
5 वर्ष और 10 वर्ष तक 5.40% 6.20%

एसबीआई फिक्स्ड डिपोजिट योजना के प्रकार

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए अलग-अलग प्रकार की फिक्स डेपोसिट स्कीम का लाभ प्रदान किया गया है, जिसमे पूरी पाँच तरह की फिक्स डिपोजिट का लाभ नागरिक प्राप्त कर सकेंगे जैसे

  • SBI Term Deposite
  • SBI Annuity Deposite Scheme
  • SBI Wecare
  • SBI Tax Saving Scheme
  • SBI Fix Deposite Reinvestment Plan

टर्म वाइज एसबीआई की एफडी ब्याज दरें

एसबीआई द्वारा टर्म वाइज एफडी की ब्याज दरें तय की गई हैं, जिनकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

  • SBI Long Term Deposite : एसबीआई द्वारा लॉन्ग टर्म डिपोजिट के तहत ग्राहकों को 5 वर्ष से 10 वर्ष की अवधि तक एफडी पर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है।
  • SBI Medium Term Deposite : मेडियम टर्म की एफडी पर फिक्स डिपोजिट की अवधि 1 साल से 5 साल तक की होती है, जिसमे ग्राहकों को बैंक द्वारा 5.00 फीसदी से लेकर 5.30 फीसदी सालाना ब्याज दर प्रदान किया जाता है।
  • SBI Short Term Deposite : के अंतर्गत ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 1 वर्ष की अवधि के लिए फिक्स डिपोजिट करवाना होता है, जिसमे ग्राहकों को सालाना 2.90 से 4.40 फीसदी के बीच ब्याज राशि प्रदान की जाती है।
  • Senior Citizen Fix Deposite : के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स डिपोजिट करने पर सालाना 3.40 से 6.20 तक का ब्याज दर प्रदान किया जाता है जिसमे SBI वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर भी प्रदान करता है।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Leave a Comment