SDM Full Form in Hindi | एसडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में

हमारे देश में बहुत सी परीक्षाओं का आयोजन होता है। जिसकी मदद से देश में बहुत से अफसर बनते है। आप सभी यह भी जानते होंगे की हम UPSC की बात कर रहे है। जी हाँ दोस्तों यह ही वह परीक्षा है जिसकी मदद से देश में बड़े बड़े आईएएस और आईपीएस अफसर बनते है। आपको यह भी बता दे की UPSC भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं मे से एक है। तो दोस्तों आप सभी को यह भी बता दे की इसके अलावा भी देश में कई अन्य परीक्षाएं होती है। जैसे की – PCS .यह भी एक कॉम्पिटिटिव एग्जाम है।

आप सभी यह तो जानते होंगे की UPSC का एग्जाम देकर विद्यार्थी बड़े अफसर बनते है जैसे की – डीएम, कलेक्टर, आईएएस आदि , लेकिन अगर कोई विद्यार्थी PCS का एग्जाम क्लियर कर लेता है तो वह भी एक सरकारी अफसर बनता है। जैसे की – एसडीएम (SDM), डीएसपी (DSP), एआरटीओ (ARTO), बीडीओ (BDO) डीएम की अनुपस्थिति में जिले का सभी कार्यभार एसडीएम के द्वारा ही संभाला जाता है। क्योंकि एसडीएम डीएम का ही एक जूनियर पद होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
SDM Full Form in Hindi | एसडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में
SDM Full Form in Hindi | एसडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में

तो दोस्तों वैसे तो आप सभी डीएम की फुल फॉर्म जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप एसडीएम की फुल फॉर्म जानते है। अगर नहीं तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख के जरिये आप सभी को SDM के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करने वाले है जैसे की – SDM full form in hindi और sdm क्या होता है ?आदि जैसी कई अन्य जानकारी। यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

SDM full form in hindi

तो दोस्तों अब हम आप सभी को यहाँ पर एसडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में बताने वाले है। तो अगर आप भी इसकी फुल फॉर्म जानना चाहते है तो कृपया दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े

एसडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में कुछ इस प्रकार है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • SDM full form in english – SUB-DIVISIONAL MAGISTRATE
  • SDM full form in hindiउप प्रभागीय मजिस्ट्रेट/न्यायाधीश

SDM kya hota hai ?

तो दोस्तों जैसा की हमने आप सभी को बताया है की एसडीएम का फुल फॉर्म SUB-DIVISIONAL MAGISTRATE होता है। जिसको हिंदी में उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट/न्यायाधीश के नाम से भी जाना जाता है। आप सभी को यह बता दे की एसडीएम भी एक ऊँची पद की सरकारी नौकरी होती है। एसडीएम के अंतर्गत राज्य के कुछ जिलें आते है और उन जिलों में एसडीएम काफी सारी चीजों को कण्ट्रोल कर सकता है। हर राज्य में एक व्यक्ति को एसडीएम के रूप में चयनित किया जाता है। उस जिलें के काई सारे कार्यों को एसडीएम को ही सौंपा जाता है।

उसके साथ साथ उस जिलें में जितनी भी सरकारी जमीने है उनकी देख रेख का कार्य और उनकी जानकारी का कार्य एसडीएम को ही सौंपा जाता है। आप सभी को यह भी बता दे की एसडीएम को प्रमोशन भी दिया जाता है और उसको प्रमोशन देने पश्चात एसडीएम को डीएम भी बना दिया जाता है। एसडीएम की सैलरी 53,000 से 67.700 रूपए। इसके साथ साथ सरकार इनको कई सरकारी भत्तों का लाभ भी प्रदान करती है।

एसडीएम को और भी कई अन्य कार्य सौंपे जाते है जो कुछ इस प्रकार है –

  • एसडीएम जिलें हो रही हर एक गैर कानूनी कार्यवाही पर गौर करने का कार्य एसडीएम का होता है।
  • जिलें में सीमांकन और अतिक्रमण से निपटने का कार्य भी एसडीएम का ही होता है।
  • राज्यों और जिलों में राज्यसभा और विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करवाने का कार्य एसडीएम का ही होता है।
  • शादियों का रजिस्ट्रेशन करवाना और प्रमाण पत्र एवं एससी एसटी के पत्र और जन्म प्रमाण पत्र आदि जैसे पत्रों को प्रदान करने का कार्य भी एसडीएम का ही होता है।
  • जिलें की सार्वजानिक भूमियों का संरक्षण करना और जमीनों का पंजीकरण करने का कार्य भी एसडीएम का ही होता है।
  • जिलें में होने वाले आपदा का प्रबंधन करने का कार्य भी एसडीएम का ही होता है।

यह भी अवश्य जानिए

आईएएस का फुल फॉर्म क्या है – IAS Full Form in Hindi ? 

UPSC Full Form in Hindi: यूपीएससी का मतलब क्या होता है?

डीएम का फुल फॉर्म क्या होता है | DM Ka Full Form Kya Hota Hai

एसडीएम को मिलने वाली सुविधाएँ

तो दोस्तों आप सभी को यह बता दे की एसडीएम भी एक ऊँचे पद की नौकरी होती है। इसलिए एसडीएम को भी सरकार के द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की जाती है तो अगर आप भी यह जानना चाहते हो की एसडीएम को क्या क्या सुविधाएँ प्रदान की जाती है तो दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

  • एसडीएम के द्वारा रहने के लिए एक घर प्रदान किया जाता है।
  • एसडीएम को कई जगहों पर जाने के लिए सरकारी गाडी भी प्रदान की जाती है। उस गाड़ी को चलाने के लिए एक ड्राइवर भी होता है जिसको सैलरी सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है।
  • एसडीएम के घर में चल रही बिजली के बिल का भुगतान भी सरकार के द्वारा किया जाता है।
  • एसडीएम को एक सिक्योरिटी गार्ड और एक नौकर भी प्रदान किया जाता है जो की उनके घर में कार्य कर सकें।
  • राज्य में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का खर्च और उस स्थान पर रहने का खर्च भी सरकार के द्वारा दिया जाता है।
  • सरकार के द्वारा एसडीएम को मोबाइल कून्नेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है जिसका खर्च भी सरकार के द्वारा किया जाता है।

SDM full form in hindi से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर यहाँ जाने

एसडीएम का फुल फॉर्म क्या होता है ?

SDM full form in english – SUB-DIVISIONAL MAGISTRATE
SDM full form in hindi – उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट/न्यायाधीश

SDM की सैलरी कितनी होती है ?

एसडीएम की सैलरी 53,000 से 67.700 रूपए। इसके साथ साथ सरकार इनको कई सरकारी भत्तों का लाभ भी प्रदान करती है।

SDM बनने के लिए कौनसी परीक्षा पास करनी होती है ?

एसडीएम बनने के लिए PCS की परीक्षा क्लियर करनी होती है तब ही कोई एसडीएम बन पाता है।

एसडीएम के कार्य क्या होते है ?

एसडीएम के बहुत से कार्य होते है जिनके बारे में हमने इस लेख में बताया है। तो कृपया लेख को अंत तक पढ़े।

Leave a Comment