SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? – SC, ST And OBC Full Form and Meaning in Hindi 

अगर आप भी यह जानना चाहते है की आप किस वर्ग में आते है? और इन वर्गों को SC, ST और OBC में बांटा गया है क्या SC,ST,और OBC की फुल फॉर्म पता है ? आप सभी इस बाते से परिचित तो होंगे ही की भारत देश में कई प्रकार के नागरिक रहते और हर नागरिक अलग-अलग जाति या धर्म का है। अनेक जाति के लोग होने के कारण उनको अलग-अलग वर्गों में रखा गया है। जब भी हम कोई सरकारी फॉर्म भरने जाते हैं या फिर कोई डॉक्यूमेंट भरते है तो उसमे एक विभाग जाति का भी होता है जिसमे हम अपनी जाति न बताकर SC, ST और OBC में से कोई एक भरते है।

जिसके आधार पर सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाओं में केटेगरी के आधार पर भी छूट मिलती है। जातियों के अलावा अल्पसंख्यक धर्म को भी भी इन श्रेणियों में रखा गया है। जैसे मुस्लिम धर्म के लोगो को ओबीसी में आते है। अगर नहीं पता तो निश्चिंत हो जाइये क्योंकि आज इस लेख द्वारा हम आपको बताने वाले है की SC,ST और OBC क्या होते है और इनकी फुल फॉर्म क्या होती है ?  

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? - SC, ST And OBC Full Form and Meaning in Hindi 
SC, ST And OBC Full Form and Meaning in Hindi 

SC, ST and OBC Full Form in Hindi

एससी की फुल फॉर्म क्या होती है – SC Full Form in Hindi

SC Full Form in Hindi – Scheduled Castes जिसे हिंदी में अनुसूचित जाति कहा जाता है

अनुसूचित जाति / श्रेणी में ऐसी जातियों को रखा गया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी पिछड़ी हुई है। आजादी के बाद से अनुसूचित जातियों को निचले स्तर की जाति समझा जाता है। इनके साथ भेदभाव होता रहा है जिस वजह से इन्हे आगे बढ़ने के सामान अवसर नहीं मिल पाए। इस वर्ग में उन जातियों को शामिल किया है जो कपडे धोना ,मैला ढोना, मछली पकड़ना और नाली साफ़ करना जैसे कार्य करते है।

इन जातियों के लोगों को ऊँची जातियों के लोगो को छूने की अनुमति नहीं होती थी। लम्बे समय तक इन जातियों को काफी यातनाओं से गुजरना पड़ा है। लेकिन अब हालत वैसे नहीं है इन जातियों के लोगो को दलित के नाम से भी जाना जाता है। गाँधी जी ने इस वर्ग के लोगो को लोगो को वाल्मीकि और हरिजन जैसे ख़ास नाम दिए है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एसटी की फुल फॉर्म क्या होती है – ST Full Form in Hindi

ST की फुल फॉर्म – Scheduled Tribe जिसे हिंदी में अनुसूचित जनजाति कहा जाता है

ST भारत के आदिवासी हैं जो जंगल में रहते है ,खानाबदोश आदिवासी भी है। वे किसी भी संघठन धर्म का हिस्सा नहीं है – उन्हें बहिस्कृत माना जाता है। उनकी अपनी ड्रेसिंग शैली ,परम्पराये ,भोजन और संस्कृति हैं। इन कास्ट के लोग जंगल में रहने की वजह से इनका बाहरी दुनिया से इतना संपर्क नहीं होता जिसकी वजह से इस कास्ट के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। लेकिन पूर्वोत्तर के कई क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों की स्थिति पहले से बेहतर है।

ओबीसी की फुल फॉर्म क्या होती है – OBC full form in hindi

OBC की फुल फॉर्म – Other Backward Caste जिसे हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग कहा जाता है

इन वर्ग में आने वाले लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग भी कहा जाता हैं। ST ,SC के अलावा तीसरी वर्ग जिसको सरकारी नौकरीओं या फिर योजनाओं में आरक्षण मिलता है वो OBC वर्ग के लोग होते हैं। ये लोग उच्च और निचले वर्ग के बीच में आने वाले वाली कई जातियां OBC में आती है। इस श्रेणी में आने वाले जातियों को आर्थिक रूप से पिछड़ा माना जाता है। कई पिछड़ी जाति के अलावा मुस्लिम धर्म जैसे अल्पसंख्यक वर्ग भी OBC में आते है। यदि आप भी अपनी आरक्षित सुविधाओं को पाना चाहते है तो उसके लिए आपको जाति प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है जिसके आधार पर आपको आपकी जाति के अनुसार आरक्षित सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी

यह भी पढ़िए

ओबीसी जाति लिस्ट PDF (पिछड़ी जाति की सूची)

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऐसे बनाएं | OBC Jaati Praman Patra

SC ST and OBC से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर

किस वर्ग के लोगों के लिए 15 % सीट आरक्षित कर दी गयी है ?

SC वर्ग के लोगो के लिए 15 % सीट आरक्षित कर दी गयी है।

गाँधी जी ने निचले वर्ग के लोगो को कौनसे ख़ास नाम दिए है ?

गाँधी जी ने निचले वर्ग के लोगो को वाल्मीकि और हरिजन जैसे खास नाम दिए हैं।

OBC full form in Hindi ?

OBC की फुल फॉर्म Other Backward Caste है।

ST वर्गों के लोगो में किनको गिना जाता है ?

ST वर्गों में आदिवासियों को गिना जाता है।

Leave a Comment