(पंजीकरण) समर्थ योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Samarth Yojana लॉगिन

समर्थ योजना का आरम्भ भारत सरकार द्वारा किया गया है। केंद्र सरकार देश को वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहती है। समर्थ योजना को विश्व स्तर पर चलाया जाएगा जिससे सभी प्रशिक्षणों को कपड़ा उत्पादन के बारे में बताया जाएगा और इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। भारत के 18 राज्यों ने इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए साथ दिया है। जिसमे 3.6 लाख बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। Samarth Yojana को वस्त्र मंत्रालय सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे भारत के सभी राज्यों की भागीदारी है। इस योजना के माध्यम से कई लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे देश में बेराजगारी कम होगी। इस लेख के द्वारा हम आपको Samarth Yojana 2024 के बारे में बताएंगे की योजना के लिए आवेदन कैसे करना है, क्या लाभ है, क्या क्या दस्तावेज जरुरी है आदि।

उन्नत भारत अभियान योजना उद्देश्य लाभ व विशेषताएं

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
(पंजीकरण) समर्थ योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Samarth Yojana लॉगिन
(पंजीकरण) समर्थ योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Samarth Yojana लॉगिन
योजना का नाम समर्थ योजना 2024
किसके द्वारा बनाई गई भारत सरकार द्वारा
मंत्रालय वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार
साल 2024
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाना
आधिकारिक वेबसाइट samarth-textiles.gov.in

समर्थ योजना 2024 के लाभ तथा विशेषताए

  • Samarth Yojana के अंदर केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको को वस्त्र उत्पादन से सम्बंधित प्रक्रिया सिखाई जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से लोग कौशल विकास के बाद अपना कारोबार भी शुरू कर सकते है।
  • आज लगभग 75% महिलाए कपड़ा क्षेत्र में काम कर रही है। आज भी यह ग्रामीण भारत में एक बहुत बड़ा कमाई का साधन है। यह योजना महिलाओ को भी बढ़ावा देगी।
  • इस योजना के तहत भारत के 18 राज्यों के हस्ताक्षर लिए गए है।
  • यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निः शुल्क है।
  • इस योजना के अंतर्गत वस्त्र उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे की विश्व व्यापर में भारत के निवेश की क्षमता बढ़ेगी।
  • इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले लोगो को भी सरकार द्वारा रोजगार दिलाया जा सकता है।
  • Samarth Yojana के तहत अगले 3 साल की अवधि में 10 लाख लोगो को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस योजना में पुरुष और महिलाए दोनों आवेदन कर सकते है।

Samarth Yojana में शामिल राज्य

  1. अरुणांचल प्रदेश
  2. जम्मू कश्मीर
  3. केरला
  4. मिजोरम
  5. तमिल नाडु
  6. तेलंगाना
  7. उत्तर प्रदेश
  8. आंध्र प्रदेश
  9. आसाम
  10. मध्य प्रदेश
  11. त्रिपुरा
  12. कर्नाटक
  13. उड़ीसा
  14. मणिपुर
  15. मेघालय
  16. हरियाणा
  17. उत्तराखंड
  18. झारखण्ड

समर्थ योजना में सिखाए जाने वाले काम

  • तैयार परिधान
  • बुने हुए कपड़े
  • धातु हस्तकला
  • हस्तकला
  • हथकरघा
  • कालीन आदि।

योजना का उद्देश्य

समर्थ योजना का मुख्य उद्देश्य है भारत को वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ाना। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिको का कौशल विकास होगा साथ ही बेरोज़गारी कम होगी और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार मिलेगा। इस माध्यम से उन्हें नौकरिया मिलेगी और साथ ही वो अपना व्यवसाय करने में भी सक्षम होंगे। Samarth Yojana के माध्यम से भारत वैश्विक स्तर पर वस्त्र क्षेत्र में तरक्की कर पाएगा और साथ ही प्रशिक्षण के बाद सभी लाभार्थियों को वस्त्र क्षेत्र से जुड़े विब्भिन कार्यो में नौकरिया दि जाएगी।

Samarth Yojana में महिलाओ का योगदान

कपड़ा उद्यान में काम करने वालो की मात्रा में सबसे ज्यादा महिलाए है। लगभग 75% महिलाए हमारे देश में वस्त्र उत्पादन में काम करती है। महिलाओ के लिए आगे बढ़ने का बहुत अच्छा मौका है। Samarth Yojana में महिलाए भी आवेदन कर सकती है। समर्थ योजना में सरकार का फोकस महिलाओ की तरफ है की ज्यादा से ज्यादा महिलाए इस योजना का हिस्सा बने।

आवेदन हेतु दस्तावेज
  • समर्थ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों का भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Samarth Yojana 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको समर्थ योजना की आधिकारिक वेबसाइट samarth-textiles.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अब होमपेज खुलकर आजाएगा। जैसे ऊपर फोटो में दिखाया गया है।
  • अब इसके बाद होम पेज पर आपको CANDIDATE REGISTRATION के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा। जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे नाम ,मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी ,डेट ऑफ़ बर्थ , एड्रेस आदि भरनी होगी।
  • सब जानकारी भरने के बाद आपको SUBMIT के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बस इसी प्रकार आप समर्थ योजना 2024 में आवेदन कर सकते है।

समर्थ योजना में एमपनेलमेंट लॉगिन कैसे करे

समर्थ योजना में एमपनेलमेंट लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • एमपनेलमेंट लॉगिन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samarth-textiles.gov.in पर जाना होगा।
  • अब इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • फिर उस होमपेज पर आपको एमपनेलमेंट लॉगिन का विकल्प दिखेगा आपको उस विकल्प क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ये फॉर्म खुलकर आएगा जैसा ऊपर फोटो में है अब इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे यूजर टाइप ,ईमेल ,पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करिये।
  • और अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करे।
  • इसी प्रकार आप एमपनेलमेंट लॉगिन कर सकते है।

Samarth Yojana में MIS LOGIN कैसे करे

  • समर्थ योजना 2024 में MIS LOGIN करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट samarth-textiles.gov.in/mis पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।
  • अब इस होमपेज पर आपको MIS LOGIN का विकल्प मिलेगा उस विकल्प पर क्लिक करो।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।
  • अब इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे यूजर टाइप , पासवर्ड , ईमेल और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन क्लिक करो।
  • इसी तरह आप समर्थ योजना में MIS LOGIN कर पाएगे।

समर्थ योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

समर्थ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

समर्थ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट samarth-textiles.gov.in है।

इस योजना के लिए कितने राज्यों ने हस्ताक्षर किये है ?

इस योजना के लिए 18 राज्यों ने हस्ताक्षर किये है।

समर्थ योजना के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

समर्थ योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए फिर उसके बाद होमपेज पर आपको कैंडिडेट रेजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म खुलेगा उस्मि जो जानकारी पूछी गई है उसको भरे और सबमिट करे इसी प्रकार आप आवेदन कर सकते है।

समर्थ योजना का हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी क्या है ?

हेल्पलाइन नंबर – 1800-258-7150
ईमेल –  [email protected],[email protected]

हेल्पलाइन नंबर

समर्थ योजना 2024 से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में बता दी गई है। आपको इस योजना के बारे में जो भी जानना है आप इस आर्टिकल की मदद से जान सकते है इसके आलावा अगर आपको और कोई भी जानकारी लेनी है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Samarth Helpline Number: 1800-258-7150
Email: [email protected],[email protected]

Leave a Comment