Salman Khan Net Worth, Age, Height, Weight, Biography

फिल्मजगत के फेमस अभिनेता सलमान खान के नाम से तो आप सभी परिचित होंगे और आपने सलमान खान की मूवीज भी देखी होगी आज भारत में शायद ही ऐसा कोई हो जिसने सलमान खान का नाम नहीं सुना हो। भारत तो भारत सलमान खान के तो चर्चे बहार विदेशो में भी बहुत है। उनका एक्टिंग का हुनर बहुत ही काबिलियत तारीफ है। आपने भी सलमान खान का नाम बहुत बार सुना होगा या उनकी मूवी भी देखी होगी, या शायद आप भी उनके फैन हो, लेकिन क्या आप Salman Khan Net Worth, Age, Height, Weight, Biography के बारे में जानते है यदि नहीं, तो ये आर्टिकल ख़ास आपके लिए ही है आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से बतायेगे सलमान खान के बारे में और जानेगे Salman Khan Net Worth, Age, Height, Weight, Biography और उनसे जुडी और भी बहुत सी रोचक जानकारिया। तो चलिए जानते है बॉलीवुड का भाई जान कहे जाने वाले सलमान खान के बारे में।

Salman Khan Net Worth, Age, Height, Weight, Biography
Salman Khan Net Worth, Age, Height, Weight, Biography

यह भी जाने :- Nepotism meaning in Hindi

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Salman Khan Net Worth, Age, Height, Weight, Biography

प्रारंभिक जीवन

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 में इंदौर, मध्यप्रदेश(भारत) में हुआ था। इनके पिता जी का नाम सलीम खान (स्क्रिप्ट राइटर) और माता जी का नाम सुशीला चरक है। सुशीला चरक जी का जन्म हिन्दू मराठी परिवार में हुआ था लेकिन जब उन्होंने सलीम खान से शादी की थी तो तब उन्होंने इस्लाम क़बूल करते हुए अपना नाम सलमा रख लिया था। सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। सलमान खान पांच भाई बहन है उनके भाइयो का नाम अरबाज खान और सुहैल खान है तथा बहनो का नाम अर्पिता और अलवीरा है। सलमान खान की दूसरी माता जी का नाम हेलन है।

सलमान खान ने प्राथमिक शिक्षा सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से हासिल की है। जिसके बाद की शिक्षा उन्होंने सेंट स्टैनिसलॉस हाई स्कूल बांद्रा (मुंबई) से प्राप्त की जिसके बाद वे अपनी स्नातक की पढाई के लिए सेंट ज़ेवियर कॉलेज में प्रवेश लिया लेकिन स्नातक की पढ़ाई उन्होंने बीच में अधूरी ही छोड़ दी थी क्योंकि उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में ही थी और उन्होंने अपनी पढाई अधूरी छोड़ कर अपने लिए एक्टिंग का करियर चुना।

सलमान खान का लाइफस्टाइल

सलमान खान अपने परिवार के साथ मिल-जुलकर रहते है। इनका घर मुंबई में है जिसका नाम गैलेक्सी है जिसकी कीमत लगभग 150 करोड़ है, करीब 40 सालो से सलमान और उनकी फैमिली इसी गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते है। सलमान खान का पनवेल में एक फार्महाउस भी है अनुमान के अनुसार फार्महाउस की कीमत 80 करोड़ है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बॉलीवुड में सुल्तान अपनी रियल लाइफ में भी किसी सुल्तान जैसी ही जिंदगी व्यतीत करते है। उनके पास दुनिया की लक्ज़री और महंगी कारे है जैसे – ऑडी, मर्सिडीज, पोर्स, लैम्बॉर्गिनी, BMW, रेंज रोवर आदि। इनके पास बाइक का भी अच्छा खासा कलेक्शन है जिनमे रॉयल एनफील्ड, कावस्की, यामाहा जैसी कई बाइक्स है। सलमान को पेंटिंग करने का बहुत शोक है।

Salman Khan Net Worth

सलमान खान फिल्म जगत में अभिनेता के साथ-साथ डायरेक्टर, रियलिटी शो में एंकर, ब्रांड एम्बेस्डर भी है। सलमान खान की कुल कमाई 355 मिलियन डॉलर है जोकि भारतीय मुद्रा में लगभग 2850 करोड़ रुपए है यानी सलमान खान की Net Worth 2850 करोड़ है। उनकी एक महीने के कमाई लगभग 16 करोड़ रूपए है और सालाना कमाई लगभग 220 करोड़ है। सलमान खान एक फिल्म में एक्टिंग के लिए 60 करोड़ रुपए चार्ज करते है।

यह भी पढ़े :- 2023 में आने वाली बॉलिवुड फिल्में

सलमान खान की Age, Height, Weight

  • सलमान खान की उम्र 57 वर्ष है जोकि 27 दिसंबर 2023 में 58 हो जाएगी। सलमान खान का वजन लगभग 75 किलो है, और हाइट 5 फ़ीट 6 इंच है। इनकी आखो का रंग भूरा है और बालो का रंग काला है। सलमान की छाती 45 इंच , कमर 35 इंच है।

सलमान खान का फिल्म करियर और अवार्ड्स

सलमान खान को बॉलीवुड में काम करते करते 35 वर्ष हो चुके है, इन 35 वर्षो में इन्होने फिल्मजगत को बहुत सी शानदार हिट फिल्मे दी है।सलमान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी सन 1988 में सिनेमा घरो में आई थी, जिसमे उन्होंने सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने फिल्मजगत में बहुत सी हिट फिल्मे दी है जैसे, वांटेड, टाइगर, टेरनाम, एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान बॉडीगार्ड। साल 2010 से ये रियलिटी शो बिग-बॉस की भी एंकरिंग कर रहे है। सलमान खान अभी तक 100 फिल्मो में अभिनय कर चुके है।

  • 1990 में Filmfare Award for Best Male Debut ( मैंने प्यार किया )
  • 1999 Filmfare Award for Best Supporting Male Actor (कुछ कुछ होता है)
  • 2002 Bollywood Movie Award For Most Sensational Actor
  • 2008 Indian Telly Award For Best Anchor
  • 2008 Jodi Of The Year (with Govinda)
  • 2009 Indian Telly Award
  • 2009 ITA Award For Best Anchor
  • 2011 Screen Award For Best Actor (दबंग)
  • 2012 Best Chilfdren’s Film (चिल्लर पार्टी)
  • 2015 Best Actor ( एक था टाइगर, दबंग 2)
  • 2015 Best Film Of The Year(बजरंगी भाईजान)
  • 2016 Screen Award Of Best Film (बजरंगी भाई जान)
  • 2016 National Film Award for Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment( बजरंगी भाईजान)
  • 2017 best Actor (सुल्तान)
  • 2012 Star Of The year (बॉडीगार्ड, रेडी)
  • 2018 Best Entertainment Presenter (बिग बॉस)

सलमान खान के फैंस

  • जैसे-जैसे सालमन की कोई नयी फिल्म आती है वैसे-वैसे ही उनकी फैंस फोल्लोविंग बढ़ती जाती है। बढ़ते समय के साथ सलमान के फैंस की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इन्होने लोगों के दिलो में अपनी एक अलग जगह बना ली है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उनके बहुत फोल्लोवेर्स है इंटाग्राम पर 60 मिलियन फोल्लोवेर्स, फेसबुक पर 51 मिलियन फोलोवर्स, यूट्यूब पर 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

बीइंग ह्यूमन (Being Human)

  • बीइंग ह्यूमन एक समाज-कल्याण संस्था है जो मुंबई में स्थित है। जिसको बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 2007 में स्थापित किया है। ये संस्था पिछड़े वर्ग के लोगो के स्वास्थ्य और उनकी शिक्षा का जिम्मा उठाने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी। 2013 में बीइंग ह्यूमन में फोर्टिस अस्पताल के साथ पार्टनरशिप करके जन्मजात हृदय रोगो से जुड़े बच्चो के इलाज के लिए योजना बनाई थी। जिसे लिटिल हार्ट नाम दिया गया था। संस्था के लिए अनुदान का मुख्य स्त्रोत बीइंग ह्यूमन की वस्तुओ की बिक्री है। बीइंग ह्यूमन ब्रांड ने 2016 में 300 करोड़ कमाए थे। मुंबई में स्थित अक्षरा स्कूल में 200 बच्चो की पढाई का पूरा खर्चा बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन उठाती है।

सलमान खान का ब्रेसलेट Salman khan’s Bracelete

  • सलमान खान के हाथ में आपने हमेशा ही एक ब्रेसलेट देखा होगा जिसमे नीले रंग का पत्थर लगा हुआ है उस नीले रंग के पत्थर को फ़िरोज़ा कहते है। ये ब्रेसलेट उनको उनके पिता सलीम खान ने दिया था। जिसे सलमान खुद के लिए बहुत लकी मानते है

यह भी जाने :- Censor board क्या होता है

सलमान खान से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर

सलमान खान का पूरा नाम क्या है ?

सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।

सलमान खान की पहली फिल्म कौनसी है ?

सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी है जिसमे उन्होंने सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी।

सलमान खान का घर कहा है ?

सलमान खान बांद्रा मुंबई में गैलेक्सी नामक अपार्टमेंट में रहते है।

सलमान खान ने किस फाउंडेशन की स्थापना की थी ?

सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की स्थापना की थी।

Leave a Comment