प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है जिसे सरकार द्वारा देश के सभी नागरिको के लिए आयोजित किया है। इस योजना के अंतर्गत नागरिको को जीवन बीमा उपलब्ध कराई जाती है, आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। PMJJBY में न्यूनतम 18 से अधिकतम 50 वर्ष तक की आयु के नागरिक पॉलिसी खरीद सकेंगे, जिसमे प्रतियेक वर्ष आवेदकों को 330 रूपये प्रीमियम का भुगतान योजना का लाभ लेने के लिए करवाना होगा। आवदेकों को इस योजना से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर इसे जारी कर दिया गया है, जिससे नागरिक अब आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही जनसुरक्षा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
(ऑनलाइन आवेदन) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में तथा इसमें आवेदन कैसे करें बताने जा रहे हैं यदि आप Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में आवेदन करना चाहते है, तो इस आर्टिकल ध्यान से पढ़े।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 मई 2015 को की थी। इस योजना के अंतर्गत सभी नागरिकों को जीवन बीमा प्रदान किया जाता है अर्थात पॉलिसी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत देश के सभी आय वर्ग के नागरिकों को पॉलिसी का लाभ दिया जाता है, पॉलिसी की परिपक्वता अवधि (मैच्योरिटी) पूरे 55 वर्षों की होती है, जिसके अंतर्गत यदि खाताधारक धारक की अचानक किसी कारणवर्ष मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार यानि उनके नॉमिनी को 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है। Jeevan Jyoti Bima Yojana के अंतर्गत बीमा को प्रति वर्ष नवीनीकरण किया जाता है, जिसमें प्रति वर्ष 330 रूपये प्रीमियम राशि आवेदकों के बैंक आकउंट से ऑटो डेबिट की जाती है।
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना |
प्रारम्भ की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
आरम्भ तिथि | 9 may 2015 |
साल | 2022 |
योजना का उद्देश्य | नागरिकों को जीवन बीमा प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | jansuraksha.gov.in |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य
देश में प्रतिदिन बहुत से लोगों की मृत्यु अचानक से होती रहती है जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों को बहुत कठिनाई होती है और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती है तो इस योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की 18 से 50 वर्ष के अंतर्गत मृत्यु होने पर सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार के सदस्यों को 2 लाख रूपये तक प्रदान किया जाता है जिससे उनकी कुछ आर्थिक रूप से मदद हो सके।
इस योजना का उद्देश्य पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उसकी परिवार की या उस व्यक्ति द्वारा नामित व्यक्ति की आर्थिक रूप से मदद करना है जिससे उस व्यक्ति के परिवार वाले आसानी से अपना जीवन यापन कर सके।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी व्यक्ति को इस योजना से होने वाले लाभ का पता होना आवश्यक है तो इस प्रक्रिया में हम आपको इस योजना से जुड़े लाभों को बतायेगे जो निम्न है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में देश के सभी पात्रिक नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना में 18 से 50 साल तक के नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है।
- जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति को कही बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि आप इसे घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने से आपके समय की भी बचत होगी।
- इस योजना में किसी भी कारण से हुई मृत्यु पर पॉलिसी धारक द्वारा नामित व्यक्ति को लाभ मिलता है।
जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम राशि
जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम राशि 330 रूपये प्रति वर्ष, प्रति सदस्य रखा गया है। इस योजना के तहत दिए गए विकल्प के अनुसार प्रीमियम राशि खाता धारक के बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट होंगी, आवेदक द्वारा लिया गया बिमा कवर जिस भी वर्ष से लिया जाएगा यह उस वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष के 31 मई को या इससे पहले बैंक अकाउंट से इसकी प्रीमियम राशि उनके बैंक खाते से काट ली जाएगी, जिसके बाद आवेदक 31 मई के बाद प्रीमियम राशि के लिए दोबारा एनरोलमेंट करवा सकते हैं।
पॉलिसी योजना में आवेदकों द्वारा किए गए पूरे 330 रूपये बीमा प्रीमियम पर, 298 रूपये बीमा कंपनी (Life Insurance Corporation) को, 11 रूपये भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति को और 30 रूपये बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए प्रदान की जाती हैं।
सूचना:- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में वित्तीय वर्ष 2020 के अंतर्गत देश के 56761 नागरिकों को सरकार द्वारा डेथ क्लेम पर पूरे 1134 करोड़ रूपये की धनराशि का भुगतान आवेदकों के परिवारों को किया गया, जिसमे 2 लाख रूपये का भुगतान हर मृतक खाताधारक के नॉमिनी के प्रदान की गयी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए है जो इन पात्रता मानदंड के अनुरूप हो वही नागरिक आवेदन कर सकता है। जिसकी पात्रता मानदंड निम्न प्रकार से हैं –
- आवेदक नागरिक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- लाभार्थी का किसी बैंक अकाउंट में स्वयं का एक बचत खाता होना चाहिए।
- लाभार्थी प्रीमियम राशि को बैंक से ऑटो डेबिट काटने के लिए सहमत हो।
- यदि लाभार्थी के एक से अधिक खाते या विभिन्न बैंको में खाते होने पर भी वह व्यक्ति एक बार ही इस योजना में शामिल होने के लिए पात्र होगा।
बीमा के समाप्त होने के कारण
यदि पॉलिसी धारक की निम्न कारणों के में किसी एक घटना होने पर उसकी बीमा समाप्त हो जाती है और इसके अंतर्गत बीमा का कोई लाभ देय नहीं मिलता है।
- 55 वर्ष की आयु तक यानि उस तिथि तक वार्षिक नवीनीकरण नहीं हुआ है तो आपकी बीमा समाप्त कर दी जा सकती है।
- बैंक खाता बंद होने पर या प्रति वर्ष प्रीमियम राशि न देने पर भी आपकी बीमा समाप्त कर दी जाती है।
- यदि आवेदक सदस्य को LIC या अन्य कंपनी द्वारा बीमा में एक से अधिक बार जोड़ा गया हो तथा LIC या कंपनी के द्वारा भी अन्य प्रीमियम राशि कट रही हो तो इस स्थिति में बीमा कवर 2 लाख तक ही होगा और दूसरी बीमा को समाप्त कर दिया जाता है।
- यदि बीमा कवर राशि को किसी तकनीकी कारण जैसे खाते में राशि न होने पर या किसी प्रशासनिक मुद्दों की वजह से बंद हो जाता है तो आप इसे 45 दिनों के अंदर नए कवर द्वारा पुनः आरंभ कर सकते हैं।
- यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु आवेदन करने के 45 दिनों के अंदर (दुर्घटना के अलावा अन्य कारणों से) होती है तो आप इस बीमा के लिए क्लेम नहीं कर सकते है अर्थात आपका दावा स्वीकार नहीं होगा।
बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम बीमा योजना पॉलिसी का लाभ लेने के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- बचत खाता नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऐप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
- ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं
- सर्वप्रथम Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- फॉर्म forms को खोलें
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए फॉर्म्स ऑप्सन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए फॉर्म्स ऑप्सन पर क्लिक कर दें।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को खोलें
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुल जाते हैं उन में से आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुल जाते हैं उन में से आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर क्लिक कर दे।
- आवेदन पत्र को खोले
- इसके बाद आपके सामने 2 फॉर्म जैसे एप्लीकेशन फॉर्म और क्लेम फॉर्म खुल जाते हैं।
- इन में से आप एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप फॉर्म की भाषा को ( जिस भाषा में आप आवेदन पत्र को चाहते हैं ) चुन लें।
- इसके बाद आपके सामने 2 फॉर्म जैसे एप्लीकेशन फॉर्म और क्लेम फॉर्म खुल जाते हैं।
- आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाता है अब आप इस पर दिए गए डाउनलोड ऑप्सन पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले।
- इसके बाद इसे प्रिंट कर लें
- जानकारी भरें
- इसके बाद आप इस फॉर्म में मांगी गयी जानकरी जैसे बीमा कंपनी का नाम या बैंक का नाम, खाता धारक का नाम, खाता नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नामित व्यक्ति का नाम आदि को भर ले।
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ ले।
- इसके बाद इस आवेदन पत्र को LIC ऑफिस या बैंक में जमा कर दे।
- अब आपका आवेदन पूर्ण हो जाता है।
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – क्लेम आवेदन पत्र
यदि किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर आप बीमा की राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आप क्लेम फॉर्म को भर कर LIC ऑफिस या बैंक में जमा कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। क्लेम फॉर्म प्राप्त करने के लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए फॉर्म्स Forms पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प खुल जाते है इन में से आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने क्लेम फॉर्म का ऑप्सन खुल जाता है इस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद अपनी भाषा Language को चुन ले।
- इसके बाद आपका Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana क्लेम फॉर्म खुल जाता है इसे आप डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद मांगी गयी जानकारी को भर ले तथा मांगे गए दस्तावेजों को संलगन कर भारतीय जीवन बीमा कार्यालय या बैंक में जमा कर दें।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से सम्बंधित प्रश्न
इस योजना का मुख्य लाभ किसी भी कारण के हुई मृत्यु पर 2 लाख रूपये की देय राशि है।
यदि आवेदक की किसी कारणवर्ष मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को पॉलिसी की राशि दी जाती है।
योजना की प्रीमियम राशि 330 रूपये प्रति वर्ष है।
हाँ, योजना को किसी भी कारण से छोड़ने वाला व्यक्ति भविष्य में जुड़ सकता है।
योजना का प्रबंधन LIC या किसी अन्य जीवन बीमा कंपनी द्वारा किया जायेगा तथा कुछ चुने हुए बैंक भी इस योजना के प्रबंधन करेंगे जिनकी कार्य उचित प्रीमियम राशि को वसूल करना है।
यह योजना एक कवर टर्म लाइफ इंसोरेन्स है जो प्रति वर्ष नवीनीकरण होती रहती है तथा किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा को कवर करना है।
योजना के अंतर्गत देश के 18 से 50 वर्ष तक की आयु के नागरिक आवेदन कर सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
PMJJBY से जुडी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए आवेदक इसके टोल फ्री नंबर – 1800-180-1111, 1800-110-001 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।