प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2023 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

मित्रों नमस्कार, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही एक सरकारी योजना के बारे में जिसका नाम है “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान” योजना के तहत केंद्र सरकार उन सभी प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार कल्याण, पुनर्वास और मुफ़्त राशन वितरण हेतु कार्य करेगी। आपको बता दें की जब भारत में कोरोना वायरस की पहली लहर आई तो भारत सरकार को कोविड -19 महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाना पड़ा जिसके कारण बहुत से प्रवासी मजदूर और कामगारों को अपना काम छोड़कर अपने घर / गाँव की ओर पलायन करना पड़ा जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा।

(PMRPY Scheme) प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान-Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

लेकिन अब सरकार PMGKRA स्कीम के तहत मजदूरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है। आगे आर्टिकल में आप Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Yojana से संबंधित लाभ, उद्देश्य, पात्रता की जानकारी प्राप्त करेंगे। आपसे अनुरोध है की योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

क्या है PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान ?

केंद्र सरकार में श्रम और रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष गंगवार जी ने अपने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के वैश्विक प्रसार और लॉकडाउन के बाद भारत सहित सहित अन्य देशों की अर्थव्ययस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है। कोविड-19 महमारी के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपनी काम वाली जगह से अपने मूल स्थानों पर वापस चले गए और इस अवधि के दौरान भारत में नौकरियों का काफी नुकसान भी देखा गया। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने खजाने से 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज बजट को जारी किया । इस आर्थिक पैकेज के तहत केंद्र सरकार ने PMGKRA स्कीम के लिए 50,000 करोड़ रुपये का संसोधित बजट पेश किया। योजना के तहत केंद्र सरकार ने देश के छः राज्यों के 116 जिलों को शामिल किया और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से 125 दिन के मिशन मोड के अनुरूप योजना को लागू किया गया।

केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत उन सभी 50 लाख स्ट्रीट वेंडरस को जो अपना व्यवसाय खो चुके हैं तथा दोबारा अपना काम शुरू करना चाहते हैं । भारत सरकार ने सभी वेंडर्स के लिए अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए एक साल तक ₹10,000/- की आर्थिक सहायता देने की शुरुआत की।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

क्रम संख्या योजना से संबंधित योजना से जुड़ी जानकारियाँ
1योजना का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
2योजना की शुरुआत कब हुई 20 जून
3 योजना की शुरुआत किसके द्वारा हुई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
4योजना की घोषणा किसने की वित्त मंत्री श्री मति निर्मला सीतारमण जी ने
5 योजना की लाभार्थी देश के सम्पूर्ण प्रवासी कामगार एवं मजदूर
6योजना का उद्देश्य मजदूरों और कामगारों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

PMGKRA के लाभ और विशेषताएँ :-

  • केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना को देश के 116 जिलों में लागू किया है।
  • योजना के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने की दर में कमी आएगी ।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत मनरेगा , ग्रामीण सड़क , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं को जोड़ा गया है जिससे सभी को इस योजना का लाभ मिल सके।
  • अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए 37,543 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
  • योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने मनरेगा के लिए 61,500 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। जिसमें से भारत अभियान 1.0 मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपये खर्च किया जा चुका है ।
  • योजना के तहत मनरेगा में अब तक करोड़ों लोगों को रोजगार दिया जा चुका है ।
  • केंद्र सरकार के खाद्यान मंत्रालय के द्वारा देश के करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ़्त राशन दिया जा रहा है ।
  • भारत सरकार ने योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के मुफ़्त राशन वितरण के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।

PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची :-

क्रम संख्या राज्य का नाम जिलों की संख्या आकांक्षात्मक जिले
1बिहार 3212
2उत्तर प्रदेश 315
3 मध्य प्रदेश 244
4राजस्थान 222
5ऑडिशा 41
6झारखंड 33

योजना के अंतर्गत शामिल किए गए कार्यों की सूची :-

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना में केंद्र सरकार ने 25 कार्यों को शामिल किया है जिनकी सूची इस प्रकार से है –

क्रम संख्या कार्य और गतिविधियों के बारे में
1सामुदायिक स्वच्छता केंद्र (CSC) का निर्माण
2ग्राम पंचायत भवन का निर्माण
314वें एफसी फंड के तहत काम
4राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण
5जल सरंक्षण और कटाई का नाम
6 कुओं का निर्माण
7 वृक्षारोपण का कार्य
8बागवानी का कार्य
9आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण
10ग्रामीण आवास का निर्माण
11ग्रामीण सड़क निर्माण का कार्य
12ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य
13 खेत तालाबों का निर्माण
14मुर्गी पालन हेतु पॉल्ट्री शेड का निर्माण
15पशु पालन हेतु पशु शेड का निर्माण
16खाद के लिए वर्मी-कम्पोस्ट संरचनाओं का निर्माण
17पीएम ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
18जिल खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) का कार्य
19भारत नेट का कार्य
20रेलवे
21KVK प्रशिक्षण के कार्य
22CAMPA के तहत वृक्षारोपण का कार्य
23पीएम कुसुम योजना के कार्य
24हॉर्टिकल्चर केंद्रों का निर्माण
25कृषि क्षेत्रों से संबंधित कार्य

पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आने वाली अन्य योजनाएँ और उनसे संबंधित विभाग :-

क्रम संख्या मंत्रालय / विभाग का नाम योजना का नाम
1कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभागप्रधानमंत्री प्रशिक्षण/कौशल विकास योजना
2रक्षा मंत्रालय सीमावर्ती सड़के
3दूरसंचार विभागभारत नेट
4नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभागप्रधानमंत्री कुसुम योजना
5पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालयप्रधनमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना
6पर्यावरण और वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालयCAMPA निधि योजना
7पेयजल और स्वच्छता विभागस्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
8रेलवे मंत्रालयरेलवे कार्य
9खान मंत्रालयजिला खनिज निधि
10सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयभारतमाला और अन्य योजनाएँ
11पंचायती राज मंत्रालयवित्त आयोग अनुदान
12ग्रामीण विकास विभागश्याम प्रसाद मुखर्जी रुब्रन मिशन
13ग्रामीण विकास विभागमहात्मा गांधी नरेगा
14ग्रामीण विकास विभागप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
15ग्रामीण विकास विभागप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

संयुक्त अभियान के तहत 12 मंत्रालय / विभागों की सूची :-

  1. ग्रामीण विकास मंत्रालय।
  2. पंचायती राज मंत्रालय।
  3. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय।
  4. खान मंत्रालय।
  5. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय।
  6. पर्यावरण मंत्रालय।
  7. रेलवे मंत्रालय।
  8. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय।
  9. नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय।
  10. सीमा सड़क विभाग।
  11. दूरसंचार विभाग।
  12. कृषि मंत्रालय।

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए पात्रता :-

  • आवेदक मजदूर / कामगार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक मजदूर की आयु कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए आवशयक दस्तावेज :-

  • आवेदनकर्ता मजदूर / कामगार का आधार कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • आवेदक का मोबाईल नंबर
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्य योजनाओं से संबंधित आँकड़े एवं डाटा

क्रमांक संख्या योजना का नाम योजना से संबंधित आँकड़े एवं डाटा
1मनरेगा सक्रिय कार्यकर्ता 15,58,84,000
2प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वीकृत मकान 2,29,02,926
3राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनसंगठित परिवार 8,21,68,785
4प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना पूर्ण सड़क की लंबाई (KM)6,99,908
5 राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना कुल पेंशन भोगी 3,39,83,171
6संसद आदर्श ग्राम योजना चिन्हित ग्राम पंचायत 2,638
7दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षित उम्मींदवार 11,28,301
8मिशन अंत्योदय पूर्ण ग्राम पंचायत 2,67,205
9श्याम प्रसाद मुखर्जी रुब्रन मिशनआवंटित क्लस्टर 300

गरीब कल्याण योजना के तहत मनरेगा में रोजगार पाने वाले लाभार्थी से संबंधित डाटा :-

क्रम संख्या मनरेगा से संबंधित संबंधित आँकड़े एवं डाटा योजना के अंतर्गत डेल्टा परिवर्तन
1योजना के लिए स्वीकृत बजट ₹3,35,65,60,000/-0
2अब तक किए गए कार्यदिवस की संख्या 3,55,66,95,0001,17,99,000
3कुल श्रम का बजट का प्रतिशत 105.96 %0.35%
4कुल कार्यदिवसों के रूप में अनुसूचित जाति के कार्यदिवस का प्रतिशत 19.22 %0 %
5कुल कार्यदिवसों के रूप में अनुसूचित जनजाति के कार्यदिवस का प्रतिशत 18.37 %0 %
6कुल प्रतिशत में से महिला कार्यदिवस 54.73 %0 %
7प्रति परिवार प्रदान किए गए रोजगार के औसत दिन 49.480.09
8प्रति व्यक्ति प्रति दिन औसत मजदूरी दर (₹)₹208.99/-0
9एचएच की कुल संख्या ने 100 दिनों के मजदूरी रोजगार को पूरा किया54,06,79556,584
10कुल परिवारों ने काम किया 7,18,75,0001,07,000
11काम करने वाले कुल व्यक्ति 10,50,34,0001,80,000

ग्रामीण पंचायती राज मंत्रालय से संबंधित जानकारियाँ :-

क्रम संख्या ग्रामीण पंचायती राज मंत्रालय से संबंधित पंचायती राज मंत्रालय से जुड़ी जानकारियाँ
1विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय
2ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यालय का पता भारत सरकार
कृषि भवन,
डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड,
नई दिल्ली – 110001
भारत
3ग्रामीण विकास मंत्रालय से संपर्क हेतु फोन नंबर 011-23438014

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लिए आवेदन कैसे करें :-

पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए आप सिर्फ ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला क्षेत्र के श्रमिक विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • कार्यालय आने के बाद विभाग के कार्यकारी अधिकारी से आपको PMGKRA के आवेदन हेतु फॉर्म लेना होगा ।
  • इसके बाद फॉर्म को ध्यान से पढ़कर सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  • अब भरे हुए फॉर्म के साथ उपरोक्त दिए गए आवशयक दस्तावेजों की सूची में से अपने अनुसार दस्तावेजों को लगाए ।
  • अब दस्तावेजों के साथ अटैच फॉर्म को अपने श्रमिक विभाग के अधिकारी के पास जमा करा दें । जिसके बाद आवेदक को अधिकारी के द्वारा रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाता है ।
  • इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आवेदक अपने आवेदन फॉर्म का स्टैटस चेक कर सकते हैं।इस तरह से आप गरीब कल्याण रोजगार के लिए आवेदन कर पाएंगे।

गरीब कल्याण योजना से संबंधित Apps और उनके डाउनलोड लिंक्स :-

क्रम संख्या एप का नाम एप के डाउनलोड लिंक्स
1ग्राम संवाद गूगल प्ले स्टोर

एप्पल स्टोर
2PMAY-G आवास एप गूगल प्ले स्टोर

एप्पल स्टोर
3Area Officerगूगल प्ले स्टोर
4 जनमनरेगा गूगल प्ले स्टोर
5मेरी सड़क गूगल प्ले स्टोर
6संबल गूगल प्ले स्टोर
7कौशल पंजी – स्किल रजिस्टर गूगल प्ले स्टोर
8जिओ रुब्रन गूगल प्ले स्टोर
9मिशन अंतोदय गूगल प्ले स्टोर
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

PM गरीब कल्याण योजना के लिए शिकायत कैसे दर्ज करें :-

यदि आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से संबंधित कोई समस्या है तो आप ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते है । जिसकी निम्नलिखित प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की आधिकारिक वेबसाईट pgportal.gov.in पर जाएँ
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर Register/login का लिंक मिलेगा । शिकायत दर्ज करने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा । यदि आप वेबसाईट पर पहले से रजिस्टर हैं तो लॉगिन कीजिए नहीँ तो आप नए यूजर हैं तो “Register” के बटन पर क्लिक कर स्वयं को पोर्टल पर रजिस्टर कीजिए ।
  • लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने एक रेजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन हो जाएगा । फॉर्म में मागी गई जानकारियों को भरकर अपनी शिकायत को दर्ज करें तथा “Submit” के बटन पर क्लिक करें ।
  • इस तरह से आप गरीब कल्याण योजना के लिए शिकायत रजिस्टर कर सकते हैं ।

शिकायत के स्टैटस को ऑनलाइन कैसे चेक करें :-

  • सबसे पहले आप प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की आधिकारिक वेबसाईट pgportal.gov.in पर जाएँ
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर View Status का लिंक मिलेगा । शिकायत की स्थिति को चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने शिकायत की स्थिति को ऑनलाइन चेक करने के लिए पेज ओपन हो जाएगा ।
  • अब ओपन हुए पेज पर रजिस्टर शिकायत का रेजिस्ट्रैशन नंबर , ईमेल आईडी या मोबाईल नंबर और कैपचा सिक्युरिटी कोड को डालकर “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके शिकायत संबंधी सभी जानकारी आ जाएगी । इस तरह से आप अपनी पोर्टल पर दर्ज शिकायत की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

पीएम गरीब कल्याण योजना से जुड़े FAQs

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की आधिकारीक वेबसाईट क्या है ?

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की आधिकारीक वेबसाईट pgportal.gov.in है।

केंद्र सरकार की ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारीक वेबसाईट क्या है ?

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारीक वेबसाईट https://rural.nic.in/ है।

पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए कौन पात्र है ?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए प्रवासी मजदूर, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार , बीपीएल राशनकार्ड धारक ये सभी गरीब कल्याण योजना के लिए पात्र हैं ।

ग्रामीण विकास मंत्रालय का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

ग्रामीण विकास मंत्रालय का हेल्पलाइन नंबर 011-23438014 है
मंत्रालय के फोन संपर्क से संबंधित अधिक जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।
फोन संपर्क की सूची :- यहाँ क्लिक करें

गरीब कल्याण योजना के लिए क्या आवशयक दस्तावेज चाहियें ?

पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए आवशयक दस्तावेजों की सूची हमने आपको ऊपर आर्टिकल में दी है । आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं ।

Leave a Comment

Join Telegram