पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 : डाकघर बचत योजना, आवेदन फॉर्म, PPF, NSC,FD ब्याज दर

भारत में पोस्ट ऑफिस द्वारा नागरिकों के लिए कई प्रकार की सेविंग स्कीम चलायी जाती है। इन सेविंग स्कीम के माध्यम से नागरिकों को पैसे की बचत करने में आसानी होगी जिससे वे भविष्य में इसका लाभ उठा सकेंगे। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आज के लेख के माध्यम से आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 क्या है? योजना आवेदन कैसे करें?तथा इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अतः आपसे अनुरोध है आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

post office saving scheme
post office saving scheme, डाकघर बचत योजना, आवेदन फॉर्म, PPF, NSC,FD ब्याज दर

डाकघर बचत खाता योजना 2023 क्या है ?

डाकघर बचत योजना जो की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा संचालित की गयी है। योजना के अंतर्गत डाकघर के अंदर 9 से अधिक स्कीम का नागरिकों को लाभ दिया जायेगा। Post Office Saving Scheme के तहत यदि आप अपना खाता डाकघर या पोस्ट ऑफिस में खुलवाते हैं तो योजना के अंतर्गत आप उच्च ब्याज दरों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 के तहत यदि किसी व्यक्ति द्वारा पैसों का निवेश योजना के अंतर्गत किया जाता है तो इसको ब्याज दर पर लाभ के साथ -साथ योजना के तहत कर में छूट इंकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत प्राप्त होता है। पोस्ट ऑफिस द्वारा सभी वर्ग के नागरिकों को कई ऐसी लाभकारी योजनायें उपलब्ध कराई जाती हैं;जैसे Monthly Income Scheme, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC),पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)आदि। इन योजनाओं में निवेश कर आप इसका लाभ उठा पाएंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Post Office Saving Scheme 2023 Highlights

आर्टिकल विवरण
योजना का नाम डाकघर बचत योजना (Post Office Saving Scheme)
सम्बंधित विभाग संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ,भारत सरकार (Ministry of Communications Department )
देश में कुल डाक सर्किल 23
सचिव, डाक विभाग, अध्यक्ष, डाक सेवा बोर्डश्री  विनीत पांडे,
योजना लांच की गयी भारत सरकार द्वारा
श्रेणी केंद्र सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
योजना उद्देश्य नागरिकों को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइटindiapost.gov.in
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002666868
साल 2023
योजना स्टेटस वर्तमान में जारी है

Post Office Saving Scheme का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सेविंग (बचत ) के लिए प्रोत्साहित करना है साथ ही साथ उनके भविष्य को भी सुरक्षा प्रदान करना है। Post Office Saving Scheme 2023 के द्वारा निवेशकों को आर्थिक मजबूती प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से ऐसे सभी लोग जिनके द्वारा निवेश किया जायेगा उन्हें उच्च ब्याज दर के साथ-साथ कर (टैक्स )में छूट भी दी जाएगी। डाकघर बचत योजना में कई सारी योजनाएं है जिन्हें नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से वे सभी नागरिक जिन्होंने योजना के लिए आवेदन किया है इनकम टैक्स में भी छूट प्राप्त कर सकेंगे।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लाभ तथा विशेषताएं

नागरिकों को इस योजना से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे –

  • डाकघर बचत योजना 2023 के माध्यम से नागरिकों को अपना पैसा निवेश करने की प्रेरणा मिलेगी।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में यदि आप निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत टैक्स में छूट दी जाएगी।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ ही दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • योजना का लाभ सभी वर्गों के लोग ले सकेंगे सभी के लिए अलग-अलग तरह की योजनाओं को इसमें रखा गया है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है।
  • योजना के अंतर्गत 4% से 9% तक की ब्याज दरें प्रदान की जाती हैं।
  • योजना के अंतर्गत पैसों की बचत करके निवेशकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

डाकघर बचत योजना के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड एवं दस्तावेज (important documents for Post Office Saving Scheme )

योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को नीचे दी गयी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। साथ ही यदि आप इसके लिए पात्र हैं तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • डाकघर बचत योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

Post office saving scheme Taxability

योजना के प्रकार (scheme Type)Taxability
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत अर्जित ब्याज तथा परिपक्वता राशि कर मुक्त है। तथा डेढ़ लाख रुपए की कर कटौती भी है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की प्रति वर्ष कर कटौती प्रदान की जाएगी।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 yearsइस योजना में मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटधारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की कर छूट।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीमब्याज पूरी तरह से कर योग्य है। टैक्स में कोई छूट नहीं है।
किसान विकास पत्रआयकर अधिनियम के धारा 80 C के अंतर्गत अधिकतम ₹150000 तक की निवेश पर छूट
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीमधारा 80 क के अंतर्गत ₹150000 तक की कर छूट तथा ब्याज पर ₹50000 तक की टीडीएस रेबेट।
सुकन्या समृद्धि अकाउंटब्याज पर 50000 रुपए तक की कर छूट।
पब्लिक प्रोविडेंट फंडब्याज पर टीडीएस अर्जित लेकिन परिपक्वता राशि पर कर मुक्त।

post office saving scheme 2023 fees

डाकघर बचत योजना का शुल्क कितना होता है ?आईये जानते है –

post office saving schemefees (शुल्क )
अकाउंट की स्टेटमेंट या डिपॉजिट रिसिप्ट लेने के लिए ₹20
डुप्लीकेट पासबुक जारी करना के लिए ₹50
नामांकन रद्द करने के लिए ₹50
खाते का हस्तांतरण ₹100
खोई हुई ,कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना के लिए ₹10
खाते की प्रतिज्ञा के लिए ₹100
चेक के डिस ओनर होने पर लगने वाला शुल्क₹100
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना के लिए 10 चेक तक कोई शुल्क नहीं उसके बाद ₹2 प्रति चेक।

डाकघर बचत योजना 2023 की न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा

योजना का नामन्यूनतम सीमाअधिकतम सीमा
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट₹500कोई अधिकतम सीमा नहीं
किसान विकास पत्र अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट₹100कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट₹1000₹450000 सिंगल अकाउंट (एकल खाता)
₹900000 जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता)पर
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट₹5001 वर्ष में 150000 रुपए
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट₹1000 1500000 रुपए
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
सुकन्या समृद्धि अकाउंट₹ 2501 साल में 150000 रुपए

प्रीमेच्योर क्लोजर की अवधि (टाइम पीरियड )

योजना का नाम (scheme name )अवधि (time period )
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट––
सुकन्या समृद्धि अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटकभी भी खाता बंद करवाया जा सकता है
किसान विकास पत्रनिवेश करने के 2 साल 6 महीने के उपरांत
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 3 साल बाद
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 6 महीने बाद
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 1 साल बाद
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार

डाकघर बचत योजना के अंतर्गत कई प्रकार की योजनाएं आती हैं इन योजनाओं में से कुछ के बारे में जानकारी नीचे दी गयी है –

Post Office Saving Account (डाकघर बचत खाता)

Post Office Saving Account (पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट) में एकल तथा संयुक्त खाते पर ब्याज की दर 4 प्रतिशत (टैक्सेबल) रखी गयी है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में खाता खोलने की न्यूनतम राशि ₹ 500/-0 रुपए होनी अनिवार्य है। तथा न्यूनतम निकासी राशि 50 रुपये रखी गयी है।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना को विशेष रूप से बालिकाओं के लिए शुरू किया गया है। योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 250 रुपए तथा अधिकतम राशि 1,50,000 रुपए है बाद में रू. 50/- गुणाक में जमा किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 7.6 प्रतिशत (1 अप्रैल 2020 से )की ब्याज दर को निर्धारित किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए खाता खोलने से लेकर 15 साल तक न्यूनतम राशि का निवेश होना आवश्यक है। इस योजना के अंतर्गत बालिका के 18 वर्ष की आयु होने या 10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत खाते से निकासी ली जा सकेगी।

पोस्ट ऑफिस मंथली इन्कम स्कीम

इस योजना में आप अपना खाता 1000 में खोल सकेंगे। इसमें ब्याज दर 6.60 प्रतिशत होता है। इस योजना के अंतर्गत निवेश में एकल में साढ़े चार लाख का और ज्वांइट अकाउंट में नौ लाख तक का निवेश कर सकते है। इस योजना पर आपको नॉमिनेशन की सुविधा तथा एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में स्थान्तरण करने की सुविधा दी जाती है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (पोस्ट ऑफिस सावधि खाता)

इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशि ₹200 निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत खोले गए अकाउंट को किसी अन्य को स्थान्तरण (ट्रांसफर) किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत खाते को 4 टाइम पीरियड में विभाजित किया गया है। यदि आप 1 तथा 2 साल के लिए डिपाजिट करने पर 5.5% की ब्याज दर रखी गई है, तथा 3 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है। 5 साल के लिए 6.7% की ब्याज दर रखी गई है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक दीर्घकालीन निवेश योजना है जिसमें निवेश की न्यूनतम राशि ₹500 है तथा अधिकतम निवेश करने की राशि 1,50,000 रुपए है जिसमे निवेश की अवधि 15 साल है तथा 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर को योजना के तहत निर्धारित किया गया है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र )

इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपए रखी गयी है तथा कोई भी अधिकतम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।इस योजना में निवेश का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल रखा गया है जिसमे योजना के अंतर्गत निवेशकों के लिए 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर को निर्धारित किया गया है।

किसान विकास पत्र

जैसा की नाम से ही आप जान गए होंगे कि यह योजना किसानों के लिए चलायी गयी है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹1000 है तथा अधिकतम राशि का निर्धारित नहीं किया गया है। योजना का कार्यकाल (time period )9 साल 4 माह का है तथा इसके अंतर्गत 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर को निर्धारित किया गया है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशकों को होगा इसके अंतर्गत 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर को निर्धारित किया गया है। इस योजना में निवेश की अधिकतम राशि 15,00,000 रुपए निर्धारित की गई है।

Post Office Saving Scheme Interest Rates (new)

डाकघर बचत योजना 2023 की नयी ब्याज दरें नीचे तालिका में दी गयी है –

इंस्ट्रूमेंट (उत्पाद )रेट ऑफ इंटरेस्ट (ब्याज की दर )कंपाउंडिंग फ्रिकवेंसी (क्रवृद्धिता बारंबरता)
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (बचत खाता)4%सालाना
1 वर्षीय टाइम डिपॉजिट अकाउंट (टीडी खाता)5.55.5% (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- )तिमाही
2 वर्षीय टाइम डिपॉजिट अकाउंट (टीडी खाता) 5.5% (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- )तिमाही
3 वर्षीय टाइम डिपॉजिट अकाउंट (टीडी खाता)5.55.5% (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- )तिमाही
5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट अकाउंट (टीडी खाता)6.7% (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 687/- )तिमाही
5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम5.8%तिमाही
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम7.4%तिमाही और भुगतान (Quarterly and paid)
मंथली इनकम अकाउंट6.6%मासिक और भुगतान (Monthly and paid)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (राष्ट्रीय बचत पत्र)6.8%
दूसरे वर्ष =Rs.72.62 तीसरे वर्ष =Rs.77.56
चौथे वर्ष =Rs.82.84 पांचवे वर्ष =Rs.88.47
सालाना (Annually )
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)7.1%सालाना (Annually )
किसान विकास पत्र6.9%सालाना (Annually)
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम7.6%सालाना (Annually)

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम मैच्योरिटी

योजना का नाम मैच्योरिटी
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटनिवेश करने की तिथि के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल (स्तिथि के हिसाब से)
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
सुकन्या समृद्धि अकाउंट निवेश करने की तिथि से 15 साल बाद
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 15 साल बाद
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
किसान विकास पत्रवित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाएगा

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 में आवेदन कैसे करें ?

यदि आप Post Office Saving Scheme 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा। –

  • डाक घर बचत योजना में आवेदन के लिए आपको अपने निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस (डाक घर) में जाना होगा।
  • अब आपको जिस भी योजना के लिए आवेदन करना है उस योजना से सम्बंधित आवेदन फॉर्म को यहाँ से ले लेना होगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारियों; जैसे कि अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को ध्यानपूर्वक भर लेना है।
  • सभी जानकारी को भर लेने के उपरांत जरूरी दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्स) को इस आवेदन पत्र के साथ अटैच कर देना होगा।
  • इन सब के बाद आपको इस फॉर्म को फॉर्म वापस पोस्ट ऑफिस (डाकघर) में जमा कर देना है।
  • जमा करते ही आपका आवेदन योजना के लिए पूरा हो जायेगा।
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत जिस भी योजना में निवेश करना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Post Office Saving Scheme से सम्बंधित कुछ प्रश्नोतर (FAQ) –

Post Office Saving Scheme 2023 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Post Office की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in है जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है.

डाकघर बचत योजना 2023 के अंतर्गत कितने योजनाएं है?

पोस्ट ऑफिस सेविंग योजना के अंतर्गत अब तक कुल मिलकर 9 योजनाएं है। इन योजनाओं के लाभ और इनके बारे में जानकारी आर्टिकल में दी गयी है कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

indiapost.gov.in का कांटेक्ट नंबर क्या है ?

पोस्ट ऑफिस का कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800 266 6868 है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

योजना आवेदन के लिए निवेशक को पोस्ट ऑफिस में जाना होगा जहाँ से वह जिस योजना का लाभ लेना चाहता है उसका आवेदन पत्र भर सकता है।

क्या पोस्ट ऑफिस की कोई ऐसी स्कीम है जिसमे पैसा डबल होता हो ?

जी हां, पांच ऐसे स्कीम है जिसके माध्यम से आप कम समय में अपना पैसा डबल कर सकते हो।

डाक घर बचत योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं आती हैं ?

इसके अंतर्गत आप कई योजनाओं में निवेश कर सकते हैं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना ,सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम,पोस्ट ऑफिस मंथली इन्कम स्कीम ,एनएससी आदि कई योजनाओं में निवेश कर सकते हो। विस्तार से जानकारी लेने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में न्यूनतम राशि कितनी होनी चाहिए ?

सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम राशि 250 होनी चाहिए अधिकतम राशि सीमा 1 लाख 50 हजार है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के अंतर्गत कितने प्रतिशत की ब्याज दरें प्रदान की जाती हैं?

इस स्कीम के अंतर्गत 4 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक की ब्याज दरें प्रदान की जाती हैं।

देश में कुल कितने डाक सर्किल हैं ?

देश में कुल 23 डाक सर्किल हैं।

Leave a Comment