किसान विकास पत्र योजना क्या है इस स्कीम की खास बात, ऐसे करें आवेदन

किसान विकास पत्र योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी निवेश की योजना है जिसे मुख्यत: किसानों को ध्यान में रखकर लाया गया है। किसान विकास पत्र योजना एक  वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें एक तय अवधी के बाद जमा की गयी रकम दोगुनी हो जाती है। इसमें न्यूनतम 1000 रूपए से लेकर आप की सुविधा के अनुसार कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच रहा है तो उसके लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है। किसान विकास पत्र स्कीम देशभर के सभी बड़े बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में उपलब्ध है। इसमें निवेश करने के लिए आप डाकघर और बैंकों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

किसान विकास पत्र योजना क्या है इस स्कीम की खास बात, ऐसे करें आवेदन
किसान विकास पत्र योजना क्या है इस स्कीम की खास बात, ऐसे करें आवेदन

स्कीम में ये है खास

आइये जानते हैं की क्या है इसमें ख़ास –

  • इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है और इसकी मैच्योरिटी की अवधि 124 महीने है।
  • किसान विकास पत्र स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो रिस्क नहीं लेना चाहते और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं।
  • इस स्कीम में टीडीएस की कटौती नहीं की जाती है , हालाँकि इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत इसमें आप को कोई छूट नहीं मिलेगी। इसका सीधा सा अर्थ है की आप को मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स लगेगा।
  • Kisan Vikas Patra Scheme में इंट्रेस्ट रेट 6.9 फीसदी है। आप को निवेश की गयी रकम पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा। जिस से 124 माह में आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी।
  • इसमें आवेदन से कम 18 वर्ष का होना आवश्यक है। अगर कोई नाबालिग है तो इसकी देख रेख का जिम्मा उसके अभिभावक का होगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत खुलने वाला खाता सिंगल अकाउंट के साथ साथ जॉइंट अकाउंट में भी खोला जा सकता है।
  • किसान विकास पत्र स्कीम में 1000 रूपए , 5000 रूपए, 10000 रूपए और 50000 रूपए तक के सर्टिफिकेट उपलब्ध हैं।
  • हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और NRI इस स्कीम में लभरती नहीं बन सकते हैं ।

आवेदन हेतु ये दस्तावेज आएँगे काम : यदि आप भी इस स्कीम में लाभार्थी बनना चाहते हैं तो आप को यहाँ बताये जा रहे दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

  • केवीपी आवेदन पत्र (Kisan Vikas Patra Form )
  • एड्रेस प्रूफ – पते का प्रमाण पत्र।
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र ( बर्थ सर्टिफिकेट )
  • KYC प्रक्रिया हेतु पहचान प्रमाण
    • वोटर आईडी कार्ड
    • पैन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें किसान विकास पत्र योजना में निवेश

इस स्कीम (किसान विकास पत्र स्कीम) के तहत आवेदन करने के लिए आप को अपने निकटतम डाक घर (post office) में जाकर अपना खाता खुलवाना होगा। आप वहाँ से आवेदन पत्र लेकर अप्लाई कर सकते हैं।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

  • सबसे पहले डाकघर जाएँ और वहां से एप्लीकेशन फॉर्म / आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • इसके बाद फॉर्म में जानकारी जैसे की आवेदक का पूरा नाम , जन्मतिथि और पता आदि भर दें।
  • कृपया ध्यान रहे परचेस अमाउंट की मात्रा स्पष्ट लिखें।
  • राशि का भुगतान आप अपनी सुविधानुसार चेक या नकद , किसी भी माध्यम से कर सकते हैं। चेक के माध्यम से कर रहे हों तो चेक नंबर स्पष्टता से फॉर्म में लिखें।
  • फॉर्म में एकल या जॉइंट ( ज्वॉइंट ‘ए‘ या ज्वॉइंट ‘बी‘ सदस्यता ) , जिस भी आधार पर खरीद रहे हों उसे स्पष्ट लिखें।
  • जॉइंट खाता खोल रहे हों तो दोनों लाभार्थियों का नाम लिखें। लाभार्थी नाबालिग है तो उसकी जन्मतिथि , अभिभावक और माता पिता का नाम दर्ज करें।
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न कर दें और पोस्ट ऑफिस में ही जमा कर दें।
  • इसके बाद आप को लाभार्थी का नाम , मैच्योरिटी की राशि और मैच्योरिटी की तारीख सहित एक प्रमाण पत्र (Certificate ) प्रदान किया जाएगा।

इस तरह से Kisan Vikas Patra Scheme में आप की आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

किसान विकास पत्र योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर जानिए

Kisan Vikas Patra योजना क्या है ?

किसान विकास पत्र योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी निवेश की योजना है जिसे मुख्यत: किसानों को ध्यान में रखकर लाया गया है। किसान विकास पत्र योजना एक  वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें एक तय अवधी के बाद जमा की गयी रकम दोगुनी हो जाती है।

इस योजना के आवेदन के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।

Kisan Vikas Patra योजना में आवेदन करने के लिए क्या करना होगा ?

किसान विकास पत्र योजना में आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले अपने नजदीकी डाक खाने में जाकर एक नया खाता खुलवाना होगा।

किसान विकास पत्र योजना में हमें पैसों का भुगतान किस प्रकार करना है ?

किसान विकास पत्र योजना में हम पैसे या तो चेक की मदद से दे सकते है या फिर कॅश भी दे सकते है।

पीएम किसान मान धन योजना में ऐसे करें आवेदन

सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट crpfindia.com को बुकमार्क करके रखें।

Leave a Comment

Join Telegram