भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना (PM Yasasvi Scholarship Scheme) की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत गरीब पिछड़े परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 9वीं तथा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को प्रति वर्ष नेशनल स्कालरशिप दी जाएगी।
PM Yasasvi Scholarship के दौरान नौवीं कक्षा के छात्रों को प्रति वर्ष 75,000 हजार रूपए तथा 11वीं कक्षा के छात्रों को सालाना 125,000 रूपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने गरीब परिवार के बच्चों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति योजना को शुरु किया गया है।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए सरकार ने 720000 सौ करोड़ रूपए तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के माध्यम से लगभग 85 लाख छात्रों को लाभ दिया जाएगा। भारत में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास करती रहती है, तथा जो बच्चे अपने परिवार की खराब स्थिति के कारण अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते हैं उन सभी छात्रों की पढ़ाई लिखाई के लिए केंद्र सरकार पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
इस योजना में जिन छात्रों की अभिवावक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक होगी उन छात्रों को इस योजना में आवेदन नहीं दिया जाएगा तथा जिन परिवारों की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम होगी है वह छात्र इस योजना में आवेदन के पात्र होंगे पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 27 जुलाई से शुरू कर दिया गया है और इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर तक निर्धारित की गई है।
योजना का नाम | पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना (PM Yasasvi Yojana) |
योजना की शुरुआत की गई | भारत सरकार द्वारा |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना से जुड़ा मंत्रालय | सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJ&E) |
योजना से संबंधित एजेंसी | राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) |
योजना की स्कीम से लाभ | कक्षा 9 और 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों को |
अधिकारी वेबसाइट | yet.nta.ac.in |
उद्देश्य | देश के गरीब परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना |
वर्ग | केंद्र सरकार |
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- क्लिक करते ही पीएम यशवी स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको New Candidate Register Here पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपको नए पेज में सबसे नीचे Click Here To Proceed वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- जिसमे आपको अपनी क्लास सलेक्ट करनी है और अपना नाम लिखना है।
- और फिर अपना ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ पासवर्ड इन सभी डिटेल्स अपने हिसाब से भरना है।
- फिर आपको Submit and send OTP पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको verify करना है।
- OTP वेरिफाई करने के बाद आपका पंजीकरण हो जायेगा और एक पॉपअप आएगा जिसमे वरिफिकेशन पूरा हो गया है लिखा होगा। साथ ही आवेदन संख्या आपको मेल कर दी गयी है के बारे में बताया होगा।
- अब आपको ऍप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको डेशबोर्ड पर रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट और ऍप्लिकेशन फॉर्म इन्कम्प्लीट दिखेगा, यहां आपको नीचे आपके ऍप्लिकेशन नंबर के नीचे कम्पलीट ऍप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना ऍप्लिकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- PM Yasasvi Scholarship Yojana फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरें। जैसे –
- एड्रेस
- ईमेल
- फ़ोन नंबर
- व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद Save and Next के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें। और Save and Next के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप फॉर्म के अगले चरण में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Save and Next पर क्लिक करें।
- अब आपके डॉक्यूमेंट सेव हो जायेंगे जिसके बाद आपके आवेदन फॉर्म का प्रिव्यू आपके सामने आएगा, फॉर्म को सब्मिट कर दें।
- इस प्रकार से आपका पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा।
इस योजना में जरुरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन
- सिग्नेचर का स्कैन
- 10वीं या 8वीं पास सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस
- कैटेगरी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के क्या उद्देश्य है?
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मदद करना है इस योजन के द्वारा जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन्हें केंद्र सरकार के माध्यम से आर्थिक सहयता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिस छात्रवृत्ति के लाभ से देश गरीब बच्चे भी अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे।
इस योजना से मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा एक विशेष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमे इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति के अवसर प्रदान किए जाएंगे नवी और ग्यारहवीं में पढ़ रहे छात्र 29 अगस्त को इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
PM YASASVI YOJANA के लाभ
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2023 में विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे।
- इस योजना के दौरान 9वीं कक्षा के छात्र और छात्राओं को उनके एग्जाम पास करने के बाद मेरिट के आधार 75 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
- 11वीं कक्षा के जिन छात्रों ने एग्जाम अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है उन्हें भी पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के द्वारा आगे पढ़ाई करने के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
- पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में 15000 छात्रों को राज्यों के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ सिर्फ 9वीं और 11वीं के छात्रों को दिया जाएगा।
यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक छात्र को कक्षा 8 और 10 में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना में बालक बालिकाए दोनों आवेदन के पात्र है।
- छात्र OBC या EBC या फिर DNT श्रेणियों का होना चाहिए।
- कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2011 के बीच होना चाहिए।
- 11वीं के कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की की जन्म तिथि 1अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2009 के बीच होना जरुरी है।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लॉगिन कैसे करें?
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में लॉगिन करने के आवेदक को सबसे पहले यशस्वी स्कालरशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- जिसमें आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन के सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- जिस पर आपको अपना Application Number लिखना होगा।
- इस तरह की प्रक्रिया को पूरा करने आप लॉगिन कर पाएंगे।
PM YASASVI Scholarship हेतु स्कूलों की सूची कैसे चेक करें?
- ऑनलाइन स्कूल लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको click Here To Know your school के लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी class,state,District सेलेक्ट करनी है।
- और फिर Search के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना स्कूल का नाम सर्च कर सकते हैं।
- इस तरह की प्रक्रिया के माध्यम से आपको स्कूल सूचि मिल जाएगी।
योजना में परीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत होनी वाली परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
- यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
- प्रत्येक छात्रा को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना जरुरी है।
- इस परीक्षा में प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में छात्र को 2.5 घंटे (150 मिनट) का समय दिया जाएगा।
- परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को 35% नंबर लाना अनिवार्य है।
- इस परीक्षा के आयोजन में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।
परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय
क्रमांक | विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
1 | गणित | 30 | 120 |
2 | विज्ञान | 20 | 80 |
3 | सामजिक विज्ञान | 25 | 100 |
4 | सामान्य ज्ञान | 100 | 100 |
100 | 400 |
PM Yasasvi Yojana Admit Card कैसे ऑनलइन डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आपको पीएम यशस्वी स्कालरशिप स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज में आपको Download Admit Card का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म ओपन होगा।
- जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरना है।
- और फिर लास्ट में सबमिट पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
- इस प्रकार से आप अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा की संरचना
भाषा | हिंदी-English |
परीक्षा शुल्क | छात्रों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा |
परीक्षा का समय | 3 घंटे (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक) |
पूछे गए प्रश्नों की संख्या | 100 |
परीक्षा केंद्र | परीक्षाएं भारत भर के 78 शहरों में आयोजित की जाएंगी |
परीक्षा का तरीका | ऑनलाइन, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के जरिए |
यशस्वी योजना एक हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यशस्वी योजना का हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 , 011-69227700 है इस नंबर पर आप कॉल करके संपर्क कर सकते है।
राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी (NTA) की स्थापना कब हुई?
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (1880) के तहत राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी NTA की स्थापना की गई।
PM यशस्वी योजना क्या है?
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत 9वीं और 11वीं के छात्रों को आगे की पढाई करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ऊपर आर्टिकल में आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई गई है।